bsnl sim activation number and process step by step guide in hindi

क्या आपने बीएसएनएल की सिम ली है और आपको bsnl sim activation number के बारे में नहीं पता कोई बात नहीं हम आपकी पूरी मदद करेंगे यहाँ आपको bsnl sim activation process हिंदी में बताई गई है

bsnl telecom (भारत संचार निगम लिमिटेड) भारत की सरकारी दूरसंचार कंपनी है।

लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों की हालत एक सी ही है bsnl भी कम होते ग्राहक और बढ़ते घाटे से परेशान हैं ऐसे में ही कुछ दिनों पहले bsnl ने bsnl 4g service सुरु किया है

bsnl के 4g plan VI, AIRTEL, JIO की अपेक्षा काफी सस्ते है। यही वजह है कि पिछले 2 महीने से bsnl के ग्राहकों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है।

अगर आप भी bsnl से जुड़ना चाहते है तो bsnl 4g sim में अपनी existing सिम को पोर्ट करवा सकते है। या नई bsnl sim online खरीद सकते है।

bsnl sim 4g price की बात करें तो 50 रुपये में मार्केट से ले सकते है जिसमे 28 दिन का plan मिलेगा

bsnl sim activation number

1507 bsnl sim activation number है इस पर कॉल करके आप अपनी sim को activate कर सकते है इससे जुडी और जानकारी नीचे दी गई है

क्या है bsnl sim activation

जब आप bsnl को नई सिम लेते है या अपनी पुरानी सिम किसी दूसरी कंपनी से bsnl company में पोर्ट कराते है तब port कराते समय या नई सिम लेते समय आपसे एक पहचान पत्र (ID) माँगा जाता है जिस आधार पर आपकी sim port की जाती है

और जब आपकी सिम पोर्ट हो जाती है या नई सिम जो आपने ली है उसमे नेटवर्क आ जाता है तो आपको bsnl कंपनी को कॉल करके बताना होता है की मैने xyz नाम से जिसका पहचान क्रमांक 1234 से सिम ली है इसे चालू करबाना है

अब bsnl company आपके द्वारा बताई गई जानकारी और उसके पास मौजूद जानकारी जो आपने sim port कराते वक्त दी थी उसका मिलान करती है

जानकारी का सफलता पूर्वक मिलान हो जाने पर आपकी सिम को चालू कर दिया जाता है यह पूरी प्रक्रिया फ़ोन पर bsnl customer care के द्वारा की जाती है।

bsnl sim activation की जरूरत कब पड़ती है।

1 दशक पहले की बात करें तब हमें एक्टिवेट सिम कार्ड ही रिटेलर के पास मिल जाती थी। mobile phone भी बिना imei वाले उबलब्ध थे।

क्राइम और आपराधिक गतिविधियों में sim card और मोबाइल फ़ोन के बढ़ते चलन को देखते हुए एवं इसे कंट्रोल करने के लिए DoT (department of telecommunication) ने जरूरी प्रक्रिया कर दिया है।

हमे bsnl sim activation की जरूरत 2 बार पड़ती है

1. जब हम new bsnl सिम खरीदते है 2. जब हम अपनी पुरानी सिम किसी दूसरी कंपनी जैसे आईडिया एयरटेल अथवा jio से bsnl में पोर्ट करवाते है।

Note- अगर आपकी bsnl की ही पुरानी सिम किसी वजह से ब्लॉक हो गई है या deactivate हो गई है तब उसको फिर से activate करवाने के लिए sim activation process करना पड़ सकती है।

bsnl sim activation number प्रक्रिया ऐसे करें

bsnl sim card activation के लिए अगर आपने bsnl में सिम पोर्ट कराई है तब आपकी पहली सिम जिससे आपने पोर्ट कराया है उसके नेटवर्क जाने के बाद, sim retailer द्वारा दी गई न्यू सिम अपने मोबाइल में लगाना है और यदि उसमे नेटवर्क आ गए है

bsnl sim activation प्रक्रिया के लिये निम्न स्टेप फॉलो करें ।

  • सबसे पहले 1507 पर कॉल करना है
  • दिए जा रहे विकल्प मेसें अपनी भाषा चुनें
  • अब आपको आधार कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट कुछ विकल्प दिए जाएंगे
  • उस आईडी को चुनिए जो कि आपने सिम कार्ड लेते वक्त दिया था
  • अब आईडी नंबर दर्ज कीजिये
  • पुष्टि करने के बाद आपकी bsnl sim activate हो जाएगी

how to get bsnl 4g sim for existing number

बिना नम्बर बदले अपनी इसी सिम को bsnl 4g sim में कन्वर्ट कर सकते है इसके लिए आपको अपनी existing सिम को पोर्ट करवाना पड़ेगा

नए नियमो के तहत सिम पोर्ट 2-3 दिन में हो जाती है ज्यादा समय नही लगता एवं सिम पोर्ट के दौरान आपकी पुरानी सिम बन्द नही रहती है।

अपनी सिम को bsnl 4g में पोर्ट कैसे कराये

किसी भी सिम को bsnl में पोर्ट करवाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपकी सिम में एक्टिव रिचार्ज प्लान होना चाहिए।

अपनी सिम से एक मैसेज भेजना पड़ेगा जिसमे PORT (space) वह मोबाइल नंबर जिसको पोर्ट करवाना है लिख कर 1900 पर भेजना है

उधर से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें puk कोड लिखा होगा इस puk कोड को लेकर किसी भी ऑथोराइज़्ड सिम रिटेलर के पास जाकर बोलेंगे की आपकी सिम bsnl 4ग में पोर्ट कर दे

वह आपका आधार कार्ड या कोई दूसरी आईडी लेकर एवं puk कोड लेकर सिम पोर्ट कर देगा एवं आपको bsnl की नई सिम दे देगा जो कि 2 दिन बाद चालू हो जाएगी इसका नंबर वही होगा जो आपकी पुरानी सिम का था।

नई सिम में नेटवर्क आने के बाद इसको एक्टिवेट करवाना पड़ेगा। सिम एक्टिवेट को bsnl sim tele verification प्रक्रिया भी कहा जाता है तो आइए जानते है bsnl sim activation के बारे में।

how to activate bsnl sim

follow these steps to activate bsnl sim

  • insert your new bsnl sim into mobile
  • search for network and dail
  • choose your preferred language
  • now ivrs gave some option to choose id
  • press thevkey to select your id accordingly
  • now type your id number
  • if details matched correctly, your bsnl activation become successful

bsnl esim activation

sim card activated but balance not received

कई बार ऐसा होता है कि हम नई सिम खरीदते है या पुरानी सिम को पोर्ट करवाते है तब उस सिम तो चालू हो जाती है पर दुकान वाले ने जो ऑफर आपको बताया था वह प्राप्त नही हुआ है।

this is not a big issue होता क्या है कि सिम चालू होने के बाद दुकान वाले को आपके नंबर पर frc (first recharge) करनी होती है जो कि कई बार वो करना भूल जाता है

इसके लिए आपको उस दुकान वाले को फ़ोन करके या उसके पास जाकर उसे बताना है कि आपकी सिम में अभी तक बैलेंस नही आया है तो वह frc कर देगा जिससे आपकी सिम में बताया गया प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।

bsnl sim validity recharge

bsnl sim customer care number

bsnl sim port to airtel

अगर आपके पास bsnl की sim है और उसकी सेवाओं से सतुंष्ट नही है और आप airtel में पोर्ट करवाना चाहते है इसके लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है

airtel में sim port कराने के लिए जिस सिम को पोर्ट करवाना है उससे 1900 पर मैसेज भेजना है मैसेज में आपको कैपिटल अक्षर में PORT (SPACE) Mob. no. लिखना है

जब मैसेज सेंड हो जाएगा तो कंपनी bsnl की तरफ से PUK code आयेगा यह puk code ही मैन चीज है

किसी भी sim retailer की दुकान पर जाएंगे और उससे बोलेंगे की आपको अपनी सिम bsnl से airtel में पोर्ट करबानी है उसको अपनी एक आईडी तो वह आपकी सिम bsnl से एयरटेल में पोर्ट कर देगा और 2-3 दिन में आपकी airtel की नई सिम में नेटवर्क आ जायेगा जिसे airtel tele verification करवाकर चालू करवा लेना है।

bsnl sim port

note– 1900 पर port का मैसेज भेजने के लिए आपकी bsnl सिम में रिचार्ज प्लान होना चाहिए तभी पोर्ट का massage जायेगा।

जब कोई भी bsnl sim में पुरानी सिम पोर्ट करवाता है या फिर न्यू bsnl 4g sim लेता है तब bsnl tele verification होता है

bsnl sim tele verification में bsnl customer care को फ़ोन लगाकर अपनी आइडेंटिटी कन्फर्म करना पड़ती है।

bsnl tele verification kaise kare

जब कोई भी bsnl sim में पुरानी सिम पोर्ट करवाता है या फिर न्यू bsnl 4g sim लेता है तब bsnl tele verification होता है

bsnl sim tele verification में bsnl customer care को फ़ोन लगाकर अपनी आइडेंटिटी कन्फर्म करना पड़ती है।

निम्न स्टेप के जरिये bsnl tele verification किया जाता है

  • अपनी नई bsnl की सिम को मोबाइल में लगाइए
  • नेटवर्क आने का इंतज़ार कीजिये
  • network आने के बाद 1507 पर कॉल कीजिये
  • अपनी भाषा का चुनाव कीजिये
  • अगर अपने आधार कार्ड से सिम ली है तो दिए जा रहे ऑप्शन मेसें आधार कार्ड को चुनिए या कोई अन्य
  • बताये जा रहे फॉरमेट में अपना आधार नंबर दर्ज कीजिये
  • जानकारी सही होने पर bsnl tele verification हो जाएगा
  • अब आप सिम का इस्तेमाल कर सकते है।

recharge plan bsnl sim

bsnl ने अपने रिचार्ज प्लान को अन्य टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की तुलना में काफी सस्ते कर रखे है इस वजह से काफी लोग bsnl में अपनी सिम पोर्ट करवा रहे है।

पहले सभी लोग 2 सिम का प्रयोग कर रहे थे पर अब रिचार्ज इतना महंगा हो गया है कईलोग afford नही कर पा रहे

अगर इंटरनेट अच्छा नही चलता है तो कम से कम सस्ता bsnl validity recharge करवा लें जिससे सिम बंद न हो

bsnl sim 4g prepaid की बात करे तो अलग अलग राज्य में अलग-2 प्लान है जो कि बदलते भी रहते है bsnl की official website पर इसकी जानकारी ले सकते है

क्या करे यदि बीएसएनएल sim काम न करे तब

अगर bsnl की सिम काम नही कर रही है तो किसी दूसरी bsnl सिम से customer care से संपर्क करके उस नंबर की जानकारी मांग सकते है जो चल नही रहा है।

हो सकता है कि अपने बहुत दिनों से अपनी सिम में रिचार्ज न करवाया हो इस वजह से sim deactivate हो गई हो।

bsnl esim

बीएसएनएल ने bsnl esim की सर्विस चालू कर दी है तो यदि आप के पास कोई येसा मोबाइल फ़ोन है जिसे e sim सपोर्ट करती है तब आप बीएसएनएल को कांटेक्ट करके bsnl esim ले सकते है

to know More about bsnl visit:- https://bsnl.co.in/opencms/bsnl/bsnl_h/

यह भी पढ़े- https://viraltapri.com/demat-account-kya-hota-hai/

bsnl sim activation toll free number

1507 is bsnl sim activation toll free number Dial from your new bsnl sim and confirm your identity to activate your bsnl new sim

bsnl sim number check code

*222# number को डायल करके अपनी bsnl सिम का नाम आसानी से जान सकते है।

bsnl sim number check

Dail *222# to check bsnl सिम3 नंबर यदि यह कोड काम न करे तब *1# या *99# से भी चेक कर सकते है

BSNL SIM CUSTOMER CARE NUMBER

1800-180-1503 bsnl toll free number है।

bsnl sim number bsnl sim validity check

dail *123# to check bsnl plan validity *124# dail करके भी चेक कर सकते है

Akhilesh
Follow me
Latest posts by Akhilesh (see all)

Leave a Comment