amazon prime kya hai दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने 2016 में भारत में amazon prime की शुरुआत की थी अमेज़न प्राइम केवल एक सर्विस न होकर ग्रुप ऑफ़ सर्विसेज है जिसमे fast delivery, prime video, prime music, amazon kindle prime reading जैसी सुविधायें मिलती है
आज में अपनी ब्लॉग पोस्ट जिसका टाइटल “अमेज़न प्राइम क्या है” के माध्यम से इस विषय पर पूरी जानकारी दूंगा
ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न
जब आप अमेज़न प्राइम के बारे में पढ़ रहे है तो आशा करता हु की सभी लोग अमेज़न के बारे में जानते ही होंगे फिर भी में कम शब्दों में बता देता हूँ की यह दुनिया की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय ई कॉमर्स कंपनी है जो ऑनलाइन सामान बेचने के लिए एक प्लेटफॉर्म देती है कोई भी सेलर इस कंपनी से जुड़ सकता है और इसके बनाये नियम के हिसाब से सामान बेच सकता है
अमेज़न कम्पनी ने amazone prime नाम से एक सुविधा शुरु की है जिसे अमेज़न का कोई भी ग्राहक कुछ रुपयों का भुगतान कर महीने भर के लिए या फिर साल भर के लिए ले सकता है जिसमे उसे फ़ास्ट प्रोडक्ट डिलीवरी, अमेज़न प्राइम वीडिओ, अमेज़न प्राइम म्यूजिक, prime reading जैसे prime benefits मिलते है
amazon prime membership benefits
- amazon prime video
- prime music
- prime reading
- fast product delivery
- prime gaming
- early एक्सेस ओंन डील्स
- एक्स्ट्रा डिस्काउंट ओन शौपिंग
अब आप समझ गए होंगे की अमेज़न prime subscriptions के क्या बेनिफिट्स है तो अब जानते है इन लाभों को डिटेल में
फ़ास्ट प्रोडक्ट डिलीवरी
अगर आपने amazon prime membership ली है तो कंपनी का कहना है की वह आपके द्वारा बुक किये गए प्रोडक्ट को प्राथमिकता देगी जल्द पंहुचा देगी इसके आलावा किसी भी प्रोडक्ट पर कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं लेगी
amazon prime video
यदि कोई भी व्यक्ति मेम्बरशिप लेता है तो उसे amazon prime video की सुविधा दी जाती है prime video में बहुत सारी फिल्मे और एंटरटेनमेंट की सामग्र्री उपलब्ध कराई जाती है जिसे हम prime video app पर देख सकते है जो की फुल hd में एवं ब्रेक रहित होती है
prime video membership पर आपको अनलिमिटेड कंटेंट मिल जायेगा जिसमे हाल ही में realese हुई मूवीज भी शामिल होती है यंहा से hd movie download भी कर सकते है एवं prime movies free में देख सकते है
prime video या amazon video अब खुद के वीडिओ कंटेंट भी बनाता है जिसमे वेब सिरीज, ड्रामा एपिसोड्स एवं अन्य चीजे भी शामिल होती है इस प्रकार के प्लेटफोर्म को ott प्लेटफोर्म कहा जाता है वर्तमान में नेटफ्लिक्स के बाद अमेज़न प्राइम सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफोर्म है
ज्ञात होगा की हाल ही में amazon prime video दुआर बनाई गई मिर्जापुर, मिर्जापुर 2 family man, breath जैसी वेब सिरीज बहुत पसंद की गई amazon prime video app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा लोग सबसे ज्यदा amazon prime movies देखने के लिए ही amazon membership लेते है
amazon prime music
यह भी प्राइम सब्सक्रिप्शन की एक सुविधा ही है इसमें अनलिमिटेड गाने लाइव सुन सकते है इसके लिए आपको अमेज़न म्यूजिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा इसकी बाद उसी आईडी से लॉग इन करना पड़ेगा जो की आपकी अमेज़न की आईडी है फिर अपनी पसंद का कोई गाना हिंदी, इंग्लिश, और पंजाबी चाहे हरयाणवी में सुन सकते है एवं डाउनलोड कर सकते है चाहे तो अपनी प्ले लिस्ट भी बना सकते है
kindle prime reading
यदि आप पढने के शोकीन है तो फिर amazon kindle आपको जरुर try करना चाहिए यह एक इ-लर्निंग प्लेटफार्म है यहाँ पर आप किसी भी विषय की हजारो फ्री किताबे पढ़ सकते है इसके लिए अमेज़न किंडल का छोटा सा अप्प डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद अपनी अमेज़न आईडी से लॉग इन कीजिये बस फिर क्या सर्च बार में किताब सर्च कीजये उसे डाउनलोड कर लीजिये और इ-लर्निंग के मजे उठाइए
अब आप अमेज़न प्राइम के बारे में इतना कुछ जान गए है तो अब आप अमेज़न प्राइम कॉस्ट के बारे में भी जानना चाहेंगे तो आइये यह भी जान लेते है
क्या है amazon prime price
prime membership cost बहुत अधिक नहीं है पर यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है क्योंकि हो सकता है हो सकता है की आपका बजट कम होने की वजह से amazon prime subscription price आपको मंहगी लगे
साधारणता अमेज़न प्राइम के 3 प्लान है
- अमेज़न प्राइम फ्री ट्रायल
- एक माह का प्लान RS 129
- amazon india prime प्लान साल का RS 999
अभी अमेज़न पर कई prime subscription offer चल रहे है जिसका आप लाभ उठा सकते है जैसे की amazon prime free trial, amazon prime student offer, amazon prime membership discount, vodafone prime offer, amazon prime membership offer, vodafone prime offer
फ़िलहाल कंपनी amazon india prime free trial के तहत एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर दे रही है जन्हा आपको एक महीने के लिए free prime membership मिलेगी जिसका लाभ बिना शुल्क के उठा सकते है
पर अगर आप एक महीने के लिए prime membership चाहते है तो इसके लिए 129 रूपए amazon prime cost देनी पड़ेंगी और यदि पूरी साल के लिए लेना चाहते है तो amazon prime yearly cost 999 रूपए चुकानी पड़ेगी जब आप ऑनलाइन 999 अमेज़न को देते है तो आपका prime video yearly subscription एक्टिवेट हो जायेगा और आप पूरी साल इसका लाभ ले पाएंगे
कोई व्यक्ति यूथ है मतलब की जिसकी 18-24 वर्ष के बीच है तो अमेज़न ने उसके लिए amazon prime youth offer निकाला है जिसमे यह सब्सक्रिप्शन 50% डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है
जाने AMAZON PRIME MEMBERSHIP कैसे ले
आप को अमेज़न प्राइम पसंद आया है और इसके प्लान भी सही लग रहे है तो आइये जानते है की अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप कैसे लें
प्राइम मेम्बरशिप के लिए अलग से prime account बनाने की जरुरत नहीं है जो भी आपका पुराना अमेज़न अकाउंट है उसी पर प्राइम एक्टिवेट हो जाएगी जिसका निम्न तरीका है
- सबसे पहले अमेज़न अकाउंट बनांये अगर नहीं है तब
- अमेज़न अप्प को खोले और उसमे लॉग इन करे
- राईट साइड में ऊपर की तरफ मेनू बार को खोले
- TRY PRIME पर क्लिक करें
- अपना अमेज़न प्राइम का प्लान चुने
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या amezon pay से पेमेंट करे,
- प्राइम एक्टिवेट हो जायेगा
जानिए amazon prime 30 day free trial एक्टिवेट कैसे करे
सबसे पहले amazon prime trial के लिए अमेज़न अप्प को अपने मोबाइल में खोलना है उसके बाद राईट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए तीन लाइन्स ≡ पर क्लिक करिए एक स्लाइड मेनू निकल कर आयेगा उसमे आपको try prime लिखा हुआ दिखाई देखा जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको 3 आप्शन दिखेंगे जिसमे से फ्री ट्रायल का सबसे ऊपर होगा उसको खोलिए अपने किसी भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का नंबर डालिए और उससे २ रूपए का भुगतान करिए यह 2 रूपए अमेज़न आपके खाते में वापस भेज देगा जब आपका ट्रांजेक्सन सफलता पूर्वक हो जायेगा तो उसके तुरंत बाद आपका prime free trial एक्टिवेट हो जायेगा और इस प्रकार आप अमेज़न प्राइम अकाउंट फ्री एक महीने तक उपयोग कर सकते है
जानिए AMAZON PRIME STUDENT OFFER क्या है इसे कैसे एक्टिवेट करें
LOCKDOWN में अमेज़न ने यूथ को देखते हुए अमेज़न यूथ ऑफर निकाला है जिसके तहत 18 से 24 वर्ष के लड़के एवं लडकिया इस ऑफर के लिए एलिजिबल है इसके लिए आपको age proof की आईडी की कॉपी अमेज़न को देनी पड़ेगी
प्रक्रिया-:
अमेज़न अप्प → लॉग इन → ≡ → try prime → youth offer → verify age → select year plan → pay 999 → 500 अपने आप अमेज़न कैशबैक आ जायेगा
करना चाहते है cancel amazon prime यह स्टेप्स फॉलो कीजिये
बारह्हाल अगर आपने अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन लिया है और अब इसे कंटिन्यू नही करना चाहते तो फिर आपको इसे cancel करना पड़ेगा फॉलो स्टेप्स to cancel amazon prime membership
open amazon app → लॉग इन → ≡ → your account → manage prime membership → end membership → cancel membership
क्योंकि हो सकता है कि सेटिंग में ऑटो रिन्यू लगा हो और अगले मंथ या नेक्स्ट ईयर जब भी आपका प्लान खत्म होगा यह plan ऑटोमेटिक रिन्यू हो जाएगा और आपके खाते से पैसे कट जाएंगे क्योंकि अमेज़न आपका कार्ड नंबर सेव कर लेता है और डिफ़ॉल्ट में ऑटो रिन्यू की परमिशन ऑन लगी रहती है
इसलिए जब भी अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले उसके तुरंत बाद ही prime video सेटिंग में जाकर ऑटो रिन्यू बंद कर दे
इससे आपका प्राइम रिन्यू नही होगा और अमेज़न प्राइम का पैक खत्म होने के बाद यह कैंसिल हो जाएगा
फिर भी अमेज़न प्राइम से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो अमेज़न कस्टमर केयर से संपर्क कर ले|
यह भी पढ़े-: अमेज़न प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करते है
आपको amazon prime kya hai जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताएं
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023