Nifty 50 vs Bank Nifty Full Comparision With Stocks हिंदी में।

स्टॉक मार्केट में दो शब्द बहुत ज्यादा उपयोग में लाए जाते है nifty 50 और bank nifty. पर ज्यादातर लोग जिन्हे स्टॉक मार्केट के बारे में कम जानकारी है वह समझ नही पाते है की Nifty 50 vs bank Nifty में क्या डिफरेंस है।

Stock market की अपनी खुद की एक टर्मिनोलॉजी है जिसमे कई शब्द आते है शेयर बाजार से बाहर के लोग इन शब्दों से अनभिज्ञ है उन्हें इन शब्दों से ही डर लगता है तो अगर आप स्टॉक मार्केट में रुझान रखते है इससे सीखना चाह रहे है तब basics of stock market में आज हम जानेगे की निफ्टी तथा बैंक निफ्टी दोनों में मुख्य अंतर क्या है

आज हम जानेंगे Nifty 50 vs bank Nifty दोनो में क्या अंतर है दोनो का उपयोग कहा किया जाता है। स्टॉक मार्केट में इनका क्या महत्व है। परंतु इससे पहले हमे इंडेक्स समझना होगा कि स्टॉक मार्केट इंडेक्स क्या होते है।

स्टॉक मार्केट इंडेक्स

स्टॉक मार्केट को ट्रैक करने के लिए अधिक मार्केट कैपिटल बाली कुछ कंपनियों को मिलाकर एक इंडेक्स बनाया जाता है जिससे मार्केट का मोवमेंट कैप्चर किया जा सके

स्टॉक मार्केट जिसमे हजारों कंपनिया लिस्टेड होती है अगर इंडेक्स नही होंगे तो यह बताना बहुत मुश्किल हो जायेगा की स्टॉक मार्केट में आज तेजी रही या मंदी

क्योंकि सभी कंपनियों को इंडिविजुअली ट्रैक करना और उसके बाद मार्केट की मूवमेंट को बताना कठिन होगा। इस समस्या के समाधान के लिए स्टॉक मार्केट इंडेक्स बनाए जाते है। जो दो मुख्य इंडेक्स है वह है निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी।

Nifty 50 (निफ्टी 50)

यह NSE का फ्लैगशिप इंडेक्स है जिसमे की 50 स्टॉक्स को शामिल किया गया है। मार्केट कैपिटल तथा ट्रेड volume के आधार पर यह तय किया जाता है की किस कंपनी का कितना weightage index में रहेगा

निफ्टी 50 में सभी सेक्टर की बड़ी बड़ी कंपनिया है अगर इन 50 में से ज्रयादातर कंपनिया बढ़त दिखाती है तो इसका मतलब शेयर बाजार में तेजी रही और अगर यह कंपनिया गिरावट दिखाती है तथा लाल निशान में क्लोजिंग देती है तो यह कहा जाता है की शेयर बाजार में गिरावट रही।

अतः Nifty 50 इंडेक्स की सहायता से यह बताना और जानना आसान हो जाता है की स्टॉक मार्केट ने कैसी परफॉर्मेंस दी है। तथा nse और bse में लिस्टेड सभी कंपनियों को ट्रैक नहीं करना पड़ता है।

Read -: Demat Account क्या होता है

Nifty bank (बैंक निफ्टी)

stock market में listed सभी बैंक जिनमे मुख्यतः psu bank तथा प्राइवेट सेक्टर की बैंक्स है उनको निफ्टी बैंक इंडेक्स में रखा गया है। निफ्टी बैंक में 12 बैंको को शामिल किया गया है

सभी बैंक को मिलाकर एक इंडेक्स तैयार किया गया है जिसमे मार्केट कैपिटल के हिसाब से किस बैंक का वेटेज कितना रहेगा यह डिसाइड होता है।

nifty bank index यह बताता है की बैंकिंग सेक्टर ने पर्टिकुलर दिन पर कैसा परफॉर्म किया है। इससे हमे सभी बैंक को अलग अलग analysis नही करना पड़ता है।

बैंक निफ्टी में शामिल स्टॉक्स की सूची (Bank Nifty Stocks List with Symbol and Weightage)

Bank NameOwnershipSymbolWeightage
HDFC Bank Ltd.PrivateHDFCBANK27.63%
ICICI Bank Ltd.PrivateICICIBANK22.98%
State Bank of IndiaGovernmentSBIN11.73%
Axis Bank Ltd.PrivateAXISBANK11.73%
Kotak Mahindra Bank Ltd.PrivateKOTAKBANK11.60%
IndusInd Bank Ltd.PrivateINDUSINDBK5.03%
AU Small Finance Bank Ltd.PrivateAUBANK2.54%
Bandhan Bank Ltd.PrivateBANDHANBNK1.78%
Bank of BarodaPSUBANKBARODA1.76%
Federal Bank Ltd.PrivateFEDERALBNK1.76%
IDFC First Bank Ltd.PrivateIDFCFIRSTB0.95%
Punjab National BankPSUPNB0.84%
BANK NIFTY STOCKS CHART

Nifty 50 vs Bank Nifty

Nifty 50 में शामिल स्टॉक्स सभी सेक्टर जैसे कि Automobile, IT, BANKING, FMCG etc. से आते है वही दूसरी तरफ Nifty Bank में शामिल स्टॉक्स केवल बैंकिंग सेक्टर के होते है

स्टॉक मार्केट में nifty 50 तथा bank nifty दोनों ही शब्द लगातार उपयोग होते है उसके पीछे कई वजह है। इसे हम एक टेबल के माध्यम से समझते है. nifty 50 vs bank nifty

Nifty 50 जहां संपूर्ण स्टॉक मार्केट का मूवमेंट बताता है वही बैंक निफ्टी बैंकिंग सेक्टर का मूवमेंट ट्रैक करता है।

दोनो ही इंडेक्स में ऑप्शन ट्रेडिंग की जा सकती है। ऑप्शन ट्रेडिंग तो वैसे स्टॉक्स में भी कर सकते है परंतु ऑप्शन ट्रेडर्स की पहली पसंद निफ्टी 50 तथा बैंक निफ्टी है। इसकी वजह है कि दोनो ही इंडेक्स में जबरजस्त वॉल्यूम देखने को मिलता है।

ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए हमे lots में ऑर्डर लगाना पड़ता है। निफ्टी 50 का एक लोट 50 का होता है वही बैंक निफ्टी का lot 25 का होता है।

for more information visit BSE INDIA

Open Free Demat

Upstox भारत का no. 1 स्टॉक ब्रोकर है अगर आपने अभी तक demat account नही खोला है तो तुरंत खोले और 100 रूपए से निवेश सुरु करें

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment