Flipkart pay later kya hai? eligibility, bill payement in hindi

भारत की मूलभूत अर्थव्यवस्था जिसमे व्यक्ति के पास महीने की 15 तारीख के बाद पैसे ख़त्म हो जाते है और वह उधारी से काम चलाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए और अपने ग्राहकों को ऑनलाइन शौपिंग करते समय और अच्छा अनुभव देने के लिए flipkart ने 2017 में flipkart pay later की सेवा चालू की

जैसा की लगभग हर भारतीय घर में होता है की तनख्वाह आने के बाद कुछ ही दिन में ख़त्म हो जाती है। उसके बाद वह अपने मुहल्ले, गली की दुकान से उधार सामान लेता है और अगले महीने सेलरी आने पर सबका उधार चूका देता है और कुछ दिनों बाद फिर से उधार ले लेता है।

चूँकि फ्लिपकार्ट भारत की कंपनी है, और उन्हें भारतीय मिडिल क्लास फेमिली की जमीनी हकीकत मालूम है इसलिए उन्होंने अपने व्यापार को और अधिक बढाने के लिए इस मुद्दे पर काम किया और ग्राहकों को उस हालत में भी जोड़कर रखने के लिए जब जेब में पैसा ख़त्म हो जाता है flipkart pay later की सुविधा चालू की।

flipkart pay later क्या है

flipkart pay later एक money lending facility है जो की फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को loan लेकर सामान देने के लिए चालू की है इसमें ग्राहक को एक लिमिट दी जाती है ज्यादातर ग्राहकों को 5000 रूपए की लिमिट दी गई है यह कम ज्यादा हो सकती है flipkart pay later के जरिये फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एक लिमिट तक उधार सामान देती है जिसे ग्राहक को अगले महीने चुकाना होता है इस दी गई उधारी पर फ्लिपकार्ट पहले कोई भी अतरिक्त पैसे की वसूली नहीं करता था परन्तु अब वह नोमिनल सा चार्ज लेने लगा है

जो भी लिमिट कस्टमर को दी जाती है वह फ्लिप्कार्ट स्वयं नहीं देता है बल्की फ्लिप्कार्ट लैंडिंग पार्टनर यह money loan के रूप में देते है जिसे हमें next month चुकाना होता है अगर हम समय पर भुगतान नहीं करते है तो due amount में लेट फीस जोड़ दी जाती है

अब आप समझ गए होंगे की flipkart pay later क्या है तो चलिए आंगे बढ़ते है और जानते है यह सुविधा किन फ्लिप्कार्ट कस्टमर के लिए है

flipkart pay later eligibility

सभी कंपनिया धंधा करने और पैसा के लिए स्कीम लाती है तो येसे में फ्लिप्कार्ट सभी कस्टमर को यह सर्विस नहीं दे सकते क्यंकि अगर किसी ने सामान ले लिया और बिल पेमेंट नहीं तो कंपनी को लोस हो जायेगा इसलिए flipkart द्वारा कुछ गाइडलाइन बनाई गई हैं। जिसके आधार पर वह flipkart pay later की लिमिट कस्टमर को जारी करता है।

वो ग्राहक जो फ्लिपकार्ट के लिए वैल्युएबल ग्राहक है जो अक्सर फ्लिपकार्ट से सामान की खरीदी करते रहते है उनको ही फ्लिपकार्ट ने यह सुविधा दी है। कुछ लोग सोचते है कि फ्लिपकार्ट प्लस मेम्बर बन जाने पर उन्हें लिमिट मिल जाऐगी परन्तु येसा जरुरी नहीं है कि आपके पास फ्लिपकार्ट प्लस मेम्बरशिप है तो आप इसके लिए eligible होंगे ही हैं

यदि आप जानना चाहते है की आप इसके लिए eligible है या नहीं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में flipkart application को खोलना होगा उसके बाद राईट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए % flipkart pay later मेनू सेक्शन पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही आपके सामने एक स्लाइड करती हुई लिस्ट आएगी उसमे से आपको माय अकाउंट पर क्लिक करना है यदि आप eligible होंगे तो flipkart pay later लिखा हुआ दिख जायेगा जहा पर आपकी लिमिट भी लिखी हुई होगी यदि आप eligible नहीं है तब आपके मोबाइल में यह लिखा हुआ नहीं आएगा नीचे मेने तस्वीर साझा की है

flipkart pay later

तस्वीर को देख कर आप समझ गए होंगे eligible होने पर क्या लिखा हुआ आता है इसके आलावा यदि आप ऐसे चेक नहीं करना चाहते तो जब आप कोई आर्डर बुक करते है और पेमेंट मेथड पर पहुचते है तो आपको वंहा पर flipkart pay later का आप्शन भी नजर आ जाता है

फ्लिपकार्ट pay later kyc कैसे करे

यदि आप उन चुनिन्दा ग्राहकों में से है जो की buy now pay later सुविधा के लिए eligible तो आपको इसके लिए पहले kyc करना पड़ेगा तभी आप इसका लाभ उठा सकेंगे यह एक 3 स्टेप प्रक्रिया है जिसके लिए निम्न डॉक्यूमेंट आवश्यक है

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक

सबसे पहले फ्लिप्कार्ट app में लॉग इन करके माय account सेक्शन में जाना है यहाँ पर आपको pay later का आप्शन दिखाई देगा जब उस पर क्लिक करेंगे तो आपसे kyc करने को कहा जायेगा इसके लिए सबसे पहले पैन कार्ड नंबर डालना है उसके बाद आधार कार्ड को वेरीफाई करना है otp के माध्यम से तथा फिर bank account की जानकारी दर्ज करना है इसके कुछ वोर्किंग hours में flipkart pay later अच्क्टिवाते हो जायेगा

flipkart pay later limit

आपको जो भी लिमिट मिलती है वह फ्लिपकार्ट लैंडिग पार्टनर के द्वारा दी जाती है। प्रारंभिक तौर पर फ्लिपकार्ट 5000 रूपये की लिमिट देता है पर यदि आप इसे रेगुलर उपयोग करते रहते है और समय पर बिल भुगतान करते है तो कंपनी आपकी लिमिट को इनक्रीस कर देती है जो की 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

flipkart pay later से शौपिंग कैसे करें

यदि आप इसके लिए eligible है तो आप भी जरुरत पड़ने पर उधारी में सामान मंगा सकते है। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट मे से वह प्रोडक्ट चुनना होगा जो की आप लेना चाहते है और जिसकी प्राइस आपकी पे लेटर लिमिट के अन्दर हो क्योंकि यदि आप की लिमिट 5000 है और आप कोई 5000 कीमत के ऊपर का प्रोडक्ट बुक करते है तो ऐसा नहीं कर पाएंगे। आप ऐसा भी नही कर सकते की आधा पेमेंट flipkart pay later से कर दे और आधा किसी दूसरी मेथड से।

जब आप प्रोडक्ट पसंद कर लेते है खरीदने के लिए आंगे बढ़ते है तो आपको केश ऑन डिलीवरी के ऊपर ही पे लेटर का आप्शन नजर आएगा आप उस पर टिक कर दीजिये और इसके बाद आर्डर proceed कर दीजिये ऐसा करते ही आपका आर्डर कन्फर्म हो गया है यह 4 -5 दिन के अन्दर आपके एड्रेस पर पहुच जायेगा जिसे आप डिलीवरी बॉय से बिना पैसे दिए ले सकते है

फ्लिपकार्ट पे लेटर से लिए गए सामान का बिल आपके flipkart application में पे लेटर सेक्शन के अन्दर नजर आएगा जिसे आपको लगभग 30 दिनों के बाद चुकाना होगा जिसका नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर आ जयेगा।

यह भी पढ़े -: flipkart company ka number kya hai कैसे संपर्क करें

फ्लिप्कार्ट क्रिएटर स्टूडियो क्या है

बिल पेमेंट कैसे करे

जब आप flipkart pay later से शौपिंग करते है तो इसका बिल साधारणता अगले महीने की 1 तारीख को आ जाता है जिसे अब 5 तारीख तक पे करना रहता है। बिल पेमेंट करने के लिए अपने फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को खोलिए और माय अकाउंट सेक्शन में जाइये वंहा पर आपको पे लेटर दिखाई देखा उस पर क्लिक कीजिये और जो भी आपका बिल होगा वह स्क्रीन पर नजर आ जायेगा उसे आप किसी भी पेमेंट मेथड जैसे की upi क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से पे कर सकते है।

flipkart pay later account blocked

यदि कोई भी व्यक्ति समय पर बिल भुगतान नही करता है तो कंपनी उस पर अतरिक्त चार्ज लगा देती है जो की निम्नानुसार होता है।

पेनालिटी on due bill

शौपिंग अमाउंट

1-2000

2001-4000

4001 के ऊपर

चार्जेज

100

200

400

यदि आप penalty लगने के बाद भी बिल पे नही करते है तो फ्लिपकार्ट कंपनी आपका pay later अकाउंट ब्लॉक कर देगी और चूँकि आपने kyc में अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी दी थी उस हिसाब से आपके खिलाफ कोई लीगल एक्शन भी ले सकती है जिसके तहत आप को जेल भी हो सकती है

flipkart pay later अकाउंट ब्लॉक होने के बाद भी आप flipkart से शौपिंग कर सकते है और जब आप flipkart pay later bill का भुगतान कर देंगे तो फिर से पे लेटर लिमिट उपयोग कर सकते है।

फ्लिपकार्ट पे लेटर से शौपिंग करने के फायदे

flipkart pay later

कई बार ऐसा होता है की हमारे पास पैसे नहीं होते है और हमें किसी सामान की जरुरत पड जाती है फिर हम किसी से पैसे उधार लेते है या फिर किसी दुकान से सामान ही उधार लेते है और वह व्यक्ति बार बार टोकता है की मेरे पैसे देदो पर यदि ऐसी स्तिथि में हम flipkart pay late से सामान मंगाते है तो हमें किसी से पैसे उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ती है

कई बार हम छोटे छोटे अमाउंट का सामान महीने में 4-5 बार मंगाते है तो एसे में हमें बार बार transaction करने की समस्या आती है फिर चाहे हम क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड. नेट बैंकिंग कुछ भी इस्तेमाल क्यों न करे यह बहुत time consuming होता है और boring भी इसकी जगह flipkart pay later से एक क्लिक में पेमेंट हो जाता है हर बार एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग न करके महीने के बाद एक साथ bill payment कर सकते है

अब तो फ्लिप्कार्ट ने 1 लाख तक की लिमिट अपने कस्टमर को देती है तो महीने भर लिमिट फ्री शौपिंग कर सकते है आप चाहे तो अपने बिल का आधा अमाउंट pay later से तथा आधा की अन्य मेथड से pay कर सकते है आप चाहे तो flipkart pay later से emi भी बनवा सकते है जिसका पेमेंट धीरे धीरे कर सकते है

कुछ समय पहले फ्लिपकार्ट ने flipkart pay later phonepe को भी चालू कर दिया था इसके माध्यम से फ़ोन पे पर कोई भी transection जैसे मोबाइल रिचार्ज dth रिचार्ज बगैरह फ्लिपकार्ट पे लेटर के माध्यम से कर सकते हो जिसका भुगतान अगले महीने 5 तारीख तक करना पड़ता है फिलहाल यह सर्विस टर्मिनेट कर दी गई है।

pay later से सम्बंधित अन्य जानकारियां

  • idfc first bank का flipakart pay later का लैंडिग पार्टनर है।
  • flipakart pay later का उपयोग फ्लिपकार्ट के अलावा mayntra और 2 gud वेबसाइट पर भी कर सकते है।
  • पहले इसे phone pe पर भी उपयोग कर सकते थे पर हाल ही में इसे phone pe से terminate कर लिया गया है।
  • flipakart pay later limit increase यूजर बिहेवियर पर डिपेंड करता है
  • यदि यूजर रेगुलर इसका यूज़ करता है और समय पर flipakart pay later बिल भुगतान करता है तो फ्लिपकार्ट कभी भी आपकी लिमिट increase कर सकता है।
  • फ्लिप्कार्ट पे later ऑफिसियल टर्म्स एंड कंडीशन

डियर रीडर यदि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी flipakart pay later kya hai पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के बीच शेयर करे और यदि इससे जुडा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है।

यदि आपको ऑनलाइन शॉपिंग केसे करना है इस बारे में अधिक जानना हो तो मेरी ब्लॉग पोस्ट ऑनलाइन शौपिंग कैसे करें पढ़ सकते है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें -: फ्लिपकार्ट पे लेटर विस्तृत जानकारी

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment