क्या आपका भी ऐसा सपना है की बिना ज्यादा मेहनत किए साल – दो साल काम करके जिंदगी भर के लिए कमाई का तरीका मिल जाए। affiliate marketing वही तरीका है जिससे ऐसा संभव है। आज हम चर्चा करेंगे कि Affiliate Marketing Kya Hai और कैसे इसकी शुरुवात की जाए।
अगर आपने affiliate marketing के बारे में सुना है परन्तु ज्यादा कुछ आइडिया नही है की Affiliate Marketing Kya Hai तब आप सही जगह है बेसिक से लेकर advance affiliate marketing सब कुछ बताया जाएगा।
हो सकता है मेरी एक छोटी सी पोस्ट आपको बहुत बड़ा affiliate marketer बना दे तो बिना skip किए पोस्ट को पूरा पड़ना जरूरी है
affiliate marketing में प्रोडक्ट सेल करवाने पर $1 से लेकर $1000 (global affiliate program) तक कमिशन देते है परंतु इसके लिए आप सेल कौन सा प्रोडक्ट करवा रहे है इस पर डिपेंड करता है।
इससे पहले की हम affiliate marketing kya है इसको डिटेल में समझे में, एक तस्वीर के माध्यम से बताना चाहूंगा कि affiliate marketing potential जो मेने देखा है।

ऊपर आप जो देख रहे है वह मेरा एक इंडियन affiliate marketing program upstox partner का डेटा है आप चाहे तो इसे ज्वाइन कर सकते है।
वापस टॉपिक पर आते है और डिटेल में जानते है की affiliate marketing kya hai। इसकी शुरुआत कैसे करें।
affiliate marketing kya hai
affiliate marketing वह तरीका है जिससे कंपनी अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाती है तथा affiliate marketer कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाकर अपने लिए passive income जनरेट करता है
कुछ समझ नही आया? कोई बात नही। फिर से समझते है affiliate marketing kya hai?
affiliate marketing का उपयोग कंपनी और affiliates दोनो के लिए अलग अलग है।
कोई कंपनी या मर्चेंट एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करता है जिससे कि वह अपने प्रोडक्ट की सेल बिना कुछ एक्स्ट्रा efforts के बढ़ा सके एवं earning boost कर सके। इसके लिए मर्चेंट affiliates को कमीशन देते है प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए।
वही एक एफिलिएट मार्केटर इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करता है जिससे कि वह पैसिव इनकम जनरेट कर सके यह इनकम उसे प्रोडक्ट सेल करवाने पर कमीशन के तौर पर होती है।
सीधे शब्दों में बताऊं तो एप्लीकेट मार्केटिंग एक बिजनेस मॉडल है जो कि 3 लोगों से मिलकर बनता है सब से ऊपर मर्चेंट होता है उसके बाद affiliater तथा तीसरे नंबर पर कंज्यूमर होता है मार्केटिंग में तीनों लोगों का प्रॉफिट होता है

आप सोच रहे होंगे की इसमें कस्टमर का क्या फायदा है इस पॉइंट पर पोस्ट में आगे बात करूंगा।
एफिलिएट मार्केटिंग में हम किसी दूसरे की कंपनी के प्रोडक्ट हो प्रमोट करते हैं उसके लिए सेल जनरेट करते हैं जिससे उस कंपनी को प्रॉफिट होता है एवं वह कंपनी प्रॉफिट में से कुछ कमीशन आपको देती है अलग-अलग कंपनी में यह कमीशन अलग अलग होता है उदाहरण के तौर पर समझ लेते हैं कि एक वेब होस्टिंग कंपनी है जोकि होस्टिंग बेचती है अगर आपने उसका एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन किया हुआ है और उस कंपनी के लिए एक सेल करवाते हैं तब कंपनी जितने रूपए की होस्टिंग बिकी है उसका 50 परसेंट आपको दे देती कुछ कंपनियों में यह 80% भी होता है सोचो अगर आपने ₹10000 की होस्टिंग सेल करवाई है तब आपको 10000 का 50 परसेंट यानी कि ₹5000 कमीशन के तौर पर मिलेंगे
आप पढ़े रहे है affiliate marketing kya hai …
affiliate marketing से इससे जुड़े महत्वपूर्ण शब्द
affiliate marketing एक advertising बिजनेस मॉडल है जिसमे कई term उपयोग होते है। affiliate marketing को समझने के लिए पहले इन शब्दों को समझना बहुत जरूरी है।
Merchant
मर्चेंट एक कंपनी हो सकती है सर्विस प्रोवाइडर हो सकता है प्रोडक्ट सेलर, product manufacturer कोई भी हो सकता है।
वह व्यक्ति या फर्म जो अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने के लिए affiliate marketing program लाती है मर्चेंट होता है।
मर्चेंट कोई भी हो सकता है एक कंपनी, एक बिजनेस, रिटेलर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर, प्रोडक्ट सेलर
Affiliates
affiliates वह होते है जो affiliate programs join करते है एवं ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम या किसी अन्य प्लेटफार्म पर affiliate links लगाकर company को लीड देते है प्रोडक्ट सेल करवाते है। यानि की यह थर्ड पार्टी होती है जो की कस्टमर को कंपनी से कनेक्ट करती है उसकी सर्विस लेने के लिए
Unique Affiliate ID
जब कोई व्यक्ति किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम के लिए signup करता है तब उसे एक Unique affiliate ID दी जाती जो की रजिस्टर्ड ईमेल में रिसीव होती है।
इस आईडी से डैशबोर्ड में लॉग इन कर सब कुछ ट्रैक कर सकते है यदि affiliate earning को लेकर या अन्य कोई issue होता है तो सपोर्ट टीम को अपनी यूनिक एफिलिएट आईडी बताकर सही जानकारी ले सकते है टेक्निकल इश्यू फिक्स करवा सकते है।
Affiliate Manger
आज कल affiliate marketing की डिमांड बहुत बढ़ गई है। affiliates को कई quary रहती है इसके चलते ज्यादातर affiliate Marketing program में dedicated affiliate manger मिलता है।
यह affiliate manager आपकी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए होता है। कई बार टेक्निकल इश्यू के चलते dashboard पर earning गलत दिखने लगती है या हम जो प्रोडक्ट सेल करवाते है उसका कमीशन प्राप्त नहीं होता है तब एफीलिएट मैनेजर से हेल्प ले सकते है
अगर आपको affiliate program मे कोई दिक्कत है या स्पेशल रिक्वेस्ट पर अपना डिस्काउंट कूपन बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एफिलिएट मैनेजर को ही कॉन्टेक्ट करना होता है। आपके कमीशन को कम करके उसी में से डिस्काउंट कूपन कस्टमर के लिए अरेंज कर देते है।
Affiliate Links
जब कोई affiliates, affiliate program को ज्वाइन करता है तो उसे प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए कुछ सामग्री मिलती है जिसमे मुख्यता लिंक तथा कुछ बड़े affiliate program में पोस्टर, बैनर भी मिलते है।
कंटेंट क्रिएटर इन लिंक्स को अपने कंटेंट पर लगाता है जहां से visitors इन लिंक्स पर क्लिक करके मर्चेंट वेबसाइट पर पहुंचते है एवं प्रोडक्ट और सर्विस buy करते है।
Dashboard
जब हम affiliate program में लॉगिन करते है तो उसके बाद सीधे डैशबोर्ड पर पहुंच जाते है। dashboard पर सारी जानकारी उपलब्ध होती है जिसमे आपका प्रोफाइल, एफिलिएट लिंक, कितने लीड जेनरेट की, कितनी सेल हुई , revenue कितना हुआ, करेंट परफॉर्मेंस से लेकर जब से एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन की है तब तक का सारा डाटा उपलब्ध रहता है। एफिलिएट मैनेजर का कॉन्टेक्ट number, guidence, सब कुछ dhasboard में होता है
Leads
लीड्स affiliate marketing में महत्वपूर्ण होती है लीड्स उन लोगों को कहा जाता है जो आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्ट दिखाते हैं मान इसलिए आप ने अपने ब्लॉग पर डिमैट अकाउंट खोलने के लिए एक एफिलिएट लिंक लगाई है कोई कस्टमर आता है आपकी लिंक पर क्लिक करता है आधा फॉर्म भर कर छोड़ देता है तो वह व्यक्ति आपके लीड में कन्वर्ट हो जाएगा जब भी वह कम्पलीट account open कर लेगा आपका कमीशन आपको मिल जायेगा
example 2 – मान लीजिए की अपने hosting बेचने के लिए यूट्यूब वीडियो पर affiliate link लगाई है जब कोई विजिटर उस link पर click करता है साइन अप भी कर लेता है। परंतु होस्टिंग नही खरीदता है तब यह व्यक्ति आपकी लीड हो जाएगा आप इसको कॉन्टेक्ट कर सकते है। उससे पूछ सकते है की उसने होस्टिंग में इंटरेस्ट दिखाया था क्या खरीदने में कोई इश्यू आ रहा है उसकी हेल्प कर सकते है। जब वह व्यक्ति होस्टिंग खरीद लेगा तो एक सेल कंप्लीट हो जायेगी। जिसका कमीशन आपके earning section में दिखने लगेगा।
Links Cloaking
अगर आपने affiliate links देखी होगी तो आपको पता होता है की वह बहुत बड़ी एवं स्पैम लगती है। जिस वजह से visitors उन पर click नहीं करते। इस समस्या का समाधान है links cloaking
basically links cloaking, link shorter है कई बार आपने देखा होगा की लिंक्स कुछ इस फॉर्म में दी गई होती है
इंटरनेट पर कई tool website है जिनसे हम फ्री में लिंक शॉर्ट कर सकते है यदि आप मुझसे पूछेंगे तो में कुछ सजेशन के रूम में बता सकता हूं आप इनकी मदद ले सकते है। जैसे की https://app.bitly.com/ , link shortner etc
Commission
commission ही वह पूरा खेल है जिसके लिए हम इतना सब कुछ करते है। commission वह अमाउंट होता है जो प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए हमे मिलता है।
यह कमीशन ₹1 रुपए से लेकर ₹10000 या इससे भी अधिक हो सकता है। डिपेंड करता है की आपने कौन सा प्रोग्राम ज्वाइन किया है क्या प्रोडक्ट सेल कर रहे है।
Payment Threshold
जब एफिलिएट प्रोग्राम बनाया जाता है तो मेकर्स इस बात का ध्यान रखते है की कही कोई चीटिंग न करे इसके लिए जेन्युइन सेल करवाने पर ही कमीशन देते है एक दो सेल तो कोई भी खुद की लिंक से खुद ही कर सकता है येसे में company को लोस हो जायेगा यही वजह की वह एक पेमेंट थ्रेसोल्ड रखती है
पेमेंट थ्रेसोल्ड एक मिनिमम अमाउंट होता है जब आप उतना कमीशन अपनी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट सेल करके बना लेते है तब ही उस कमीशन को अपने बैंक account में ट्रान्सफर कर पाते है अलग अलग एफिलिएट प्रोग्राम में यह वैल्यू अलग अलग होती है ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम में $100 है जैसे की HOSTINGER एफिलिएट में $100 है, amazon associates में $100 है कमीशन जंक्शन पर भी यह $100 ही है
RIVER Collection launch: Latest styles from your favourite designers | Made for Amazon | Up to 20% off – Launching on 1st Dec.Affiliate Marketers को पैसे किस बात के मिलते है?
