इससे पहले की हम basic stock market के बारे मे बताना चालू करे में बताना चाहूँगा की शेयर बाजार में रोज सीखना और पढना बहुत जरुरी है अगर आप रोज नहीं पढ़ सकते नया नहीं सीख सकते तब शेयर बाजार में मत आइये आप कभी पैसा नहीं बना पाएंगे।
शेयर बाजार वो कुआँ है जो पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है “SCAM 1992: the harshad mehta story” वेबसेरीज का यह dialogue तो आपने सुना ही होगा। यह सुनने में जितना रोमांचक है, स्टॉक मार्केट इससे भी ज्यादा रोमांचक है स्टॉक मार्किट में थोड़ी सी सूझ बूझ से निवेश करके आप करोड़ो रुपये कमा सकते है यह कहने कि बात नही है लोगो ने करोड़ों कमा कर यह साबित भी किया है।
आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे तो परन्तु आपको basic stock market नहीं पता तब आप एक दम सही जगह है यहाँ पर स्टॉक मार्केट में निवेश किस तरह करना है एवं किस तरीके से करोड़ो रूपये का return प्राप्त किया जा सकता है इस बारे में सटीक एवं सुलझी हुई जानकारी दी जाएगी
तो चलिए सुरू करते हैं और जानते है की शेयर बाजार में निवेश कैसे करें
basic stock market
stock market में पैसा लगाना बहुत ज्यादा मुश्किल नही है और यकीन मानिये आज के बाद आपको किसी से भी यह पूछने की जरूरत नही पड़ेगी की शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाएं। यह basic stock market का हिस्सा है
आज आप शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ सीख कर स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट भी करेंगे, पर एक छोटे से अमाउंट से।
जैसा की इस पोस्ट का टाइटल है “basic stock market” तो में आपको beginner मान के चलता हु जिसे शेयर बाजार में नाम के अलावा ज्यादा कुछ नही पता इसलिए सब कुछ बेसिक से जानेंगे।
स्टॉक मार्केट क्या है [stock market basic]
स्टॉक मार्केट एक प्रकार का बाजार ही होता है जंहा पर कंपनियों के शेयर, प्रतिभूतियां को खरीदा और बेचा जाता है आसानी के लिए हम एसे समझ सकते है की जो कम्पनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है उनके शेयर खरीदे और बेचे जाते है।
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एक डिमैट एकाउंट को खुलबाना पड़ेगा डिमैट एकाउंट शेयर बाजार में निवेश करने की पहली सीढ़ी है अगर आप जल्द से जल्द निवेश करना सुरु कर देना चाहते है तब आपको हर चीज के ऊपर Phd करने की जरूरत नही है।
डिमैट एकाउंट के बारे में थोड़ी जानकारी से भी आप का काम चल जाएगा। किसी भी अच्छे से ब्रोकर के पास demat account खुलवा सकते है। अगर आपको नही पता कि डिमैट एकाउंट किसके पास खुलबाना है तो फिर में आपको कुछ डिमैट ब्रोकर के बारे में बता देता हूं
upstox , zerodha ,angel one, icici direct. 5paisa और भी कई सारे ब्रोकर है जो डिस्काउंट ब्रोकर है एवं बहुत ही कम brokerage charge लेते है।
हम पढ़ रहे है basic stock market
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए demat अकाउंट खुलवाना पड़ता है जिसकी मदद से शेयर को खरीदा और बेचा जाता है जिसके बदले ब्रोकर कमीशन लेते है शेयर बाजार में निवेश कैसे करें कड़ी में आगे बढ़ते है
basic stock market शब्दावली
कई शब्द है जो की स्टॉक मार्केट से जुड़े हुए है इनके बारे में आपको पता होना चाहिए
NIFTY 50 kya hai
शेयर बाजार से जुड़ी जरूरी वेबसाइट
शेयर (stocks)
स्टॉक्स किसी भी कंपनी का छोटा सा हिस्सा होता जिसे ख़रीदा और बेचा जाता है किसी भी कंपनी के कितने भी हिस्से हो सकते है यह कंपनी के प्रमोटर के हाथ में होता है मान के चलिए कोई कंपनी जिसकी कीमत 1000 रूपए है तब कंपनी मालिक 100-100 रूपए के 10 शेयर भी बना सकता है, 10-10 रूपए के 100 शेयर या फिर 5 रूपए शेयर के हिसाब से 200 शेयर प्रारम्भिक तौर पर कीमत कुछ भी हो सकता है।
ब्रोकरेज (brokerage)
जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो आपको कुछ पैसे देने पड़ते है। यह ब्रोकरेज कहलाता है। शेयर खरीदने पर तो discount broker जैसे कि upstox आज कल जीरो चार्ज लेते है मात्र कुछ सेबी शुल्क एवं टेक्स लगता है जो कि बहुत कम होते है। पर जब कुछ दिन या महीने तक शेयर को डिमैट एकाउंट में रखने के बाद उसे बेचते है तब जरूर आपके 25 – 30 रुपये लगते है।
आप शेयर को एक 10 दिन के लिए खरीदे या फिर 10 सालो के लिए बेचने पर पैसा उतना ही लगता है.
