poco m2 pro worst phone don’t buy real experience in हिंदी

poco m2 pro निकला बहुत ही घटिया

मेने और मेरे 2 दोस्तों ने अभी हाल ही में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2020 में poco m2 pro मोबाइल खरीदा है जो कि हमारी सबसे बड़ी गलती रही क्योंकि मेने आज तक जितने भी फोन खरीदे है उनमे से सबसे ज्यादा दिक्कते मुझे इसी फ़ोन में दिखी है

वैसे में लगभग हर साल बिग बिलियन डेज सेल में पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करके नया मोबाइल खरीद लेता हूँ पर poco m2 pro में मुझे इतनी समस्या आ रही है कि इसे में एक साल नही चला सकता जल्द ही बेच दूंगा

अगर आपने भी यह फ़ोन ख़रीदा है या खरीदने की सोच रहे है में तो आप भी दिक्कतों में आ सकते है क्यंकि इसमें इतनी सारी समस्याए जो है कोई अगर मुझ से पूछेगा की में poco m2 pro ले लूं क्या तो में पूरी तरह मना कर दूंगा so please don’t buy poco m2 pro|

वेसे तो सभी लोग जो इस पोस्ट को पढ़ रहे है वह poco m2 pro के बारे में जानते ही होंगे पर फिर भी में थोड़ी सी जानकारी दे देता हु

poco m2 pro स्पेसिफिकेशन

7 जुलाई 2020 को poco ने भारत में पोको m2 प्रो लांच किया लांच से पहले इसके काफी चर्चे थे हो भी क्यों न कंपनी ने कम कीमत पर ज्यदा अछे features देने की बात जो कही थी

specifications के बारे में बात करू तो इसमें 2 variant आते है 4GB+64GB
6GB+128GB एवं यह 720g प्रोसेसर के साथ आता है जो की गेमिंग के लिए मिड सेगमेंट में काफी अच्छा प्रोसस्सोरे है और भी कई फीचर है इ की 33w चार्जर सपोर्ट 18w चार्जर इन बॉक्स 48 मेगा पिक्सेल कैमरा साइड फिंगर प्रिंट और भी बहुत कुछ

स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें इस प्राइस पॉइंट पर कोई कमी नहीं है पर मेरे मना करने का कारण है वो समस्याए जो में झेल रहा हु और चाहता हु की आपको न झेलनी पड़े तो आइये जानते है उन poco m2 pro issues को डिटेल में जो में झेल रहा हु|

poco m2 pro charging issue

charing problem poco m2 pro की सबसे बड़ी समस्याओ मेसे एक जब यह फ़ोन फ्लिपकार्ट ने मुझे डिलीवर किया तो मुझे बहुत ही अच्छा लगा सुरु के एक महीने में तो मुझे कोई भी मेजर इशू नहीं दिखा पर उसके बाद धीरे-धीरे एक-एक करके नजर आने लगे

जब भी में चार्जिंग पर फ़ोन को रखता हु तो यह आटोमेटिक कनेक्ट और डिसकनेक्ट होता रहता है आलम यह है की कई बार 1 घंटे चार्ज पर लगाने के बाद जब देखता हु की कितना चार्ज हुआ तो मात्र 10-15% ही मोबाइल चार्जिंग बढ़ी होती है मतलब की अगर 20% मोबाइल पहले से ही चार्ज था और एक घंटे चार्ज करने के बाद भी 30-35 % ही चार्जिंग इनक्रीस होती है

जब में poco forum और xda forum पर अपना इशू बताने गया तो मेने देखा की में अकेला नहीं हूँ जो की इस प्रॉब्लम को फेस कर रहा हू और भी कई लोग पहले ही इससे पीड़ित है और वंहा भी मुझे कोई solution नही मिला

find device closed unexpectedly

एक दिन में फ़ोन पर बात कर रहा था और अचानक से मेरा फ़ोन पोको एम 2 प्रो स्विच ऑफ हो गया और तुरंत ही अपने आप चालू हो गया और स्क्रीन के ऊपर लिख कर आ गया find device closed unexpectedly

पहली बार तो मेने इसे इगनोर कर दिया क्योंकि मुझे कुछ समझ नहीं आया पर फिर ऐसा लगभग रोज होने लगा जब मेने गूगल पर सर्च किया तो देखा पहले से ही लोग इसको सर्च कर रहे है और how to resolve poco m2 pro unexpectedly switch off सर्च कर रहे है मेने भी और लोगो की तरह अपना सवाल xda poco m2 pro फोरम पर पोस्ट कर दिया पर अभी तक इसका कोई सलूशन नही मिला है

अगर हम नॉर्मली किसी फ्रेंड्स से बात कर रहे है और फ़ोन स्विच ऑफ हो जाये तब तो एक बार चल जाता है पर अगर हम किसी एसी जगह बात करे जन्हा फ़ोन ही घंटो बाद लगा था जैसे की paytm या upstox customer care और कॉल कनेक्ट होते ही बात पूरी होने से पहले कट जाये तो बहुत गुस्सा आता क्योंकि एक तो वेसे ही घंटो बाद कॉल लगा था और ऊपर से मोबाइल ने … ली

network issue in poco m2 pro

personally यह मेरे लिए बहुत ही बड़ी प्रॉब्लम है इस मोबाइल में क्या है की नेटवर्क ISSUES बहुत ही ज्यदा है जब मेने यह मोबाइल लिया था तो में सोच रहा था की शायद नेटवर्क प्रॉब्लम टेलिकॉम कंपनी की तरफ से होगी

मेने कई बार आईडिया और जिओ बालो को कॉल करके बताया और कंप्लेंट दर्ज कराई पर उन्होंने मुझे कॉल करके बताया की हमारे सर्विस इंजिनियर ने चेक किया है की आपके एरिया में नेटवर्क स्ट्रेंथ बहुत अच्छी है फिर मेने अपनी सिम पोर्ट करा ली पर एयरटेल की सिम में भी मुझे यही नेटवर्क प्रॉब्लम रही फिर मेने सोचा येसे रातो रात मेरे घर के आस पास के सारे नेटवर्क कैसे दिक्कत कर सकते है फिर मेने नेट पर सर्च किया तो पता चला की ज्यदातर लोग जो की POCO M2 PRO लिए है उन्हें नेटवर्क इशू आ रहा है

अब ऐसे में जब नेटवर्क समस्या है तो आप भी समझ सकते है की मोबाइल कुछ मतलब का ही नहीं है क्योंकि न ही YOUTUBE चल पाता और न ही PUBG खेल पाता हूं और कॉल के दोरान स्विच ऑफ हो जाता है

poco m2 pro stuck issue slow phone

लगभग 4 महीने यूज़ करने के बाद में यह सबकुछ बता रहा हु यह फ़ोन क्या है न क बहुत ही स्लो चलता है एप्लीकेशन ओपन करने में टाइम लगाता कई बार चिपक जाता है ऐसा कई बार मेरे साथ हुआ है और होता है जब में इसको अनलॉक करता हु तो इसका कुछ पाता ही नही चलता है की यह अनलॉक हुआ भी है या नहीं फिर मुझे fingerprint sensor की जगह पैटर्न डालकर इसे अनलॉक करना पड़ता है तब जाकर यह खुलता है

आटोमेटिक ओपरेट without cammand

पोको म2 प्रो कई बार अपने आप चलने लगता है मतलब की कभी इसकी टौर्च जल जाती है कभी किसी को कॉल लग जाता है कभी म्यूजिक प्ले हो जाता है और कभी youtube चलने लगता है

यह सब मेरे अकेले के साथ नहीं सभी के साथ हो रहा है जितने लोगो ने भी यह मोबाइल खरीदा यदि आपको विश्वास न हो रहा हो तो गूगल पर सर्च कर सकते है वंहा एसे ढेरो लोग मिल जायेंगे जो इस बारे में डिस्कस कर रहे है और how to resolve poco m2 pro issues के बारे में अलग अलग फोरम पर पूछ रहे है

Games Crashes Suddenly

कई बार मेरे साथ ऐसा हुआ है की में pubg खेल रहा हु और यह आटोमेटिक ही क्रेश हो जाता है सोचो कितना गुस्सा आता होगा जब कोई क्रिटिकल सिचुएशन में फसे है क्लोज फाइट चल रही है टीम मेट नोक आउट हो गया है उसे revive देना है और आपका फ़ोन गेम क्रेश कर दे मोबाइल फेंकने का मन करता है

apps not downloading by play store

कई ऐसे एप्लीकेशन है जो poco m2 pro में प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं हो रहे है या अगर डल के आये है तो अपडेट नहीं होते है जैसे की गूगल क्रोम का example आपको देता हु और भी कई अप्प है

पहले से ही poco m2 pro में क्रोम डल के आया था जो की लगभग सभी मोबाइल में आता है पर जब इसका अपडेट आया और में इसे अपडेट करने के लिए प्ले स्टोर में गया तो यह अपडेट नहीं हुआ

सुरुआत में मुझे लगा की क्रोम के अपडेट में ही कोई दिक्कत होगा पर उसके कुछ दिनों जब फिर से क्रोम का अपडेट आया तो मेने फिर से चेक किया पर यह फिर अपडेट नहीं हुआ

अगेन मेंने गूगल पर सर्च किया और पता चला की यह सभी लोग जो यह मोबाइल चला रहे है क्रोम अपडेट नहीं कर पा रहे है

मेंने तो गूगल क्रोम लेटेस्ट apk डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ली पर बहुत से लोग अभी तक apk नहीं जानते और वह प्ले स्टोर के ही भरोसे है तो वह कैसे अपडेट कर पाएंगे

Is Poco m2 Pro is a good phone?

no this is not a good phone it comes with lots of issues like network issue, charging issue, lag issue, screen stuck, unexpectedly shutting down etc.

Is Poco m2 Pro worth buying?

i used it for 4 month and now i can say its not worth buy don’t go with this phone because it has major issue which is still not resolved by company

poco m2 pro specifications?

snapdragon 720G processor, 48mp back camera , 10mp front camera, 4GB+64GB USB Type-C
6GB+128GB variants, 33W Fast charging (18w in box)

poco m2 pro exchange kab aayega?

साधारणता: सभी फ़ोन का एक्सचेंज उसके लांच होने के 8-10 महीनो बाद फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर एक्सचेंज के लिए लिस्टेड हो जाता है और अब जनवरी 2021 में यह फ्लिप्कार्ट पर लिस्टेड हो चूका है कुछ दिनों बाद यह अमेज़न पर भी लितेद हो जायेगा


kya poco m2 pro glass body hai

हा poco m2 pro glass body hai जिसमे की कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 की प्रोटेक्शन है
conclusion

4 महीने लगातार उपयोग करने के बाद में यह रिव्यु लिख रहा हु कई बार तो मुझे ऐसा लगता है की फ्लिप्कार्ट ने मुझे फेक फ़ोन पकड़ा दिया इसलिए में फाइनली यही कहना चाहूँगा की यह फ़ोन features के हिसाब से इस प्राइस पॉइंट पर बहुत शानदार है पर येसे features का कोई क्या करेगा जब वो कुछ काम के ही नही है जिसमे नेटवर्क न आये ऐसा फोन किस मतलब का

यदि कोई मुझे इस फ़ोन को रेटिंग देने के लिए बोलेगा तो में 5 मेसे 2 स्टार ही दूंगा

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment