free me paise kaise kamaye best tarika

free me paise kaise kamaye post को पूरा पढ़े जिससे कि कुछ समझ आए और घर बैठे फ्री में पैसा कमा सकें।

अगर आप की उम्र 18 साल या उससे अधिक है फिर आप चाहे स्कूल या कॉलेज में ही क्यो न हो आपको कुछ न कुछ पैसे जरूर कमाना चाहिए। सही तरह से पैसे कमाना प्राउड की बात होती है

अगर इन दिनों आप किसी से पूछेंगे की भाई ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये या free me paise kaise kamaye तो हर कोई लम्बा चोंडा ज्ञान दे देता है
पर सही तरीका कोई नहीं बताता है।

में जो तरीका बता रहा हु उससे आप घर बैठे मोबाइल से free me paise kama sakte hai बिना कुछ मेहनत किये।

तो क्या आप जानना चाहते है free me paise kaise kamaye ?

तो चलिए जान ही लेते है घर बैठे फ्री में पैसे कमाने का बेस्ट तरीका क्या है पर इसके लिए आपको चाहिए बस एक एंड्राइड मोबाइल और इंटरनेट।

मुझे यकीन है कि यह दोनों आपके पास होंगे ही। तो बस आधा काम हो गया।

यह काम इतना आसान है कि कोई भी इससे पैसे कमा सकता है बस थोड़ा सा मोबाइल चलाना आता हो कम पढ़ा लिखा हो तो भी कोई बात नही।

free me paise kaise kamaye

घर बैठे फ्री में पैसे कमाने के ढेरों तरीके है और डीजिटल युग मे लोग घर बैठे कमा भी रहे है

परंतु में उन ढेरों तरीको की बात न कर के सिर्फ कुछ ही जेन्युइन तरीके बताऊंगा जिनसे लोग वास्तव में महीने के 50 हजार रूपए तक आराम से कमा लेते है

upstox se free me paise kaise kamaye

क्या आपने upstox का नाम सुना है?

अगर नही सुना तो में बता देता हूं, upstox एक स्टॉक ब्रोकर है जो कि फ्री में डिमैट और ट्रेडिंग एकाउंट खोलता है। जिसके जरिये शेयर बाजार में शेयर को खरीदा और बेचा जाता है।

आपको ट्रेड नही करना है ना ही शेयर बाजार में पैसे लगाने है।

upstox refferal program चलाता है आपको बस upstox referral program को ही जॉइन करना है ।

अब आप थोड़े भी समझदार होंगे तो सोचने लगे होंगे कि लोगो को एप्लीकेशन रेफेर कर के कितने रुपये कमा लूंगा।

अगर आप यही सोच रहे है तब आपको upstox referral प्रोग्राम के बारे जानकारी नही है

अगर आप upstox partner बनते है तब एक बार थोड़ा सा काम करके लाइफटाइम घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकते है

upstox partner free me paisa kamane ka tarika

upstox partner बनकर लोग लाखो रुपये कमा रहे है आप भी यह कर सकते है बस अपने मोबाइल से।

इसके लिए आपको upstox पर डिमैट एकाउंट खोलना है जो कि बिल्कुल फ्री है। और 1-2 दिन में upstox डिमैट एकाउंट खुल जाता है।

जब आप डिमैट एकाउंट खुलवा लेंगे तब उसमें एक refer and earn का ऑप्शन आता है जिससे आप अगर अपनी लिंक से किसी व्यक्ति का डिमैट एकाउंट खुलवाते है तब upstox आपको 400 से लेकर 1200 रुपये तक देता है।

यह ऑफर रोज बदलता रहता है किसी दिन 500,किसी दिन 600 तो कभी 1200 रुपये भी एक एकाउंट खुलबाने पर मिलता है।

पर इस प्रकार से आपको केवल one time पैसा फ्री पैसा मिलेगा। इसलिए आपको बनना है upstox partner

upstox partner क्या है और इससे फ्री में पैसे कैसे कमाये

अपस्टॉस पार्टनर , upstox के द्वारा चलाया जाने बाला एक affiliate प्रोग्राम है जिसे वह अपने business को grow करने और अधिक से अधिक क्लाइंट बनाने के लिए चलाते है

बस आपको यह प्रोग्राम जॉइन करना है और उसके बाद तुम किसी व्यक्ति का डिमैट एकाउंट खुलबाते हो तब तुमको रेफेरल का अमाउंट तो मिलेगा ही इसके साथ ही जिस व्यक्ति का डिमैट एकाउंट खुलबाया है वह जब भी ट्रेड करेगा आपका पैसा बनेगा।

