Airtel tele verification कैसे करे
airtel telecom भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और अगर अपने अपनी सिम आईडिया या जिओ से एयरटेल में पोर्ट कराई है तो आपको airtel tele verification की जरुरत पड़ेगी उसके बाद आपकी एयरटेल की सिम चालू होगी बिना टेली वैरीफिकेशन के आपकी सिम चालू नहीं होगी क्योंकि यदि टेलिकॉम कंपनी यूजर को वेरीफाई नहीं करेंगी तो सिम का दुरूपयोग हो सकता है यही वजह है की यह एक अति आवश्यक प्रक्रिया है
जाने एयरटेल tele varification क्या है
जब भी आप अपनी सिम किसी दूसरी कंपनी से एयरटेल कंपनी में पोर्ट कराते है तो पोर्ट कराते समय आपसे एक पहचान पत्र माँगा जाता है जिसके अधर पर आपकी सिम पोर्ट की जाती है और जब आपकी सिम पोर्ट हो जाती है तो आपको एयरटेल कंपनी को कॉल करके बताना होता है की मेने xyz नाम और जिसका पहचान क्रमांक 1234 से सिम ली है इसे चालू करबाना है
तब airtel company आपके द्वारा बताई गई जानकारी और उसके पास मौजूद जानकारी का मिलान करती है जानकारी का सफलता पूर्वक मिलान हो जाने पर आपकी सिम को चालू कर दिया जाता है
कैसे करे AIRTEL TELE VERIFICATION की प्रक्रिया
आपकी पहली सिम जिससे आपने पोर्ट कराया है उसके नेटवर्क जाने के बाद आपको दी गई न्यू सिम अपने मोबाइल में लगाना है और यदि उसमे नेटवर्क आ गए है तो फिर आपको आपकी पहली सिम जिससे आपने पोर्ट कराया है उसके नेटवर्क जाने के बाद आपको दी गई न्यू सिम अपने मोबाइल में लगाना है और यदि उसमे नेटवर्क आ गए है तो फिर आपको airtel activation number 59059 पर कॉल करना है
एयरटेल टेली वेरिफिकेशन नंबर पर कॉल करके सबसे पहले अपनी भाषा चुनिए उसके बाद दिए जा रहे विकल्प मे से चुनिए की आपने sim लेते वक्त आधार कार्ड लगाया है, वोटर कार्ड लगाया है, पासपोर्ट लगाया है, कोई अन्य डॉक्यूमेंट लगाया है
यदि अपने आधार कार्ड लगाकर सिम पोर्ट कराई है तो आप्शन सेलेक्ट करके आधार कार्ड के आखरी के 4 अक्षर दर्ज करे उसके बाद अपनी जन्म का साल दर्ज करे जैसे आपका जन्म 1-1-1990 को हुआ है तो आपको 1990 दर्ज करना इतना करते ही जानकारी मैच होने पर आपका airtel tele verification सफलता पूर्वक हो जायेगा और आपक airtel activate number हो जाएगा
airtel call verification number

आपने न्यू एयरटेल सिम प्रीपेड ली हो अथवा किसी दूसरी कंपनी से एयरटेल में सिम पोर्ट कराई हो और आपको पता नही है की airtel sim chalu kaise kare तो मे बता दुं कि इसके लिऐ 59059 airtel ka verification number है इस पर कॉल करके आपकी एयरटेल की सिम चालू होगी
airtel postpaid tele verification number
जैसा की सभी लोग जानते है sim दो तरह की होती है प्रीपेड और पोस्टपेड प्रीपेड sim वह होती है जिसको उपयोग कस्रने के लिए पहले रिचार्ज करबाना पड़ता है जबकि पोस्टपेड sim को पहले उपयोग किया जाता है जिसका की अगले महीने बिल चुकाना पड़ता है
तो येसे में आपको बता दे की अगर आपने एयरटेल पोस्टपैड सिम ली है और उसको चालू करना चाहते है तो उसके लिऐ airtel postpaid tele verification number 59059 पर काॅल करना पडेगा काॅल करने के बाद आपको उस आईडी की जानकारी देनी पडेगी जो की आपने सिम लेते वक्त दी थी जानकारी मैच होने पर आपकी airtel postpaid sim चालू हो जाऐगी।
tele verification pin kya hota hai
tele verification pin मुख्यतः jio की sim के लिए होता है क्योंकि जब हम अपनी किसी sim को jio में पोर्ट कराने के लिए जाते है तो दुकानवाला हमसे एक अल्टरनेटिव नंबर मांगता है क्योंकि जब sim पोर्ट हो जाती है तो इसी नंबर पर jio कंपनी की तरफ से मैसेज आता है की आपकी sim पोर्ट हो चुकी है और इसके साथ ही मैसेज में tele verification pin भी दिया जाता है इसके बाद हमें न्यू sim से 1977 पर कॉल करना होता है एवं यह पिन कोड डालना होता है जिसके बाद हमारी sim चालू हो जाती है
पोर्ट कराने के बाद बैलेंस न आने पर क्या करे
यदि अपने अपनी सिम आईडिया या फिर एयरटेल कंपनी से जिओ में पोर्ट कराई है और एयरटेल tele verification करने के बाद पोर्ट करते वक्त जो आपको ऑफर बताया गया था वह नहीं मिला है या बैलेंस नही आया है तो आपको उस व्यक्ति से ही संपर्क करना होगा जिसने आपकी सिम पोर्ट की थी
कई बार ऐसा होता है की वह फस्ट रिचार्ज करना भूल जाता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है उसे फ़ोन करके बताया या उसकी दुकान पर जाकर संपर्क करे वह आपका रिचार्ज कर देगा
सिम पोर्ट कराते वक्त रहे सावधान
यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से सिम पोर्ट करा रहे है तो आपको बहुत ही अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है नहीं तो आपके साथ धोखा धडी हो सकती है और आपके नंबर का गलत इस्तमाल कर कोई आपके बैंक से आपका पैसा चोरी कर सकता है पोर्ट कराते वक्त इन बातो का रखे विशेष ध्यान
- हमेशा अधिकृत दुकान से ही सिम पोर्ट कराये
- ध्यान दे की अपना upc कोड सिर्फ अधिकृत दुकानदार को ही बताये और किसी को भी न बताये
- जो सिम आपके UPC कोड़ के साथ रजिस्टर्ड की जा रही है हमेशा उसी सिम का पैकेट ले
- पैकेट खोलकर चेक करे उसमे सिम है या नहीं
- अज्ञात व्यक्ति को OTP न बताएं
airtel sim ka number kaise jane
कई बार ऐसा होता है कि हमारे सिम का पुरा बैलेन्स खत्म हो जाता है और जब हम रिचार्ज करने की सोचते है तो हमे हमारी सिम का नम्बर याद नही आता है अगर आपकी ऐयरटेल की सिम है जिसका नं भूल गये है तो बताये गये तरीके से airtel sim ka number जान सकते है।
dail *129*9# इस ussd की मदद से अपनी airtel sim का नम्बर आसानी से जान सकते है कई बार यह ussd काम नही करता है तब आप *121*1# dail करके भी देख सकते है एक और अन्य नंबर *282# भी एयरटेल sim का नंबर जानने के काम आता है
airtel ko jio me kaise port kare
वेसे तो एयरटेल दुनिया का सबसे तेज नेटवर्क होने का दावा करता है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है इसलिए लोग किसी अछे नेत्व्रोक की तलाश में एयरटेल सिम पोर्ट करवाते है जिसका विकल्प jio sim , bsnl sim हो सकता है
अगर आप अपनी एयरटेल की sim को jio में पोर्ट कराना चाहते है तो यह बहुत ही प्रक्रिया है परनुत इसके लिए आपकी एयरटेल की sim चालू होनी चाहिए और उसमे एक्टिव प्लान होना चाहिए जिससे की आपकी sim से sms जा सके तो आइये एयरटेल से jio में पोर्ट कराने की प्रक्रिया को डिटेल में समझते है
- सबसे पहले एयरटेल की sim से 1900 पर मैसेज भेजना है जिसमे कैपिटल अक्षर में PORT(SPACE)आपका एयरटेल sim का मोबाइल नो. लिखना है
- अब आपकी रिटर्न में मैसेज आयेगा जिसमे UPC कोड लिखा होगा
- किसी भी अधिकृत दुकान बाले के पास जाकर उसको बोलना है की मुझे एयरटेल की sim jio में पोर्ट करवाना है
- उसको अपना UPC कोड बताना है
- वह आपकी sim jio में पोर्ट करने की प्रक्रिया कर देगा और एक दूसरी jio sim आपको दे देगा
- 3 दिन के अन्दर आपकी एयरटेल की sim से नेटवर्क चले जायेंगे और जो sim दुकानवाले ने आपको दी थी वह चालू हो जाएगी
- आपकी sim सफलता पूर्वक एयरटेल से jio में पोर्ट हो चुकी है
महत्वपूर्ण सवालों के जवाब (AIRTEL FAQs)
59059 एयरटेल टेली वैरीफिकेशन नंबर है इस नंबर पर कॉल करके सिम activate करे
198, 121 एयरटेल कस्टमर केयर नंबर है जिस पर कॉल करके संपर्क किया जा सकता है
59059 पर कॉल करे और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे अपनी भाषा चुने, आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज, करे जन्म का वर्ष दर्ज करे जानकारी सही होने पर सिम activate हो जाएगी
यदि आप न्यू एयरटेल सिम लेना चाहते है तो आप नजदीक के किसी भी एयरटेल रिटेलर के पास जा सकते है और अपनी आईडी कार्ड से कनेक्शन ले सकते है इसके आलावा यदि आप किसी और सिम से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए आप्शन मेसे चुने
- How age is Calculated Full Tutorial With Examplesthis is the web page about age calculation tutorial. if you don’t know how age is calculated it means you are in millions of graduate they actually don’t know about age calculation method but don’t worry i will teach you very clearly how age to be calculated. Age is a measurement of the amount of … Read more
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels EngageZumba has revolutionized the fitness industry, captivating individuals of all ages and backgrounds with its vibrant and infectious energy. Developed in the 1990s by the talented Colombian choreographer and dancer, Alberto “Beto” Perez, Zumba has become a globally recognized dance-inspired exercise program that transcends traditional fitness routines. By fusing exhilarating Latin music, simple yet invigorating … Read more
यह भी पढ़े -: flipkart creator studio
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023