सभी एफिलिएट प्रोग्राम्स में पेमेंट का तरीका अलग अलग होता है पहले भुगतान किस चीज का मिलता है इसको समझ लेते हैं एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम बहुत प्रकार के होते है किसी को अपना SOFTWERE सेल करवाना है, किसी को शूज, किसी को क्रेडिट कार्ड तो वही कोई एंड्राइड application इनस्टॉल करवाने के लिए भी commission देने को तैयार है
इसी लिए सभी लोग अलग अलग चीज के लिए पेमेंट करते है
Pay per install
कुछ Affiliate program software अथवा android application इनस्टॉल करवाने के लिए कमीशन देते है येसे में जब आपकी एफिलिएट लिंक से कोई उनकी सर्विस के लिए software इनस्टॉल करेगा तब आपको कमीशन मिलेगा
Pay per click
जबकि कुछ Affiliate program येसे भी होते है जो बस इसी बात के लिए कमीशन देते है की विजिटर को उनकी वेबसाइट पर पंहुचा दो
यानि की अगर आपने अपने ब्लॉग पर affiliate link लगाई है और आपका कोई विजिटर इस लिंक पर क्लिक कर के मर्चेंट वेबसाइट पर पहुँच जाता है तब आपका कमीशन बन जायेगा फिर भले ही वह वहा से कोई सर्विस ले अन्यथा न लें
Pay per lead
तीसरे नंबर पर आता है Pay per lead. इसमें आपको तब कमीशन मिल जाता है जब आप अपनी एफिलिएट लिंक से visitors को मर्चेंट साईट पर ट्रान्सफर करते है एवं वह वहां पर उनके प्रोडक्ट में इंटरेस्ट दिखता है एवं रजिस्ट्रेशन कर लेता है यानी की अब वह उनकी लीड हो चूका है शायद मर्चेंट उस लीड को कस्टमर में कन्वर्ट कर लेंगे और उसको प्रोडक्ट सेल कर देंगे
Pay per sale
Pay per sale में आपको तभी कमीशन मिलता है जब कोई आपकी एफिलिएट लिंक्स से मर्चेंट की वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट को buy कर लेता है अधिकांशतः एफिलिएट प्रोग्राम प्रोडक्ट सेल करवाने पर ही कमीशन देते है
मान लीजिये आप amazon associates affiliate प्रोग्राम ज्वाइन किया है एवं अपने ब्लॉग पर किसी book affiliate marketing hacks की लिंक लगाये है तब कोई visitor उस लिंक पर क्लिक करके amazon वेबसाइट पर जाता है एवं उस को purchase करता है तो amazon आपको बुक सेल करवाने का कमीशन दे देगा
अगर उसी लिंक से 5 बार बुक सेल होगी तो 5 बार कमीशन मिलेगा मतलब की जितनी बार सेल होगी उतनी बार कमीशन मिलेगा यही होता है pay per sale.
Why to become Affiliate Marketer?
अगर आप Affiliate Marketer बनते हैं तो इसके अपने ही फायदे हैं जो कि अन्य दुसरे तरीको से paisa कमाने पर नहीं मिलते हैं इसमें आप बिना स्ट्रेस लिए काम कर सकते हैं कोई वर्क लोड नहीं होता है कोई वर्किंग टाइम भी नहीं होता है जब आप चाहें काम कर सकते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग के जो भी फायदे हैं उन्हें हम बिंदुवार समझते हैं
passive income
सबसे बड़ा फायदा एफिलिएट मार्केटिंग का पैसिव इनकम है हमें एक बार अपना ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या अन्य कोई प्लेटफार्म पर अपनी affiliate links सेट करनी है
कस्टमर स्वत: ही उस पेज को विजिट करते हैं एवं एफिलिएट लिंक से product buy करते हैं जिसके उपरांत हमें affiliate program से income होती रहती है यानी कि एक बार काम करके छोड़ दो life time earning आती रहेगी।
No customer support
एफिलिएट मार्केटिंग का दूसरा जो फायदा है वह यह है कि कस्टमर को हमें कोई कस्टमर सपोर्ट नहीं देना है वह जो भी प्रोडक्ट परचेज करता है यह सर्विस लेता है उसमें अगर कोई भी इशू आता है तो वह जिस कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस है उससे कांटेक्ट करेगा इसमें हमारा कोई रोल नहीं रहता।
Convenient and flexible
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक convenient way है यह कार्य बहुत ही ज्यादा फ्लैक्सिबल है
इसके लिए जरूरी नहीं है कि हमें 9 to 5 काम करना है तब जाकर पैसा बनेगा। हम कहीं से भी कितनी देर के लिए कार्य करके पैसा बना सकते हैं आप चाहे तो beach पर बैठकर समुद्र की लहरों का मजा लेते हुए लैपटॉप, मोबाइल से यह काम कर सकते हैं
घर से बाहर ट्रेवलिंग के दौरान भी फ्लाइट, होटल, या ट्रेन से यह कार्य किया जा सकता है इसके लिए हमे बस अपने पेज पर कंटेंट डालना है और उसमे एफिलिएट लिंक लगानी है।
Consumer खुद से आता है
हमें खुद से consumer नहीं तलाशना पड़ता है न ही उसे कुछ गारंटी देनी पड़ती है बस अपने ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट लिखने से consumer खुद ही आता है एवं ट्रस्ट बिल्ड होने के बाद वह प्रोडक्ट भी purchase करने लगते है
The Affiliate Network
कुछ बड़े एफिलिएट नेटवर्क हहै जिनको ज्वाइन करने पर सब कुछ वही मैनेज करते है इनके पास बहुत सारे मर्चेंट रजिस्टर होते है येसे में हमें अलग अलग affiliate program को अलग से ज्वाइन नहीं करना पड़ता है
बस एक पर रजिस्टर करो बहुत कई सारे प्रोग्राम का कमीशन एक साथ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिलता है जिससे headache कम हो जाती है जैसे की click bank, commission junction etc.
Affiliate Merchant कैसे बने?
जैसा कि आप जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग से एफिलिएट मर्चेंट एवं affiliates दोनों लोगों का प्रॉफिट होता है तो अगर आप चाहते हैं कि affiliate merchant बन कर पैसा कमाया जाए तो इसके लिए आपको थोड़ी सी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है आइए जानते हैं क्या-क्या स्टेप्स रहेंगे
Affiliate Product Idea
एक सक्सेसफुल affiliate merchant बनने के लिए सबसे जरूरी है एक प्रोडक्ट जिसको आप सेल करेंगे सबसे पहले आपको कोई सा प्रोडक्ट जिसकी ऑनलाइन डिमांड हो ऐसे किसी आईडिया को लेकर आना है एक बार आइडिया मिल गया तो बिजनेस भी सेट हो जाएगा
Create the Product
जबकि आपको आईडिया मिल गया है और आपने रिसर्च कर ली है आपको लगता है कि आपके आइडिया में दम है कोई भी बड़ा प्लेयर आपको नजर नहीं आता तब आप अपने प्रोडक्ट को क्रिएट कर सकते हैं उसे बना सकते हैं प्रोडक्ट बनने के बाद आपको अपने स्तर से उसे भेजना है अपने लिए कस्टमर ढूंढने हैं क्योंकि मार्केट में थोड़ा बहुत नाम होना भी जरूरी है नाम होने के बाद भी ऑनलाइन आपका प्रोडक्ट कोई भेजेगा
Affiliate Program Partners को ढूंढे
प्रोडक्ट लांच होने के बाद जब मार्केट में आ जाए उसकी सेल होने लगे तब आपको अपना आइडिया स्केल करना होता है scalibility के लिए affiliate program partners को ढूंढना पड़ता है जिसके लिए चाहिए कि आप एक अच्छा है partner program बनाएं और उसकी मार्केटिंग करें। एक बार मार्केटिंग होने पर अगर एफिलिटर्स को आपका प्रोग्राम पसंद आता है तो वो खुद ब खुद उसे ज्वाइन करते हैं साथ ही spread भी करते हैं इसके बाद तो खुद ही आपके प्रोडक्ट को सेल करवाएंगे जिसके बदले आप उन्हें कमीशन देंगे।
Online Affiliate Marketing kya hai ise kaise suru kare
यह सबसे जरूरी पॉइंट में से एक की affiliate marketing कैस करें। तथा एक सक्सेसफुल एफिलिएटर कैसे बना जाये ( how to become successful affiliate marketer) अब मैं आपको कुछ जरूरी पॉइंट्स बताता हूं
जिनके द्वारा आप एक सक्सेसफुल एफिलिएट मार्केटर बन सकते हैं यह बहुत आसान है।
Review Products in Your Niche
सबसे पहले एक niche choose करना है एवं उसके बारे में अपने ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर कंटेंट पोस्ट करना है।
जो भी आपका नीचे है उससे related products के बारे में जेनुइन रिव्यूज लिखिए। इससे आपके रीडर्स आपको aggressively फॉलो करने लगेंगे।
अपनी फॉलोवर्स के ईमेल कलेक्ट कीजिए उनसे कांटेक्ट बनाइये क्योंकि इंगेज होना बहुत जरुरी है।
Educate Your Audience With Webinars
जब आपके पास एक audinece base हो जाये तब आपको webinars करने है जिसके लिए 5 दिन पहले से ही रजिस्ट्रेशन स्टार्ट कर देना है अपनी ऑडियंस को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दीजिये उसके उपयोग, फायदे बताइए इसके बाद इसको उपयोग कैसे करना है इसकी जानकारी webinars में देनी है और अंत में प्रोडक्ट को कहा से खरीदना है इसकी लिंक दे देना है जो की obviously आपकी एफिलिएट लिंक होगी
Affiliate Marketing का उपयोग कहा किया जा सकता है
आप एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग ऑनलाइन किसी भी प्रकार से कही भी कर सकते है वर्तमान में ढेरो प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ traffic (यूजर) की भरमार है बस आपको उसमे से अपने niche से सम्बंधित ऑडियंस को ढूँढना है उनको follower बनाना होता है नीचे कुछ तरीके बता रहा हु जिसके माध्यम से आप Affiliate Marketing कर सकते है
Influencer Marketing
influencer का क्रेज चल रहा है सिनेमा जगत के स्टार्स की जगह अब सोशल मीडिया स्टार्स लेते जा रहे है तब येसे में एक अच्छा मौका है की आप भी सोशल मीडिया influencer बन कर अपनी एक ऑडियंस बना ले
Blogging
ब्लोगिंग सबसे अच्छा तरीका माना जाता है एक successful blogger affiliate marketing से करोडो रूपए कमा सकता है आज कल ब्लोगिंग आसान है इसके लिए किसी भी प्रकार की कोडिंग की जरुरत नहीं पड़ती है आप 10 मिनट में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है एवं लिखना चालू कर सकते है यदि आपको नहीं पता की ब्लॉग कैसे बनाते है इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे
Social Media Sites का उपयोग करे
आपने देगा होगा की कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर billion में ट्रैफिक आता है आपको इनका इस्तेमाल करना है अपना एक पेज बनाना है जहा लगातार पोस्ट डालनी है अपनी ऑडियंस को पहचानना है उनका age group इंटरेस्ट जानना है
उसी हिसाब से अपनी planning करके एफिलिएट लिंक्स लगानी है प्रोडक्ट सेल करवाना है
Email Lists बनाये
वेस्टर्न कन्ट्रीज में येसी कहावत है की जिसके पास जितनी बड़ी ईमेल लिस्ट है वह हर महीने उतने डॉलर कमाता है. आपको अपनी ऑडियंस के ईमेल कलेक्ट करने है इसके लिए ईमेल SUBSCRIBE का option अपने PLATEFORM पर लगाना पड़ेगा इसके बाद आपको उन्हें मेल भेजने है उनसे ENGAGE करना है प्रोडक्ट की जानकारी देनी है और स्मार्टली प्रोडक्ट सेल करवाना है
Create Videos
youtube एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छे प्लेटफ़ॉर्म मे से एक है आप एक टॉपिक चुन कर उस पर विडियो बनाना स्टार्ट कर सकते है जब आप लगातार अच्छा विडियो कंटेंट youtube पर अपलोड करेंगे तब आपके followers बढ़ने लगेगे. एक टाइम के बाद जब उनपर आपका भूत चढ़ जाता है तो आप उनको अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है
गलतियां जो Affiliate Marketing में नए लोग करते है।
रिसर्च बताती है कि 60% लोग Affiliate Marketing में फेल हो जाते हैं इसके पीछे कई वजह है।
नए एफिलिएट मार्केटर बिना रणनीति बनाएं मार्केटिंग शुरू कर देते हैं जिससे उन्हें कुछ खास प्रॉफिट नहीं होता और बाद में वह इसमें दोष निकालते हैं
affiliate marketer के तौर पर आपको निम्न गलतियां करने से बचना चाहिए।
- बहुत ज्यादा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन नही करना है
- inactive नहीं होना है
- स्पैम नहीं करना है
- अच्छा कंटेंट क्रिएट करे
- डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करे
सही Affiliate Marketing Strategy चुने।
Popular Affiliate Marketing sites
जबकि आप एक एफीलिएट मार्केटिंग करने की सोच रहे है तो आपको पॉपुलर एफिलिएट साइट्स के बारे में पता होना चाहिए जिनसे आप jud कर अच्छा पैसा कमा सकते है।
बड़ी affilite program internationaly काम करते है एवं डॉलर में पेमेंट करते है। परंतु इसके लिए आपका ब्लॉग इंग्लिश में होना चाहिए।
हिंदी ब्लॉग में इंटरनेशनल affilaite में सक्सेस बहुत कम मिलती है। क्योंकि इसके लिए हमे इंटरनेशनल ऑडियंस की जरूरत पड़ती है। फिर भी इसे try kar सकते है।
यदि आपके पास rich audience है तो यह काम करेगा।
- amazon affiliate associate
- CJ affiliate program (commission junction)
- click bank
- hostinger affiliate program
- saas affiliate program
अगर आप इंडियन affiliate program join करना चाहते है तो इसके लिए भी ऑप्शन available है परंतु यह रुपए में पेमेंट करते है इसके लिए ज्यादा सेल्स की जरूरत पड़ती है।
इण्डिया में फाइनेंस से जुड़े अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम है जिन्हे आप join kar सकते है परंतु इसके लिए आपका कंटेंट भी फाइनेंस से संबंधित होना चाहिए।
FAQs About Affiliate Marketing in 2021
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना रुपए कमाया जा सकता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है affiliate मार्केटिंग पोटेंशियल की बात करें तो कुछ लोग इस से चंद्र पैसे तो वही कई लोग हर महीने करोड़ों रुपए भी कमाते हैं।
निष्कर्ष: Affiliate Marketing kya hai
affiliate marketing बहुत तेजी से बढ़ती हुई इंडस्ट्री है। क्योंकि हर कोई चाहता है की वह भले ही सोता रहे पर उसका काम उसके लिए पैसा पैदा करे।
passive income source के रूप में affiliate marketing सबसे अच्छा तरीका है जिससे online paisa कमाया जा सकता है।
दोस्तों आपको हमारा यह लेख Affiliate Marketing Kya Hai कैसा लगा क्या आप एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करना चाहते है फील फ्री टू आस्क एनीथिंग
- 5Paisa Promo Code 2023 Get 600 in Your Wallet - April 15, 2023
- Most Handsome Man in The World! Updated List - February 23, 2023
- Best Captions for Traditional Look - February 12, 2023