paise kaise kamaye
भारत मे बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगो को कुछ समझ नही आ रहा है कि क्या करे कैसे खर्च चलाया जाए तो आज में बताऊंगा की किस प्रकार अपनी सरकारी नोकरी की तैयारी के साथ थोड़ा बहुत कमा भी सकते है।
यदि आप थोड़े भी समझदार है तो आपको बेरोजगार रहकर वक्त नही बर्बाद करना चाहिए कोई भी काम सुरु कर देना चाहिए जो उचित लगे
दुनिया मे करने को बहुत काम है बस लगन हो और मेहनत करने की इच्छा हो| तो आप कुछ भी कर सकते है
अपने देश मे लाखो करोड़ों लोग बेरोजगारी की चपेट में तो है ही पर उससे भी ज्यादा उनकी कुछ न करने की समस्या है जिस बजह से वह बेरोजगार है
लोग सोचते है में ये काम करूंगा तो लोग क्या सोचेंगे, वो काम करूंगा तो लोग क्या सोचेंगे
यकीन मानिए लोगो को कुछ फर्क नही पड़ता तुम्हारे कुछ भी करने से या न करने से
और रही सोचने की बात तो आप कुछ भी बन जाये लोग तब भी लोग सोचेंगे इसलिए लोगो की छोड़ो और कुछ काम धंधा करो जिससे आप कुछ कमा सके
शाहरुख खान का वो dialouge तो याद ही होगा अम्मा कहती थी कोई भी धंधा छोटा बड़ा नही होता
बात साफ है कि काम करने में कभी भी नाक नही काटती यह बस आपकी ओछी सोच है कि नाक कट जाएगी
coaching class सुरु करे

यदि आप थोड़े भी पढ़े लिखे है और किसी भी एक सब्जेक्ट पर थोड़ा भी ज्ञान रखते है तो खुद की कोचिंग क्लास सुरु कर दीजिए
ज्यादा कुछ पढाना नही आता तो कक्षा 5 तक के बच्चों को गणित या हिंदी ही पढाना सुरु कर सकते है
कोचिंग क्लास सुरु करने में बहुत अधिक खर्च नही आता है यह आप घर से ही सुरु कर सकते है और यदि घर पर पर्याप्त जगह नही है तो आस पड़ोस में कही भी छोटा सा कमरा किराये पर लेकर उसमें सुरुवात कर सकते है
आपके आस पास कही भी 2000 रुपये का अधिकतम कमरा या हौल मिल जाएगा जिसमे 500 रुपये का एक बोर्ड लगाकर यह काम सुरु किया जा सकता है
इसके अलावा 500 रुपये का एक बोर्ड बनवाकर टांग दीजिये बस 3000-4000 में क्लास कोचिंग क्लास स्टार्ट हो जाएगी
कोचिंग क्लास में स्टूडेंट कैसे आयेंगे
कौन पढ़ने आएगा बच्चे कहा से मिलेंगे इस सब को भूल जाइए आप बस बोर्ड लगाइये और आपके देखेंगे कि एक महीने के अंदर 20-30 बच्चों की क्लास बन जाएगी यह मेरा खुद का अनुभव है
सुरुवाती तौर पर इतना बहुत है क्योंकि प्रत्येक लड़के से 300 रुपये भी लेंगे तब भी महीने के 9000 रुपये हो जाते है जो आपके बेरोजगार बनकर इधर उधर घूमने से बहुत अच्छा है और आपका सवाल की paise kaise kamaye भी सोल्व हो जायेगा
और 3-4 महीने में 50 बच्चें हो जाते है जिन्हें सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे पढ़ाकर पूरा दिन फ्री है ऐसे में आप खुद भी पढ़ सकते है
home tutor बने
home tutor वह होता है जो लोगो के घर उनकी डिमांड पर बच्चों को पढ़ने जाता है तो इसमें कुछ नही आपको लोगो के घर पर उनके बच्चे पढनें जाना है
और इसके एवज के वो आपको 2 से 3 हजार रुपये एक बच्चे के देते है क्योंकि ऐसे लोग चूँकि इनके पास पैसा होता है तो टीचर को अपने घर ही बुला लेते है और अपने बच्चे को घर पर ही पढ़ाते है तो इस प्रकार यदि आप 3-4 घरो में भी पढ़ाने के लिए जाने लगते है तो महीने पर 10000 रुपये आराम से कमा सकते है
नवोदय की कोचिंग
आजकल नवोदय स्कूल और सैनिक स्कूल का क्रेज ज्यादा है तो अगर आप नवोदय और सैनिक स्कूल के लिए पढ़ाने लगते है तो धीरे धीरे आप नवोदय स्पेशलिस्ट बन जायेंगे आस पास सभी लोग आपको जानने लगेंगे तो ऐसे में आप महीने पर 25 से 30 हजार रुपये आसानी से अर्जित कर सकेंगे
कोचिंग पढ़ाने के फायदे
यदि आप 3-4 साल से सरकारी नोकरी के लिये तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिये सबसे अच्छा ऑप्शन है
क्योंकि इस प्रकार से आपको अपनी तैयारी भी बंद नही करनी पड़ेगी और थोड़ा बहुत इनकम भी होती रहेगी
2-4 घण्टे पढ़ाकर भी आपके पास पर्याप्त समय बच जाता है जिसमे खुद की पढ़ाई कर सके इन 3-4 घंटो से आपकी तैयारी पर कुछ असर नही पड़ने बाला है क्योंकि आप पहले से ही तैयारी कर रहे है तो अब आपको फ्रेशर जितना समय देने की आवश्यकता नही है और ना ही दे पाएंगे
यदि आपकी जॉब लग जाती है तो फिर आप कोचिंग क्लास बंद कर दीजिए या अपने किसी दोस्त को अपना स्थान दे दीजिए जो आपकी जगह पढ़ता रहे
और गलती से आपकी नोकरी नही लग पाती है किसी बजह से तो आपके कभी भी इस छोटी सी कोचिंग क्लास को बड़ा कर सकते है।
और बड़ी आसानी से महीन का 40-50 हजार रुपये कमा सकते है पढ़ाने में कोई नुकसान नही है।
पढ़ाने से आपका ज्ञान ही बढेगा और यकीन मानिए इज़्ज़त भी।
यह भी पढ़े -: अमेज़न प्राइम क्या है
- 5Paisa Promo Code 2023 Get 600 in Your Wallet - April 15, 2023
- Most Handsome Man in The World! Updated List - February 23, 2023
- Best Captions for Traditional Look - February 12, 2023