भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 [Stocks for Future]

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर : अगर यह कहा जाये की indian stock market अपने सुनहरे दौर से गुजर रहा है तो यह गलत नही होगा। दुनिया के सारे बड़े स्टॉक मार्केट में जहा मंदी छाई हुई है वही भारतीय शेयर बाजार मजबूती दिखा रहा है।

इन्वेस्टिंग के लिहाज से यह बहुत शानदार अवसर है येसे में अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते है तो इस बात के बहुत ज्यादा संभावना है की आप अच्छा रिटर्न बना सकते है।

आज अपनी इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर के बारे में जिनमे आपको पैसा जरुर इन्वेस्ट करना चाहिए

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर

स्टॉक सिलेक्शन प्रक्रिया एक कला है जो की लगातार स्टॉक मार्किट के बारे में ज्ञान अर्जित करने से धीरे-धीरे आती है अगर आपको खुद से स्टॉक सेलेक्ट करना नहीं आता है तो आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले सकते है

यहाँ पर में अपने अनुभव के आधार पर कुछ स्टॉक बता रहा हु जो की फ्यूचर में अच्छी ग्रोथ दिखा सकते है आप चाहे तो इनमे इन्वेस्ट कर सकते है या watchlist में रख सकते है परन्तु किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने एडवाइजर से जरुर सलाह लें

स्टॉक पिक करने से पहले आपको कंपनी के बारे में पूरा अध्धयन कर लेना चाहिए और कम्पनी किस इंडस्ट्री की है इस पर भी विचार करना जरुरी है क्योंकि अगर फ्यूचर में उस इंडस्ट्री की डिमांड हो तो शेयर दुगनी रफ़्तार से भागता है कभी भी येसे शेयर नही लेने चाहिए जो की येसे इंडस्ट्री से बेलोंग करते हो जिनका भविष्य में कोई काम ही न हो.

लिस्ट ऑफ़ स्टॉक्स फॉर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट

Stock NameNse CodeMarket Cap.Stock Price on 23-oct-2022
Asian Paints Ltd.ASIANPAINT₹ 2,96,622.32 Cr.3,092.40
Hindustan Unilever Ltd.HINDUNILVR₹ 6,23,558.03 Cr.2,653.90
HDFC Bank Ltd.HDFCBANK₹ 8,01,294.31 Cr.1,438.60
Tata Motors Ltd.TATAMOTORS₹ 1,32,203.02 Cr.398.05
Adani Wilmar Ltd.AWL₹ 88,677.07 Cr.682.30
Prince Pipes and Fittings Ltd.PRINCEPIPE₹ 6,252.23 Cr.565.50
Bajaj Auto Ltd.BAJAJ-AUTO₹ 1,03,805.74 Cr36668.60
Avanti Feeds Ltd.AVANTIFEED₹ 6,255.04 Cr.459.10
Mphasis Ltd.MPHASIS ₹ 38,436.38 Cr.2,042.95
Deepak Nitrite Ltd.DEEPAKNTR₹ 30,578.64 Cr.2241.95
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर विस्तृत जानकारी

कुछ शेयर होते है जिनमे रिस्क बहुत कम होती है परन्तु जिसमें रिटर्न की संभावना सर्वाधिक होई है जिसकी वजह स्टॉक का फंडामेंटल और विज़न होता है साथ ही उसका प्रीवियस परफॉरमेंस भी बहुत कुछ बता देता है आप अगर ज्यादा रिस्क नहीं नही लेना चाहते और consistent रिटर्न चाहते है तब यह शेयर आपके लिए ही है

overbought जोन में होने कारण शोर्ट टर्म में करेक्शन देखने को मिल सकता है परन्तु लॉन्ग टाइम में यह अच्छा ग्रोथ दिखाने का पोटेंशियल रखते है। अतः आप अपने रिस्क मैनेजमेंट को समझ ले कितनी रिस्क आप ले सकते है, तब ही इन भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करें। क्योंकि हो सकता है आज आप इसमें निवेश कर दे और कुछ दिनों के बाद आपको पैसे की जरूरत पढ़े आप इन्हे बेचने की सोचे करेक्शन फेज में होने के कारण आपको लॉस हो जाये। परंतु अगर इरादा पक्का है बेचना ही नही है तो फिर इनको एक्यूमुलेट कर सकते है।