हो सकता है कि अपको समझ न आ रहा हो तो में इसे थोड़ा आसान तरीके से समझाने की कोशिश करता हूँ।

मान लीजिए मेने आपकी लिंक से एकाउंट अपना डिमैट एकाउंट खुलबाया है अब जब में शेयर बाजार से कुछ शेयर खरीदूंगा तब उस पर कुछ पैसे लगते है जो ब्रोकरेज कहलाता है।

वैसे यह ब्रोकरेज पूरा upstox लेता परन्तु चूंकि आप upstox partner है इसलिए वह आपको ब्रोकरेज का 40% पैसा देगा

जब भी शेयर बाजार में कोई शेयर खरीदा जाता है , बेचा जाता है इंट्राडे ट्रेडिंग की जाती है ऑप्शन ट्रेडिंग की जाती है उस पर ब्रोकरेज लगता है।

ब्रोकरेज का कोई फिक्स अमाउंट नही होता कि कितने रुपये लगेगा यह टोटल जितने रुपये स्टॉक मार्केट में लगा रह है उसका मामूली सा हिस्सा होता है।

परन्तु अगर आप डिमैट एकाउंट खुलबा देते है तो आप के एकाउंट में रोज के हजारों रुपये आते रहेंगे क्योंकि कोई भी मार्किट में ट्रेडिंग करें या इन्वेस्टिंग आपको ब्रोकरेज मिलना है।

इसके अलावा आप जिसका भी एकाउंट खुलबाते है वह व्यक्ति अपनी लिंक से किसी अन्य व्यक्ति का डिमैट एकाउंट खुलबायेगा तब भी आपको ब्रोकरेज मिलेगा जो कि 30% होगा।

तो यही वो तरीका है जिसके जरिए लाइफ टाइम earning source banaya जा सकता है। इस प्रकार की earning को ही रेकरिंग इनकम कहते है

upstox partner se kitna paisa free me kamaya ja sakta hai

चूँकि upstox partner से लाइफ time earning होने बाली है तो कितना पैसा आएगा इसका सटीक अंदाजा नही लगाया जा सकता

पर फिर भी मोटा गणित लगाते है मान लीजिए 1 साल में आपने 100 डिमैट एकाउंट खुलबा दिए जो की संभव है कोई भी कर सकता है

हर एकाउंट पर 500 रुपये रेफरल अमाउंट मिलेगा एवरेज मान लेते है तब 100×500=50000 यह तो गई एक मुश्त कमाई

पर अगर 100 लोगो मेसें 50 लोग भी शेयर बाजार में पैसा लगाते है तो उन्हें रोज शेयर खरीदने और बेचने पड़ते है इसके जरिये रोज आपके एकाउंट में 1000, 2000, या 5000, ब्रोकरेज एकाउंट में आता रहेगा।

और जब यह लोग अन्य लोगो के एकाउंट खुलबायेंगे तब भी आपको बरॉकरगे मिलेगा।

तो यह मान लीजिए कि कमाई तो अनलिमिटेड है बस डिमैट एकाउंट खुलबाना है

और अगर आप youtbe पर वीडियो बनाते है तो हजारों एकाउंट खुलबा सकते है वीडियो में लिंक लगाकर

क्या 100 डिमैट एकाउंट खुलबाय जा सकते है

अब अगर आप थोड़े भी समझदार है और आपकी रुची है तब आप सोच रहे होंगे कि क्या 100 डिमैट एकाउंट खुलबाय जा सकते है।

भारत मे अभी तक मात्र 8 करोड़ लोगों के ही डिमैट एकाउंट है इसलिए opportunity अभी भी बहुत बड़ी है।

तो ऐसे में 100 डिमैट एकाउंट खुलबाना बहुत कठिन नही है। 20 तो आपके दोस्त ही होंगे जिनके डिमैट एकाउंट खुलबा सकते है।

उसके बाद आप फेसबुक तो चलाते ही होंगे बहुत सारे ग्रुप में भी जुड़े होंगे बस उन लोगो को ही टारगेट करना है इंस्ट्राग्राम पर आपके फॉलोवर होंगे उनके डिमैट एकाउंट खुलबाय जा सकते है

नए लोगो से ऑनलाइन या offline कांटेक्ट बनाना है जिससे कि उनके भी एकाउंट खोल सको

upstox डिमैट एकाउंट पूरी तरह फ्री है इसलिए कोई भी मना नही करता बस इतना याद रहे कि सभी एकाउंट अपनी लिंक से खुलबाना है।

upstox पार्टनर कैसे बनें

तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए बात करते है की upstox पार्टनर कैसे बनें

upstox partner बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना डिमैट अकॉउंट खुलबाना पड़ेगा जो कि बहुत ही आसान है। बस kyc करना होती है। अगर आपको लगता है कि आप डिमैट एकाउंट नही खोल पाएंगे टैब5 नीचे दी गई लिंक आपकी सहायता करेगी।

upstox क्या है फ्री डिमैट एकाउंट कैसे खोलें

डिमैट एकाउंट खुलने के बाद upstox की website पर जाना है जंहा पर आपको upstox partner बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है बहुत ही आसान है। मोबाइल नंबर otp बगैरह डालना है

form भरने के बाद 500 रुपये का पेमेंट करना होता है इसके बाद आप upstox के पार्टनर बन जाएंगे और फ्री पैसा कमाने की यात्रा सुरु हो जाएगी।

नीचे दी गई लिंक मेरी रेफरल लिंक है जिस पर क्लिक करके एकाउंट खोल लीजिये और कमाई चालू करिए।

5paisa partner program se free me paise kaise kamaye

5paisa एक स्टॉक मार्केट ब्रोकर है जो की शेयर बाजार शेयर खरीदने और बेचने की सर्विस देता है लोग 5 paisa पर demat account खुलवाकर इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करते है जिसके बदले 5 paisa brokerage लेता है और इससे 5 paisa की कमाई होती है

पर इससे आप पैसा कैसे कमाएंगे यही सोच रहे है न

5paisa एक पार्टनर प्रोग्राम चलता है आप इस पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करके घर बेठे फ्री में पैसा कमा सकते है

यह 5paisa का affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम है यदि आप इसको ज्वाइन करते है और कंपनी को कस्टमर ला कर देते है तो कम्पनी आपको इसके बदले पैसे देती है

कोई भी व्यक्ति 5paisa पार्टनर बन सकता है इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं kyc करना होती है 5paisa partner program के तहत जब आप अपनी referal link से किसी का demat account खुलबाते है तब आपको प्रत्येक खाता खुल्बने पर 200 रूपए मिलता है

इसके साथ ही जब भी वह व्यक्ति जिसका आपने account खुलवाया है ट्रेड करेगा या इन्वेस्टिंग करेगा तकब वह जितना भी brokerage देगा उस ब्रोकरेज का 12.5 % आपको मिलेगा लाइफटाइम

इसके लिए आपको 5paisa पार्टनर प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करना पड़ेगा जिसके बाद आपको एक रेफरल लिंक मिल जाएगी जिसके जरिये आप किसी को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन लिंक लिंक शेयर करके demat account खुल्बा सकते है

आप को एक आईडी पासवर्ड मिलेगा जिससे आप लॉग इन करके अपनी कमाई देख सकते है साथ ही जो भी earning हुई है उसको डायरेक्ट आपके बैंक account में ट्रान्सफर कर सकते है इसकी सबसे अच्छी बात यह है की लाइफ टाइम पैसा आता रहता है

5paisa partner program कैसे जॉइन करे

आप अभी 5 paisa से जुड़ कर paisa कमाना चालू कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दी गई लिंक से 5paisa पार्टनर प्रोग्राम के लिए sign उप करना है जहाँ पर मोबाइल नंबर ईमेल id pan card आधार कार्ड बैंक डिटेल (जिसमे पैसा आयेगा ) इत्यादि जानकारी देनी है इसके बाद आपका account activate हो जायेगा 5 paisa सेबी रजिस्टर्ड कंपनी है तो इसमे फ्रॉड का भी कोई चांस नहीं है

youtube से घर बेठे फ्री में paise kamaye

आप सभी लोग जानते होंगे की youtube एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जंहा पर पूरी दुनिया के कंटेंट क्रिएटर वीडियोस बनाकर अपलोड करते है जिसे पूरी दुनिया के लोग देखते है जहाँ पर एक साथ इतने लोग हो वहां paisa तो होगा ही

इसके लिए आपको youtube पर एक चैनल बनाकर किसी भी तरह का कंटेंट जो की लोगो के लिए उपयोगी हो अपलोड करना है जब आप का चैनल ग्रो कर जायेगा us पर सब्सक्राइबर होंगे और देखने बालो की संख्या अधिक होगी तब गूगल आपको monetize का आप्शन देता है आपको अपना चैनल monetize करना है इससे आपके चैनल पर advertisement आने लगेंगे जिसके बदले आपको पैसा मिलेगा

यह पूरा काम आप घर बेठे फ्री में कर सकती है youtube से अच्छी खासी कमाई होती है अगर चैनल थोडा भी चल गया तो लाखो रूपए हर महीने कमा सकते है

youtube चैनल कैसे और किस चीज का बनाये

youtbe चैनल बनाना बहुत ही आसान है आज कल तो हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल है और उसमे youtube देखता ही है यानि की आपका चैनल बना हुआ ही है बस आपको विडियो अपलोड करना है

आप किसी भी समस्या का सुझाव अपने वीडियोस में दे सकते है मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके वीडियोस बना सकते है कुछ समझ नहीं आया रहा है तो ऊपर मेरे द्वारा जो पार्टनर प्रोग्राम बताया गया है उसको भी बता अपने वीडियोस में बता सकते है कैसे account खोलना है कितना रूपए मिलता है जिसकी लिंक आप अपने youtube विडियो में लगा सकते है जहाँ से लोग अगर account खोलते है तब आपको डबल मुनाफा हो सकता है

youtube के लिए थोड़ी बहुत विडियो एडिटिंग की जरुरत पड़ेगी तो वह आप youtube से ही सीख सकते है और मोबाइल में ही विडियो एडिट कर सकते है

Instagram se ghar bethe free me paise kaise kamaye

यह सोशल मीडिया का जमाना है यह तो आप मानते ही होंगे। हर कोई फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाते हुए नजर आ जाता है।

एसे में यह एक opportunity है की आप घर बैठे इंस्टाग्राम की मदद से पैसा कमा सकते है।

Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, फोटो सेलिंग, ब्रांड प्रमोशन, डायरेक्ट प्रोडक्ट सेलिंग, पेज प्रमोशन, अकाउंट सेल करके और भी कई।

इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाना होगा और पेज उस चीज के बारे में बनाए जिसकी आपको जानकारी हो।

आपको रोज एक्टिव रहना है दिन में 3-4 पोस्ट डालनी है। 1- 2 स्टोरीज डालनी है जिससे की यूजर engagement हो और आपके फॉलोवर बढ़ सके।

एक बार आपके फॉलोवर की संख्या बढ़ जाए उसके बाद पैसा कमाने का रास्ता खुल जाता है।

मान लीजिए आपके 1000 फॉलोवर हो जाते है और आप स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी देते है। तब आप अपने डीमैट अकाउंट की रेफरल लिंक से फॉलोवर के अकाउंट खुलवा सकते है। इससे आपको बहुत कमाई होगी

books के बारे में जानकारी देते है तो आप अपनी एफिलिएट लिंक से बुक सेल करवा सकते है जिसके लिए amazon की affiliate लिंक share कर सकते है।

फेसबुक से घर बैठे फ्री में पैसे कमाए

अगर आपकी सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है और आपके फॉलोअर्स हैं तब आप उनसे पैसे निकलवा सकते हैं

अगर आप फेसबुक पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं या कोई सा फेसबुक ग्रुप चलाते हैं यह मान लीजिए आपने फेसबुक पर पेज बनाया हुआ है जिसमें बहुत अधिक फॉलोवर है तो आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं

नया फेसबुक पेज बनाकर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाकर या फेसबुक ग्रुप बनाकर उसमें मेंबर को जोड़ कर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करना पड़ेगा

सबसे पहले अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग का अकाउंट क्रिएट कर लीजिए अमेजॉन प्रोडक्ट जिस पर कई तरह के प्रोडक्ट बिकते है उन पर एक 1% से लेकर 12.5% तक का कमीशन देता है

अपने फेसबुक ग्रुप पर अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट की लिंक शेयर कर सकते हैं जब भी कोई व्यक्ति आपकी लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदेगा तब अमेजन की तरफ से आपको कमीशन मिलेगा आप रोज नए नए प्रोडक्ट की लिंक डाल सकते हैं यह बहुत ही आसान है।

अगर आपके पास फॉलोअर्स की संख्या अधिक है तब कई बड़े हो ब्रांड आपको डायरेक्ट कांटेक्ट करते हैं यह अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए पैसे देते हैं।

इस प्रकार आप घर बैठे फ्री में फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं

दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट free me paise kaise kamaye केसी लगी और इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो जरूर पूछे और दोस्तो के साथ भी share करें धन्यवाद।

यह भी पढ़ें – Airtel sim tele verification

Flipkart delivery boy job कैसे मिलेगी

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment