flipkart company ka number kya hai | कैसे संपर्क करें

हेल्लो दोस्तों यदि आप फ्लिपकार्ट कंपनी से जुड़े हुए है और हमेशा कुछ न कुछ ऑनलाइन खरीदते रहते है तो हो सकता है आपको किसी प्रोडक्ट से सम्बंधित समस्या के लिए फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से बात करनी पड सकती है मैंने देखा है लोग गूगल पर सर्च करते रहते है की flipkart company ka number क्या है पर उनको काफी समस्या आती है और नंबर नहीं मिल पाता है

लोग अलग अलग नाम से सर्च करते है जैसे की flipkart service center number क्या है, फ्लिपकार्ट से कैसे बात करें, What is the customer helpline number? How can I complain to Flipkart? How can I talk to flipkart customer care? सवाल बहुत सारे है पर इनका जवाब एक ही है 1800-208-9898 यही flipkart company ka number है जिस पर आप अपने प्रोडक्ट सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है

फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें

यदि आपको फ्लिपकार्ट से किसी भी प्रकार का सवाल जैसे आर्डर, पेमेंट रिलेटेड या कोई और अन्य सवाल है तो आप सीधे फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से जुड़ सकते है और अपने सवालों का जबाव प्राप्त कर सकते है फ्लिपकार्ट से संपर्क करने के कई तरीके है

फ्लिपकार्ट कॉल बेक

इसमें फ्लिपकार्ट कंपनी खुद आपको अपनी तरफ से कॉल करती है और आपकी सहायता करती है यदि आप भी फ्लिपकार्ट कंपनी से कॉल बैक चाहते है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट का application खोलना है RIGHT SIDE में ऊपर की तरफ tripple डॉट पर क्लिक करना है उसमे आपको नीचे Help Center लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे तो कुछ समस्याओ की लिस्ट दी हुई होगी उसमे से आपको अपनी समस्या चुनना है उसके बाद आपको request call back का आप्शन दिखाई देगा जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो 5 मिनट के अन्दर आपको फ्लिपकार्ट से कॉल बेक आ जाएगी

flipkart company ka number

ईमेल सपोर्ट

यदि आप किसी भी वजह से फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से फ़ोन पर बात नहीं करना चाहते है तो आप बात करने के लिए कोई और दूसरा तरीका भी उपयोग कर सकते है जैसे फ्लिपकार्ट ईमेल सपोर्ट| इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट को अपनी समस्या लिख कर ईमेल कर सकते है उधर से वो समस्या का समाधान ईमेल रिप्लाई में भेज देंगे यदि आप तब भी संतुष्ट नहीं है तो उसी ईमेल कन्वर्सेशन को continue रख सकते है

फ्लिपकार्ट ईमेल एड्रेस cs@flipkart.com

ट्विटर सपोर्ट

यदि ईमेल में भी आप हैंडी नहीं है तो ट्विटर पर भी फ्लिपकार्ट से संपर्क कर सकते है जंहा पर फ्लिपकार्ट की टीम आप के issue को कंसर्न करेगी और ट्वीट करके आपको क्वेरी साल्व्ड कर देंगे

फ्लिपकार्ट ट्विटर हेंडल @flipkartsupport @Flipkart

चैट सपोर्ट

मुझे फ्लिपकार्ट का सबसे अच्छा सपोर्ट सिस्टम चैट सपोर्ट सिस्टम लगता है यंहा लाइव चैट का आप्शन मिल जाता है इसके लिए आप अपने आर्डर में जाकर हेल्प आप्शन पर क्लिक करके चैट कर सकते है जंहा पर फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर आपकी क्वेरी रिसोल्व कर देंगे

फ्लिपकार्ट हेल्पसेंटर लिंक https://www.flipkart.com/helpcentre/

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट वापिस कैसे करें , फ्लिप्कार्ट पे लेटर

pcod kya है , जिओ सिम एक्टिवेट कैसे करे

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment