Network Marketing Kya Hai नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें

Network marketing जो की एक बिजनेस मॉडल है इससे कम्पनी का तो प्रॉफिट होता ही है आप भी नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करके इसमें कैरियर बना सकते है। हैलो दोस्तो मेरा नाम है अखिलेश कुमार और आज हम बात करेंगे कि network marketing kya hai वैसे तो हम सभी ने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुन रखा है परंतु कई बार सही जानकारी के अभाव में गलत कंपनी के चक्कर में फस कर समय और पैसे दोनो खराब कर लेते है। किसी भी चीज में हाथ डालने से पहले सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।

वैसे तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने का एक तरीका होता है। जिसमे लोगो का नेटवर्क बनाकर प्रोडक्ट सेल करना होता है। परन्तु आज कल लोगो द्वारा इसका गलत उपयोग करके लोगो को ठगने के लिए इसका उपयोग अधिक हो रहा है। येसे में सही और गलत की पहचान भी होना जरुरी है।

आप ने स्वयं कंपनी खोली है जिसकी नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए सेल बढ़ाना चाहते है या किसी इंडिविजुअल के रूप में नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहते है, यह पोस्ट दोनों के लिए हेल्पफुल है। आइए समझते है कि network marketing क्या है। कितने प्रकार कि होती है, कैसे काम करती है, एवं इसके benefits क्या है।

network marketing in hindi

नेटवर्क मार्केटिंग व्यापार का एक तरीका है जिसमे company के द्वारा इंडिविजुअल लोगो का एक नेटवर्क बनाया जाता है जो की अपने दोस्तो, रिश्तेदारों तथा फॉलोवर्स को डायरेक्ट प्रोडक्ट एवं सर्विस को सेल करते है। जिसके बदले उन्हें कमीशन दिया जाता है।

जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करते है उन्हे business distributor कहा जाता है। कम्पनी की तरफ से लीड जेनरेट की, प्रोडक्ट सेल करने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसका उपयोग करके यह आसानी से लीड जेनरेट कर पाते है और नए कस्टमर ला पाते है।

सरल शब्दों में बात करूं तो network marketing में लोगो का पिरामिड नुमा नेटवर्क बनाया जाता है जिसमे प्रत्येक न्यू मेम्बर अपने पहचान के किसी व्यक्ति को जोड़ता है जिसको प्रोडक्ट भी सेल करता है। तथा उसे आगे अन्य लोगो को जोड़ने को कहा जाता है जिसका उसे कमीशन मिलेगा। इस प्रकार से यह नेटवर्क बड़ा होता जाता है एवं कंपनी की सेल भी बढती जाती है।

नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित शब्द

चूंकि यह अपने तरह की एक अलग ही बिजनेस मॉडल है इसलिए कुछ नए शब्द इसमें ईजाद हुए है

डायरेक्ट सेलिंग (direct selling) – डायरेक्ट सेलिंग से मतलब है उस परंपरागत मार्केटिंग से हटकर अलग तरीके से प्रोडक्ट सेल करने जिसमे केवल सेलर और कस्टमर होता है बीच में कोई भी एडवरटाइजर और प्रमोटर नही होता है कंपनी अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट ही सेल करती है इसके लिए किसी paid media (विज्ञापनो) का उपयोग नही किया जाता है

IBO– जो कोई भी व्यक्ति network marketing program join करता है वह उस कंपनी का independent business owner हो जाता है सभी ibo कंपनी के बिजनेस पार्टनर की तरह होते है। और इनके काम करने का तरीका येसा होता है जैसे की यह अपनी खुद की कंपनी चला रहे हो।

Downline – MLM मार्केटिंग में आपके नीचे जितने भी व्यक्ति जुड़ते जायेंगे उन्हें डाउनलिंक कहा जायेगा डाउनलिंक में जितने भी मेम्बर add होंगे उन सभी का कमीशन आपको मिलेगा

Upline – यह downline का apposite होता है जैसे की आप किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करते है तो कोई तो होगा जिसने आपको जोड़ा होगा, उसके ऊपर भी कोई व्यक्ति होगा जिसने आपको जोड़ने बाले को add किया होगा इस प्रकार यह टॉप तक upline होती है

type of network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग 2 प्रकार की होती है। जिनका उपयोग अलग अलग प्रकार के बिजनेस मॉडल में किया जाता है।

Single tier network marketing

यह एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम की तरह होता है जिसमे कंपनी की वेबसाइट या डिजिटल प्लेटफोर्म पर जाकर उनके पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है इसको ज्वाइन करने के बाद खुद ही लीड जनरेट करनी होता है और प्रोडक्ट सेल करना होता है आप के ऊपर दुसरे अन्य नेटवर्क डिस्ट्रीब्यूटर या sels person जोड़ने की जिमेदारी नहीं होती है। यानि की किसी भी प्रकार का कोई भी नेटवर्क नहीं बनाना होता है।

सिंगल टियर मार्केटिंग में direct selling अप्रोच होती है जिससे आपको पैसा मिलता है आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लिंक लगाकर प्रोडक्ट सेल करवाते है जिससे आपका पैसा बनता जाता है इंटरनेट पर कई वेबसाइट है जोकि इस प्रकार के बिजनेस मॉडल पर काम करती हैं जैसे कि अमेजन एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना होगा यहसिंगे Single tier network marketing का ही रूप है, upstox partner program भी इसी प्रकार के मोडल पर बना हुआ है इस प्रकार के बिजनेस मॉडल में पेमेंट का तरीका सेल पर या सीपीसी (coast per click) पर डिपेंड होता है

multi level marketing

जब कोई व्यक्ति या इंडिविजुअल MLM प्रोग्राम जॉइन करता है तो उसे प्रोडक्ट तो सेल करना ही होता है साथ में नेटवर्क भी बनाना होता है यानी कि मल्टी लेवल मार्केटिंग में सेल्स पर्सन को अपनी डाउनसाइड व्यक्ति को जोड़ना होता है जो कि दूसरे व्यक्तियों को जोड़ता है और उन्हें सर्विस सेल करता है MLM नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी की बात करें तो एमवे आरसीएम well known एम एल एम कंपनी का उदाहरण है जिन्हें आप बखूबी जानते होंगे।

नेटवर्क मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केटिंग

आप पढ़ रहे है -: network marketing kya hai network marketing hindi


नेटवर्क मार्केटिंग में क्या करना पड़ता है

जबकि आप समझ चुके है की network marketing क्या है तो आइये अब जानते है की यह काम कैसे करती है सिंगेल टियर नेटवर्क मार्केटिंग मुख्यता डिजिटल होता है जहाँ कंपनी ब्लॉगर, influencer का उपयोग अपने प्रोडक्ट की सेल करवाने के लिए करती है इसके लिए वह affiliate marketing program निकालती है जो की अलग अलग प्रकार के होते है परन्तु टारगेट यही होता है की उनकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये जिसे प्रोडक्ट के सेल बढ़ा सके।

वही दुसरी तरफ mlm मुख्यता ऑफलाइन प्रक्रिया है जिसे direct selling भी कहा जाता है इसमें अपने नीचे downline पर recruitment करनी पडती है जो की आगे किसी व्यक्ति को recruit कर सके यह recruiter सेल्स पर्सन के रूप में काम करते हैं. इन्हें प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर भी कहा जाता है यह कंपनी के कस्टमर भी होते है कंपनी इनको अपना प्रोडक्ट सेल करती है और यह मौखिक रूप से अपने जान पहचान बालो में कंपनी का गुडगान करते है इस प्रकार से चैन बनती जाती है।

नेटवर्क मार्केटिंग सही है या गलत

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल रहता है की नेटवर्क मार्केटिंग सही है या गलत है तो में बताना चाहूँगा की नेटवर्क मार्केटिंग एक बिज़नस मोडल है और कोई भी मोडल गलत नहीं होता है क्योंकि अगर यह गलत होता तब पूरी दुनिया में इतनी popularity नहीं बटोरता. नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर बिल गेट्स का एक बहुत ही famous quote है की अगर मुझे फिर से शुरू करने का मौका दिया जाए तो मैं नेटवर्क मार्केटिंग को चुनूंगा

If i would be given a chance to start all over again i would choose Network Marketing

Bill Gates

दुनिया का सबसे आमिर और visionary व्यक्ति अगर येसा बोल रहा है तो यक़ीनन नेटवर्क मार्केटिंग में पोटेंशियल तो है. पर क्या है न कि फेक कंपनी जो की लोगो को झूठे सपने दिखाकर उन्हें ठगने का काम करते है कई कंपनी फरार हो चुकी है जिस वजह से लोगो को लगता है की नेटवर्क मार्केटिंग गलत है.

किसी एक कंपनी या कुछेक कंपनियों के फ्रौड होने से येसा नहीं हो जाता की सभी कंपनिया फर्जी है और अगर आप नुकसान की सोच रहे है तो कोई भी चीज कितनी भी अच्छी क्यों न हो उसके कुछ न कुछ नुकसान तो होते ही है इसलिए अगर आप एक अच्छी कंपनी को चुनकर उसमे काम करते है तो यकीन मानिये आप बहुत अच्छा पैसा कमा लेंगे कई लोगो ने एसा करके दिखाया है

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे

अगर कोई एसा सोच रहा है की यह बिज़नस मोडल वर्क करता है यह नहीं तो उन्हें में बता दूँ की यह पुराना मोडल है जिसके अपने कई फायदे है

  • प्रोडक्ट advertisement में पैसा खर्च नहीं करना पड़ता
  • advertisement कोस्ट बचाकर प्रोडक्ट प्राइस को कम रखा जा सकता है
  • माउथ पब्लिसिटी सबसे बेस्ट होती है जो कि डायरेक्ट selling में अपने जाती है
  • नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये कंपनी की ग्रोथ ग्लोबल हो सकती है कई कंपनिया है जो ग्लोबली अपना mlm नेटवर्क चलाती है
  • मेम्बर बनने के लिए बहुत ज्यादा इन्वेस्ट की जरुरत नहीं पड़ती है
  • छोटे से अमाउंट से कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग सुरु कर सकता है
  • पैसिव इनकम सोर्स होता है तो मेम्बर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान

हर चीज के कुछ न कुछ नुकसान तो होते ही है वैसे ही नेटवर्क मार्केटिंग के भी नुकसान है

  • नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के प्रोडक्ट महंगे होते है
  • फ्रॉड कंपनिया बहुत ज्यादा है नए लोग जिनका शिकार हो जाते है
  • प्रोडक्ट सेल अकरने की कला चाहीये होती है कोई भी सेल नही कर सकता
  • सुरुवात में समय ज्यादा लगता है और रिटर्न कम मिलता है
  • सक्सेस रेट कम होना बहुत कम लोग इसमें उँचइयो पर पहुँच पाते है

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य

यह वेलिड प्रश्न है कि नेटवर्क मार्केटिंग का कुछ भविष्य भी है या सभी लोग येसे ही नेटवर्क मार्केटिंग के पीछे लगे हुए है तो आपको बता दूँ की reports बताती है ही फाइनेंसियल ईयर 2019-2022 में direct selling इंडस्ट्री में 4.7% की ग्रोथ देखने को मिली है वाही हालिया साल में covid के दौरान 20-21 में 10% की ग्रोथ देखने को मिली है.

येसा माना जा रहा है की 2025 तक direct selling industry 64000 करोड़ की हो जाएगी फ़िलहाल यह 20,000 करोड़ की है जिसमे 50% से ज्यादा योगदान महिलाओं का रहेगा

network marketing company in india

वैसे तो ढेरो नेटवर्क मार्केटिंग और mlm कंपनी आपको मिल जाएँगी पर हमें सिर्फ कंपनी ही नहीं देखनी यह भी देखना है की उसमे ग्रोथ की सम्भावना है या नहीं, कितनी पुरानी है, प्रोडक्ट कैसे है यहाँ में network marketing top 10 company कि लिस्ट बता रहा हु जो भारत में एक्टिव है

  • Amway India
  • Vestige
  • Herbalife
  • Avon
  • RCM
  • Oriflame
  • Modicare
  • Future Maker
  • MI lifestyle marketing global pvt ltd

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें

चूँकि अब जब आप network marketing kya hai इसके फायदे, नुकसान, और नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना है सब कुछ समझ चुके है तो अब आइये जानते है की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करें

इसके लिए सबसे पहले आपको एक multi level marketing कंपनी को चुनना है यद् रहे कंपनी येसी चुने जिसके प्रोडक्ट अच्छे हो और जिसका मैनेजमेंट अच्छा हो इसके लिए आपको थोड़ी सी रिसर्च करनी पड़ेगी एक बार जब कंपनी फाइनल हो जाये उसके बाद आपको देखना है की उसका ऑफिस आपके शहर में कहा पर है चूँकि ज्यादातर जो best mlm companies है उनका ऑफिस लगभग हर शहर में है

अगर आपको ऑफिस की जानकारी नही है तो आप इन्टरनेट से उस कंपनी का कांटेक्ट नंबर निकाल कर उनकी टीम से बात कर सकते है एक बार जब आप उन्हें कांटेक्ट करे लेंगे तो वह पूरी जानकारी आपको दे देंगे और कंपनी ज्वाइन भी करवा देंगे जिसके लिए आपको कुछ amount देना पड़ सकता है इसके बाद आपको ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसमे direct selling कैसे करना है है एवं इससे जुडी सारी जानकारी भी दी जाएगी

network marketing in india. network marketing hindi. what is network marketing in hindi

निष्कर्ष

network marketing forever रहने बाला बिज़नेस है अगर नेटवर्क मार्केटिंग के नियम को फॉलो करेंगे तो आपको network marketing में success जरुर मिलेगी. अब जितनी जल्दी आप किसी जेन्युइन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को जॉइन कर लेंगे आप के लिए उतना बेहतर होगा क्योंकि नेटवर्क बनाने में वक्त लग सकता है और एक बार अपने नेटवर्क बना लिया आप रातों को सोते हुए पैसे छापेंगे.

भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी

किसी बड़ी रेटिंग एजेंसी द्वारा रैंकिंग तो नहीं की गई है परन्तु कुछ कंपनी है जो की सबसे ज्यादा फेमस है और अच्छा काम कर रही है जिनमे Amway India, Vestige, harbalife, Modicare आते है.

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को कैसे जोड़े

लोगो को आप तब तक नहीं जोड़ पाएंगे जब तक कि आप उन्हें अपनी बातों से इन्फ्लुएंस न कर दें यह एक कला है जो कि धीरे धीरे सीखने से आती है इसे आप बुक्स को पढ़कर सिख सकते है

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट network marketing kya hai कैसी लगी आशा करता हु इससे आपको कुछ सिखने को जरुर मिला होगा जो आपकी life में काम आयेगा इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए हो तो पूछ सकते है hit the comment box.

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment