भारत में 4g network के आ जाने के कुछ महीनो बाद ही 5g network ke बारे में चर्चा सुरु हो गई थी। सभी टेलीकॉम कंपनियों में यह बहस भी छिड़ चुकी थी की सबसे पहले 5g launch कौन करेगा। परंतु अब 4 साल बाद वो समय आ चुका है जब भारत में 5g service launch होने ही बाली है। आज हम जानेंगे की expected 5g launch date, cities where firstly 5g service will start और सबसे जरूरी चीज 5g recharge plan price कितनी होगी।
26 जुलाई से भारत में 5g स्पेक्ट्रम की नीलामी सुरु हुई थी जो की अब ख़तम हुई है 5g नीलामी में सबसे अधिक बोली reliance jio के द्वारा गाई गई Dot (department of tele communication) द्वारा स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाती है जिसके अनुसार रिलायंस jio ने 88,078 करोड़ रुपये में 24.7GHz स्पेक्ट्रम हासिल किया. जिसके साथ ही रिलायंस jio के पास पैन-इंडिया (26.77 GHz) सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम है
चलिये जानते है 5g recharge plan price और roll out date के बारे में
5g network कितनी स्पीड देगा
मुकेश अम्बानी की रिलायंस jio ने भारत के कुछ शहरो में अलग लग temperature पर 5g स्पीड टेस्टिंग की है मुंबई में jio द्नेवारा किये गए 5g टेस्टिंग में uploading speed 420MB तथा downloading speed 412 MB प्राप्त हुई है अगर इसी स्पीड को लेकर चले तो यह अभी 4g network पर मिलने बलि इन्टरनेट स्पीड से लगभग 8 गुना है
वही दूसरी तरफ users का मानना है की भारत में चाहे 5g आ जाये या 10 g परन्तु इन्टरनेट की स्पीड नही मिलेगी 4g की लांच में भी येसे ही दावे किये गए थे परन्तु हकीकत में 1mb की भी स्पीड नही मिल पा रही है तथा कॉल ड्रॉप्स क्रॉस कनेक्शन जैसी समस्या से निजात नही मिल पा रही है
India 5g Launch Date
अभी कोई exact 5g rollout date तो नहीं है परन्तु येसे कयास लगाये जा रहर है की बहुत जल्द यह सुरु हो जाएगी. रिलायंस जिओ 5g सर्विस प्रोवाइड करवाने की race में सबसे आगे है
कुछ हफ्तों पहले रिलायंस jio के चेयरमैन आकाश अम्बानी की तरफ से येसे संकेत आये थे की 15 अगस्त 2022 को reliance jio 5g सेवा की सुरुवात कर रही है परन्तु शायद तैयारिया पूरी न हो पी हो इसके चलते jio 5g roll out नही कर पाई
हाल ही में 15 अगस्त 2022 जो की संपूर्ण भारत में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पुरे भारत में मनाया गया. प्रधानमंत्रीनरेद्र मोदी ने लाल किले से देश की जनता को संबोधित किया तथा कहा है की जल्द ही भारत में 5g network सर्विस सुरु हो जाएगी
जिस अंदाज से उन्होंने यह कहा है उससे येसा अंदाजा लगया जा रहा है की अगले 1 या 2 महीने में भारत के कुछ शहरो में 5g सेवा की सुरुवात हो जाएगी
5g recharge plan price कितनी होगी
वेसे तो अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि अभी तक किसी भी टेलिकॉम कंपनी Airtel, jio के द्वारा ऑफिशियली कुछ भी कहा नहीं गया है परन्तु टेलिकॉम सेक्टर के जानकारों द्वारा येसा बताया जा रहा है की भारत में यह प्राइस 4g recharge plan के बराबर या उससे थोड़ी सी अधिक हो सकती है
वोडाफ़ोन आईडिया का येसा मानना है की 5g recharge monthly प्लान 4g की अपेक्षा थोडा सा महंगा होगा
येसे भी आंकड़े निकल के आ रहे है की monthly 5g recharge 400 रूपए से 500 रूपए के बीच में हो सकता है
शहर जहा सबसे पहले 5g सर्विस सुरु होगी
एयरटेल ने 5g सर्विस रोलआउट करने का प्लान बना लिया है अगले महीने तक देश के कुछ शहरो में एयरटेल द्वारा 5g सर्विस सुरु की जा सकती है अधिकारिक तौर पर एयरटेल की तरफ से 13 शहरो के नाम बताये गये है जहाँ वह सबसे पहले एयरटेल 5g सर्विस सुरु करेंगे
- बंगलौर
- चेन्नई
- हेदराबाद
- पुणे
- अहमदाबाद
- गाँधी नगर
- जामनगर
- लखनऊ
- गुरुग्राम (गुडगाँव)
- चंडीगढ़
- delhi
- मुंबई
- कोलकाता
jio संपूर्ण भारत में 5g की सर्विस देगा परन्तु सुरवाती स्तर पर येसा कहा जा रहा है की 9 शहरो में reliance jio 5g service roll out करेगा जिसमे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, कोलकाता और लखनऊ, शामिल हैं
5g sim
अभी तक 5g sim को लेकर स्तिथि स्पष्ट नही हो पाई है कुछ जानकारों के द्वारा बोला जा रहा है इसके लिए अलग से 5g sim लेनी पड़ेगी तो वही कुछ लोगो का मानना है की इसी 4g sim पर 5g की सर्विस मिलने लगेगी
technically देखा जाए तो इस 4g sim के ऊपर 5g network इस्तेमाल नही किया जा सकता इसके लिए आपको पहले sim अपग्रेड करवानी पड़ेगी इसके लिए बस आपको रिटेल टेलिकॉम शॉप आर जाना पड़ेगा जहा वह आप की इसी sim नंबर को 5g sim में कन्वर्ट कर देगा
sim का कुछ भी हो परन्तु यह तो तय है की आपको 5g मोबाइल phone लेना पड़ेगा क्योंकि 4g मोबाइल में 5g network इस्तेमाल नही कर सकते तो येसे में आपको कम से कम 12 से 15 हजार रूपए खर्च करने पड़ेंगे
आपको क्या लगता है 5g recharge plan price क्या होगी या कितनी होनी चाहिए?
- 5Paisa Promo Code 2023 Get 600 in Your Wallet - April 15, 2023
- Most Handsome Man in The World! Updated List - February 23, 2023
- Best Captions for Traditional Look - February 12, 2023