facebook status hindi फेसबुक के लिए हिंदी स्टेटस

सोशल मीडिया पर नया status पोस्ट करना है कुछ आईडिया नही आ रहा है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की हो सकती है यहाँ हमने बताये है सेकड़ों facebook status hindi जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है

motivational status sad status or happy, love attitude for every situation आपको मिलेगा hindi facebook status

facebook status in hindi

बेहतरीन फेसबुक स्टेटस हिंदी में जिसे आप अपनी fb wall पर लगा सकते है

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,

तु बता तुझे कोई परेशानी है

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,

बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे

मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना

मेरा फ़र्ज़ सिर्फ आप लोगो कीमत बढ़ाना हैं

चाहो तो दिल से मिटा देना ,
चाहो तो भुला देना�
पर ये वादा करो के�
कभी मेरी याद आये तो�
रोना मत ,मुस्कुरा देना !!!

  • कुछ ज्यादा बड़ी ख्वाईशें नही है मेरी रब से, बस 3 – 4 लडकिया मुझे बाबू बाबू बोलने के लिए आपस मे लड़ पड़े..
  • Luck तो हर किसीका है यार, #__But हमे पाने के लिये, #Good_Luck चाहिये
  • दुनिया की भीड़ नही हूँ मैं, मेरे अंदर एक जमाना है!
  • बहते_पानी की तरह बह रहे है, #साला_कचरा अपने आप #ठिकाने #लगते जा रहा है
  • #जिंदगी_सुन, #तू यहीं पे #रुकना, #हम #हालात_बदल के #आते है…
  • शीशे की तरह आर पार हूँ, फिर भी बहुत की समझ से बाहर हूँ !!
  • मैं वो बुरी #चीज हूं जो #अक्सर #अच्छे लोगों के साथ होती है।
  • जिंदगी के खूबसूरत लम्हों को सेल्फी में कैद कर लो. जब घर की जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी तो यही सेल्फी देखकर बड़ा ही सुकून मिलेगा।
  • इक प्यारा-सा दोस्त पाने की ख़ुशी में फूल गये, बीत गये साल-बरस और हम सेल्फी लेना भूल गये
  • इन शब्दों में तलाश ना करना मेरे वजूद को,, मैं उतना लिख नहीं पाता जितना महसूस करता हूँ!!!
  • Khule Aam Dushmani Kar Lo,Par Dikhave Ki Dosti Na Karo!!
  • Itana AttitudeMat Dikha Janeman,Kyonki Tere Javaani Se Zada, Hamaare Tevar Garam Hai
  • Beqasoor Kaun Hota Hain Is Zamaane Mein.. Bas Sabake Gunaah Pata Nahin Chalate..
  • Mat Pochhana Meri Shakhsiyat Ke Bare Mein,Ham Jaise Dikhte Hain Vaise Hi Likhte Hain….!
  • Khata Itanee Thi Ki Unako Pane Ki Koshish Ki, Agar Chhinne Ki Koshish Karate to Beshak Vo Hamaare Hote..
  • Wo lad rahe hai taaki ham par raaz kar sake..!! Ham lad rahe hai taaki khud par naaz kar sake..!!
  • Suno Aaj Bahut Pyaar Aa Raha Hai..!! Bolo To Block Kar Du Masenger Pe..!
  • Mera Waqt Badlega, Rutba Nahi..!! Teri kismat Badlegi, Aukaat Nahi.
  • heed Mein Khada Hona Makasad Nahin Hai Mera..!! Balki Bheed Jisake Lie Khadee Hai Vah Banana Hai Mujhe..!!
  • Apani Khubsurati Par Ghamand Mat Kar Pagli..!! Kyoki Ham Vo Hai Jo Ghamand Jeb Me Liye Ghumate Hai..!!
  • Hamari Sharafat Ka Andaza Tum Kaise Lagaoge..!!
  • Ham To Badla Bhi Badi Sharafat Se Lete Hai..!!
  • Kabhi Kabhi isiliye Bhi Khamosh Rahta Hu..!! Jab Bhi Kahta Hu Dhajjiya Uda Deta Hu..!!
  • Jalne Laga Hai Jamana Sara..!!
  • Kyoki Chalne Laga Hai Naam Hamara..!!
  • Sun Chore Apane Ko Bekaar Mat Samajh..!!
  • Sun Pagle Jitani Teri Salary Hai..!!
  • Utani To Meri Pocket Money Hai..!
  • Teri Ek Kidni Mujhe iPhone Dila Sakti Hai..!!

facebook status hindi attitude

facebook status hindi attitude list

  • अकेला रहता हूँ #नवाब की तरह #झुंड में रहकर #कुत्ता_बनने_की_आदत नहीं !!
  • कुछ #चीज़े “पैसों” से #नहीमिलती, और #मुझेउन्ही #चीजोंकाशौंक हैं..!
  • मुझे अपनी हवा मत दिखा, मेरे हाथ से टूटे हुए स्पेर पार्ट भी नही मिलते…
  • सुन, हमसे #कायदे में रहोंगे तो #फायदे में रहोगे
  • हम वो #तालाब है जहाँ #शेर भी आये तो, उसे भी #सर_झुका के #पानी पीना पड़ता हैं !!
  • चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं, तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..!
  • बेटा #Status मत ढूंढ। #Instagram पे आजा यहाँ मेरे #__Caption__ के दीवाने है।
  • बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी, बेटा भूल कर भी मत करना
  • सुन पगली जितनी FB पर तेरे फ्रेंड है, उससे ज्यादा तो हमारी सेल्फी पर लाइक एंड कमेन्ट हैl
  • हम ट्रैफिक और प्यार में फसते नहीं
  • खरीदने की कोशिश मत करना, उन पुरखो के वारिस है जिन्हो ने ‪मुजरे में हवेलिया दान कर दी थी
  • शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
  • जंगल मे चुनाव नही होते..!!
  • हमें हद में रहना पसंद है,
  • और लोग उसे गरूर समझते हैं..!!
  • दिमाग कहता है मारा जायेगा,
  • लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा..!!
  • जब इंसान सफल होने लगता है,
  • तब इंसान खुश नही होते हैं, बल्कि जलने लगते हैं..!!
  • नया नया है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल पुराने ‪खेले है,
  • जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता है तू वो मेरे पुराने चेले है..!!
  • आप जितना कम बोलोगे, लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे..!!
  • कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!
  • ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..!!

Sad Facebook Status

दिल टूट गया है breakup हो गया है या फिर दिल उदास है here is the list of Sad Facebook Status Hindi pick any one

  • सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ, टूटेगा तो ग्लास टूटेगा, दिल नहीं..!!
  • स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे “माँ”,
  • ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं..!!
  • बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं?
  • मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!!
  • जब लोग बदल सकते हैं, तो किस्मत क्या चीज है..!!
  • मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं, इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं..!!
  • याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली, दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली..!!
  • कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते, वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही.
  • न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम, जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
  • कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,

तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को..!!

Motivational Facebook Status in Hindi

instagram caption hindi

motivational स्टेटस की लताश है तो यह है motivational facebook status in hindi list जो भी पसंद आये उसे कॉपी करके अपनी फेसबुक तिमेलिने में चिपका दें

  • Mujhe unchaiyon par dekh kar hairan hai bahut log, Par kisi ne mere pairo ke chhale nahi dekhe
  • खुद का बेस्ट वर्शन बनो किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं
  • भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है
  • प्यार बहुत कुछ छीन लेता है कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था I
  • सफल तो हमेशा वही लोग होते है, जो जिंदिगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझते है
  • पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।
  • किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे…
  • ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उनलियों से, की शरबत भी शराब बन गई I
  • शादीशुदा लाइफ का मजा ही कुछ अलग…है खाने को मिले या ना मिले, सुनने को भरपूर मिल जाता है…!
  • बात रास्ते की नहीं मंज़िल की है अगर हौसले में है उड़ान, तो हर मंज़िल है आसान
  • अब बस कुछ पल ही मेरी जिन्दगी है
  • वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है।

लक्ष्य ना ओजल होने पाये।

कदम मिला के चल।

सफलता तेरे कदम छुएगी।

आज नही तो कल।।

Facebook Status hindi for love

अगर आप फेसबुक पर नया स्टेटस पोस्ट करना चाहते है तो उसके लिए हमारे पास बेहतरीन Facebook Status hindi for love की list है जिसमे से आप कोई सा भी चुन सकते है

  • हुआ सबसे खास, ना यह आम लगता है, दुनिया में सबसे अच्छा मुझे तुम्हारा नाम लगता है I
  • आंखों में नींद और सपना यार का कभी तो एहसास होगा उसको मेरे प्यार का I
  • जुनून मोहब्बत का दिल पर क्या सवार हो गया हमें सांसो से बढ़कर अपना यार हो गया I
  • अगर सीखना है तो आंखों को पढ़ना सीखो शब्दों की तो हजारों मतलब निकलते हैं I
  • तेरे लिए तेरे साथ ही लड़ रहे हैं पता नहीं कैसी हम मोहब्बत कर रहे है I
  • खामोशी के साथ उसे देखता ही रह गया सुना है इबादत में बोला नहीं करते I
  • धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग जुबां से नाम लेना जरूरी नहीं होता I
  • जो बेकसूर होते हुए भी आपको मनाता है तो समझ लो वह आपको हद से ज्यादा चाहता है I
  • नहीं करता जिक्र तेरा किसी और के सामने तेरे बारे में बातें सिर्फ खुदा से होती हैं I
  • ♥ दिल के किसी कोने में रह जाते हैं, कुछ लोग बड़े ज़िद्दी होते हैं
  • ये लफ्ज़ तो लोगों के लिए हैं, तुम तो इन आँखों से ही पढ़ लिया करो
  • ख़ामोशी से मैं उसकी तरफ देखता ही रहा, सुना है इबादत के समय बोला नहीं करते..
  • ♥ लाखो चेहरों में से तुझपे मर मिटे हैं, न चाहतों की कमी थी न चाहने वालों की
  • ♥ मरते तो तुझपे करोड़ों होंगे लेकिन मैं वो दीवानी हूँ जो तेरे साथ मरना चाहती हूँ
  • ♥ ये साल तो बातों में बीत गया, दुआ करना.. अगला साल मुलाकातों में गुज़रे
  • ♥ मत पूछ किस कदर आता है प्यार तुझपर, दिल करता है होठों पे होंठ रख कर पी जाऊ, साँसें तेरी
  • ♥अपना ख्याल रखा करो, माना के ज़िन्दगी आपकी है, जान तो हमारी है
  • ♥ किसी को चाहना ही इश्क़ नहीं है, सुबह से शाम तक उसकी जान खाना भी इश्क़ है
  • आदत सी हो गयी है हर वक़्त तेरे बारे में सोचने की, पता नहीं ये मोहब्बत है या पागलपन ।
  • ♥ बड़ा सुकून मिलता है सच्चे प्यार में, पूरी दुनिया सिमट जाती है यार में
  •  खुदा उसकी हर तमन्ना को पूरी करना, उसका मासूम सा चेहरा है, आँखों में आंसू न आने देना
  • ♥ अगर ज़िन्दगी दोबारा मिली तो आपको अपने नसीब में खुदा से लिखवा कर आउंगी
  • ♥ इतना प्यार हो गया है तुमसे के जीने के लिए साँसों की नहीं, तुम्हारी जरुरत है
  • इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया जितना तुमसे हो गया
  • ये वादा है हमारा, कभी न साथ छोड़ेंगे तुम्हारा
  • ♥ चले आओ न अब कहाँ गुम हो, कितनी बार कहूं के मेरे दर्द की दवा तुम हो.
  • जुबान पे ज़िक्र किसी का भी हो लेकिन दिल में फ़िक्र तेरी ही रहती है

♥सच्चा प्यार वही है जो आँखों से काजल बहने न दे और होठों पे लिपस्टिक रहने न दे

♥ केसा ये प्यार है तेरा, तूने छुआ भी नहीं और एहसास रूह तक हुआ

instagram captions in hindi

facebook captions in hindi

facebook captions in hindi list

  • तुम तो वो ख्वाहिश हो जो हर जनम रखनी है मुझे
  • तुम कोई ज़िद नहीं जो पूरी हो, तुम तो मेरी धड़कन हो जो ज़रूरी हो
  • कल तक जो सिर्फ एक अजनबी थे तुम आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
  • मेरी बहुत सी मन्नते हैं और उन मन्नतो में सिर्फ तुम

मेरी बहुत सी मन्नते हैं और उन मन्नतो में सिर्फ तुम

हमारा शौंक तो तलवार रखने का है ,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है

सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो
जाती, तो माली सारे शहर का मेहबूब होता।

जली को आग और बुझी को राख कहते हैं और जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो उसे Attitude का बाप कहते हैं।

राज तो हमारा हर जगह पे है। पसंद करने वालों के
“दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।

शांत बैठा हूँ तो ये मत समझना की आग नहीं मेरे अन्दर
डरता हूँ कही समन्दर कम न पड जाए आग बुझाने के लिए।

मुझे बुरे दौर में छोड़ कर जाने वालों,
मेरे अच्छे वक़्त में किस मुँह से लौट कर आओगे।

मुझे काफिर कहने वालों तुम्हारा भला होगा
अगर मेरा भी वही खुदा निकला तो तुम्हारा क्या होगा।

चल दिए वो हमको भुलाकर, भारी
महफ़िल में हमको रुलाकर।

गिनती में ज़रा कमज़ोर हू मैं,
ज़ख़्म बेहिसाब ना दिया करो दोगुना करके वापिस दूँगा।

एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही।

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

दुनियां का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दुबारा पहले जैसी हो जाती है।

इतने भी नज़र से ना, गिर जाओ की
तुम सामने खड़े हो और मुझे दिखाई ना दो।

बादशाह बनो शेर जैसे वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं।

तू जरा मेरा हाथ थाम कर तो देख
लोग जल जाएंगे महफील में चिराग की तरह।

लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए, इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।

बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों के अंदर, आईये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।

कुछ चीज़े पैसो से नही मिला करती हैं,
और हम उन्ही चीज़ों का शौक रखतें हैं।

अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जायेंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में।

किसी के हौसले पर कभी मत हसो
हो सकता हो ये इस की आखिरी उम्मीद हो।

यह भी पढ़े -: Instagram स्टेटस हिंदी

लड़की की फोटो पर क्या लिखे

Most handsome man in the world

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment