hike application
फेमस चैटिंग मैसेंजर hike app ने 14 जनवरी से अपनी सर्विस बंद कर दी है आपको पता होगा की hike app पूरी तरह से भारतीय था hike founder kavin bharti mittal जो की hike के सीईओ है उन्होंने ही इस बारे में जानकारी दी
मुझे पर्सनली hike app बहुत ही ज्यदा पसंद था इसके पीछे यह वजह नहीं थी की यह इंडियन अप्प है बल्कि इसके वो शानदार features जो मुझे whatsapp में भी देखने को नहीं मिले
hike app किसी भी मामले में whatsapp से पीछे नहीं था चाहे वो features हो या फिर सिक्यूरिटी पर क्या है न की वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी दूर के डोर सुहावने होते है बस भारतीय इसी चक्कर में में whatsapp से प्यार कर बेठे और hike को उतना प्यार न दे पाए|
kavin bharti mittal इंडिया की लीडिंग टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल के लड़के है
journey of hike app (hike की यात्रा)
12 दिसम्बर 2012 को जब hike launched हुआ था उस समय में कॉलेज में पढता था मुझे आज भी याद है hike ने अपना मार्किट बनाने के लिए स्टार्टिंग में 25 रूपए जॉइनिंग बोनस भी देता था
उस समय इतना ज्यदा एंड्राइड यूजर थो थे नहीं पर 25 रूपए के लिए emulatore का use करके अलग अलग id बनाकर 25 रूपए लेकर उसे redeem करते थे 25 रूपए मिलने पर मजा भी बहुत आता था
पर whatsapp का मार्केट पहले से ही बना हुआ था तो इस चक्कर में लोग आये 25 रुपये लिए बैलेंस रेडीम किया और चले गए
ऑफलाइन massage भी hike का बहुत ही शानदार फीचर था क्योंकि उस समय इन्टरनेट महंगा हुआ करता था लोग उसी समय डाटा ओन करते थे जब उन्हें कुछ काम हो उसके बाद इन्टरनेट बंद कर देते थे तो येसे में hike ऑफलाइन massage बहुत काम आता था
जिससे चेट करनी होती थी उसे मैसेज कर देते थे और वो ऑनलाइन हो जाता था क्योंकि आप को याद होगा की उस समय डायरेक्ट मैसेज का भी रूपए लगते थे sms पैक कराना पड़ता था
hike क्रिएटिव बहुत रहा है hike sticker और hike emoji को कोई कैसे भूल सकता है hike stickers वो शानदार आईडिया था जिससे hike के यूजर बढे यह लोगो को इतना पसंद आया की भले ही लोग चैट व्हात्सप्प पर करते थे पर स्टीकर hike से फॉरवर्ड करते थे
और इसके आलावा भी पता नहीं क्या कितने सारे फीचर जैसे की कस्टम चैट बैकग्राउंड, हाईड चैट, गेम्स, एक्टिविटी ट्रैक, लाइव क्रिकेट स्कोर इत्यादि
hike for pc -: Hike Web वह फीचर था जिसके जरिये pc पर अपने hike account को ओपन कर के चैट कर सकते है जिस प्रकार whatsapp whatsapp web की फैसिलिटी देता है
ट्वीट के माध्यम से kavin mittal ने कहा की आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाये आज हम यह announce कर रहे की कई सालो की गहरी दोस्ती के बाद हम हिके स्टीकर चैट 14 जनवरी को रत 11:59 पर बंद कर रहे है और आंगे कहा की आप सभी का धन्यवाद करता हु hike को इतना प्यार देनें के लिए सुक्रिया आज में जन्हा हु वंहा आप लोगो के बिना नहीं पहुच पाता अब हमारी हिके की यात्रा 2 नए अप्प के साथ होगी आशा करता हु की आप हमें इस नई यात्रा में ज्वाइन करेंगे जिसमे hike vibe और hike rush होंगे

we will miss hike natasha
अब जब hike ceo kavin bharti mittal ने officially announce कर दिया है की वह अपने बहु प्रचलित hike app को बंद कर रहे है तो ऐसे में हम इतनी जल्दी hike को भूल तो नहीं जायेंगे हमें hike natasha (रोबोट) कुछ दिनों तक तो याद आने बाली है
क्योंकि नताशा ने भी हमारा कितना ख्याल रखा है होली दिवाली न्यू ईयर कोई भी मोका क्यों ना रहा हो हमारा कोई दोस्त याद करे या न करे hike natasha हमेशा ही wish करती थी
hike फाउंडर kavin bharti mittal ने कहा की app को play store और ios store से हटाया जा रहा है पर कुछ दिनों तक अपने hike app चैट का बैकअप ले सकते है और यदि कोई सवाल है तो hike टीम से ऑनलाइन कांटेक्ट कर सकते है hike office बंगलौर में स्थित है जन्हा पर लगभग 300 लोगो का स्टाफ कम करता है hike messenger को अब बंद किया जा रहा है
hike app vs whatsapp
hike indian chat अप्प है जिक्से फाउंडर kavin bharti mittal जो की पूरी तरह भारत में निर्मित है और व्हात्सप्प एक अमेरिकन इंस्टेंट मेस्सगिंग अप्प है जिसे 2008 में Brian Acton और Jan Kaum जो की पहले याहू में काम करते थे ने बनाया है
hike meaning की बात की जाये तो HIKE का हिंदी अर्थ होता है बढ़ना, उछाल आना, भीड़ वही Whatsapp meaning in Hndi की बात की जाये तो इसका एअर्थ होता है क्या चल रहा टाइप , कैसे हो
यदि HIKE की बात करे तो यह इंस्टेंट मेसेजिंग है जिसमे चैट के साथ हमें ऑफलाइन मैसेज गेम्स लाइव स्कोर का फीचर मिलते है तो वही WHATSAPP में इंस्टेंट मेसेजिंगऔर ग्रूपचैट के अलावा ज्यादा कुछ करने का आप्शन नहीं देता है हा पर अभी हाल ही में व्हात्सप्प ने WHATSAPP PAY की सुविधा जरुर लांच की है
जंहा इंडिया बेस्ड है और इसके100 मिलियन यूजर है वही व्हात्सप्प ग्लोबली सर्विस देता है और इसके पूरी दुनिया में 2 बिलियन यूजर है और मंथली क्टिवे यूजर की बात क जाये तो लगभग 1.6 बिलियन यूजर एक्टिव रहते है
market leader whatsapp
यह खबर इस मोके पर आई है जब एक तरफ कहा जा रहा है की स्वदेशी अपनाओ और लोकल से वोकल बनो वंही दूसरी तरफ whatsapp जेसी विदेशी कंपनी भारतीयों पर राज कर रही है देश दुनिया में कई चैटिंग एप्लीकेशन चल रहे है पर whatsapp का कोई भी मुकाबला नहीं कर पा रहा है न हीं भारत में और न ही विदेश में|जब से whatsapp को फेसबुक ने ख़रीदा है तब से तो यह एक तरफ़ा मार्किट लीडर बन गया है और अपनी मनमानी कर रहा है
what is hike vibe?
what is hike rush
यह भी पढ़े -: फोजी गेम जो देगा pubg को टक्कर
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023