सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022

साल 2022 बड़े ही उतार चढ़ाव से भरा रहा है खासकर शेयर बाजार की दुनिया मे साल की सुरुआत से ही स्टॉक मार्केट डाउन रहा है जिसकी कई वजह रही है आज हम जानेंगे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022 के बारे में।

2 महीने लगातार प्रेशर के बाद स्टॉक्स ने जून से भागना सुरु किया और अकटुबर तक चला उसके बाद एकबार फिर से बाजार में मंदी का दौर बना इस बार मंदी ग्लोबल मार्केट ,क्रूड ऑयल, की वजह रहा।

तो आइए जानते है कि ऐसे में january 2021 से दिसंबर 2022 तक सबसे ज्यादा रिटर्न देने बाले quality stocks कौन से रहे।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022

TATAMOTOR

टाटा मोटर 2021 सबसे अधिक सुर्खियों में रहने बाला स्टॉक रहा है टाटा ग्रुप के सभी शेयर द्वारा अच्छा रेतुर्न मिला परंतु टाटा मोटर की बात करे तो साल 2021 की सुरुआत में टाटा मोटर 300 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा था परंतु साल के अंत मे देखे तो यह 500 रुपये के ऊपर जा चुका था लगभग 80% का return एक कैलेंडर ईयर में टाटा मोटर के द्वारा दिया गया।

tata power

जंहा एक तरफ टाटा मोटर लगातार भाग रहा था वही दूसरी ओर टाटा पावर के द्वारा लगातार इसका साथ दिया जा रहा था।

साल 2021 की प्रारंभ में टाटा पावर का स्टॉक 90 रुपये पीकर ट्रेड कर रहा था वही साल के अंत मे देखा जाए तो tata power share price 250 रुपये था। यानी कि लगभग 2.5 गुना तक रिटर्न इंवेस्टर्स को इसमे देखने को मिला। 2022 में भी टाटा पावर के द्वारा अच्छा रिटर्न संभव है तो आप इस पर नजर बनाए रालह सकते है।

PEL piralmal enterprise ltd.

piramal enterpris का यह शेयर pel ने लगभग 100 रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया साल की पहले महीने में PEL 1500 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा था परंतु साल का आखरी आते आते इसके द्वारा 300 रुपये को टच कर लिया गया और उससे थोड़ा से नीचे दिसंबर महीने में ट्रेड किया। यानी कि मोटा मोटा देख जाय तो 100% का रिटर्न 2021 में PEL द्वारा दिया गया।

FSL (फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशन लिमिटेड)

fsl भी उन शेयरों में जंहा भर भर के वॉल्यूम पूरी साल देखने को मिला 100 रुपये के नीचे ट्रेड करने बाले इस शेयर में पूरी साल के दौरान 100% से भी ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला साल के पहले महीने में जंहा यह 100 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा था वही दिसंबर अंत तक 200 रुपये के ऊपर की प्राइस पर था।

barbeque nation


% सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022

पिछली साल ही ipo लेकर आई barbeque nation एक फ़ूड रेस्त्रां चैन है जो की अभी कुछ ही शहरों में है लगभग 500 रुपये पर कंपनी अप्रैल में लिस्ट हुई थी और कुछ ही महीनों में इसके द्वारा एक शानदार रिटर्न दिया गया जो कि लगभग 3 गुना है नवम्बर महीने में कंपनी 1600 रुपये पर थी दिसंबर में यह घटकर 1200 पर आ गई थी अगर 1200 के प्राइस पॉइंट पर देखे तब भी कंपनी का शानदार रिटर्न रहा।

Ashok Leyland

automobiles की company ashok leyland ke द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और सेल जहा सारे स्टॉक टूटते नजर आए वही इसके द्वारा लगभग 25% का रिटर्न दिया गया

दोस्तो यह थे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2022 के

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment