हेलो दोस्तों आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमे मोटरसाइकिल की जरूरत पड़ती ही रहती है और यदि आप भी स्कूटर या बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की हो सकती है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे वो 5 बड़ी वजह जिनकी वजह से यदि आप स्कूटर खरीदने चाहते है तो आपको electric scooter ही खरीदना चाहिए।
Electric scooter genration
यह genration ev का genration आपको हर जगह देश विदेश कही भी चले जाइये electric vehicle को अपनाने की बात का ही सोर सुनाई देगा । क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल ही फ्यूचर है और यह बात लगभग हर पढ़ा लिखा व्यक्ति जनता है कि पेट्रोल का भंडारण लिमिटेड है और यदि इसी रफ्तार से हम पेट्रोल डीज़ल का उपयोग करते रहे तो बहुत जल्द ही इस दुनिया से पेट्रोल डीज़ल का नाम मिट जाएगा तो हमे उस चीज को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए जिसका फ्यूचर हो और इस हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेस्ट है
पेट्रोल की बढ़ती कीमत
चलिए अगर आप सोचते है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्यूचर है और इतने आगे का क्या सोचना वर्तमान में रहो और पेट्रोल बाइक खरीदो। पर दोस्तो भले ही आप इंडिया के किसी भी राज्य में रहते हो पेट्रोल के दाम अमूमन हर राज्य में आसमान को छू रहे है। पेट्रोल प्रति लीटर भाव 100 को क्रॉस कर चुका है किसी किसी राज्य में तो 115 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है इतना महंगा पेट्रोल आम आदमी के वश के बाहर हो गया है सरकार का भी पेट्रोल के दामो में कमी करने का कोई विचार नही है ऐसा जरूर लग रहा है कि आने बाले कुछ सालों में पेट्रोल का भाव 150 के ऊपर निकल जायेगा
तो अब अगर आप चाहते है कि जेब भी ढीली न हो और बाइक भी चलती रहे तो ऐसे में electric bike ही सही ऑप्शन रहेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 यूनिट बिजली के खर्चे में 150 km तक चली जाती है मतलब की जंहा आपकी 150 किलोमीटर बाइक चलाने के लिए 300 रुपये का पेट्रोल लग रहा था इलेक्ट्रिक बाइक की सहायता से आप यही दूरी मात्र 20-30 रुपये में तय कर लेंगे
गो ग्रीन गो क्लीन ( go green go clean )
इंडिया में कितना प्रदूषण बढ़ गया है यह तो सभी जानते है और अगर नही जानते तो एक बार दिल्ली चले जाना शर्दियों के सीजन में सांस लेने में भी तकलीफ होती है और इसका मुख्य कारण वाहनों से हीन बाला प्रदूषण ही है
दिल्ली सरकार तो इसके लिए पता नही कितने उपाय कर रही है पहले cng लाई फिर ओड इवन फार्मूला लाई पर सफलता नही मिली पर अब रास्ता मिल गया है अधिक से अधिक वाहनों को आने बाले समय मे इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिप्लेस करना जिसके लिए गवर्मेंट सब्सिडी भी दे रही है
पर बात केवल दिल्ली शहर की नही है भारत के अधिकांश शहर में आपको प्रदूषण देखने को मिल जाएगा जो कि पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की बजह से ही होता इन गाड़ियों के धुंये से निकलने बाली कार्बन मोनोऑक्साइड इंसान के स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है हि परंतु कई बार यह व्यक्ति की जान भी ले लेती है
ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाये और प्रदूषण कम करने में सरकार की मदद करें इसी से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत होगा
ADAVANNCE TECHNOLOGY SCOOTER
बात करते है तीसरे बिंदु कि तो वह यह है कि electric scooter traditional bike और स्कूटर से advanced टेक्नोलॉजी बेस्ड है आप सोच रहे है कि केसे ? चलिए में आपको बताता हूं वो कुछ फीचर जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको नॉर्मली दिख जाएंगे जिन्हें आपने ट्रेडिशनल बाइक में कभी नही देखा होगा।
बैक गियर – इलेक्ट्रिक स्कूटर एयर इलेक्ट्रिक बाइक को में रिवर्स फ़ीचर देखने को मिल रहा है इन्हें आप आसानी से बैक में चला सकते है परन्तु ट्रेडिशनल बाइक में यह कभी नही हुआ
नेविगेशन फीचर – electric bike और electric scooter में एक बड़ी से डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसे खासतौर पर नेविगेशन के लिए ही बनाया गया है इसमे नेविगेशन बड़ी आसानी से use कर सकते है
sound adjust – चूंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंजन नही होता है ये तो बस मोटर से चलते है जिसके कारण यह आवाज भी नही करते है परंतु एक फील देने के लिए इसमे अलग से साउंड डाली जाती है जिसे स्पीकर की मदद से उपयोग किया जाता है चूंकि यह पर रिकार्डेड होती है इस वजह से इसमे कई प्रकार की आवाज दाल दी जाती है आपको जैसी आवाज पसंद हो आप वैसी साउंड बाइक में यूज़ कर सकते है।
myth about electric scooter
एक तो ये हमारे भारत मे लोग दूसरे की बातों पर विश्वास बहुत जल्दी कर लेते है किसी एक नए कह दिया कि अरे यार ये इलेक्ट्रिक गाड़ी बेकार है घण्टो में चार्ज होती है और थोड़ी सी चलती है और लोगो ने मान लिया तो बात करते है उन सवालों की जिसमें लोगो कभी भ्रमित है
इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कम होती है ।
परंतु ऐसा नही है अब तो एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक बाइक एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अवेलेबल है जो बहुत कम समय मे चार्ज हो जाते है और 100 से 150 km तक सिंगल चार्ज में चलते है
इलेक्ट्रिक स्कूटर तेज़ नही चलते ।
इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक तेज़ नही चलती यह भी लोगो का फैलाया हुआ एक myth ही है क्योंकि 90 km/h से लेकर 120 km/h की स्पीड बाले इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में मौजूद है जो कि डिसेंट स्पीड है अब भाई हवा में उड़ेगा क्या
लुक सही नही होता इलेक्ट्रिक स्कूटर का ।
कुछ लोगो का मानना है कि इलेक्ट्रिक बाइक देखने मे अच्छी नही लगती तो में उन लोगो को बताना चाहूंगा कि किस जमाने मे जी रहे है जरा अपने आस-पास नजर उठा कर देख लीजिए, किसी इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम पर चले जाइये आपका भ्रम तुरंत टूट जाएगा ev’s में तो वो खतरनाक लुकिंग आ रही है जो पेट्रोल इंजन में कभी नही मिली ।
conclusion
निष्कर्ष निकाला जाए तो यही निकल के सामने आता है कि पेट्रोल और इलेक्ट्रिक की पकीमत लगभग बराबर ही है परंतु जंहा एक और आपकी पेट्रोल गाड़ी 2 व्हीलर में 1 साल में 25 से 30 हजार का पेट्रोल लगता है वही इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 2 हजार का बिल आएगा
फीचर के मामले में ज्यादा एडवांस होते है प्रदूषण को भी रोकता है इस लिए हमे इलेक्ट्रिक व्हीकल को ही अपनाना चाहिए
यह भी पढ़ें
irctc आईडी पासवर्ड कैसे बनाये टिकट बुकिंग के लिए
हीरो की electric बाइक देखने के लिए इस लिंक पर जाये
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023