pf claim settled but money not credited in bank account अब क्या करे?

हैलो दोस्तो आज में एक बहुत ही अहम जानकारी लेकर आया हु जो की बहुत से लोगो को परेशान करती है तो टॉपिक है है कि pf claim settled but money not credited in bank account येसे में आपको क्या करना चाहिए। और यदि पैसा बैंक अकाउंट में नहीं आया तो क्या होगा

जैसा की सभी जानते है की epfo कर्मचारी भविष्य निधि संगठन होता है जिसमे समस्त कर्मचारी चाहे वो प्राइवेट सेक्टोरे में कार्यरत हो या पब्लिक सेक्टर में उनकी बेसिक सेलरी का 12% deduct होकर epf account में जमा होता है जिसे वह EPFO नियमानुसार निकल सकते है. पर प्रॉब्लम यह नहीं है समस्या यह है की जब हम epf claim करते है तो epf account से पैसा कट जाता है परन्तु account में डिपाजिट नही होता है तो आइये जानते है इस प्रक्रिया में कितना समय लगता है

Know Your Epf Claim Settlement Status

सबसे पहले आपको यह जानना है की आपने जो epf claim किया था वह सक्सेस हुआ है या फिर आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो गई है कई बार येसा हो जाता है की व्यक्ति फॉर्म 31 भर देता है और वेट करने लगता है की पैसा आ जायेगा परन्तु यह जरुरी नहीं है की epf claim settled हो ही जाये यह रिजेक्ट भी हो सकता है.

3 तरीके है जिससे आप आसानी से Epf Claim Status पता कर सकते है 2 ऑनलाइन एवं एक ऑफलाइन

  • UAN PORTAL
  • CHECK PASSBOOK
  • VISIT REGIONAL OFFICE

using uan portal से epf claim stutas चेक करे

uan की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करके आप आसानी से पटका कर सके है की आपने money विथ्द्रवल के लिए जो claim किया था उसका क्या हुआ इसके लिए सबसे पहले आपको uan portal पर जाना है जहा आपकी लॉग इन id और पासवर्ड से लॉग इन कर लेना है इसके बाद ऊपर की तरफ ही मेन्य टाइल पर ऑनलाइन सर्विस लिखा हुआ दिखेगा इसमें 4 sub heading है जिसमे से आपको claim स्टेटस पर क्लिक करना है. अगर आपका claim settled हो गया होगा तो पेज पर लिखा हुआ दिख जायेगा जैसे की नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है

check your epf passbook

जो दूसरा तरीका है वह यह है की आप अपनी passbook चेक कर सकते है इसके लिए आपको epfo वेबसाइट पर जाकर epfo member passbook को खोलना है इसके लिए भी आपको uan यूजर आईडी और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी. लॉग इन करने के बाद जब आप passbook देखेंगे तो उसमे जितना अमाउंट settled हुआ होगा वह deduct हुआ दिख जायेगा. येसा आपको claim करने के लगभग 5 दिन बाद करना है क्योंकि एक-दो दिन तक claim under process रहता है

pf claim settled but money not credited

जब आप epf CLAIM करते है तब 3 दिन के अन्दर आपके पास SMS आ जाता है की आपका क्लेम सेटल्ड हुआ है अथवा रिजेक्ट हो गया है यदि आपका epf क्लैम सेटल्ड हो गया होगा तब MASSAGE में लिखा रहता है की 3 दिन के अन्दर आपके बैंक account में पैसा DEPOSIT हो जायेगा. एवं आपके epf passbook से पैसा कट जाता है परन्तु येसा बहुत कम होता है की 3 दिन के अन्दर पैसा deposit हो जाये. इसमें 10 से लेकर 21 दिन तक का समय लग जाता है

तो येसे में आपको घबराना नहीं है की पैसे भी कट गए और account में भी नहीं आये है अब क्या होगा आपको कुछ दिन इंतजार करना है उसके बाद आपका पैसा आपके account में आ जायेगा

अगर किसी वजह से account में पैसा नहीं पहुचता है जैसे की account गलत डल गया है या account बंद हो गया है तो जितना भी epf claim settled हुआ था वह सारा पैसा कुछ दिन के बाद वापस आपके account में जुड़ जायेगा और पासबुक में रिफ्लेक्ट करने लगेगा

अगर एक महीने बाद भी आपका settled amount नहीं आता है तो आप epfo रीजनल ऑफिस में संपर्क कर सकते है या फिर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है या सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक पर भी epfo से कनेक्ट होकर जानकारी ले सकते है

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी pf claim settled but money not credited कैसी लगी क्या आप और कुछ जानना चाहते है

pf settlement में कितना समय लगता है

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद 3-4 दिन में epf settlement status आ जाता है की यह सेटल्ड हुआ या या आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो गई है जिसे ऑनलाइन uan लॉग इन करके देख सकते है

epf settled amount कितने दिन में account में आता है

अगर कापने ऑनलाइन आपली किया है तो इसमें 5 से 15 दिन तक का समय लग जाता है और यदि ऑफलाइन अप्लाई किया है तो इस प्रक्रिया में 10 से 20 दिन लग जाते है

यह भी पढ़े – : नेटवर्क मार्केटिंग क्या है

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment