क्या आप ट्रैन से यात्रा करते रहते है परन्तु ओंलिंग मोबाइल से टिकेट बुक करना नहीं आता? कोई बात नहीं आज हम जानेगे की ट्रैन का टिकट बुक कैसे करे irctc password kaise banaye बताऊंगा सब कुछ और बहुत कुछ अपनी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से
हैलो रीडर्स आप सब जानते ही होंगे कि अब वह समय नही रहा है कि एक ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको रेलवे स्टेशन के चक्कर काटने पड़े। सब कुछ बहुत तेज़ी से बदल गया है लोग अब टिकट बुक करने के लिए स्टेशन जाना पसंद नही करते है इसकी बजह है मोबाइल और कंप्यूटर।
आप जानते ही होंगे कि घर बैठे अपना ट्रैन टिकट रिजर्वेशन बहुत ही आसानी से कर सकते है पर कुछ लोग अभी भी ऑनलाइन टिकट बुक करना नही जानते है यही बजह है कि वह अपने नजदीकी रेलवे एजेंट के पास जाकर टिकट बुक करते है जिसके लिए रेलवे एजेंट आप से पैसे चार्ज करता है
यदि आप भी रेलवे एजेंट या स्टेशन पर जाकर टिकट बुक नही कराना चाहते तो चलिए सीखते है irctc password kaise banaye तथा ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कैसे करें।
irctc क्या है ?
irctc इंडियन रेलवे का authorised पार्टनर है यदि बात फुल फॉर्म की करे तो irctc का फुल फॉर्म indian railway catering and tourism corporation है जो कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग को मैनेज करता है टिकट बुकिंग की फैसिलिटी देता है जब भी कभी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोंलेंगे या app को खोंलेंगे तो उसमें CRIS लिखा हुआ देखेंगे cris जिसका फुल फॉर्म center for railway information system है ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप्पलीकेशन बनाया है और यही इसको मैनेज करती है।
पहले इसको cmc limited मैनेज करता था पर अब irctc NGeT ( next genration technology ) पूरी तरह क्रिस ही मैनेज करता है।
IRCTC से टिकट बुक करने के लिऐ हमे IRCTC पर रजिस्ट्रेशन करना पडता है उसके बाद ही हम टिकिट बुक कर सकते है। आइऐ जानते है कि irctc password kaise banaye
irctc password kaise banaye (irctc password create)
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको 3 चीजो की आवश्यकता पड़ती है।
- मोबइल या कंप्यूटर जिसमे इंटरनेट कनेक्ट हो
- IRCTC की आईडी पासवर्ड
- बैंक अकाउंट
वर्तमान में लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल है जिसमे इंटरनेट भी चलता है तो एक समस्या तो आपकी सॉल्व हो गई बात करते है दूसरे पॉइंट की मतलब irctc id की। तो irctc password कुछ नही है रेलवे की वेबसाइट पर एक खाता खुलता है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन टिकट बुक करते है। और बैंक एकाउंट जिससे आप टिकट का ऑनलाइन पेमेंट करते है। अब हम जानेंगे कि irctc password kaise banaye
टिकट बुक करने के लिए अपको irctc id password की आवश्यकता पड़ती है जिसे बहुत ही आसानी से बना सकते है इसके 2 तरीके है या तो आप irctc का एंड्राइड अप्प गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर app मे ही id password बना सकते है या फिर रेलवे की वेबसाइट पर जाकर भी इसे बना सकते है दोनों में कोई बहुत ज्यादा अंतर नही है तरीका एक ही है बस प्लेटफॉर्म अलग है
यदि एप्पलीकेशन के माध्यम से irctc id पासवर्ड बनाना चाहते है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाइये और लिखिए irctc और सर्च करिये अब आपके सामने एक एप्पलीकेशन आयेगा IRCTC Rail connect सबसे पहले इसको download कर लीजिए। नीचे दी गई लिंक से भी आईआरसीटीसी का ऐप डाउनलोड कर सकते है।
अब irctc app आप के मोबाइल में इनस्टॉल हो गया है इसको ओपन कर लीजिये और एक दो परमिशन आप से मांगेगा जैसे कि लोकेशन की, सभी को यस कर दीजिए अब आप इसे ओपन करेंगे तो कुछ नीचे दिखाई गई तस्वीर जैसा दिखेगा
तो चलिए irctc password kaise बनाना है (irctc id passpword) बनाना चालू करते है सबसे पहले रजिस्टर यूजर (register user) पर क्लिक करें अब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा जिसको भरना है
- सबसे पहले मोबाइल नम्बई दर्ज करें (ध्यान रखे जो मोबाइल नंबर आप डाल रहे है उसे पहले irctc की आईडी न बनाई गई हो क्योंकि एक नंबर से एक ही आईडी बनाई जा सकती है )
- अब ईमेल आईडी दर्ज करें (ध्यान रखे कि आपने ईमेल को पहले irctc की वेबसाइट पर use नही किया हो नही irctc इसे मान्य नही करेगा और नीचे लिख के आएगा कि email id already exists )
- user name को डाले या irctc कुछ यूजर नाम सुग्गेस्ट करती है उसमें से ही चुन लें यूजर नाम आपकी यूजर आईडी होती है जो बाद में लॉगिन करने के काम आती है
- पासवर्ड बनाये पासवर्ड मजूबत होना चाहिए मतलब की कम से कम एक कैपिटल अक्षर abcd का एक स्माल अक्षर special character और नंबर्स का समिल्लित रूप होना चाहिए और पासवर्ड की लंबाई कम से कम 8 डिजिट की होनी चाहिए।
- पासवर्ड चुनने के बाद एक बाद वही पासवर्ड फिर से डाले पुष्टि के लिए
- अब आपको बेसिक जानकारी भरनी है जैसे आपका नाम लास्ट नाम जन्म दिनांक nationalty यानी आप किस देश के निवासी है आदि।
- एक security question चूने और उसका जबाब डाले ( जब कभी आप पासवर्ड भूल जाएंगे तो pasword रिसेट में इसका उपयोग हो सकता है )
- अब next button पर क्लिक करें
- अब आपको पूरा एड्रेस डालना है जिले का नाम राज्य का नाम पोस्ट आफिस और मोबाइल नंबर
इतना करने के बाद नीचे लिखे रजिस्टर बटन पर क्लिक करे अब आपका irctc login आईडी पासवर्ड बन चुका है पर जब आप इससे पहली बार टिकट बुक करेंगे तो इसको varify करना पड़ेगा
चलिए जानते है varify कैसे करना है
सबसे पहले अपना यूजर आईडी डालिये या ईमेल आईडी भी डाल सकते है उसके बाद पासवर्ड डालिये और नीचे लिखा captcha कोड भी रिक्त स्थान पर डालिये
अब sign in बटन पर क्लिक करिये , क्लिक करते ही एक स्क्रीन खुल के आएगी यह स्क्रीन अकॉउंट वैरिफिकेशन के लिए है इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और सेंड otp करना है फिर ईमेल आईडी दर्ज करना है और सेंड otp करना
अब आपके मोबाइल पर और email आईडी पर एक एक otp आएगा जो कि आपको दर्ज करना है ध्यान रखे दोनों otp मिक्स न कर दे जो otp जिस चीज का है उसी में डाले
और नीचे लिखे varify बटन पर क्लिक कर देवें ऐसा करते ही आपका irctc account varify हो जाएगा और अब आप अपना पहला टिकट करने के लिए तैयार है।
उम्मीद करता हु की अब आप रेलवे टिकट बुकिंग के लिए irctc का id और पासवर्ड बना पाएंगे तो अब आप समझ गए होंगे की IRCTC ID kaise banaye
आईडी password तो बना लिया पर टिकट बुक कैसे करें? क्या यही सोच रहे है dont worry चिंता करने की जरूरत नही टिकट बुक कैसे करना है यह भी अब आप सीखेंगे तो चलिए शुरू करते है kaise banaye
ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे करें
यदि आप समझ गए है की IRCTC password kaise banaye तो अब जानेगे की online ticket book कैसे करें? टिकट बुकिंग के लिए जरूरी चीजी में से IRCTC ID तो आपके पास है ही तो बस अब आपको irctc का एप्पलीकेशन अपने मोबाइल में ओपन करना है (irctc की वेबसाइट भी खोल सकते है )
यदि आपने आईआरसीटीसी app को खोला है तो आपके सामने sign in (लाॅगइन) का ऑप्शन होगा जिसमें आपको आईआरसीटीसी यूजर आईडी या ईमेल आईडी डालना है उसके बाद पासवर्ड दर्ज करना है और नीचे दिया हुआ कैप्चा कोड लिखना है दिए गए खाली स्थान पर बस आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड सही होंने पर आप successfully लॉगिन हो जाएंगे
अब आपके सामने एक स्क्रीन होगी जिस पर सामने ही 3 4 ऑप्शन होंगे उसमे से आपको plan my journey लिखा होगा जो कि पहला ही ऑप्शन है बस इस पर क्लिक करना है अब एक दूसरे पेज पर पहुच जाएंगे। जो कि नीचे दिखाई गई तस्वीर के जैसा होगा

इसमे तुम्हे कुछ जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि कहां से टिकट बुक करना है कंहा तक करना है कितनी तारीख का करना है
FROM में आपको उस स्टेशन का नाम या station कोड डालना है जंहा से यात्रा चालू करेंगे ,
TO में आपको उस स्टेशन का नाम या स्टेशन code लिखना है जहाँ तक यात्रा करनी है
उसके बाद नीचे दिए कैलेंडर में से उस तारीख को चुनना है जिस तारीख को यात्रा करनी है।
और जो quota का ऑप्शन है उसमें जनरल ही लगा रहने देना है यदि तत्काल टिकट बुक करना है तो उसमें तत्काल का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है यह सब बहुत ही आसान है इसके बस सर्च बटन पर क्लिक कर देना है
अब आपके सामने एक लिस्ट खुल के आ जायेगी जिसमे जाने बाली ट्रैन का नाम समय और दिया होगा
अब जिस ट्रैन से जाना है उस पर क्लिक करना है तो नीचे seat availability लिख कर आ जायेगा सीट खाली होगी तो हरे रंग से रिक्त सीट की संख्या लिखी होगी जनरल श्रेणी स्लीपर ऐसी कोच सभी की स्तिथि नीचे दर्शाइ हुई होती है जिस कोच में टिकट बुक करना है उस पर क्लिक करना है और नीचे book my ticket बटन को प्रेस करे।
अब रेलवे रिज़र्वेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसको आपको भरना है सबसे पहले अपना नाम लिखे माले है या फीमेल यह चुने उसके बाद अपनी उम्र भर जैसे कि आपका जन्म 2000 में हुआ है तो 2021 में आप 21 साल के हो गए है तो उम्र 21 साल और किस टाइप की सीट आपको चाहिए जैसे ऊपर की सीट नीचे की सीट बीच की सीट विंडो सीट जो भी ऑप्शन मौजूद है उसमें से चुन लेवें न चुनना है तो छोड़ देवें
यदि एक से अधिक लोगो का रिज़र्वेशन करना है तो add passenger पर क्लिक कर दूसरे व्यक्ति का नाम लिखे उसकी भी उम्र दर्ज कर लिंग चुने
बस अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है छोड़ भी सकते है उसके बाद अड्रेस डालना है जंहा पर जा रहे है डेस्टिनेशन address वंहा का पिन कोड यह जरूरी है
पिन कोड नही पता है तो गूगल पर सर्च कर लेवे इसके बाद नीचे insurance का ऑप्शन आता है जिसके 1-2 रुपये लगते है यदि यात्रा का इन्शुरन्स करना है तो यस कर दीजिए या नो कर सकते है यह पुरी तरह आपके ऊपर देपेंद करता है कि आपको insurance चाहिए या नही
अब नीचे पेमेंट मेथड दिया होगा उसमे से जिस किसी भी माध्यम से पैसा कटवाना चाहते है उसे चुन लेना है जैसे कि नेट बैंकिंग एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या फिर upi
अब next बटन पर क्लिक करना है और आप एक दूसरे पेज पर पहुच जाएंगे उसके बाद अपने जो detail डाली है वो सब आ जायेगी एक बार चेक कर लेवे जैसे कि यात्रा की दिनांक नाम ट्रेन टाइम सब कुछ सही होने पर कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ जाना है और जितना भी अमाउंट टिकट का हुआ है उतना कटवा देना है एटीएम कार्ड से या किसी भी पेमेंट मेथड से
पेमेंट सक्सेसफुल होने पर आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा और मोबाइल पर संदेश भी आ जायेगा आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते है
यह भी पढ़े -: फ्लिप्कार्ट पे लेटर क्या है
airtel tele verification कैसे करें ,
आपको हमारी यह लेख IRCTC password kaise banaye कैसी लगी क्या आप दी गई जानकारी से संतुष्ट है और यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करें अपना सुझाव भी दे सकते है
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023