स्टॉक मार्केट एक अलग सब्जेक्ट है जिसके अपने शब्द और डिक्शनरी है। अगर आप के घर परिवार या फ्रेंड सर्कल में कोई भी व्यक्ति स्टॉक मार्केट से जुड़ा नही है तब आपको यह बहुत बड़ी चीज लग सकती है। स्टॉक मार्केट बेसिक्स में बात करेंगे की NIFTY BANK क्या है
जब हम सुबह न्यूजपेपर पढ़ते है तो अक्सर Nifty Bank जो की लगातार सुर्खियों में बना रहता है उससे जुड़ी खबर मिल ही जाती है बैंक निफ्टी 300 पॉइंट लुढ़का। निफ्टी बैंक ने दिखाई 400 पॉइंट की बढ़त। और लोग बस यह सोच कर पेज पलट देते है की पता नही निफ्टी बैंक क्या है अगर उसी वक्त थोड़ी सी जहमत उठा लेते और जान लेते तो शायद आज आप स्टॉक मार्केट से बहुत सारा paisa कमा चुके होते
NIFTY BANK क्या है
Nifty Bank अथवा बैंक निफ्टी एक स्टॉक मार्केट इंडेक्स है जो कि बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स को रिप्रेजेंट करता है। निफ्टी बैंक 12 बैंको का समूह है जिसमे PSU bank तथा प्राइवेट सेक्टर के highly liquid और large cap (बड़े बैंक्स) शामिल किए जाते है।
NSE पर भारत की लगभग सभी छोटी बड़ी बैंक लिस्टेड है जिनके स्टॉक शेयर बाजार में ट्रेड होते है ट्रेड होने बाले सभी बैंक स्टॉक्स को अलग-अलग न देखना पड़े और संपूर्ण बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक का हाल समझ आ जाये इसलिए बैंकिंग इंडेक्स बनाया गया केवल बैंक nifty को देखकर संभी nse के बैंक स्टॉक्स का अंदाजा लगाया जा सकता है
stock market में 35 से अधिक बैंक्स लिस्ट है जिनमे आम नागरिको द्वारका ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की जाती है
bank nifty में कौन कौन सी बैंक आती है
निफ्टी बैंक में 12 बैंक आते है जिनके नाम इस प्रकार है
- HDFC BANK
- ICICI BANK
- KOTAK BANK
- INDUSIND
- AXIS BANK
- BANK OF BARODHA
- STATE BANK
- BANDHAN BANK
- PUNJAB BANK
- IDFC BANK
- AU SMALL FINANCE BANK
- FEDRAL BANK
BANK NIFTY में शामिल होने के लिए eligibility
किसी भी बैंक को निफ्टी बैंक में शामिल नही किया जा सकता NSE ने इसके लिए कुछ CRITERE बनाया है जब किसी बैंक में यह सभी बेंचमार्क को क्वालीफाई करेगी तब ही उसको शामिल किया जा सकता है और यह जरुरी नही है की creiteria पास करने पास उस बैंक स्टॉक निफ्टी में बैंक में शामिल कर ही लिया जायेगा
- जब बैंकिंग स्टॉक का रिव्यु किआ जा रहा हो तब यह जरुरी है की वह बैंक निफ्टी 500 का हिस्सा हो
- स्टॉक बैंकिंग सेक्टर से बेलोंग करता है
- कंपनी में volatility हो पिछले 6 माह में उसमे 90% ट्रेडिंग हुई हो
- कम्पनी को list हुए कम से कम 6 माह हो चुके हो
- केवल उसी बैंक को इंडेक्स का हिस्सा बनाया जा सकता है जिसमे F&O ट्रेडिंग होती हो
- free-float market capitalization भी देखा जाता है
बैंक निफ्टी में कैसे निवेश किया जा सकता है
डायरेक्टली बैंक निफ्टी इंडेक्स में निवेश नही कर सकते है हा इसमें F&O ट्रेडिंग की जा सकती है परन्तु अगर आप बैंक निफ्टी में निवेश काना छह रहे है तो फिर इसके कुछ etf है जिनमे निवेश कर सकते है BANKBEES, ICICI Prudential Nifty Bank ETF इत्यादि
वही अगर आप इंडेक्स बैंक निफ्टी में ट्रेड करना चाहते है तो फिर ऑप्शन buy कर सकते है अथवा सेल कर सकते है यह बहुत रिस्की होता है इसलिए संभल के रिस्क मैनेजमेंट को जान कर ही ट्रेडिंग करना चाहिए.
यह भी पढ़े – : निफ्टी फिफ्टी vs बैंक निफ्टी
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023