jio mart partner kaise bane step by step guide in hindi

JioMart हर शहर और कस्बे तक पहुंच गया है तो jio mart partner बनकर अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दीजिए।

अगर आप की किराने की छोटी सी दुकान है या फिर छोटा सा जनरल स्टोर है तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम जानेंगे की jio Mart partner kaise bane

क्योंकि बड़े दुकानदार तो फायदे की किसी भी चीज को छोड़ते नहीं है उनका नेटवर्क इतना बड़ा होता है की हर चीज उन्हें पहले ही मालूम हो जाती है।

परंतु जो छोटे दुकान वाले है वह जानकारी के अभाव में नए नेटवर्क से जुड़ नहीं पाते और बिजनेस में लगातार घाटा खाते रहते है या ज्यादा मुनाफा नही कमा पाते है

तो आइए विस्तार से जानते है की jio mart partner क्या है और कैसे बने

Jio Mart क्या है

रिलायंस ग्रुप ने एक jio टेलीकॉम में आफलता के बाद एक नया busines jio mart सुरु किया है जो की देश के हर छोटे बड़े दुकान दार का एक नटवर्क बनाएंगे जिससे गली मुहल्ले के दुकानदारों को थोक में समान पहुचाने का काम करेंगे

इसके साथ ही यह शहरों में jio mart store भी खोल रहे है जंहा से रिटेल ग्राहक स्मार्ट शॉपिंग कर सकता है heavy डिस्काउंट पर

जैसा कि जिओ मार्ट की टैग लाइन है देश की दुकान आने बाले कुछ सालों में हर जगह जिओ मार्ट ही नजर आयेगा

ऐसा कहा जा सकता है रिलायंस एक बार फिर से jio Mart के माध्यम से किराना बाजार में क्रांति लाने बाला है।

यह तो हो गई जिओ मार्ट की बात पर आप को क्या करना है? अगर आप बड़े व्यापारी है एवं थोक में डील करते है तब आप jio Mart distributor बन कर jio के इस नए धंधे से जुड़ सकते है एवं jio Mart को समान बेच सकते है जिसे वह अपने jio Mart store पर एवं jio Mart partner को बेच कर मुनाफा कमाएगा

वही अगर आप छोटे दुकान दार है तो jio Mart partner बनकर थोक में घर बैठे सस्ता समान मंगा सकते है जिसे अपनी दुकान पर बेच कर घर बैठे पैसे कमा सकते है।

jio mart partner क्या है

जिओ मार्ट चैन के इसी बड़े बिजनेस का हिस्सा है jio mart partner जो कि छोटे दुकान बालो के लिए है

jio mart partner के अंतर्गत जिओ मार्ट में उन सभी दुकान को जोड़ने की योजना है जो कि शहरों में गली मुहल्ले में खुली हुई है।

अगर आप जिओ मार्ट पार्टनर बनते है तो इसमें दोनों लोगो का फायदा है।

जैसा कि किराने की दुकान में होता है दुकानदार को रोज समान खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता है यदि एक या दो दिन बाजार न जाये तो दुकान में किसी न किसी चीज का स्टॉक खत्म हो जाता है।

दुकान वालो की इसी समस्या का हल है जिओ मार्ट पार्टनर।

क्योंकि जो समान आप अपनी दुकान के लिए रोज बाजार जाकर थोक में खरीद के लाते है वही समान आपको jio mart आपकी दुकान पर डिलीवरी करेगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि थोक की दुकान बाले सस्ता समान देते है जिओ मार्ट दुकान पर समान भेजेगा तो महंगा देगा?

परंतु ऐसा नही है आप जिस भाव पर बाजार से सामान खरीद कर लाते है उससे भी कम दाम मे जिओ मार्ट आपको अच्छा माल देगा। माल पसंद न आने पर return भी कर लेगा और पूरे पैसे वापस।

jio mart partner बनने के फायदे

अगर आप जिओ मार्ट पार्टनर बनते है तो इसके कई फायदे है। जैसा कि आप सभी जानते है की छोटे दुकान बालो को खुद ही बाजार जाकर समान लेना पड़ता है

अधिकांशतः छोटे दुकानदार मोटर साइकिल पर ज्यादा से ज्यादा समान लादकर लाते है जिससे बार बार बाजार न जाना पड़े। समय और पेट्रोल दोनों की बचत करने की कोशिश करते है।

कई बार मोटरसाइकिल पर ज्यादा समान लोड होने के कारण दुर्घटना भी हो जाती है जिससे काफी लॉस हो जाता है

थोक की दुकानों पर आपको पता ही होगा कि कितनी भीड़ होती है 1 घंटा आराम से लग जाता है और अगर जिओ मार्ट को चुनते है तो इन सबसे बच सकते है जिसमे कि आपका फायदा है

  • बाजार के थोक व्यापारियों से सस्ते दामो में समान का मिलना
  • समान का दुकान पर डिलीवर होना।
  • रिटर्न रिक्वेस्ट डालने पर तुरंत समान वापस
  • ऑनलाइन और offline दोनों तरीके से लेनदेन
  • बार बार बाजार नही जाना पड़ेगा।
  • समय की बचत
  • पेट्रोल की बचत
  • हैवी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर।
  • महीने में 10 हजार से अधिक का समान मांगने पर 1.5% कैशबैक

कौन बन सकता है जिओ मार्ट पार्टनर

कोई भी छोटा या बड़ा दुकानदार जिओ मार्ट पार्टनर बन सकता है और यह बहुत ही आसान है इसके लिए बहुत अधिक पढ़ा लिखा होने की भी जरूरत नही है।

अगर आपकी किराने की दुकान है या जनरल स्टोर है जिओ मार्ट पार्टनर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है jio Mart partner बनने के लिए किसी भी प्रकार के ट्रेड लाइसेंस जीएसटी no. या fssai lience की जरूरत नही है।

Jio mart partner कैसे बने

अब बात करते है कि jio mart partner कैसे बना जाए इसकी प्रक्रिया क्या है।

jiomart partner बनने के लिए सबसे पहले आपको jiomart business app डाऊनलोड करना है इसके बाद जब आप application को खोलेंगे तो उसमें आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे sign in और sign up.

sign up पर क्लिक करना है फिर आपको मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद आपके मोबाइल पर otp आएगी ओटीपी को डाल कर आगे बढ़ना है।

अब आपसे आपके एरिया का पिन कोड पूछेगा पिन कोड डालेगा तो उससे यह पता चल जायेगा कि jiomart की सर्विस आपके पिन कोड पर है अथवा नही।

अगर आपके एरिया में जिओ मार्ट की सर्विस है तब आप के सामने एक नई स्क्रीन आएगी उसमे लिखा होगी कि यह 3 डॉक्यूमेंट रेडी रखे जिसमे आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड और कुछ भी बिज़नेस प्रूफ।

नीचे दी गई नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है

अब आपको बिज़नेस टाइप चुनना है मतलब कि आपकी दुकान किस चीज की है सुपर मार्ट है ग्रोसरी शॉप है या मेडिकल है।

दुकान का प्रकार चुनने के बाद आपको दुकान की लोकेशन डालना है यानी कि दुकान का एड्रेस जिसे गूगल मैप से भी सेलेक्ट कर सकते है।

इसके बाद बिज़नेस नाम यानी कि दुकान का नाम डालना है दुकान की जानकारी डालने के बाद अपको पर्सनल जानकारी बताना है

पर्सनल जानकारी में आपका नाम date of birth आपका एड्रेस लिखना है और नेक्स्ट कर देना है

अब आप लास्ट स्टेप पर पहुँच जाएँगे जो की डॉक्यूमेंटेशन का है।

इसमे सबसे पहले प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी लगाना है इसमें आप आधार कार्ड वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस कुछ भी लगा सकते है id का प्रकार चुनने के बाद कैमरा से उसकी फोटो खींच लार लगाना है या आप मोबाइल की गैलेरी से भी लगा सकते है।

दूसरे नंबर पर बिज़नेस का कोई डॉक्यूमेंट लगाना है अगर आपके पास कुछ नही है तो आप थोक में जो समान खरीद कर लाते है उसके बिल की फ़ोटो खींच कर लगा देना है

इसके बाद पैन कार्ड की फ़ोटो खींच कर लगा देना है या आपकी मोबाइल गैलेरी से भी लगा सकते है।

इसके बाद फाइनल सबमिट कर देना है अब आपका आवेदन review में चला जायेगा जिसके एक दो दिन बाद आपका एकाउंट चालू हो जाएगा और आप जिओ मार्ट से कुछ भी समान अपनी दुकान के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।

Jio Mart से समान कैसे मंगाए।

% jio mart partner

जब आप jio Mart partner बन जायेंगे तब jio Mart distributor app में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेंगे।

इसके बाद आपको jio Mart पर उपलब्ध सभी समान की लिस्ट आ जायेगी इसमें सर्च का ऑप्शन भी मिलता है जिसे आप किसी भी समान को उसके नाम से सर्च कर सकते है।

एक बार जब समान दिख जायेगा तो उसकी कितनी संख्या में मंगाना है यह चुनने के बाद cart में add कर लेना है।

जितना समान अलग अलग जो भी आपको मंगाना है एक साथ cart में add कर दीजिए उसके बाद जब cart में जायेंगे तब प्लेस ऑर्डर का ऑप्शन दिखेगा जब प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करेंगे तब पेमेंट ऑप्शन खुल कर आयेगा अब आपको पेटमेंट किस तरीके से करना है यह चुनना है यानी की ऑनलाइन पेमेंट या फिर कैश ऑन डिलीवरी। पेमेंट ऑप्शन चुनने के बाद बस आपको अपना ऑर्डर प्लेस कर देना है।

एक बार ऑर्डर प्लेस होने के बाद आपका ऑर्डर same day or next day delivery के लिए आपकी दुकान पर पहुंच बॉक्स पैक पहुंच जाएगा जिसे आपकी दुकान पर ही खोला जाएगा और jio Mart का डिलीवरी boy आपको पूरा समान मैच करवाएगा जो की अपने ऑर्डर किया था एवं बिल की एक कॉपी आपको देगा।

तो यह थी jio Mart partner बनने से लेकर समान मांगने तक की प्रक्रिया। आशा करता हु की आप को समझ आ गया होगा।

jio mart अभी partner को जोड़ने के लिए ऑफर चला रहा है जिसमे अभी jio Mart partner का रजिस्ट्रेशन करने पर 500 रुपए का वाउचर्स मिलेगा जिससे कुछ भी समान मंगा सकते है रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे। फिलहाल यह पूरी तरह निशुल्क है।

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी यदि इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो जरूर पूछे।

यह भी पढ़े -: घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाये

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment