गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाने के पीछे की पूरी कहानी

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल

यही मेरी आजकल अलार्म की रिंगटोन है। सुबह 8 बजे के आसपास रोज यही धुन सुन के जागता हु।

और में अकेला ही नही मुझे यकीन है कि मेरी तरह लाखो छोटे शहरों के युवा इसी तरह जागते होंगे वास्तव में लेट जागने बालो के लिए यह अलार्म का काम करने लगा है।

तो चलिए आज इस kachra song के बारे में जानते है किसने और कब गाया है। क्या है लोगो का रिएक्शन गाने को लेकर

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाना मण्डला जिले के छोटे से गांव के निवाशी श्याम बैरागी ने गाया है श्याम बैरागी ने ही इस कचरा गीत को लिखा भी है avinash patel ने इस गाने के engilish version को गाया है

राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली के निकट जन्मे श्याम बैरागी पैशे से एक प्राइमरी शिक्षक है पत्रिका अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में इन्होंने इस गाने को लेकर कई बातें बताई।

श्याम बैरागी ने बताया कि 2016 में मण्डला नगर पालिका के cmo ने मुझे बुलाया और कहा कि में चाहता हूँ कि चलती कचरा गाड़ी में कोई ऐसा गाना बजे जिसे सुनकर लोग घर से बाहर निकले और कचड़ा डालने आ जाये

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान की उदघोषणा में कहा था कि जो कोई भी जिस प्रकार भी स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकता है उसे योगदान देना चाहिए।

चूंकि में श्याम बैरागी पिछले कई सालों से लेखन के क्षेत्र में है इसलिए उनका कहना है कि यह गाना गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल उन्होंने मात्र एक दिन में ही लिख दिया था।

उनका कहना है कि गाना इतना पॉपुलर होगा उन्होंने सोचा नही था गाने को मण्डला नगर पालिका के लिए बनाया गया था पर यह पूरे भारत मे उपयोग हो रहा

गाड़ी वाला आया गाना मण्डला से हुआ वायरल

2016 में जब मण्डला नगर पालिका की गाड़ियों में यह गाना बजा तो लोगो को बहुत पसंद आया कुछ लोगो ने इसको सोशल मीडिया पर शेयर भी किया

मण्डला से होते हुए यह कचरा सॉंग इंदौर नगर निगम तक पहुँच गया। इंदौर वैसे भी मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी है तो यंहा से अधिकारी की नजर इस कॉन्सेप्ट पर पड़ी और इस गाने को सभी नगर पालिका एवं नगर निगम की कचरा गाड़ियों में बजाया जाने लगा।

नगर पालिका से अन्य जिलों के राज्य पालिका में भी विभाग के द्वारा पहुँच गया और और कुछ ही समय मे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में यह गीत बजने लगा।

और देखते ही देखते यह संगीत मध्यप्रदेश के अलावा आज छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार झारखंड और गोआ जैसे राज्यो में सुबह सुबह कचरा गाड़ी पर सुनने को मिल ही जाता है।

youtube पर इस गाने को 6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है जो कि दुनिया के कई देशों के लोगो द्वारा पसंद किया गया ।

वीडियो भी बन चुका है गाड़ी वाला आया गाने का

रायपुर के आकाश दीप ने इस गाने पर एक वीडियो भी फिल्माया है जिसको यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है श्याम बैरागी का कहना है कि उन्हें रायपुर की एक फिल्मी पत्रिका सम्मानित भी कर चुकी है और भी उनका इस उपलब्धि के लिए कई जगह सम्मान हुआ है।

english version of gadi vala aya song

गाना इतना फेमस हुआ है कि इस कचरा सोंग ( गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल) का इंग्लिश version भी आ चुका है जिसे अविनाश पटेल ने गाया है।

सरकार की तरफ से मिलना चाहिए सम्मान

यह श्याम बैरागी की वजह से ही संभव हो पाया है कि सुदूर दूर से कचरा गाड़ी के आने का पता चल जाता है और लोग अपने अपने घरों से कचड़ा लेकर बाहर आ जाते है।

सरकार को भी उनके इस योगदान के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए और सम्मानित भी करना चाहिये।

इससे होता यह है कि लोगो का सरकार पर भरोसा रहता है कि अगर वह देश हित मे कोई अच्छा काम करता है तो सरकार सम्मान के रूपमे हौसला अफजाही करेगी।

फूल लिरिक्स ऑफ गाड़ी वाला आया सॉंग

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल

देख देख देख तू यह वहा न फेक। देख देख देख तू यह वहा न फेक

देख फेलेगी बीमारी होगा सबका बुरा हाल।

तो का करे भैया ???

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल

गाडी वाला आया घर से कचरा निकाल

गाडी वाला आया घर से कचरा निकाल

“देख देख देख तू यंहा वंहा न फेक”

देख फेलेगी बीमारी होगा सबका बुरा हाल। तो क्या करे भैया ???

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

सुन भैया सुन बेहना मेरा है ये कहना

सब्जी के चिल्के में सब रंग के फल्को में।

घर में पड़ी धूल डस्ट हमको देता भारी कष्ट।

पूजन के बाद बची राख फूल बाती कुछ चीज सड़ी गली बिमारी लाती है।

देख देख कचरा यू न कहीं फेक

देख देख कचरा यू न कहीं फेक

देख मान भी जा बात मेरी, देख यू ना टाल।

अरे तो का करें भैया

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

कागज के टुकड़े में, ये अपने दूपडे प्लास्टिक बेकर पड़ी यू न पॉलिथीन राखो, घर में कूड़ेदान रखो।

एक दो तीन राखो कुछ सुखे कुछ गीले अलग अलग कचरे रखो

टुटे कांच कील अपने घर न पकडे रखो

देख देख कचरा यू न कहीं फेक

देख देख कचरा यूं न कंही फेंक

देख खुद के तन की करना है खुद को देख भाल। तो का करे भैया ???

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाडी बाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी बाला आया घर से कचरा निकला

नाली में फेंकोगे कचरा तो देखोगे, नाली होगी जाम बंद हुआ सारा काम।

फेली है दूरगंध, बदबू से नाक बंद मच्छर भी तमटेंगे फिर हमको काटेंगे।

और फिर मलेरिया घर घर में बांटेंगे।

देख देख कचरा यू न कहीं फेक

देख देख कचरा यू न कही फेंक

देख आंचल फेलाया हूं में कचरा लाके दाल। तो कहा फेक कचरा यार ??

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी बाला आया घर से कचरा निकला

“देख देख देख तू यंहा वंहा न फेंक

देख देख देख तु यंहा वंहा न फेंक

देख फेलेगी बीमारी होगा सबका बुरा हाल।

गाडी वाला आया घर से कचरा निकला

गाडी वाला आया घर से कचरा निकला

गाडी वाला आया घर से कचरा निकला

गाडी वाला आया घर से कचरा निकला

गाड़ी बाला आया रिंगटोन डाऊनलोड करने के लिए लिंक पर https://www.google.com/amp/s/gaana.com/album/amp/gadi-vala-aaya-ghar-se-kachada-nikal.html करें

आपको यह गाना कैसा लगता है क्या आप भी रोज गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाने को सुन कर जागते है यदि हा तो कमेंट में जरूर बताएं

yah bhi padhe https://viraltapri.com/demat-account-kya-hota-hai/

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment