Forex card kya hota hai क्यो जरूरी है विदेश यात्रा के लिए

हर साल लाखों लोग विदेश यात्रा पर जाते है भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार सन 2000 में विदेश यात्रा करने वालो की संख्या 44 लाख थी परन्तु अब 2 दशक बाद यह संख्या 5 गुना से ज्यादा बढ़ कर 2.50 करोड़ तक पहुच गई है तथा बहुत तेजी से बढ रही है इसमें से ज्यादातर लोग टूरिस्ट वीजा लेकर foreign travel करते है। यदि आप भी कही घूमने जाने का प्लान कर रहे है है तब आपको भी तैयारिया सुरु कर देनी चाहिए जो की जानकारियों से सुरु होती है आज हम जानेगे की Forex card kya hota hai.

forex card जो की एटीएम कार्ड की तरह ही होता है परन्तु यह atm card तथा credit card से पूरी तरह अलग है

आज हम ब्लॉग पोस्ट Forex card kya hota hai के माध्यम से जानेंगे की फॉरेक्स कार्ड क्या है, इसके क्या क्या फायदे है कितने प्रकार के होते है, फॉरेक्स कार्ड बनता कैसे है। और अंत में जानेंगे की आखिर Forex card का इस्तेमाल कैसे करते है।

Forex card kya hota hai

Forex card जिसे हम Forex exchange card भी कहते है यह एक प्लास्टिक मनी कार्ड होता है विदेश में transaction के दौरान होने बाली असुविधा से बचने के लिए फॉरेक्स कार्ड बनाया गया है।

basically Forex card front loaded prepaid card है जिसमे पहले हम करेंसी को डालते है अथवा लोड करते है अथवा ट्रांसफर करते है। जैसे की डिजिटल वॉलेट पेटीएम, amazon wallet में पैसा रखा जाता है। इसके बाद अपनी जरूरत अनुसार इसी लोडेड मनी से ट्रेसेक्शन करते है।

वह सभी बैंक जो की इंटरनेशनल लेवल पर काम करती है फॉरेक्स कार्ड जारी करती है इसे हम एक सुविधा के तौर पर देख सकते है जो की foreign में hassle-free transaction के लिए उपयोग में लाई जाती है।

फोरेक्स कार्ड कैसे बनता है एवं किस बैंक से आपको फोरेक्स कार्ड बनवाना चाहिए इस के बारे मे यंहा पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी

type of forex card

आपकी जानकारी के लिए बता दूं की फोरेक्स कार्ड दो प्रकार के होते है।

1. single currency forex card

2. multi currency forex card

सिंगल करेंसी फोरेक्स कार्ड

यदि आप सिंगल कर्रेंक्ट फोर्क्स कार्ड बनवा ते है तब आप अपने कार्ड में केवल एक ही करेंसी लोड कर सकते है जिसके लिए आपने कार्ड बनबाया है जैसे की मान लीजिये अगर आप Thailand घूमने जा रहे है और आप किसी बैंक में जाकर बोलते है के थाईलैंड घूमने जा रहा मुझे फोरेक्स कार्ड चाहिए तब आपको वो आपको येसा कार्ड भी दे सकता है जिसमे केवल थाईलैंड की करेंसी (thaibaht) ही लोड हो.

एसे में आपका काम तो चल जायेगा क्योंकि थाईलैंड में कही भी अप thai baht उपयोग कर सकते है मगर आपको कही येसी जगह transaction करना है जन्हा पर thai baht acceptable न हो तब इस कार्ड से लेनदेन नही कर पाएंगे

multi currency forex card

इस कार्ड में आप एक से अधिक करेंसी लोड कर सकते कुछ कार्ड 20 करेंसी तक लोड करने का ऑफर देते है जिसमे आप अपनी जरुरत अनुसार अलग अलग करेंसी लोड कर सकते है

जैसे की US Doller लगभग हर जगह accept की जाने बाली करेंसी है तो अगर आप अपने फोरेक्स कार्ड में अमेरिकन डोलर को लोड कर ते है तब आप इसे प्रयोग कर सकते है

फॉरेक्स कार्ड के फायदे (forex card benefits)

Forex card के कई बेनिफिट है

1. currency fluctuations – जैसा की आप सभी लोग जानते है की करेंसी की वैल्यू इंटरनेशनल मार्केट से ड्राइव होती है जिससे की रुपए की कीमत में उतार चढाव आ जाता है डॉलर महंगा हो जाता है। मान लीजिए आप 50 thousand लेकर किसी कंट्री में जाते है और इसी बीच रुपए की वैल्यू गिर जाती है तो जब आप ट्रांजेक्शन करेंगे तो इसकी कीमत कम हो जायेगी।

यह आपके ट्रैवलिंग बजट पर भी असर डाल सकता है वही अगर आप पहले से ही फॉरेक्स कार्ड में उस कंट्री की करेंसी लोड कर लेते है या डॉलर लोड कर लेते है तब आपको कुछ भी असर नहीं पड़ेगा क्योंकि यह fix price पर locked हो जाती है फिर चाहे इंडियन रूपी की वैल्यू कितनी भी डाउन क्यों न हो जाए। क्योंकि आपके पास पहले से ही डॉलर है।

2. cashless travelling – अक्सर जब हम घूमने जाते है तो अपने पैसे को हैंडल करना एक बहुत बड़ी समस्या होती है हम अपने पास बहुत ज्यादा कैश नही रख सकते है। क्योंकि इसमें चोरी होने का या खो जाने का खतरा रहता है। वही अगर आप फॉरेक्स कार्ड में मनी लोड करके ले जाते है तो यह चोरी नही हो सकती आपका कार्ड को भी जाए तब भी आपके पैसे कही नही जायेंगे।

3. money withdraw anywhere – forex card foreign traveling में हर जगह आपका travel buddy बनकर काम करता है। वैसे तो हर जगह फॉरेक्स कार्ड स्वाइप करके ट्रांजेक्शन कर सकते है परंतु मान लीजिए कही रिमोट एरिया में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन available नही है तब भी आप वहा के लोकल ATM MACHINE से आपकी लोड की गई money withdraw कर सकते है atm card, credit card की तरह है। अब आप सोच रहे होंगे की वह तो आप अपने इंटरनेशनल ATM कार्ड से भी कर सकते है। हा कर सकते है परंतु आपके atm में जो पैसा है वह रुपए में है जब आप उससे किसी दूसरी करेंसी में पैसे निकलेंगे तो बहुत ज्यादा transaction charges लग जाते है। और आपका बहुत सारा पैसा चार्जेस में चला जाता है

3. ट्रेवलिंग से 60 दिन पहले ही आप फॉरेक्स कार्ड ले सकते है और कैसे ही आपकी बैंक को पैसे मिल जाते है आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाता है।

4. आपके द्वारा किए गए सभी ट्रांजेक्शन को आप एक्सेस कर सकते है फोनबैंकिंग या इंटरनेटबैंकिंग से।

5. फॉरेक्स कार्ड फ्री इंश्योरेंस के साथ आता है कुछ कार्ड तो आपके लगेज को भी कवर्ड करता है येसे में आपका समान चोरी हो जाता है तो उसकी भी टेंशन नहीं है।

6 कार्ड के साथ में complimentary services भी मिलती है जैसे की एयरपोर्ट lounge, rewards point बगैरह।

आपका कार्ड जितने टाइम period के लिए है उतने टाइम period में आप कितनी भी बार करेंसी लोड कर सकते है।

कुछ कार्ड जीरो क्रॉस करेंसी चार्ज लेते है।

फोरेक्स कार्ड कैसे बनता है

चलिए तो अब जानते है की फोरेक्स कार्ड कैसे बनता है 2 प्रकार से आप forex card बनवा सकते है

1. online

2 offline bank visit करके

required documents to forex card

  • Passport
  • visa
  • ticket

ऑनलाइन फॉरेक्स कार्ड apply

ऑनलाइन फॉरेक्स कार्ड apply करना बहुत ही आसान है कोई भी व्यक्ति जोविदेश जाने की सोच रहा है और फोरेक्स कार्ड बनवाना चाह रहा हैं ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है इसके लिए आपको आपको उस बैंक की वेबसाइट को को विजिट करना पड़ेगा जिसका फॉरेक्स कार्ड आप चाहते हैं बैंक की वेबसाइट पर आपको कई प्रकार के फोरेक्स कार्ड मिल जाएंगे उनमें से आपको अपनी जरूरत अनुसार फॉरेक्स कार्ड को चुनना है

अप्लाई करने के लिए उस बैंक में अकाउंट का होना जरूरी नहीं है बस आपका अपने बेसिक डिटेल फीड करनी है तथा ट्रैवलिंग से जुड़े डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे जिसमें आपका ट्रैवल टिकट, वीसा एवं पासपोर्ट की कॉपी शामिल है ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको कार्ड जारी हो जाएगा तथा कुछ दिनों में आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा इसे आप Id password से लॉगिन करके मनी लोड कर सकते हैं

hdfc forex card apply

Offline forex card apply

अगर आपको इन्टरनेट से जुड़ी चीजे कम समझ आती है ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तब आप ऑफलाइन भी फॉरेक्स कार्ड बनवा सकते है।

offline forex card के लिए आपको नजदीकी किसी बैंक ब्रांच में जाना होगा जो की फॉरेक्स कार्ड जारी करती है आप किसी भी एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में जा सकते है SBI bank में संपर्क कर सकते है।

bank manger से कॉन्टेक्ट करना है एवं उसे बताना है की आप फॉरेन ट्रैवल करने वाले है उसके लिए फॉरेक्स कार्ड की अवश्यकता है। उसके द्वारा कुछ डॉक्यूमेंट की मांग की जाएगी जो की ऊपर बताये गए है उसके बाद आपको फोरेक्स कार्ड जारी हो जायेगा।

how to use forex card

किसी भी फोरेक्स कार्ड का उपयोग करना बहुत ही आसान है जिस प्रकार हम इन्टरनेट बैंकिंग से अपना बैंक अकाउंट एक्सेस करते है उसी प्रकार फोरेक्स कार्ड को एक्सेस करके सबसे पहले इसमें मनी लोड करना पड़ता है मिनिमम 100 डॉलर रहता है यह लोडेड मनी डॉलर में या किसी भी अन्य करेंसी में होती है

लोडेड मनी को atm कार्ड की तरह स्वाइप करके या अथवा tap and pay (latest) के द्वारा पेमेंट कर सकते हैआप जो मनी पैसा खर्च करते है उसका पूरा डेटा अपने मोबाइल से फोरेक्स कार्ड को एक्सेस करके चेक कर सकते है

travelling के बाद अगर आपके द्वारा फोरेक्स कार्ड में लोड की गई मनी बच जाती है तो उसे आप कभी भी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है तथा कार्ड को कितनी भी बार लोड कर सकते है.

दोस्तों आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी Forex card kya hota hai कैसी लगी यदि आपको इससे जुडा और कोई सवाल है तो आप मुझसे पूछ सकते है

सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने बाले फोरेक्स कार्ड

यह भी पढ़े – :

demat account kya hota hai

trading kya hoti hai

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment