Jio Tele Verification कैसे करें। Jio verification Number

क्या आपने नई jio की सिम खरीदी या या पुरानी सिम को पोर्ट कराया है तथा jio sim activation के लिए jio verification number की तलाश में है?

आप एकदम सही जगह आए है आपकी jio sim का televerification करने की पूरी जानकारी देंगे और jio verification number भी बताएंगे।

मेरे द्वारा jio की सिम को खरीदा गया है और उसका tele verification भी किया गया है जिसके आधार पर में सही और सटीक जानकारी दूंगा। परंतु थोडा सा jio sim के बारे में जान लेते है

jio telecom भारत की लीडिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है। जिसकी सुरूवात रिलाइंस ग्रुप के सीईओ मुकेश अम्बानी ने 2016 में की। जिसके साथ ही भारत में 4जी सर्विस सुरू हुई थी। अब बात करते है jio tele verification number के बारे में। तथा jio sim का televerifcation कैसे करना है।

अगर आपने new jio sim ली है या फिर vi अथवा airtel sim से jio में पोर्ट करवाई है तो jio सिम का इस्तेमाल करने के लिए पहले tele verification करना जरुरी है जिसके बस jio sim activate हो जाएगी एवं इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। तो आइए जानते है कि jio tele verification number kya hai. jio tele verification कैसे करना है।

वैसे तो जिओ टेलीकाॅम भारत मे सबसे नई टेलीकाॅम कम्पनी है। परन्तु आप सभी जानते है कि इसने बहुत तेजी से विस्तार किया है और वर्तमान में भारत मे हर मामले में सबसे बढी कंपनी है फिर चाहे वह कस्टमर के मामले में हो या अच्छी सर्विस या अच्छा नेटवर्क jio ने बहुत कम वक्त में यह उपलब्धि हासिल की है जिसकी मुख्य वजह आप जानते ही है मुकेश अम्बानी और रिलाइंस ग्रुप

jio कस्टमर या jio subscriber की बात करें तो 2022 में इनकी संख्या लगभग 415 million (41 करोड़) कस्टमर है वाही अगर एयरटेल की बात करे तो उसके पास 34 करोड ग्राहक है जबकि vi के पास 28 करोड़ यूजर है सभी यूजर को jio tele verification करना अनिवार्य होता है

वापस पॉइंट पर आते है और जानते है tele verification jio के बारे में

jio tele verification क्या है

समस्त सिम बेचने बाली कंपनीयो को भारत सरकार की guideline माननी पड़ती है जिसके अनुसार कंपनी किस भी व्यक्ति को sim बेच रही है इसकी पूरी जानकारी उसके पास होना चाहिए जिसके चलते किसी भी नए sim connection के लिए टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उस व्यक्ति की जानकारी मांगी जाती है जो की sim खरीद रहा है tele verification के दौरान जानकारी का मिलान किया जाता है

इसलिए आपने देखा होगा की जब भी सिम लेते है तो व्यक्ति का आईडी प्रूफ माँगा जाता है परंतु कई बार पहले येसा देखा गया की व्यक्ति फर्जी डाक्यूमेंट्स से sim खरीद लेता था और और उसका गलत इस्तेमाल करता था

इस प्रकार की समस्या से निपटने के लिए ही tele verification को लाया गया है

जब भी आप jio की नै sim लेंगे या फिर अपनी पुरानी सिम किसी दूसरी कंपनी से jio में पोर्ट कराते है तब आपसे एक पहचान पत्र माँगा जाता है एवं यह पहचान पत्र रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन jio कंपनी के पास भेजा जाता है

जब आपकी सिम पोर्ट हो जाती है या नई सिम चालू हो जाती है तो आपको कंपनी को कॉल करके बताना होता है की मेने xyz नाम से जिसका पहचान क्रमांक 1234 है सिम ली है इसे चालू करवाना है तब कंपनी आपके द्वारा बताई गई जानकारी और उसके पास मौजूद जानकारी का मिलान करती है जानकारी का सफलता पूर्वक मिलान हो जाने पर आपकी सिम को चालू कर दिया जाता है यह समस्त प्रक्रिया jio tele verification के अंतर्गत आती है

jio tele verification के बाद होती है jio sim activate

किसी भी jio sim को activate करने के लिए jio verification process होती है jio tele वेरिफिकेशन करने के बाद ही jio sim activate होगी यह एक जरूरी प्रक्रिया है जो नई sim लेने के बाद अथवा पुरानी sim को jio में पोर्ट करवाने के पश्चात करनी पड़ती है

jio sim एक्टिवेशन के 3 तरीके है हम तीनो के बारे में विस्तार से जानेगे

jio store पर जाकर करवाए jio tele verification

अगर आपने नई sim ली है या पोर्ट करवाई है और आपको पता नही है की jio sim ka verification kaise kare एवं एक्टिवेट कैसे करना है तब आपको अपनी sim mobile में इंसर्ट करनी है एवं नेटवर्क आने का इंतजार करना है।

जैसे ही आपकी सिम में नेटवर्क आते है आपको अपने नजदीकी jio store पर पहुंच जाना है। वहां जाकर किसी भी employee को बोलेंगे तो वह आपकी सिम का jio tele verification करने के बाद उसको एक्टिवेट कर देगा। ध्यान रहे jio store पर जाते वक्त आधार कार्ड जरूर ले जाए।

jio tele verification number

jio verification number क्या है

1800-890-1977 Jio tele verification number है इस नंबर पर कॉल करके आसानी से अपनी जियो की सिम को televerify कर सकते है।

अगर आप jio store नही जाना चाहते है और घर बैठे ही jio sim activate करना चाहते है तो यह भी बहुत ही आसान है।

जब आप सिम लेते है या सिम को पोर्ट करवाते है तब jio की तरफ से एक alternative number मांगा जाता है आपको इसी अल्टरनेटिव नंबर पर एक 5 digit pin प्राप्त होता है। इसकी सहायता से भी सिम televerification कर सकते है।

इसके लिए अपने मोबाइल में new jio sim insert करना है एवं चेक करना है की उसमे नेटवर्क आ गए है अथवा नहीं। नेटवर्क आने के बाद उसी सिम से jio sim verification number 177 पर कॉल करना है

अपनी भाषा का चुनाव करना है आईवीआरएस इंस्ट्रक्शन देगा उनको फॉलो करना है जब आपसे pin पूछा जाए तो वही 5 digit pin को दर्ज कर देना है जो अल्टरनेटिव सिम पर प्राप्त हुआ है पिन दर्ज करने के पश्चात jio sim tele verification कम्पलीट हो जायेगा एवं आपकी नई jio sim चालू हो जायेगी।

jio tele verification with aadhar card

जब पिन एमएमएस में प्राप्त नहीं हुआ हो या एसएमएस डिलीट होने के चलते या अन्य किसी वजह से आपके पास jio verification के लिए 5 digit pin उपलब्ध नहीं है तब आप आधार कार्ड से भी jio sim tele verify कर सकते है।

इसके लिए आसान प्रक्रिया है

1. सबसे पहले अपनी उसी sim से जिसको tele verify करना है jio tele verification number 177 अथवा 1800-890-1977 पर कॉल करना है

2. अपनी भाषा का चुनाव करना है।

3. आईवीआरएस आपसे 5 digit pin दर्ज करने के लिए कहेगा चूंकि हमारे पास pin नही है इसलिए आपको कोई सा भी गलत pin दर्ज कर देना है ivrs के द्वारा बताया जाएगा की pin गलत है फिर से कोशिश करें।

तीन बार पिन गलत होने के बाद ivrs आधार कार्ड से verification का विकल्प देगा उसको चुनना है एवं आधार कार्ड नंबर (last 4 digit) दर्ज करने है जानकारी सही होने पर jio tele verification सफलता पूर्वक हो जाएगा। अब आप सिम का उपयोग कर सकते है

कुछ जरुरी जानकारी jio sim activation से जुडी

  • jio sim activation प्रक्रिया केवल नए jio prepaid sim, jio post sim, sim port, sim reactivate और सिम रिप्लेसमेंट के लिए होता है
  • इसके लिए jio verification करवाना पड़ता है तब sim activate होती है
  • io SIM activation, jio tele verification पूरी तरह निशुल्क होता है
  • फ़िलहाल इसे हम ऑनलाइन jio website से नहीं कर सकते है
  • sim के activate होने के बाद ही हम इन्टरनेट और कालिंग फैसिलिटी का उपयोग कर सकते है

postpaid jio sim tele verification की प्रक्रिया कैसे करे

किसी भी postpaid jio sim का tele वेरिफिकेशन बहुत आसान होता है फिर वह चाहे airtel tele वेरिफिकेशन हो या vi sim tele वेरिफिकेशन। इसके लिए आपको ऊपर बताये गए तरीके से ही jio verification करना है

आपके पास जो न्यू जिओ सिम है उसे अपने मोबाइल में लगाना है और यदि उसमे नेटवर्क आ गए है तो फिर आपको 1977 पर कॉल करना है

सबसे पहले अपनी भाषा चुनिए उसके बाद दिए जा रहे विकल्प मे से चुनिए की आपने सिम वक्त आधार कार्ड लगाया है, वोटर कार्ड लगाया है, पासपोर्ट लगाया है या कोई अन्य डॉक्यूमेंट लगाया है

यदि अपने आधार कार्ड लगाकर सिम पोर्ट कराई है तो आप्शन सेलेक्ट करके आधार कार्ड के आखरी के 4 अक्षर दर्ज करे उसके बाद अपनी जन्म का साल दर्ज करे जैसे आपका जन्म 1-1-1990 को हुआ है तो आपको 1990 दर्ज करना इतना करते ही जानकारी मैच होने पर आपका jio tele verification सफलता पूर्वक हो जायेगा और आपकी सिम एक्टिवेट हो जाएगी

पोर्ट कराने के बाद बैलेंस न आने पर क्या करे

यदि अपने अपनी सिम आईडिया या फिर एयरटेल कंपनी से जिओ में पोर्ट कराई है और jio tele verification करने के बाद पोर्ट करते वक्त जो आपको ऑफर बताया गया था वह नहीं मिला है या बैलेंस नही आया है तो आपको उस व्यक्ति से ही संपर्क करना होगा जिसने आपकी सिम पोर्ट की थी

कई बार ऐसा होता है की वह फस्ट रिचार्ज frc करना भूल जाता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है उसे फ़ोन करके बताया या उसकी दुकान पर जाकर संपर्क करे वह आपका रिचार्ज कर देगा

सिम पोर्ट कराते वक्त रहे सावधान

यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से सिम पोर्ट करा रहे है तो आपको बहुत ही अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है नहीं तो आपके साथ धोखा धडी हो सकती है और आपके नंबर का गलत इस्तमाल कर कोई आपके बैंक से आपका पैसा चोरी कर सकता है पोर्ट कराते वक्त इन बातो का रखे विशेष ध्यान

  • हमेशा अधिकृत दुकान से ही सिम पोर्ट कराये
  • ध्यान दे की अपना upc कोड सिर्फ अधिकृत दुकानदार को ही बताये और किसी को भी न बताये
  • जो सिम आपके UPC कोड़ के साथ रजिस्टर्ड की जा रही है हमेशा उसी सिम का पैकेट ले
  • पैकेट खोलकर चेक करे उसमे सिम है या नहीं
  • अज्ञात व्यक्ति को OTP न बताएं
Jio Customer Care Number198
Jio Toll Free Number198
jio tele verification number1977
jio post paid tele verification number1977
केवल डाटा को activate करवाने के लिए 1800-890-1977
jio official websitewww.jio.com
जिओ कस्टमर केयर नंबर

how can i get my jio tele verification code again (जिओ टेली वैरीफिकेशन कोड पुनः प्राप्त कैसे करे)

1997 पर कॉल करे आपसे पिन दर्ज करने को बोला जायेगा आपके पास पिन नहीं है इसलिए कुछ न करे ivrs 2-3 बार दोहराएगा की पिन दर्ज करे उसके बाद बोलेगा की पिन दुबारा प्राप्त करने के लिए 1 दबाये जब आप 1 दबायेंगे तो आपके अलटरनेट नंबर पर आपको पिन भेज दिया जायेगा जो की आपने सिम लेते वक्त दर्ज कराया होगा

jio tele वेरिफिकेशन पिन not working

1977 पर कॉल करके दूसरा पिन मंगा सकते है जो की अल्टरनेटिव नंबर जो आपने सिम लेते वक्त दुकान बाले को दिया होगा उस पर प्राप्त होगा

jio tele verification number क्या है

1977 jio टेली वैरीफिकेशन नंबर है इस नंबर पर कॉल करके सिम activate करे अगर आप केवल डाटा सर्विस ACTIVATE करना चाहते है तो 1800-890-1977 पर कॉल करे

how to activate jio sim after porting

इसके लिए 1977 पर कॉल करे और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे अपनी भाषा चुने, आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज, करे जन्म का वर्ष दर्ज करे जानकारी सही होने पर सिम activate हो जाएगी

सुझाव एवं सहायता के लिए कमेंट सेक्शन का विकल्प मौजूद है।

यह भी जाने -: vi sim tele verification कैसे करें

airtel सिम की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

flipkart company ka no. kya hai

JIO MART PARETNER

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment