आज हर कोई ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद करता है क्योंकि इसके अपने अलग ही फायदे है क्योंकि जब आप ऑनलाइन शौपिंग करते है तो आपको एक से बढकर एक डिस्काउंट ऑफर मिलता है। जो शायद आपको रिटेल बाजार में कोई न दें भारत की सबसे बड़ी e-commerce कंपनी फ्लिपकार्ट है। यदि आप भी फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शौपिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना पड़ेगा। आज की अपनी इस ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दूंगा की फ्लिपकार्ट पर अकाउंट कैसे बनाये। और ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए/ख़रीदे
फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस सबसे पहले आपको चुनना है की आप मोबाइल में फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाना चाहते है या फिर कंप्यूटर पर। में यंहा दोनों के बारे में बताता हु
मोबाइल पर फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाये।
यदि आप मोबाइल पर अकाउंट बनाना बनाना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर फ्लिप्कार्ट का अप्प डाउनलोड करना पड़ेगा। यदि आप एंड्राइड मोबाइल यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है और यदि आप ios यूजर है तो उसके लिए आप ios स्टोर में जाकर सर्च के आप्शन में flipkart लिखेंगे तो आप को फ्लिप्कार्ट का अप्प मिल जायेगा वंहा से उसे डाउनलोड कर लें
अब आप को एप्लीकेशन को ओपन करना है राईट साइड में ऊपर की तरफ आपको TRIPPLE DOT सेक्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे तो लॉग इन और SIGNUP लिखा होगा बस आपको इस पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालनी है और CONTINUE करना है उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा ओटीपी को दर्ज करते ही आपका अकाउंट फ्लिपकार्ट पर तैयार है।
कंप्यूटर पर फ्लिपकार्ट अकाउंट कैसे बनाये।
अगर आप कंप्यूटर पर फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाकर शौपिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाना है। और गूगल में फ्लिपकार्ट लिख कर इंटर करना है तो फिर सबसे पहले रिजल्ट में फ्लिपकार्ट की वेबसाइट नजर आएगी उस को ओपन कर लेना है।

लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ लोगिन लिखा होगा आपको उस पर क्लिक करना है येसा करते ही एक पॉपअप विंडो दिखाई देगी जिसमे NEW to FLIPKART SIGN UP पर क्लिक करना है इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर आपके नंबर पर OTP आयेगा उसको दर्ज करना है सही OTP डालकर सबमिट करते ही आपका फ्लिप्कार्ट अकाउंट तैयार है अब आप फ्लिप्कार्ट पर मौजूद करोड़ों सामान मेसे कुछ भी खरीद सकते है
फ्लिपकार्ट से सामान कैसे मंगवाए / ख़रीदे
यदि आपने अभी तक ऑनलाइन शौपिंग नहीं की है, किसी बजह से डर लगता है या फिर आपको जानकारी नहीं है की ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए/ख़रीदे है तो फिर में आज आपको उन सभी सवालों के बारे में बताता हु जो आप अक्सर गूगल पर पूछते रहते है जैसे की फ्लिपकार्ट से आर्डर कैसे करें, फ्लिपकार्ट से आर्डर कैसे किया जाता है ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए/ख़रीदे , गूगल से शौपिंग कैसे करे इत्यादि

ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से सामान मंगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना है लॉग इन करने के बाद जो भी सामान आप मंगवाना चाहते है उसे सर्च करना है।
सर्च करने के लिए फ्लिप्कार्ट सर्च बार में आपको सामान (प्रोडक्ट) का नाम लिखना है और इंटर करना है आपके सामने हजारो सामान जो आप खरीदना चाहते है उसकी लिस्ट आ जाएगी बस आपको इसमें से पसंद करना है की आपको क्या खरीदना है।एक बार जब आप सामान को पसंद कर लेते है तो यह बहुत ही आसान हो जाता है अब आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे BUY NOW और ADD TO CART
BUY NOW और ADD TO CART मैं से क्या चुनें
यदि आप एक ही सामान खरीदना चाहते तो डायरेक्ट BUY NOW पर क्लिक कर दीजिये और यदि इस सामान के आलावा भी और कुछ खरीदना चाहते है तो ADD TO CART पर क्लिक कर दीजिये और यह आपके कार्ट में सेव हो जायेगा।
सामान के कार्ट में सेव होने के बाद आप दूसरा सामान सर्च कर लीजिये जैसे पहले बाला किया था। और फिर इसे भी ADD टू कार्ट कर दीजिये। अब आप लेफ्ट साइड में दिए गए कार्ट (बास्केट) पर क्लिक करिये अब आपके सामने दोनों सामान की लिस्ट है नीचे आपको प्लेस आर्डर लिखा हुआ दिखाई देगा।
प्लेस आर्डर पर क्लिक करते ही आपको अपना पूरा एड्रेस डालना है पिनकोड सहित और CONTINUE करना है अब आपको PAYMENT का आप्शन दिखाई देखा अब यह आप के ऊपर डिपेंड करता है की आप पेमेंट कैसे करना चाहते है एटीएम कार्ड से, क्रेडिट कार्ड से, नेट बैंकिंग से या फिर COD (CASH ON DELIVERY)। मेरा सुझाव है की यदि आप पहली बार ONLINE SHOPPING कर रहे है तो फिर COD आप्शन को ही चुने।आज कल तो फ्लिप्कार्ट पे लेटर की भी सुविधा मिलने लगी है यंहा में बताना चाहूँगा की कुछ कुछ सामान पर cod का आप्शन नहीं मिलता है या फिर किस जगह भेजना है इसके हिसाब से COD का आप्शन नही मिलता है पर अधिकांश पर मिलता ही है
यदि आपको COD का आप्शन दिख रहा है तो उस पर क्लिक कर के नेक्स्ट कर दीजिये बस हो गया आप का आर्डर बुक अब यह आर्डर डब्बे में बंद होकर 5-7 दिन में आपके बताये एड्रेस पर पहुच जायेगा बस जितने का आपने सामान मंगाया है उस पर बिल होगा उतना डिलीवरी बॉय को भुगतान कर दीजिये सामान ले लीजिये अब आप समझ गए होंगे की ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए/ख़रीदे
उम्मीद है की आपको समझ आ गया हो गया की ऑनलाइन खरीददारी कैसे करना है यदि इससे सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है
फ्लिपकार्ट पर सामान RETURN कैसे करे
यदि आपने flipkart से कोई सामान मंगाया है और वह आपको उसकी क्वालिटी की वजह से या डिफेक्टिव होने की वजह से वापिस करना है तो बड़ी ही आसानी से आप उसे वापिस कर सकते है
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में उस आईडी को लॉग इन करना है जिससे आपने आर्डर बुक किया था अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट के एप्लीकेशन को फिर से खोलना है ब्राउज़र में भी खोल सकते है राईट साइड में ऊपर की तरफ TRIPPLE डॉट सेक्शन में क्लिक करेंगे तो एक लिस्ट दिखेगी उसमे से आपको my order पर क्लिक करना है
यदि आपका प्रोडक्ट return पीरियड के अन्दर है तो अब आपको return/replace पर क्लिक करना है return का आप्शन चुनना है और किस वजह से return कर रहे है इसकी वजह बतानी है फ्लिपकार्ट ने पहले से ही कुछ return के लिए वजह दी है उसमे से आप सेलेक्ट कर सकते है जो की इस प्रकार होंगी जैसे की क्वालिटी सही नहीं है , आइटम डैमेज है , जरुरत नहीं है या फिर अन्य वजह आदि
अपने हिसाब से आप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये उसके बाद नीचे describe लिखा होगा उसमे वापसी की वजह डालनी होगी इसके बाद यदि आपने प्रोडक्ट कैश ऑन डिलीवरी मंगबाया था तो फिर अपना अकाउंट नंबर डालना पड़ेगा और यदि आपने ऑनलाइन पेमेंट करके आर्डर मंगाया था तो ट्रान्सफर इन ओरिजिनल पेमेंट मैथड को सेलेक्ट कर लीजिये और फिर सबमिट कर दीजिये
1-2 दिन में विश मास्टर (डिलीवरी बॉय) आपसे प्रोडक्ट ले जायेगा और आपके पैसे प्रोडक्ट सेलर के पास पहुचने के बाद अधिकतम 7 दिन में अकाउंट में आ जायेंगे यदि किसी वजह से अकाउंट में पैसे नहीं आते है तो फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से संपर्क करे
फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर नंबर
फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800 208 9898
flipkart twitter handle @Flipkartsupport
flipkart email address cs@flipkart.com
फ्लिपकार्ट पर अभी ऑफर चल रहा है इसलिए इसलिए ऑनलाइन सामान खरीदना है तो अभी सामान खरीदे और पाए हैवी डिस्काउंट।
इसके आलावा यदि आपका कोई और सवाल है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है
यह भी पढ़े-: फ्री में पैसे कैसे कमाएं , जिओ सिम एक्टिवेट कैसे करे
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023