1. Asian Paints Ltd.

एशियन पेंट का नाम तो आप सभी जानते ही होंगे कलर and पेंट इंडस्ट्री में यह कंपनी बादशाह है भारत में सबसे ज्यादा एशियाई पेंट ही बिकता है रंगे पुताई का काम १२ महीने चलने बाला काम है और कभी भी इस इंडस्ट्री में डाउन फॉल आने की सम्भावना बहुत कम है क्योंकि येसा तो होगा नहीं की लोग घर को कलर करना बंद कर दे

मुख्यता यह कंपनी 4 प्रकार के सर्विस प्रोडक्ट सेल करती है जिसमे Interior Wall Finishes, Exterior Wall Finishes, Enamels and Wood Finishes आते है वही अगर इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करे तो यह list बड़ी हो जाती है जिसमे कई प्रोडक्ट शामिल है जैसे की Water proofing, wall coverings and adhesives product इत्यादि

traditional पेंटिंग से हट कर अब यह कई प्रकार की मॉडर्न सर्विस देने लगी है जिसे आप एशियाई पेंट की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है जहा कलर सिलेक्शन के लिए एडवांस leval के टूल है पेंटिंग के लिए इनके प्रोफेसनल कारीगर भी बुक कर सकते है

Ratio nameValue
PE80.15
PB20.67
ROE24.66
ROCE33.48
MARKET CAPITAL₹ 2,96,622.32 Cr
PROMOTER HOLDING52.62
MARCH 2022 NET PROFIT 3,134.71
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर मे से एक

2. HUL (Hindustan Unilever Ltd.)

FMCG sector mein Hindustan Unilever limited एक बहुत बड़ा नाम है डेली यूज़ में आने वाले हर प्रकार के प्रोडक्ट कंपनी बनाती है इसके बाद प्रोडक्ट की बहुत बड़ी रेंज है कोई भी ऐसा घर नहीं है जिसमें हिंदुस्तान युनिलीवर के प्रोडक्ट उपयोग में नाला जाते हो आने वाले साल मैं जब परिजन का जमाना लोग पैकेजिंग को ज्यादा तड़पा करने लगेंगे तो एचयूएल की सेल मैं जापा देखने को मिलेगा वैसे भी एचसीएल कंसिस्टेंटली प्रॉफिट मेकिंग कंपनी है और लगातार अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है लॉन्ग हरिजन करो आप इसमें निवेश कर सकते हैं

Ratio nameValue
PE68.93
PB12.21
ROE18.33
ROCE24.61
MARKET CAPITAL₹ 6,23,558.03 Cr.
PROMOTER HOLDING61.9 %
MARCH 2022 NET PROFIT8,818Cr.

3. HDFC BANK

एचडीएफसी bank बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा importance रखता है बैंक निफ्टी में एचडीएफसी बैंक का वेटेज सबसे अधिक है बैंक भी शानदार परफॉर्म कर रही है जिसका क्रेडिट बैंक के मैनेजमेंट को जाता है. अगर आपका विजन लोंग टर्म का है तो एचडीएफसी में आपको निवेश जरुर करना चाहिए

Ratio nameValue
PE19.93
PB3.15
ROE16.67 %
ROCE14.62%
MARKET CAPITAL₹ 8,01,294.31 C
PROMOTER HOLDING25.64%
MARCH 2022 NET PROFIT36,961.36

4. TATA MOTORs LTD

टाटा की गाड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है लोग अब मारुति सुजुकी को कम पसंद करके टाटा की गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं हो भी क्यों ना टाटा के द्वारा इतनी शानदार बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ नए नए फीचर वाली गाड़ियां मार्केट में लाई जा रही है आने वाला दशक टाटा मोटर्स के लिए बेहतरीन साबित होगा टाटा मोटर के शेयर की बात की जाए तो इसमें बहुत पोटेंशियल है कुछ सालों में यहां से 3 गुना देखने को मिल सकता है अगर फंडामेंटल की बात करें तो वह भी शानदार है इसमें आपको निवेश जरूर करना चाहिए यहां पर कुछ फंडामेंटल्स ratio देख सकते हैं

Ratio nameValue
PE80.15
PB6.73
ROE-8.93
ROCE1.15
MARKET CAPITAL₹ 1,32,203.02 Cr.
PROMOTER HOLDING46.4
MARCH 2022 NET PROFIT-1,390.86 cr
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर मे से एक

5. AWL (adani Wilmar)

हाल ही में लिस्टेड हुई अडानी विलमार को लगभग एक साल हुआ है aur यह स्टॉक 3 गुना हो चुका है। लंबी अवधि के हिसाब से देखे तो यह शेयर 10 गुना तक रिटर्न बनाकर से सकता है।

कंपनी की बात करे तो इसका रिफाइंड edible oil का व्यापार है अगर आपको edible oil नही पता तो में बता दू की घरों में जो oil हम खाना बनाने के लिए उपयोग में लाते है वह एडिबल oil कहते है।

Ratio nameValue
PE109.43
PB75.25
ROENA
ROCENA
MARKET CAPITAL₹ 88,677.07 Cr.
PROMOTER HOLDING87.94 %
MARCH 2022 NET PROFITNA
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर मे से एक

6. Prince Pipes and Fittings Ltd.

प्रिंस पाइप ppvc प्रोडक्ट कमपनी है जिसके उत्पादों का उपयोग प्लंबिंग, सिंचाई और मिट्टी, अपशिष्ट और वर्षा जल प्रबंधन में तथा अन्य कार्यो में उपयोग होते है। इसकी प्रोडक्ट रेंज ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों की आवश्यकताओं को पूरा करती है। यह दो ब्रांड नामों के तहत अपने उत्पादों का व्यापार करती है प्रिंस पाइपिंग सिस्टम्स और Trubore.

मार्किट में बहुत तेज़ी से अपने comptitor को पीछे छोड़ prince pipe बहुत तेजी से कस्टमर को अपनी तरफ खीच रही है छोटे से छोटे शहर में प्रिंस पाइप के प्रोडक्ट देखने को मिल रहे है मतलब की कंपनी स्केल कर रही है.

Ratio nameValue
PE25.24
PB4.88
ROE21.63 %
ROCE27.58%
MARKET CAPITAL₹ 6,252.23 Cr.
PROMOTER HOLDING62.94 %
MARCH 2022 NET PROFIT249.40Cr.

7. Bajaj Auto

दुनिया के सबसे बड़े मोटर साइकिल निर्माता कंपनियों मेसे एक बजाज ऑटो bajaj group की फ्लैगशिप कंपनी है न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशो में यह अपना business करती है 2007 में कंपनी ने ktm बाइक के 14% शेयर का अधिग्रहण किया था जिससे कम्पनी को बहुत फायदा हुआ two wheelers के आलावा कंपनी थ्री व्हीलर और quadricycles का भी निर्माण करती है मुझे येसा लगता है की भविष्य में यह स्टॉक शेयर अच्छा प्रदर्हन करेगा

Ratio nameValue
PE25.24
PB19.27
ROE19.35 %
ROCE25%
MARKET CAPITAL₹ 1,03,805.74 Cr.
PROMOTER HOLDING53.77 %
MARCH 2022 NET PROFIT5,018.87Cr.

8. Avanti feeds

अवंती फीड्स प्रॉन और फिश फीड्स की प्रमुख निर्माता कंपनी है और जो की भारत से नार्थ ईस्ट कन्ट्रीज को झींगा निर्यात करती है। अवंती फीड्स ने थाई यूनियन फ्रोजन प्रोडक्ट्स पीसीएल के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम स्थापित किया है, जो दुनिया के सबसे बड़े seafood processors तथा थाईलैंड में झींगा और मछली फ़ीड के अग्रणी निर्माता हैं, जिसमें हैचरी से लेकर झींगा और मछली प्रसंस्करण और निर्यात तक एकीकृत सुविधाएं हैं।

यह कंपनी थोडा अलग कार्य करती है परन्तु पिछले कुछ सालो में कई गुना प्रॉफिट अपने निवेशको को बना कर दिया है और अब भी इसमें असीम संभावना नजर आ रही है इसको अपनी वाच list में पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है

Ratio nameValue
PE33.49
PB3.74
ROE12.78%
ROCE17.07%
MARKET CAPITAL₹ 6,255.04 Cr.
PROMOTER HOLDING43.68
MARCH 2022 NET PROFIT199.26 Cr.

9. Mphasis

Mphasis IT company है जो की ग्लोबली अपनी service, टेक्नोलॉजी provide करती है यह कई सेक्टर में अपनी सर्विस डिलीवर करती है जिसमे बैंकिंग, फाइनेंस, insurance जैसे सेक्टर शामिल है

Ratio nameValue
PE29.67
PB8.23
ROE28.77%
ROCE36.11%
MARKET CAPITAL₹ 38,436.38 Cr.
PROMOTER HOLDING55.07 %
MARCH 2022 NET PROFIT1235.25Cr.

10. Deepak Nitrite Ltd.

दीपक नाइट्राइट लिमिटेड (डीएनएल) आज भारत की सबसे तेजी से बढ़ती केमिकल इंटरमीडिएट कंपनियों में से एक है chemical sector का यह स्टॉक सभी का जाना माना है इसके द्वारा निवेशको को गई गुना रिटर्न मिल चूका है पॉपुलर फॉर्च्यून इंडिया मैगज़ीन द्वारा फॉर्च्यून नेक्स्ट 500 और 25 शीर्ष वेल्थ क्रिएटर्स में में शामिल किआ जा चूका है

Ratio nameValue
PE68.19
PB12.95
ROE23.71%
ROCE31.34%
MARKET CAPITAL₹ 30,578.64 Cr.
PROMOTER HOLDING45.72%
MARCH 2022 NET PROFIT486.21Cr.
upstox demat account open

सारांश : भविष्य में बढ़ने बाले शेयर को लेकर

व्यक्ति लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करता है ताकि उसका पैसा 10 गुना 20 गुना या 100 गुना हो सके परन्तु निवेश की एक सीधी सी अवधारणा है की यह compunding के जरिये काम करता है अगर आप मिलने बाले रिटर्न को निकल लेंगे और कैपिटल से ही ग्रोथ की सोचेंगे तब आप कभी भी बड़ा पैसा नहीं बना सकते.

भविष्य में केवल वही शेयर ग्रोथ करते है जिस कंपनी के पास vision हो एवं जिसके प्रमोटर्स इमानदार हो क्योंकि अगर प्रमोटर्स और management में कोई समस्या है तो स्टॉक कभी भी ग्रोथ नही दिखा पायेगा और कुछ समय बाद हो सकता है की कमपनी ही बंद हो जाए

दोस्तों आपको मेरे द्वारा बताये गए लॉन्ग टर्म निवेश के लिए शेयर कैसे लगे क्या आपकी नजर में कोई स्टॉक है जो की भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है अगर हां तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

यह भी पढ़े – : 2022 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने बाले शेयर

निफ्टी 50 vs बैंक निफ्टी

राकेश झुनझुनवाला बायोग्राफी फॅमिली पोर्टफोलियो

Open Free Demat Account

अगर आप एक अच्छा demat account की तलाश में है तो upstox पर आपकी तलाश ख़त्म हो सकती है यह एक बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर है जो बहुत कम brokrage के साथ अच्छे फीचर देता है .

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment