outsource job kya hai, outsourcing job meaning in hindi

outsourcing job meaning in hindi आज कल लगभग हर सरकारी विभाग में सभी नौकरियों को आउटसोर्स पर किया जा रहा है जब भी आप किसी सरकारी ऑफिस या दफ्तर में जायेंगे तो देखेंगे की वहा पर नए लड़के कंप्यूटर पर विभाग का काम कर रहे होते है यह सभी लड़के आउटसोर्स कर्मचारी है जो की आउटसोर्सिंग भर्ती से आये हुए है अब सरकारी नौकरी तो रही नहीं है इस वजह से बेरोजगार पढ़े लिखे युवा सोचते है कि वह भी आउटसोर्स से भर्ती हो जाये पर जानकारी के अभाव में वह ऐसा नही कर पाते. इस पोस्ट में आप जानेगे की outsource job kya hai , outsource employee कौन होते है, outsourcing meaning in hindi और उन सभी सवालों का जवाब का जवाबी भी दूंगा जो आउटसोर्स से संबंधित आपके दिमाग मे आते है तो चलिए सुरु करते है.

outsource job kya hai

सरकारी विभागों में किसी कार्य को करने के लिए सरकार प्राइवेट कंपनी से कर्मचारियों की नियुक्ति करवाती है और ऐसे नियुक्त कर्मचारी एक फिक्स सैलेरी पर कंपनी की शर्तों पर काम करते है इस प्रकार की job को आउटसोर्स नौकरी कहा जाता है एवं यह प्रक्रिया को outsourcing कहा जाता है

आउट सोर्स के पद लगभग सभी विभागों में होने लगे है यह पद विभागों में उस विभाग के मुख्य अधिकारियों द्वारा तय किये जाते है और इसका पैमाना बनाया जाता है

outsource vacancy kya hoti hai

अगर आपको अभी भी समझ नही आया है कि आउटसोर्स भर्ती क्या है और कैसे होती है तो आइए इसे हम डिटेल में जानते है।

मान लीजिए जिला कलेक्ट्रेट में किसी विभाग में सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम है या किसी विभाग में ऐसा कोई प्रोजेक्ट आ गया जिसकी जानकारी वंहा कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों को नही है

तब ऐसी स्तिथि में head of the department कार्य की जरूरत अनुसार एक विज्ञापन तैयार करवायेगा जिसमे विभाग को जैसे भी कार्य कुशल लड़को की आवश्यकता होगी उसकी शर्ते बताई गई होगी

जैसे कि टाइपिंग का कार्य है तो विभाग द्वारा शर्त रख दी जाएगी कि टायपिंग में कुशल होना चाहिए या सर्टिफिकेट होना चाहिए। 11 से 5 बजे तक कार्य करना पड़ेगा xyz रुपये दिए जाएंगे जो भी शर्त विज्ञापन में होगी उस हिसाब से किसी एक कंपनी को टेंडर मिलेगा जो कि विज्ञापन की शर्तों पर कार्य करेगी। और विभाग के लिए कुशल लड़के प्रोवाइड करवाएगी।

outsourcing meaning in hindi

outsourcing meaning in hindi का सीधा सा अर्थ है बाहरी स्त्रोत से, outsourcing job meaning in hindi का मतलब है बाहरी सोर्स से कार्य के लिए भर्ती. अर्थात जब गवर्मेंट या कोई psu कंपनी पर्टिकुलर कार्य के लिए विभाग के अतिरिक्त बाहरी कर्मचारियों (गैर सक्रकारी) को कार्य करने के लिए नियुक्त करती है तो ऐसे कर्मचारी outsource employee कहे जाते है

थर्ड पार्टी को आउटसोर्स पर कर्मचारी नियुक्ति का टेंडर शर्तो के साथ दिया जाता है जिसके हिसाब से मैनपावर कंपनिया आउटसोर्स पर लडको की नियुक्ति करती है

सरकारी विभागों में आउटसोर्स पद भरने की प्रक्रिया

सभी सरकारी विभागों में आउटसोर्स पद भरने की एक खास प्रक्रिया होती है यदि आप सरकारी विभाग में outsource पर नियुक्त होना चाहते है तो इस प्रक्रिया को समझना बहुत जरूरी है। चलिए जानते है।

जिस किसी भी डिपार्टमेंट में आउटसोर्स पर कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होती है सबसे पहले उस डिपार्टमेंट के हेड द्वारा एक निविदा तैयार करबाई जाती है

इस निविदा में विभाग को जिस प्रकार का कर्मचारी चाहिए होता है उसकी जानकारी दी गई होती है जैसे की उन्हें किस कार्य हेतु लड़को की आवश्यकता है और लड़कों की क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिये इसके साथ ही विभाग इन लड़को या लड़कियों को कितना पेमेंट करेगा उसकी भी जानकारी होती है।

निविदा तैयार होने के बाद ऐसी कंपनियां जो कि manpower की सप्लाई करती है वह आवेदन करती है इसके बाद किसी एक कंपनी को इसका टेंडर मिल जाता है। टेंडर मिलने के बाद कंपनी विभाग की जरूरत अनुसार लड़को की भर्ती करके उन्हें कार्य करने के लिये नियुक्त कर देती है।

आशा करता हु की अब आप को समझ आ गया होगा कि आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती कैसे होती है।

अगर आप भी आउटसोर्स के पद पर नियुक्त होना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने जिले में या किसी और जिले में आउटसोर्स पर निकले पदों की जानकारी लेनी होगी

आउटसोर्स पर निकले पदों की जानकारी कैसे मिलेगी

किस विभाग में आउटसोर्स के पद खाली है इसकी जानकारी जुटाना थोड़ा कठिन काम है क्योंकि यह आपको किसी भी नौकरी बाली वेबसाइट जैसे कि sarkarireuslt या फिर freejobalert पर नही मिलती है

इसके लिए आपको गूगल पर individual जिला की वेबसाइटों पर चेक करना पड़ेगा और जरूर नही की जिले की वेबसाइट पर यह जानकारी मिल ही जाए।

जिले की वेबसाइट अक्सर अपडेट नही होती है और उनपर जानकारी अपलोड नही की जाती है ऐसे में आपको जिले में जाकर ही किसी पहचान के व्यक्ति से जानकारी जुटानी पड सकती है

गूगल पर अलग अलग जिले का नाम डालकर outsource vacancies in xyz dist. इस प्रकार से भी आप सर्च कर सकते है शायद किसी जिले ने ऑनलाइन डाला होतो जानकारी मिल सकती है।

एक बार जानकारी मिल गई तब आपका काम आसान हो जायेगा। जानकारी मिलने के बाद उस कंपनी से संपर्क करना है जिस कम्पनी को टेंडर मिला है।

आप email से या कॉल करके संपर्क कर सकते है। अपना रिज्यूम भेज सकते है अगर कंपनी को आपकी जरूरत होगी तो वह आपको बुला सकती है।

outsource vacancy in mp

mp में आउटसोर्स पर कई विभागों में पद मंजूर है जिनमे हर साल लड़को की भर्ती होती है तो आइए जानते है outsource job in mp

  • लोकसेवा office
  • जिला निर्वाचन कार्यालय
  • तहसील कार्यालय
  • कलेक्टर ऑफिस
  • sdm कार्यालय
  • जनपद कार्यालय
  • सामान्य प्रशासन

outsource jobs salary

अलग अलग राज्यो में outsource jobs के लिए भिन्न भिन्न सैलरी है। जो कि राज्य सरकार का मैटर या यूं कहें कि श्रम विभाग तय करता है कि किसे कितनी सैलरी मिलना है।

आउटसोर्स कर्मचारियों में सैलरी का मुद्दा हमेशा से ही आंदोलन में बना रहा है हिमाचल प्रदेश ने और दिल्ली सरकार ने हाल ही में आउटसोर्स पदों पर कार्यरत श्रमिको की सैलरी में वृद्धि की है

वृद्धि के बाद यह 18000 रुपये हो चुकी है वही अन्य राज्यो में स्तिथि चिंता जनक है किसी राज्य में 10000 रुपये तो किसी राज्य में 12000 रुपये सैलरी दी जा रही है जो उनकी प्रश्रमिक के हिसाब काफी कम है।

outsource vacancy in hp

  • लोकसेवा office
  • जिला निर्वाचन कार्यालय
  • तहसील कार्यालय
  • कलेक्टर ऑफिस
  • sdm कार्यालय
  • जनपद कार्यालय
  • सामान्य प्रशासन

outsource vacancy in up

उप्रदेश एक बड़ा राज्य है इसलिए अधिक कर्मचारियों की जरूरत रहती है up का हाल तो आपको पता ही होगा अधिकांश भर्ती कोर्ट में रहती है ऐसे में कार्यालयों में काम करने के लिए आउटसोर्स पर कर्मचारियों को नियुक्त कर लिया जाता है

up में कई डिपार्टमेंट है जिनमे outsource vacancy निकलती रहती है लाइव वेकैंसी की जानकारी के लिए up sarkar की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in

hello दोस्तो आशा करता हु की अब आप समझ गए होंगे कि outsource job क्या है और कैसे मिलती है यदि आपको हमारी यह जानकारी (outsourcing job meaning in hindi) अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करें. इससे जुड़ी और कोई जानकारी होतो कमेंट में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े -: https://viraltapri.com/free-pan-card/

pcod kya है

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment