दोस्तों पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फ्री अपनी इस लेख में बहुत ही अहम जानकारी दूंगा
सभी लोग जानते है की pan card बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट है जिसकी आवश्यकता हमें वित्तीय या Financial मामलो में अक्सर पड़ती रहती है
किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए तो इसकी आवश्यकता पड़ती ही है इसके आलावा अधिक मूल्य की बैंकिंग लेनदेन में भी यह सहायक होता
यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो उसके लिए भी यह महत्पूर्ण है बिना पैनकार्ड के आप ट्रेडिंग अकाउंट नही खुलबा सकते है pan card government फोटो आईडी कार्ड की तरह भी कार्य करता है जिसे आप पहचान के लिए कही भी उपयोग कर सकते है
कुछ समय पहले तक पैन कार्ड को बाजार में जाकर पैन कार्ड एजेंसी के द्वारा ही बनबा सकते थे जो की जटिल प्रक्रिया मालूम होती थी जिसमे लगभग 15-20 दिन पैन कार्ड को घर तक आने में लग जाते थे| परन्तु आज की डिजिटल इंडिया में यह बहुत ही आसान हो गया है|
आज की हम अपनी पोस्ट पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फ्री में बताएँगे की कितनी तरह से और किस प्रकार free pan card को बनाया या बनवाया जा सकता है, किस कार्य में इसका उपयोग होता है, तथा इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट आवश्यक है .
पैन कार्ड क्या होता है।
फ्री कार्ड अभी हाल ही में भारत सरकार ने एक नया कांसेप्ट निकाला है जिससे अधिक से अधिक लोग पैन कार्ड बनवा सके और यह एक e pan card होता है जिसे आधार कार्ड की मदद से डेटा को एक्सेस करके बनाया जाता है
pen card किसे जारी किया जाता है
भारत का निवासी, विदेशी नागरिक या कोई भी नागरिक या संस्था जो भारत सरकार को टैक्स पे करती हो पैनकार्ड के लिए आवेदन कर सकता है बशर्ते वह 18 वर्ष (नागरिक के सन्दर्भ में) या अधिक का हो तथा उसके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट हो
भारतीय नागरिक के लिए को पैनकार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
वोटर आईडी,
राशन कार्ड,
ड्राइविंग लाइसेंस
आधार कार्ड,
हाल ही में निकाले गये 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
बताये गए डाक्यूमेंट्स मे से कोई भी दो आवश्यक है जो की फोटो प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की पहचान के लिए उपयोग किये जाते है केवल आधार होने पर भी आप पैनकार्ड को बनवा सकते है|
पैनकार्ड प्राप्त करने के लिए कहा आवेदन करे
अधिकृत एजेंसी पर
यदि आप कम पढ़े लिखे है और आपको कंप्यूटर और इन्टरनेट की समझ नही है तो आप अपनी नजदीकी किसी भी अधिकृत एजेंसी पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
जिसके लिए आपको ऊपर बताये गए कागजात की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे हाल ही में निकाले गए 2 फोटो एवं आधार कार्ड से बस पैन कार्ड बन जायेगा
आवेदन करने के पश्चात 8-10 दिन में मोबाइल पर पैनकार्ड संख्या का सन्देश आ जायेगा एवं पैनकार्ड पोस्ट से भेजा जाता है तो उसे ट्रैक करने के लिए ट्रैकिंग आईडी भी मोबाइल पर मेसेज में आ जाएगी और कुछ ही दिनों में पोस्टमैन आपके घर पर पहुच जायेगा इस पूरी प्रक्रिया में कई बार 20 दिन या उसे भी अधिक वक्त लग जाता है पर यह free pan card नही है इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते है
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फ्री आवेदन करने की प्रक्रिया
यदि आपको इन्टरनेट चलाना आता है तो आप घर पर ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से pancard के लिए online apply करे और पैन कार्ड बनाये, इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा| जंहा पर Apply for new पर क्लिक करना होगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे नीचे तस्वीर में दिखाया गया है

ये जो ऊपर फॉर्म दिखाया गया है उसी प्रकार का फॉर्म आपके सामने भी खुलेगा जिसमे एप्लीकेशन टाइप में आपको न्यू पैनकार्ड फॉर इंडियन लगाना पड़ेगा तथा केटेगरी में आपको जिसके लिए पैन कार्ड चाहिए उस हिसाब से सेलेक्ट करना पड़ेगा
जैसे की आप को स्वयं के लिए चाहिए तो INDIVISUAL को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद नाम मोबाइल नंबर . ईमेल आईडी जन्म दिनांक भरने के बाद CAPTCHA कोड डालना होगा (captcha code नीचे ही मिल जायेगा ) इसके बाद दी गई सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा येसा करते ही आपको एक acknowldgement no. मिल जायेगा फॉर्म के लिए नीचे क्लिक करके दुसरे पेज पर पहुच जायेंगे अब यंहा पर आपको 3 आप्शन देखने को मिलेंगे जैसा की नीचे फोटो में दिखाया जा रहा है

1. submit digitally through e-kyc and e signature 2. submit scanned image through e-sign के द्वारा एवं 3. आवेदन को फिजिकली भेजकर
यदि आपके पास आधार कार्ड है और उसमे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड तो आपको E KYC आप्शन को चुनना सही रहेगा इसमें तुरंत ही PAN CARD NO. GENERATE हो जाता है मतलब की दो मिनट में आपका डिजिटल पैन कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा
यदि आपके पास आधार कार्ड नही है या फिर आधार कार्ड है पर उसमे MOBILE NUMBER RAGISTERED नही है तो फिर आपको E SIGNATURE को सेलेक्ट करना पड़ेगा जिसमे आपको डाक्यूमेंट्स SCAN करके अपलोड करना पड़ेगा जिसमे की आईडी कार्ड फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड होते है इस प्रक्रिया में पैनकार्ड आपको तुरंत नही मिलेगा और यह डाक से घर पर भेजा जायेगा जिसके लिए आपको 107 रूपए को ऑनलाइन ही भुगतान करना पड़ेगा पेमेंट करने के बाद ट्रैकिंग आईडी मिल जाएगी जिससे आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस (स्टेटस से मतलब की पेनकार्ड नंबर जनरेट हुआ की नही चेक कर सकते है)
पैन कार्ड के लिये आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य तथ्य
- फॉर्म को हमेशा कैपिटल अक्षर में भरना चाहिए
- सभी फील्ड जो की applicable हो भरना चाहिए
- मोबाइल नंबर लिखते समय ध्यान दे एवं हो सके तो हमेशा स्वयं का ही नंबर लिखे
- फॉर्म को इंग्लिश या फिर आपकी क्षेत्रीय भाषा में ही भरे
- सुनिश्चित कर ले की फॉर्म में दी गई जानकारी सही एवं वैध हो
- हमेशा करंट जानकारी ही दे
- नाम के आगे mr. mrs. dr. जैसे शब्द न लिखे
क्योंकि गलत जानकारी देने पर या गलत डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर आवेदन ख़ारिज हो सकता है|
पैन कार्ड के प्रकार
पैन कार्ड किसे जारी किया जाना है इस आधार पर कई प्रकार के होते है
- नागरिक के लिए
- हिन्दू undivided फेमिली के लिए
- कंपनी के लिए
- फर्म के लिए
- किसी ट्रस्ट के लिए
- सोसाइटी के लिए
- विदेशी नागरिक के लिए
validity of pan card
एक बार पैन कार्ड जारी हो जाये तो इसकी वैलिडिटी लाइफटाइम होती है अन्य डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट की तरह इसे renew नही कराना पड़ता है
पैनकार्ड की रूपरेखा

पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) 10 डिजिट का एक अल्फानुमेरिक कोड होता है जो की पैन कार्ड पर अंकित होता है इसके आलावा इस पर कई और जानकारी भी अंकित रहती है जिनमे आपका नाम पिताजी का नाम तथा आप की जन्म की तारीख होती है
10 डिजिट मे से प्रारंभ के 3 अक्षर अल्फाबेटिकल होते है जिसका मतलब है की अंग्रेजी में A से लेकर Z तक कुछ भी हो सकते है जो चोथा अक्षर होता है वह टैक्सपे करने बाले की केटेगरी बताता है जैसा की नीचे बताया गया है
A असोसियेसन ऑफ़ पर्सन
B बोडी ऑफ़ इंडिविजुअल
C कम्पनी
F फर्म
G गवर्मेंट
H हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली
L लोकल अथौरिटी
J आर्टिफीसियल जुडिसिअल पर्सन
P इंडिविजुअल
T एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन फॉर ट्रस्ट
पांचवा अक्षर इंडिविजुअल के सरनेम का पहला अक्षर होता है जैसे की किसी का सरनेम कुमार है तो उसके पेन कार्ड में पांचवा अक्षर K होगा
पैनकार्ड खो जाने पर दूसरा कैसे निकालें
यदि किसी भी व्यक्ति या संस्था का पैनकार्ड खो जाता है तो उसे परेशान होने की आवश्यकता नही है और न ही उसे दूसरा पैनकार्ड बनबाना चाहिए आप अपने पुराने पैनकार्ड को ही पुनः प्राप्त कर सकते है
खोये हुए पैनकार्ड को निकलवाने के लिए आपको NSDL की WEBSITE पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंसी के दुआर आवेदन करने पर आपको पैनकार्ड रीप्रिंट करके घर पर भेज दिया जायेगा इसके लिए आपको 107 रूपए फीस भी देनी पड़ेगी
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फ्री for correction
यदि आपके पैनकार्ड में कोई जानकारी गलत है जैसे की नाम या पिताजी का नाम या फिर आपकी जन्म दिनांक तो फिर आप इसे भी सही करवा सकते है इसके लिए भी आपको ऑनलाइन या अधिकृत एजेंसी पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा इस प्रकार आपका पैनकार्ड नंबर नहीं बदलेगा और जानकारी भी सही हो जाएगी सही पैनकार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर भेज दिया जाता है जिसका आप स्टेटस ट्रैक कर सकते है
तो दोस्तों अब आप सभी लोग समझ गए होंगे की पैन कार्ड बनाये कैसे यदि आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप comment में पूछ सकते है या बता सकते है imstant pan card
instant पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई फ्री
भारत सरकार ने एक इंस्टेंट पैन कार्ड का तरीका भी निकाला है जिसमे आप आधार कार्ड की मदद से free pan card सिर्फ 2-3 मिनट में ही बना सकते है
instant free pan card step by step
- विजिट इंस्टेंट पैन कार्ड वेबसाइट
- क्लिक ऑन गेट इंस्टेंट पैन कार्ड
- इंटर आधार नंबर
- मोबाइल पर आई ओटीपी दर्ज करें
- फ़ोटो एक्सेस करने की परमिशन दे
- आपका e pan कार्ड बनकर तैयार है
- pan card download कर लेवें
पाठको आपको हमारी यह पोस्ट free pan card in 2 minute कैसी लगी कमेंट करके हमे बताया और यदि आपका कोई सुझाव हो तो जरूर बताएं
यह भी पढ़े -: जिओ सिम एक्टिवेट कैसे करे
- Pubg Water Hack - November 29, 2023
- Why People Lose Lakhs of Rupees in Trading - October 2, 2023
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023