pcod full form, pcos full form kya hota hai

लोग अक्सर इन्टरनेट पर सर्च करते रहते है की pcod क्या है, pcod in hindi, pcod meaning in hindi, pcos meaning in hindi, full form,pcos full form, pcod diet in hindi, पर उन्हें कई सवालों के जवाब मिलते है और कईयों के नहीं मिलते है

आज में अपनी पोस्ट जिसका टाइटल pcod full form, pcos full form kya hota hai में संपूर्ण जानकारी दूंगा

pcod प्रॉब्लम ऐसी उम्र की महिलाओ से रिलेटेड विकार है जो की फर्टाइल होने की आइडियल उम्र के अन्दर है अर्थात वो महिलाये जो बच्चे को जन्म दे सकती है जिनके पीरिड्स आते है उनसे सम्बंधित बीमारी है PCOD PROBLEM MEANS ऐसी समस्या जिसमे महिलाये और लडकिया जिनके पीरिड्स आते है उनकी माहवारी अनियमित हो जाती है और वह पुरुष हारमोंस का अधिक स्त्राव करने लगती है

pcod full form पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिसीस होता है

जंहा पर P का मतलब poly

C का मतलब cystic

O का मतलब overian एवं

D का मतलब डिसीज से होता है

चूँकि यह एक बीमारी है इसलिए ज्यदातर बीमारियों की तरह इसका बगही कोई हिंदी नाम नहीं है

इसलिए अब अगर कोई हिंदी में पूछता है की pcod in hindi तो वह इतना समझ ले की यह महिलाओ के अंडाशय का एक विकार है जो की तब उत्पन्न होती है जब हारमोंस का संतुलन बिगड़ जाता है

pcos full form पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम होता है

जंहा पर P का मतलब poly

C का matlab cystic

O का मतलब overian तथा

S का मतलब सिंड्रोम होता है

डॉक्टर्स का मानना है की यदि किसी लड़की को 9 बार से भी कम साल में पीरिड्स आते है तो यह PCOD problem हो सकती है है

यह बीमारी लडकियो के लिए घटक साबित हो सकती है यदि pcod का treatment न किया जाये तो

pcod diet in hindi

यह समस्या वर्तमान में बिगड़ी हुई भोजन शैली की बजह से भी होती है इसलिए डाइट का विशेष महत्व है

  • अधिक फाइबर युक्त सब्जियों का सेवन करें
  • फलों का सेवन करे
  • fetty एसिड्स जैसे की ओमेगा 3 आयल युक्त भोजन करे
  • टमाटर को उपयोग मे लाये
  • जीवन शैली में बदलाव लाये
  • योगा को अपनाये

किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट करे

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment