5Paisa Promo Code 2023 Get 600 in Your Wallet

5paisa promo code 2023 AKHI3531 valid till Dec 2023. अगर आप इस promo code से 5paisa demat एकाउंट खोलते है तब आपको मिलेगा 600 रुपये साथ ही फ्री ब्रोकरेज जिससे आप ट्रेड कर पाएंगे है।

founder and ceo of motilal oswal group ramdeo agrwal ने कहा है कि आने बाले दशक में भारत मे कोई क्रिकेट नही कोई मूवीज नही सिर्फ एक ही चीज चलेगी स्टॉक मार्केट। यही वजह है कि आज पूरा इंडिया एकदम से स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सोचने लगा है।

यदि आप 5paisa demat account के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

5paisa App kya hai (what is 5 paisa account)

5paisa app एक ट्रेडिंग app है जिसपर डिमैट एकाउंट खोलकर शेयर बाजार में निवेश कर सकते है ट्रेडिंग कर सकते है Ipo में अप्लाई कर सकते है equity, derivative, currency, SIP, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है।

5paisa capital स्टॉक मार्केट में पुराना नाम है इनकी presence 2007 से है 5pcl (5paisa capital ltd.) एक सेबी registerd stock ब्रोकर है 5paisa सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर INZ000010231 है

पहले 5पैसा कैपिटल ट्रेडिशनल तरीके से offline काम किया करते था भारत के कई शहरों में 5 पैसा कैपिटल के ऑफिस है जंहा से आप डिमैट एकाउंट खुलवा सकते है। और कई तरीके की सर्विस प्रोवाइड करते है।

परंतु अब डिजिटल समय आ गया है हर सर्विस अब onilne हो चुकी है तो ऐसे में 5पैसा कैसे पीछे रह सकता था। 5 पैसा भी डिजिटली डिमैट एकाउंट खोलने की सर्विस देता है जिससे इसकी वेबसाइट से या app के माध्यम से 5paisa demat account open कर सकते है।

5paisa promo code 2023

5paisa India का एक लीडिंग डिस्काउंट ब्रोकर है की बहुत कम ब्रोकरेज पर स्टॉक्स मार्केट से जुड़ी सभी सर्विस प्रोवाइड करवाता है

इससे एकाउंट खोलते है तब आपको 600 रुपये का ऑफर मिलेगा साथ ही1 महीने तक फ्री ब्रोकरेज भी कंपनी के द्वरा दिया जा रहा है।

आप अगर 5 Paisa पर डीमैट अकाउंट खोलने की सोच रहे है तब आपका यह decison बिलकुल सही है फ़िलहाल 5 paisa account opening offer चल रहा है 5paisa promo code 2023 का उपयोग करके इस का लाभ ले सकते है promo code AKHI3531

यह 5paisa signup promo new user के लिए है जो व्यक्ति 5paisa पर डिमैट एकाउंट खोलता है केवल उसी के लिए मान्य है।

how to use 5 paisa promo code

अगर आप डीमैट अकाउंट खोल रहे है तो आपको promo code जरूर डालना चाहिए इससे आपको बेनिफ्ट्स मिल जाते है

5paisa promocode use करना बहुत ही आसान है

जैसे ही आप 5 पैसा की वेबसाइट पर जायेंगे या फिर एप्लीकेशन को खोलने तो उसमे सबसे पहले आपका नाम फिर मोबाइल नंबर लास्ट में प्रोमो कोड का ऑप्शन होता है

मोबाइल नंबर में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो no. आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है उसी no. से अकाउंट खोले इससे kyc में आसानी होती है

इसके बाद दूसरा कॉलम है जिसमे प्रोमो कोड डालना है

AKHI3531 5paisa promo code 2023 है लिख कर या कॉपी पेस्ट करके अप्लाई पर क्लिक करें

Promo code सक्सेसफुली अप्लाई होने पर जब आपका डीमैट अकाउंट खुल जायेगा तब आपको रिवार्ड्स मिल जायेंगे

5paisa signup promo code

AKHI3531 5paisa signup promo code है जो की 2023 तक valid है इसको अप्लाई करके sign up करते है तब आपको 600 रुपए + 1 मंथ ब्रोकरेज फ्री मिलेगा अगर आपको नहीं पता है की प्रोमो कोड को अप्लाई कैसे करना है तब आप नीचे दी गई तस्वीर के माध्यम से समझ सकते है

% 5paisa promo code 2023

जैसा की फोटो में दिखायेगा गया है मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे Have promo code लिखा हुआ है यहाँ पर आपको 5 पैसा प्रोमो कोड डालना है

5paisa app coupon code

गूगल प्ले स्टोर से या फिर ios store से 5पैसा डाउनलोड करके उस पर डीमैट अकाउंट खोलने चाहते है तब भी आप promo code apply करके यह बेनिफिट्स उठा सकते है।

इसके लिए आपको 5 paisa app promo code AKHI3531 को अप्लाई करना है

5paisa promo code new user

अगर आप न्यू यूजर है तथा 5 paisa पर demat account खोलना चाहते है तो इसके लिए आप 5paisa promo code new user उपयोग कर सकते है जिससे आपको account ओपनिंग बेनिफिट्स मिल जायेंगे. कोड – AKHI3531

promo code for 5 paisa account opening

अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस बहुत ही सरल और आसान है कोई भी 2 मिनट में 5 पैसा पर डीमैट अकाउंट खोलकर स्टॉक मार्केट में निवेश सुरु कर सकता है

अगर आप भी डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है और प्रोमो कोड की तलाश में है तब हम आपकी सहायता कर सकते है अप्लाई 5 paisa account opening promo code AKHI3531

how to open paisa account online

5paisa पर डिमैट एकाउंट खोलना बहुत ही आसान कोई भी व्यक्ति जो मोबाइल चलाना जनता हो आसानी से 5paisa demat account online खोल सकता है यंहा में स्टेप by स्टेप एकाउंट खोलने की प्रक्रिया को समझा देता हूं जिससे यह और आसान हो जाएगा

5paisa डिमैट एकाउंट के लिए क्या जरूरी है

ऑनलाइन डिमैट एकाउंट खोलने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती जो कि एकाउंट खोलने के दौरान आपके पास होने चाहिए

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक अथवा बैंक स्टेटमेंट
  • वह व्यक्ति जिसका डिमैट एकाउंट खुलना है ( फ़ोटो के लिए)

ऊपर बताई गई सभी चीजें एक साथ मौजूद है तो एक बार मे ही ऑनलाइन डिमैट एकाउंट का फॉर्म भर सकते है नीचे ऑनलाइन डिमैट एकाउंट खोलने के स्टेप्स समझाय गए है।

  • सबसे पहले 5paisa की वेबसाइट पर जाए या गूगल प्ले स्टोर से 5 पैसा का एप्पलीकेशन डाउनलोड कर ले
  • अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई जिसमे सबसे पहले आपका नाम डालना है उसके बाद मोबाइल नंबर, फिर प्रोमोकोड डालना है और नीचे दी गई सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है। और next करना है
  • ईमेल आईडी डालनी है और कंटिन्यू करना है इसे भी ओटीपी से वेरीफाई करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आयेगा जिसमे आपको अपना पैनकार्ड नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना और कंटिन्यू करना है
  • अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे कनेक्ट with डिजिलॉक लिखा होगा
  • डिजिलॉकर के माध्यम से आधार कार्ड को वेरिफाई करना है अगर आधार कार्ड में मोबाइल no. रजिस्टर नही है तो don’t have डिजिलॉकर पर click क्लिक मैनुअली kyc कर सकते है
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी है जिसमे बैंक अकाउंट no. IFSC code , दर्ज करना होता है एवं नीचे लिखे वेरिफाई पर क्लिक करना है 5paisa आपके अकाउंट में 1 रुपए भेजकर आपका अकाउंट चेक करेगा सही है अथवा नहीं।
  • अब आपको पर्सनल जानकारी देना है जिसमे आपका नाम सरनेम, father name सिंगल है या मैरिड क्या काम करते है सैलरी कितनी है इत्यादि।
  • अब आपके सामने सेल्फी का ऑप्शन आयेगा जिसमे कैमरा की परमिशन देकर अपनी सेल्फी खींचना है।
  • Signature अपलोड करने है या स्क्रीन पर भी draw कर सकते है
  • इसके बाद आपको अपनी एक आईडी अपलोड करनी है ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड जो भी हो इसके बाद esign का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करना है
  • अब आपका 5paisa डिमैट अकाउंट का फॉर्म भर चुका है एक दो दिन में आपको आईडी पासवर्ड मेल पर अजायेगा।

how to activate 5 paisa account

5पैसा अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए आपको केवाईसी करनी पड़ेगी. जिसमें आपको पैन कार्ड की जानकारी आधार कार्ड बैंक स्टेटमेंट इत्यादि जानकारी ब्रोकर को देनी होती है broker यह जानकारी एनएसडीएल के साथ या फिर सीडीएसएल के साथ साझा करता है आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होने पर 5पैसा अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है

charges of 5paisa demat account

किसी भी ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले हमे उसके द्वारा लिया जाने बाला ब्रोकरेज चार्जेस जरूर देखना चाहिए

वैसे तो सभी जानते है 5 पैसा एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो की बहुत कम ब्रोकरेज चार्ज लेता है परंतु फिर भी हम एक नजर डाल लेते है

  • यदि शेयर की कीमत 50 हजार से कम है तो कोई भी DP चार्ज नही लगता है न ही AMC (Annual Maintenance Charge) लगता है यदि शयेर की कीमत ₹50,000 से अधिक है तब ₹75 (3 महीने का) AMC लगता है
  • शेयर की खरीदी पर कोई भी DP चार्ज नहीं लगता है
  • 5paisa demat account annual charges लगभग 300 रूपए लगते है अगर आप

5PAISA TRADING CHARGES

stockscommodity currency
202020
Types of ChargesEquity IntradayEquity DeliveryDerivativesCurrencyCommodities
Transaction Charges0.00345% (NSE)
0.00345% (BSE)*
0.00345% (NSE)
0.00345% (BSE)*
0.0020% (Future)
0.053% (Options)
0.0009%(Future)
0.035% (Options)
Grp A (28 Commodities) 0.0026%

Grp B (4 Commodities) BLACK PEPPER – 0.00005% BRASS – 0.0005% CASTORSEED – 0.0005% RBDPALMOLEIN – 0.001%

Options Contracts: Waived Off till 30-09-2020
Securities Transaction Tax (STT)0.025%0.10%0.01% (Sell Future)
0.05% (Sell Option)
0.125% (On exercise)
0N/A
Commodity Transaction Tax (CTT)N/AN/AN/AN/A0.05% (Sell Option)
0.0001% (On exercise purchaser)
0.01% (Sell Future)
Stamp Duty0.003% or Rs. 300 / crore on buy side0.015% or Rs. 1500 / crore on buy side0.002% or Rs. 200 / crore on buy side (Future)

0.003% or

Rs. 300 / crore on buy side (Options)
0.001% or Rs. 10/ crore on buy side0.002% or Rs. 200 / crore on buy side (Future) 0.003% or Rs. 300 / crore on buy side (Options)
SEBI Fees00.00010%00.00010%00.00010%00.00010%00.00010%

फाइव पैसा ट्कॉरेडिंग HOURS में CALL SERVICE भी देती है अगर आप यह सर्विस लेते है जिसमे 5पैसा टीम के द्वारा आपको कॉल दी जाएगी उसके लिए आपको 100 रूपए चार्ज पे करना पड़ेगा

इसके आलावा अन्य कोई QUERY कस्टमर से करते है तो उसका संधान बिना किसी शुल्क के किया जायेगा

वॉलेट में पैसे ऐड करने या निकलने पर कोई भी शुल्क नही लगता है

जो शेयर आपने ख़रीदे है उनको फिजिकल फॉर्म में चाहते है तो उसके लिए १५ रूपए का नोमिनल सा चार्ज पे करना पड़ेगा

5paisa addon pack

5paisa broker द्वारा 2 addon pack दी जाते है की अगर आपको जरुरत है तब आप किसी को भी अपनी जरुरत अनुसार subscribe कर सकते है नीचे दोनों प्लान्स का comparison दिया गया है

power investor pack
price 499/ month
ultra trader pack
999 Per Month
₹ 10/executed order (50% discount) for all segments.
Research on 4000+ companies.
FREE Ideas for Long & Mid Term investments.
0 Brokerage for Equity delivery.
FREE Short-term Trading Ideas.
₹ 10/executed order (50% discount) for all segments.
Portfolio Analytical Tool.
ZERO Net Banking Pay-in charges.
Derivative Strategies
ZERO DP transaction charges.
Research on 4000+ companies.ZERO Call n Trade Charges.
All the benefits of Power Investor Pack.

5 paisa quora

Quora एक q&a प्लेटफार्म है जहां पर 5 पैसा से जुड़ी कई तरह की query आती रहती है और आपका भी 5paisa से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे आप quora पर पूछ सकते हैं जहां पर quora user द्वारा आपके सवाल का जवाब दिया जाएगा। आप हमसे भी आप पैसा से जुड़ा कोई भी सवाल कमेंट में पूछ सकते हैं

5paisa demat account close

अगर आप किसी वजह से five paisa demat को क्लोज करना चाहतें है तो इसके लिए आपको वेबसाइट से account closure form download करना पड़ेगा जिसे भरकर 5paisa head office भेजना पड़ेगा।

इसके बाद आपका 5पैसा डीमैट अकाउंट बंद कर दिया जाएगा परंतु इससे पहले आपको अपने डीमैट अकाउंट से सभी शेयर को बेचना पड़ेगा साथ ही यह भी सुनिश्कीचित कर ले कोई भी बकाया न हो

5paisa customer support

5pAisa Mumbai based ब्रोकर है जिसका मैन ऑफिस पुणे में है अगर ऑफिस विजिट करना चाहते है तो उसका Address IIFL हाउस, सन इन्फोटेक पार्क, रोड नं. 16V, प्लॉट नं. B-23, MIDC, ठाणे इंडस्ट्रियल एरिया, वागले एस्टेट, ठाणे, महाराष्ट्र – 400604

कस्टमर केयर no. 089766 89766 email id – support@5paisa.com

is 5 paisa free?

5paisa एक डिस्काउंट ब्रोकर है जिस पर अकाउंट खोलने के लिए आपको एक भी रुपए नहीं देना पड़ता है फिलहाल 5पैसा पर ऑफर चल रहा है अगर आप अगर पीरियड में 5paisa डिमैट अकाउंट खोलते हैं तब आपको 600 रुपए का लाभ होगा आप इसके लिए 5paisa promo code उपयोग करें

is 5 paisa a discount broker?

जी हा 5 paisa एक डिस्काउंट ब्रोकर है जोकि शेयरों की खरीदी और बिक्री पर बहुत कम ब्रोकरेज चार्ज लेता है equity डिलीवरी फ्री है ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए फ्लैट ₹20 पर ट्रेड लगता है जो की लगभग सभी के द्वारा लिया जाता है

what is 5paisa account?

5paisa अकाउंट एक डीमैट अकाउंट है जहां पर डीमैट अकाउंट खुलवा कर शेयरों को खरीदा और बेचा जा सकता है एवं होल्ड किया जा सकता है इसके द्वारा शेयर बाजार में निफ़्टी एवं बैंक निफ़्टी को भी ट्रेड किया जा सकता है

5paisa customer care no.

089766 89766 किसी भी query के लिए 5 पैसा टीम को निशुल्क कॉल कर सकते है

can i close 5paisa demat account online

नहीं फ़िलहाल 5paisa demat account ऑनलाइन क्लोज नहीं किया जा सकता है अभी ऑफलाइन ही demat अकाउंट को क्लोज करवाना पड़ेगा

अभी 5paisa पर डीमैट अकाउंट खोलें और पाए 5000 तक का गिफ्ट वाउचर साथ ही अन्य रिवार्ड्स

अगर आप upstox coupon code की जरूरत है तब आप दी गई लिंक से upstox demat account open कर सकते है कूपन कोड आटोमेटिक अप्लाई हो जायेगा

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment