बंगलौर की कंपनी nCORE जो की FAU-G भारतीय गेम का निर्माण कर रही है ने ट्वीट करके जानकारी साझा की है की अब तक 10 लाख से अधिक लोग प्री रजिस्ट्रेशन करा चुके है nCORE ने प्री रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी ट्वीट करके दी थी और कहा था की गुरु पूरब के बहुत ही शुभ अवसर पर fau-g fearless and united guards के लिए प्री रजिस्ट्रेशन चालू हो रहे है और उसकी लिंक भी दी थी
में आपको बता दूँ की nCORE कंपनी के इन्वेस्टर और फाउंडर विशाल गोंडल ने fau-g गेम की बैनर लौन्चिंग पर अक्षय कुमार को आमंत्रित किया था और यह घोषणा भी की थी इस गेम से होने बाली कमाई का 20% भारतीय सैनिको के लिए बनाये गए भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जायेगा अब यह इस गेम का पब्लिसिटी स्टंट है या देश भक्ति भावना यह तो विशाल गोंडल जी ही बता सकते है भारतीय कंपनी के द्वारा बनाये जाने के कारण और देशभक्ति की भावना रखने के कारण ही में इसे बार-बार fau-g एक भारतीय गेम कह रहा हूँ |
Modi vs Who
pubg नही तो क्या
जिस प्रकार देश की जनता को अभी तक राजनीती में मोदी का विकल्प नही मिला है उसी प्रकार pubg लवर्स को अभी तक pubg का विकल्प नही मिला है| यही बजह है की सितम्बर 2020 में pubg के बेन हो जाने के बावजूद भी इसके लाखो फेंस आज भी VPN का सहारा लेकर या pubg ग्लोबल वर्जन डाउनलोड करके या इन्टरनेट पर अलग अलग तरकीबे सर्च करके pubg को खेल रहे है|
fau-g (fearless and united guard) एक नजर

यह भी pubg की तर्ज पर बनाया गया एक बैटल ग्राउंड गेम है जो की अभी तक अधिकारिक लॉन्च नही हुआ है| दिसम्बर 2020 में लॉन्च हो सकता है जैसा की बताया जा रहा है की इसमें भी प्लेयर्स को एक आइलैंड पर छोड़ दिया जायेगा और धीरे धीरे सर्वाइवल एरिया कम होता जायेगा लास्ट में जो जीवित बचेगा वही गेम विनर होगा| गेम डेवेलोपेर्स के द्वारा गेम को अलग और बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किये जा सकते है| हो सकता है की 100 प्लेयर्स की जगह इसमें कुछ बदलाव हो जो की संभव है
Game Developers ने अभी तक गेम के बारे में कुछ ज्यदा जानकारी नही दी है, यह पूरी तरह बैटल ग्राउंड गेम है या नही इस बारे में भी सही- सही कुछ नही कहा जा सकता| कंपनी के एडवाइजर और इन्वेस्टर विशाल गोंडल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है की यह एक एपिसोड गेम है इसका कांसेप्ट बैटल ग्राउंड गेम से अलग है
download Link
बहुत से ब्लोगर्स द्वारा इसके apk file और डाउनलोड लिंक देने की बात की जा रही है परन्तु चूँकि 4 dec. 2020 (इस पोस्ट के लिखे जाने तक) तक यह अधिकारिक लॉन्च नही हुआ है और न ही इसकी ऑफिसियल लांच डेट announce हुई है तो इसकी apk लिंक या डाउनलोड लिंक अभी मिलना संभव नही है
FAU-G on प्ले स्टोर प्री रजिस्ट्रेशन
गूगल प्ले स्टोर पर फौजी गेम आ चूका है पर अभी यह पब्लिकली डाउनलोड के लिए नही खोला गया है प्ले स्टोर में जाकर आप fau-g का प्री रजिस्ट्रेशन कर सकते है जैसे ही गेम लांच होगा आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा और आप डाउनलोड कर के खेल पायेंगे प्री रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे दी जा रही है लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते है
PUBG की तरह अन्य बैटल ग्राउंड गेम
2 सितम्बर 2020 को भारत और भारतीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने PUBG पर इंडिया में रोक लगा दी थी इससे पहले कई सारे गेम ड़ेवेलोपेर्स PUBG mobile के जैसा गेम बनाने की कोशिश की पर वह लोगो को उतने खाश पसंद नहीं है और PUBG मोबाइल ही लोगो की पहली पसंद बना रहा
PUBG पर भारत में रोक लगने के बाद इन गेम डेवेलोपेर्स को खुद को साबित करने का एक और मौका मिला है FAU-G fearless and united guard भी इन्ही मैसे एक है हालाँकि nCORE ने pubg से तुलना और स्पर्धा करने से मना किया है पर सभी जानते है की यह pubg के विकल्प के तौर पर ही भारत में लांच किया जा रहा है अन्य गेम की लिस्ट नीचे दी जा रही है जो PUBG MOBILE की तरह ही बैटल ग्राउंड गेम्स है
- Day Z battle royale
- Call Of Duty
- Garena Free Fire
- Pixel Unknown Battle Ground
- Rust battle Royale
- Apex Legends
- Ring Of Elysium
- Ark : Survival Evolved
- Arma 3 : Battle Royale
- Island Of Nine battle Royale
- Mine Craft Hunger
- Fortnight
- Hopeless land
- Infestation: The New Z on Steam
- Z 1 battle Royale
और भी कई सारे बैटल ग्राउंड गेम है जो gammers का दिल जीतने की कोशिश कर रहे है
क्यों दीवानगी है बैटल ग्राउंड्स गेम की
गेमिंग की दुनिया में बैटल ग्राउंड एक अलग ही कांसेप्ट आया है इसमें एक अज्ञात आइलैंड पर प्लेयर्स को प्लेन से छोड़ दिया जाता है और एक दुसरे को मार कर सर्वाइव करने को कहा जाता है धीरे-धीरे सर्वाइवल एरिया भी कम होता जता है लास्ट में जो जीवित बचता है वाही गेम का विनर होता है
इनमे सोलो डुओ और स्क्वाड प्ले मोड होते है इन गेम में आप अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर भी खेल सकते है जंहा पर आप दोस्तों के साथ चैट से और वोइस सपोर्ट (आपस में बात करने की सुविधा ) से जुड़े रहते है यंहा पर ऐसा लगता है की 4 दोस्त मिलकर चाय की टपरी पर बैठे है और गप्पे मार रहे है
इन गेम्स को इस प्रकार बनाया गया है की अगर उचित तरीके से खेला जय तो यह आपके ऑफिस और वर्क स्ट्रेस को कम करने में सहायक है क्योंकि 4 दोस्तों के साथ कनेक्ट हो जाते है
पहले इस प्रकार के हाई ग्राफ़िक्स गेम कंप्यूटर पर ही खेलने को मिलते थे जो की असुविधा जनक लगते थे पर स्मार्ट फ़ोन के आ जाने से अब यह मोबाइल पर भी उपलब्ध है जिसे कही भी लेट कर बैठ कर खेल सकते है
नेगेटिव साइड ऑफ़ बैटल ग्राउंड गेम्स
यह सभी गेम्स वायलेंस से भरे हुए होते है इनमे बहुत मारधाड़ को दिखाया जाता है अधिक समय तक या लगातार खेलते रहने से दिमाग पर गलत असर डालते है बच्चो के दिमाग में गुस्सा घर करने लगता है जिसके परिणाम काफी खतरनाक देखने को मिले भी है अक्सर यैसे गेम्स की लत पड़ जाती है जो की स्वास्थ्य को ख़राब करते है देर रत तक जागकर गेम्स को खिलते रहने से दिनचर्या पर भी बुरा असर पड़ता है
FAU=G गेम का भविष्य क्या होगा यह पब्लिक को पसंद आयेगा या नहीं यह तो इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगा क्योंकि इससे पहले भी कई गेम आये और चले गए पर खेलने बालो को पसंद नही आये|
- Most Handsome Man in The World! Updated List - February 23, 2023
- Best Captions for Traditional Look - February 12, 2023
- Best Youtube Shorts Hashtag For Views - February 11, 2023