stocks delivery
stocks डिलीवरी का मतलब है कि शेयर को खरीद कर डीमैट अकाउंट मे रखना। शेयर बाजार से पैसे कमाने के कई तरीके होते है पर उन सब मे से सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है अच्छे स्टॉक्स की डिलीवरी लेना। तथा लम्बे समय तक अपने पास रखना।
मतलब की आप किसी कंपनी के शेयर खरीद लेते है और उसे होल्ड कर लेते है आप उस कंपनी में उतने हिस्से के पार्टनर हो जाते है जितना कि आपके पास है
अच्छे इनवेस्टर्स लंबी अवधि के लिए शेयर को खरीदते है और 10-15 साल बाद जब शेयर की कीमत कई गुना हो जाता है तो उसे बेच कर मोटा मुनाफा कमाते है।
intra day trading
intra day को इन्वेस्टिंग नही बल्कि ट्रेडिंग कहा जाता है और जो व्यक्ति ट्रेड करता है उसको ट्रेडर or intra day trader कहा जाता है intraday में आप जिस दिन शेयर को खरीदते है उसी दिन बेचना भी होता है। अगर आप खुद से नह बेचेंगे तो आपकी पोजीशन स्वतः ही स्क्वायर ऑफ हो जाएगी मतलब की कट जाएगी।
अगर आप सोच रहे है कि कब पोजीशन कटेगी और किस रेट पर तो में बता दु की जब मार्किट close होगा तब वह ऑटोमेटिक ही उस रेट पर सेल हो जाता है जितना कि closing के time उसका price था।
इंट्राडे ट्रेडिंग में आप दो प्रकार से पोजीशन बना सके है sell पोजीशन और buy पोजीशन
डीविडेन्ट (Dividend)
stock market में लिस्टेड कंपनिया अपने प्रॉफिट मे से कुछ हिस्सा
buy postion कब बनाते है?
उदहारण के तौर पर मान के चलते है कि सुबह 9:30 बजे जब बाजार खुलता है तो xyz कंपनी के शेयर का प्राइस 100 रुपये है और आप को लग रहा है कि थोड़ी देर में या मार्किट क्लोज होने तक इस कंपनी का शेयर बढ़ने बाला है या 110 रुपये हो जाएगा
ऐसे में आपको buy पोजीशन बनानी है अब मान लीजिए जब मार्किट खुला था तब आपने 100 प्राइस पर 500 शेयर ले लिए होते। और जब प्राइस 110 हुई तब आपने पोजीशन काट दी ऐसे में आपको एक शेयर पर 10 रुपये का प्रॉफिट हुआ और अपने टोटल 500 शेयर लिए थे मतलब की 500×10 = 5000 प्रॉफिट हो जाता।
sell postion कब बनाते है?
अब इसी example को फिर से ले कर चलते है कि किसी कंपनी के शेयर की प्राइस 100 रुपये है और आपको लगता है कि इसकी प्राइस गिरने बाली है ऐसे में आप शेयर में sell पोजीशन बना लेंगे।
और मान के चलिए शेयर 10 रुपये गिर जाता है तब आप शेयर को buy कर लेंगे ऐसे में आपको एक शेयर पर 10 रुपये का प्रॉफिट होगा और अपने अगर टोटल 500 शेयर लिए है तो आपको 500×10=5000 का प्रॉफिट हो जाएगा।
यह प्रॉफिट आपको पूरा नही मिलता इसमे से थोड़ा सा ब्रोकरेज चार्ज कट जाता है 20-25 रुपये बाकी आपको मिल जाएगा।
market order vs limit order
किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने के लिए दो प्रकार से आर्डर लगा सकते है
- मार्केट आर्डर
- लिमिट आर्डर
मार्केट आर्डर में स्टॉक का जो भी भाव चल रहा होगा आपका आर्डर एक्सीक्यूट हो जायेगा वही दूसरी और जब आप लिमिट लगाते है तो आपको उस प्राइस का इंतजार करना पड़ेगा जितनी आपने लिमिट डाली है वह प्राइस टच होने के बाद ही आर्डर एक्सीक्यूट होगा
नए लोग शेयर बाजार में निवेश कैसे करें

INVESTING के लिए सबसे जरुरी है paisa परन्तु मार्केट में आपको अपनी इनकम का 5% ही स्टॉक मार्केट में निवेश करना है जब आप यह SURE कर ले की इस रूल को फॉलो करेंगे तभी as a beginner आपको stock market में एंट्री करना है
दुसरे पॉइंट में बता दूँ की stock market में इन्वेस्टिंग के लिए demat account की जरूरत पड़ती है इसके लिए कई indian stock market में कई ब्रोकर है जो यह सुबिधा देते है परन्तु आपको best demat broker ही चुनना है आप online demat account खोल सकते है यह सरल और सस्ता है अब आती है स्टॉक सिलेक्शन की बारी इंडियन स्टॉक मार्केट में 7000 से ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है अच्छे रिटर्न के लिए इन्वेस्टर्स कई पैरामीटर देखता है उसके बाद किसी स्टॉक्स में निवेश करता है आपको भी स्टॉक सिलेक्शन सीखना पड़ेगा जिसके लिए काफी रिसर्च करना पड सकती है
note-: demat account खुलने के बाद तुरंत आपको इन्वेस्ट नही करना है follow proper process of stocks buying.
किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट से पहले 2 चीजे देखी जाती है कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टिंग कर रहे है तब आपको फंडामेंटल देखना है शोर्ट टर्म के लिए टेक्निकल देखा जाता है
शेयर बाजार में निवेश के लिए शेयरों का Basic Fundamental Analysis
किसी भी स्टाॅक के फन्डामेंटल ऐनालिसिस के दौरान कुछ पाॅइन्ट जरुर देखना चाहिये।
- Debt
- PE ratio
- PB ratio (price to book value)
- ROCE
- ROE
- PRAMOTERS HOLDING
- MARKET CAPITAL
- SALES GROWTH / PROFIT GROWTH
- CASH FLOW
यह सभी तथ्य बहुत ज्यादा कठिन नहीं है इन्टरनेट पर थोडा सा पढकर इनको जाना जा सकता है। कई वेबसाइट ( TICKERTAPE.IN , TICKER.FINOLOGY , MONEY CONTROL )जन्हा पर एक क्लिक मे किसी भी स्टाॅक के बारे मे यह जानकारी मिल जाती है।
Technical Analysis of Stocks शेयर बाजार में निवेश कैसे करें
जब हम टेक्नीकल की बात करते है तो बेसिकली चार्ट रीडिंग की बात की जाती है जिसमे हम यह देखते है कि स्टाॅक प्राइस कहाँ सपोर्ट ले रहा है स्टॉक का रेजिस्टेंस कंहा बन रहा है उसमे volatility कितनी है rsi कितना है मूविंग एवरेज के ऊपर है या नीचे, candlestick pattern को रीड करते है उसके बाद किसी भी स्टॉक्स में एंट्री लेते है इन सब के आलावा कई चार्ट रीडिंग टूल होते है जो अलग अलग traders के द्वारा differently use किये जाते है
अब वह जमाना नहीं है की आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए मुंबई, delhi, इंदौर या अहमदाबाद जाना पड़ेगा. अगर dedication है तो youtube पर देख कर फ्री में चार्ट एनालिसिस भी सिखा जा सकता है
कुछ येसे ही YouTube चैनल के नाम suggest कर रहा हु जो की स्टॉक मार्केट एनालिसिस करना सिखाते है you can watch it.
- MarketGurukul (technical)
- SUNIL MINGLANI (market psychology)
- PRANJAL KAMRA (to learn fundamental analysis)
paper trading or stock market simulator
stock market बहुत ही सेन्सटिव जगह है आपकी थोडी सी गलती बडा लोस करवा सकती है इससे बचने के लिये चाहिये की आप अपने अन्दर मेच्युरिटी विकसित करे। इसके लिये आप रीयल मार्केट मे जाने से पहले पेपर ट्रेडिंग कर सकते है
पेपर ट्रेडिंंग वर्चुल ट्रेडिंग होती है जिसमे आभासी तौर पर अपनी प्रिडिक्सन अनुसार शेयर खरीदते या बेचते है और फिर उसको वाॅच करते है और फिर रियल मार्केट में उस शेयर की प्राइस ऊपर जाती है या नीचे यह चेक करते है जब प्राइस का मूवमेंट उसी दिशा में होता है जिधर हमने सोचा था तब हम सही होते है इस प्रकार से पेपर ट्रेडिंग के द्वारा प्रैक्टिस की जाती है
कई सारे स्टॉक मार्केट simulator भी online मिल जायेंगे जिसमे 50 हजार या 1 लाख कॉइन दिए जाते है उससे हम virtually स्टॉक्स खरीदते है और फिर देखते है की हमारे स्टॉक्स का क्या हुआ हम प्रॉफिट में है या लोस में यह भी प्रैक्टिस करने का एक अच्छा तरीका है
featured demat account

best discount broker in india. that’s the
reason upstox have more than 90 lakh customer.
stock market से जुड़े कुछ महत्वापूर्ण प्रश्न
इंडियन स्टॉक मार्किट भारतीय समयानुसार सुबह 9:15am पर खुलता है एवं 03:30pm पर इंडियन स्टॉक मार्केट close हो जाता है market hour में आप अपना buy or sell आर्डर place कर सकते है पुरानी पोजीशन को काट सकते है
yes AMO order (after market order) can be place when market is closed but order only will execute in market hour only.
pan card, bank account, aadhar card, signature and photo is compulsory to open demat account as per the rule of NSDL OR CDSL
yes, you can start with hundred rupee only their is no restriction. its purely your choice how much you want to invest.
अगर मेने 100 रूपए का शेयर ख़रीदा और कुछ दिन बाद उसकी कीमत 80 रूपए हो गई तब मुझे unrealized 20 रूपए का लोस है क्अयूंकि अभी तक मेने शेयर बेचा नहीं। अब मेरे पास 2 ऑप्शन बचते है या तो में 80 रूपए का शेयर बेच कर अपना 20 रूपए का लोस करवा लूँ या फिर शेयर के बढ़ने का इंतजार करू पर यह जरुरी नही है की शेयर वापस से 100 रूपए या उसके पर जायेगा ही हो सकता है की शेयर 80 रूपए से घटकर 60 या 50 पर आ जाये और बहुत सालो तक न बढे तब क्या करेंगे? छोटे इन्वेस्टर्स ज्यादा दिन तक शेयर के बढ़ने का इंतजार नहीं कर पाता और वह लोस में बेच कर निकल जाता है
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट basic stock market कैसी लगी क्या आपको कुछ जानकरी प्राप्त हुई अगर आपका कोई सवाल है तो आप जरुर पूछे एवं मेरी यह पोस्ट अपने दोस्तों के बीच भी शेयर करे
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023