अगर आप के एकाउंट में pm kisan yojana का पैसा नही आया तो जानेंगे कि प्रधान मंत्री किसान योजना status check कैसे करे।
परंतु इससे पहले थोड़ा pm kisan yojana के बारे में जान लेते है pm kisan सम्मान निधि पात्रता क्या है।
जिन लोगो ने अभी तक pm kisan yojna के लिए आवेदन नही किया है वह आवेदन कैसे करे।
pm kisan yojana क्या है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना 1 दिसंबर, 2018 से लागू की गई जिसके तहत सम्पूर्ण देश के छोटे एवं मझोले किसानों के खाते में साल के 6000 रुपए डालने का प्रावधान किया गया।
यह राशि न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष किसानों को डायरेक्ट उनके खाते में भेजे जाएंगे
सरकार की योजना अनुसार छोटे अथवा बड़े किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए pm kisan samman nidhi yojana का प्रारंभ किया गया था
केंद्र सरकार की योजना अनुसार राज्यो को ऐसे परिवारों को चुनना होगा जोकि pm किसान योजना के लिए पात्र है
6000 रुपये की राशि पात्र किसानों के खाते में एकमुश्त न डाल कर हर चार माह के उपरांत डाली जाती है।
केंद्र सरकार ने पोर्टल बनाया है जिस पर ऑनलाइन योजना से जुड़ी जानकारी के साथ साथ आपके खाते में राशि कब आएगी यह भी चेक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं pm kisan yojana stutus check की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
pm kisan yojana के लिए पात्र परिवार एवं किसान
pm yojana अथवा pm kisan yojana अथवा pm kisan samman nidhi yojana यह तीनों एक ही है।
के तहत और सीमांत किसानों, के परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगी।
- योजना में सभी सभी छोटे को सम्मलित किया जाएगा
- pm किसान योजना में सीमांत किसानों को रखा गया है
- सभी भूमिहीन किसानों एवं उनके परिवार को शामिल किया गया है
- 6000 रुपये की यह सहायता तीन समान किश्तों में दी जाएगी
- 2000 रुपये प्रत्येक हर चार माह बाद किसानों के खाते में डायरेक्ट भेजे जाएंगे
परिवार से आशय पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों से हैं। जिनकी शादी लड़के एवं लड़कियो की शादी न हुई हो वो परिवार में जोड़े जावेंगे
स्टेट गवर्मेंट और केन्द्र शासित प्रदेश का जिम्मा होगा किब उन किसान परिवारों की पहचान करें जो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार हितग्राही हैं। पैसा सीधा लाभार्थियों के एकाउंट में भेजा जाएगा।
pm kisan yojana के लिए अपात्र व्यक्ति
जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो उन सभी लोगो को योजना का लाभ नही दिया जाएगा। इसके लिए निम्न पैमाना बनाया गया है।
- ऐसे व्यक्ति जो संस्थागत भूमिधारक है।
- संवैधानिक पदों पर कार्य कर रहे या कर चुके व्यक्ति
- लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा अध्यक्ष, सांसद, मंत्री, राज्य अथवा केंद्र मंत्री महापौर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष जो वर्तमान में है या पूर्व में रहे है इत्यदि को शामिल नही किया गया है।
- सरकारी सेवा से रिटायर्ड व्यक्ति जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / या इससे अधिक हो। (उपरोक्त श्रेणी के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
- उच्च पेशेवर व्यक्ति जैसे कि इंजीनियर, डॉक्टर, वकील,चार्टर accountent
- वह व्यक्ति जिसने पुछले वित्त वर्ष मेंइनकम टैक्स जमा किया हो।
pm kisan yojana के लिए पंजीकरण प्रक्रिया
अगर आप किसान है और pm kisan yojana का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए अपने हल्के के पटवारी से संपर्क कर सकते है।
अगर पटवारी से संपर्क नही हो पा रहा है तब किसी भी नजदीकी csc (common service center)पर जाकर आवेदन करवा सकते है
आवेदन के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
- आधार संख्या या पहचान के प्रयोजनों के लिए कोई अन्य दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड।
- बैंक खाता संख्या और लाभार्थियों का मोबाइल नंबर।
- खेती से जुड़े कागज
पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें
निम्न स्टेप के जरिये किसी भी किसान भाई का pm-kisan yojana में पंजीकरण कर सकता है।
- सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर में www.pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें।
- वेबसाइट पर ‘किसान कॉर्नर’ देखें।
- यंहा पर ‘नया किसान पंजीकरण’ लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जिसमें आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- आधार कार्ड नम्बर डाल कर सबमिट करेंगे तब पंजीकरण की स्तिथि लिख कर आ जायेगी
- यदि पहली बार पंजीकरण कर रहे हैं,तब लिख कर आएगा कि दिए गए विवरणों के साथ रिकॉर्ड नहीं पाया गया, क्या आप पीएम-किसान पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं।
- ‘हां’ दबाएं और आगे बढ़े अब आपसे आगे कुछ और जानकारी मांगेगा। सही जानकारी भरें और इसे सेव करें।
- अब प्रपत्र में दर्ज भूमि का विवरण और खाता का विवरण सत्यापित करें।
PM-KISAN योजना के उद्देश्य
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा एक केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में कार्यान्वित की जाती है। यह योजना कई छोटे और सीमांत किसानों की आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी। PM-KISAN योजना के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
- सभी पात्र भूमि वाले किसानों और उनके परिवारों को आय सहायता प्रदान करना।
- पीएम-केएसएएन योजना का उद्देश्य किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न फसलों की खरीद के लिए उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार सुनिश्चित करने के लिए करना है।
- इस योजना से लगभग 14.5 करोड़ लाभार्थियों को PM-KISAN के कवरेज में वृद्धि होने की उम्मीद है। इसका लक्ष्य रुपये के अनुमानित खर्च के साथ लगभग 2 करोड़ अधिक किसानों को कवर करना है। 87,217.50 करोड़ है जो केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।
PM KISAN YOAJANA STATUS CHECK
government की तरफ से pm kisan की वेबसाइट पर एक नई सूची अपलोड की जाती है
लाभार्थी सूची में आप नीचे दिए गए तरीके से check कर सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों में है अथवा नहीं। pm किसान योजना स्टेटस check के लिए निम्न step फॉलो करें
- सबसे पहले pm kisan yojana वेबसाइट www.pmkisan.gov.in को खोले।
- वेबसाइट पर ‘किसान कॉर्नर’ देखें।
- ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें।
- लाभार्थी सूची में निम्न जानकारी अपका राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
- जानकारी डालने के बाद get report पर click करे
- अब आपके सामने सूची आ जायेगी जिसमे अपना नाम देख लेवें
PM-KISAN योजना के लाभ
सरकार ने निम्न कारणों से pm kisan yoajana की सुरुवात की जिसके कई फायदे है
- किसान के खाते में सीधा पैसा पहुँचना।
- सबसे पहले 25 दिसंबर 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 1,8,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर किए गए
- किसानों से संबंधित सभी रिकॉर्ड आधिकारिक तौर पर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत हैं
- इसने पंजीकरण और फंड ट्रांसफर को आसान बना दिया है।
- यह योजना किसानों की तरलता की कमी को दूर करती है
- pradhan mantri kisan yojana सरकार की दूर गामी सोच है जिसके तहत किसान को डिजिटल क्रांति से जोड़ना है।
- PM-KISAN का पैसा हितग्राहियों को ही मिलता है बीच मे बिचौलिए नही खा पाते है।
pm kisan yojana क़िस्त
अभी तक 10 किस्तें आ चुकी है जिनका पैसा किसानों के एकाउंट में पहुँच चुका है अगर आपका नाम योजना में है और किसी वजह से खाते में पैसा नही आ रहा है तब नजदीक csc center पर जाकर जानकारी ले सकते है।
किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने का विकल्प
किसानों के लिए pm kisan योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्टेटस खुद से चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा के अंतर्गत किसानों द्वारा आवेदन की स्थिति क्या है , बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
किसानों द्वारा पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता दर्ज करके स्टेटस से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सरकार द्वारा इस संबंध में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब किसान मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना स्टेटस नहीं चेक कर सकेंगे। किसानों को अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा तभी किसान अपना स्टेटस देख सकेंगे।
आधार कार्ड है जरुरी
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अधर कार्ड को कंपल्सरी कर दिया गया है कोई भी किसान भाई जिसके पास अधर कार्ड नही है उसे पहले आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा. उसके बाद ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
सेल्फ रजिस्ट्रेशन
नए बदलाव के तहत किसान अब खुद से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है पहले यह सुविधा नही थी. पोर्टल पर एसा बदलाव इसलिए किया गया है जिस्सके की अधिक से अधिक किसान योजना से जुड़ सके एवं इसका लाभ ले सके
e-kyc अनिवार्य
भारत सरकार ने सभी pm kisan yojana में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e kyc अनिवार्य कर दिया है। e kyc करने के लिए किसानों द्वारा pm kisan portal पर kisan corner अंतर्गत ekyc आप्शन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते है बायोमेट्रिक सत्यापन करवाने के लिए किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर से संपर्क किया जा सकता है। ekyc को घर से ही मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से खुद से ही कर सकते है
kcc और मानधन योजना बेनिफिट्स
वो सभी किसान जो की किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है उन्हें kcc एवं मानधन योजना का लाभ दिया जायेगा. kcc (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना के अंतर्गत ४% सालाना ब्याज पर 3 लाख रूपए तक लोन दिया जाता है वही मानधन योजना में पीएम किसान स्कीम से प्राप्त हुए राशि से अंशदान करने का विकल्प है।
pm किसान योजना हेल्पलाइन
यदि आप किसान योजना से जुड़े है और उका लाभ नही मिल प् रहा है कोई और परेशानी आ रही है तब नीचे दिए pm किसान हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है.
- PM-KISAN toll free number : 1800115526
- ladline – 011-23381092, 155261
- Phone: 91-11-23382401
- Email: pmkisan-ict@gov.in
यह भी पढ़े -: आपके नाम से कितने सिम कार्ड चल रहे है.
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023