स्टॉक मार्केट को लेकर हम भारतीय लोग अभी भी बहुत पीछे है 80% लोग तो यह भी नही जानते है की share kaise kharide. ऐसा नही है की यह लोग पढ़े लिखे nhi है समस्या है की कि स्कूल, कॉलेज, यहां तक की घर पर भी में हमे फाइनेंशियल नॉलेज दी जाती है।
जैसा की मुझे समझ आ रहा है आप लोग जानना चाहते है। की शेयर मार्केट से शेयर कैसे खरीदें इसकी बहुत ही आसान पप्रक्रिया है जिसे 5 मिनट में सीखा जा सकता है
share kaise kharide
share खरीदने के लिए demat account का होना जरूरी है जिसके द्वारा स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी के शेयर को मार्केट रेट या थोड़ा बहुत कम ज्यादा प्राइस पर खरीदा जाता है।
चूंकि आप स्टॉक्स खरीदना चाहते है इसलिए स्टॉक्स अब पुराने समय के जैसे physical फॉर्मेट में नही होते इलेक्ट्रॉनिक रूप में डीमैट अकाउंट में रखने पढ़ते है। तो सबसे पहले चाहिए की आप किसी भी best demat account broker के पास अपना डीमैट अकाउंट ओपन करवा लेवें।
एक बार जब आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लेंगे तो शेयर खरीदना बहुत ही आसान हो जाएगा। सभी स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन का इंटरफेस अलग जिस वजह से अगर आप beginner है तब आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए famous stock broker पर शेयर खरीदने की प्रक्रिया को में स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं
शेयर खरीदने से जुड़ी बेसिक बाते
जब हम किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर को खरीदते है तो उसमे कई प्रकार के ऑप्शन आते है जिसके लेकर लोग कन्फ्यूज हो जाते है तो आपको घबराने की जरूरत नही है हम पहले से ही इसको क्लियर कर देते है
शेयर सर्च करने पर एक ही नाम के कई सारे शेयर आना
जब शेयर खरीदने के लिए किसी शेयर को सर्च करते है तो एक ही नाम के कई सारे शेयर आ जाते है उसमे समझ नही आता है की कौन सा शेयर सही है।
शेयर बाज़ार में शेयर के अलावा भी कई चीजे ट्रेड होती है जैसे की की इसी शेयर का ऑप्शन उसका फ्यूचर तो नीचे आने बाली चीजे यही है
आपको यह देखना है की equity किसमे लिखा है अक्सर यह शॉर्ट में EQ लिखा रहता है आपको EQ बाला ही चुनना है NSE or BSE किसी को भी चुन सकते है।
भाव (price)
शेयर बाजार में जब आप किसी शेयर को पोर्टफोलियो में रखने के लिए buy करते है तो प्राइस चुनने के 3 ऑप्शन मिलते है सबसे पहले मार्केट रेट। जब आप किसी स्टॉक को मार्केट रेट पर buy करते है तो वह उस प्राइस पर buy हो जाता है जितना us समय बाजार भाव हो कई बार ऐसा हो जाता है की किसी शेयर का मार्केट रेट 500 रुपए है और जब खरीद हो जाती है तो 501 पर होती है उसका सीधा सा कारण है की सब ऑर्डर एक्जिक्यूट हुआ होगा तब कुछ माइक्रो सैकंड के लिए भाव ऊपर हो गया हो। इससे बचने के लिए लिमिट ऑर्डर का उपयोग करते है।
LIMIT ORDER
किसी शेयर का मार्केट भाव 288 चल रहा है और आप इसको 287 पर या 283 पर खरीदना चाहते है तो इसके लिए लिमिट ऑर्डर प्लेस कर सकते है अगर पुरे दिन में किसी भी टाइम शेयर का price इतना जायेगा तो शेयर आटोमेटिक buy हो जाएगा.
UPSTOX पर शेयर कैसे खरीदें
अगर आपने भारत का लीडिंग ब्रोकर अपस्टॉक्स पर अपना डिमैट अकाउंट खुलवाया है और आपको पता नही है कि upstox पर शेयर कैसे खरीदें तो आइए जानते हैं कि अप स्टॉक्स पर शेयर कैसे खरीदा जाता है शेयर में निवेश कैसे करते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको दी गई user-id से upstox एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है अगर आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड पता नही है तो यह आपकी ईमेल आईडी मैं आपको मिलेगा जब आप डिमैट अकाउंट कुलबाते है तो upatox की तरफ से ईमेल आते है जिसमे यूजर आईडी और पासवर्ड होता है। लॉग इन करने के बाद आपको एक बार अपना पासवर्ड चेंज करना पड़ेगा इसके बाद आपको कुछ इस तरह का डैशबोर्ड दिखाई देगा
यह upstox को होमस्क्रीन है यहां पर आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में प्लस का निशान दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। जो की नीचे तस्वीर में दिखाया गया है।


उसके बाद सर्च के ऑप्शन में उस कंपनी का नाम लिखकर सर्च करना है जिसके आप शेयर खरीदना चाहते हैं मान लीजिए आपको टाटा मोटर के शेयर खरीदने हैं तब आपको इंग्लिश में लिखना है tata motor जैसे ही आप टाइप करेंगे उससे जुड़े बहुत सारे रिजल्ट उसी स्क्रीन पर नीचे दिखने लगेंगे।

इनमे से जो सबसे ऊपर होगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे दी गई हरे कलर की buy button पर क्लिक करना है। इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल कर आ जायेगा। इसमें निम्न जानकारी पूछता है कितने शेयर खरीदने हैं किस प्राइस पर खरीदने हैं और इसके बाद बाय बटन पर क्लिक कर देना अगर आपने अगर मार्केट रेट पर आर्डर प्लेस किया है तो तुरंत आपके शेयर परचेज हो जाएंगे जिसे आप आर्डर सेक्शन में देख सकते हैं।



5 paisa पर शेयर कैसे खरीदें
और आपने 5paisa कैपिटल पर अपना ईमेल अकाउंट खुलवाया है तो इसमें भी सर खरीदना आसान है इसके लिए सबसे पहले वही आपका अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है इसके बाद कुछ इस तरह भी डिस्प्ले आपको अपने मोबाइल एप्लीकेशन में दिखाई देगी इसके बाद आपको ट्रेडिंग सेक्शन पर क्लिक करना है सर्च में उस कंपनी का नाम लिखना है जिसके सर खरीदना चाहते हैं और आप टाटा मोटर कैसे खरीदना चाहते हैं तो आपको टाटा मोटर इंग्लिश में लिखना है सर्च पर क्लिक कर देना है सर्च के बाद जो रिजल्ट खुल कर आते हैं उसमें जो पहला वाला होता है वही होती है यानी कि शेर होता है उसके नीचे भी कई सारे टाटा मोटर नाम से ही होते हैं फ्यूचर ऑप्शन के लिए होते हैं हम आपको बाद में बताएंगे इसलिए आप को सबसे पहला वाला जिसमें लिखा हो उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपको
जेरोधा पर share kaise kaise kharide
ZERODHA भी लीडिंग स्टॉक ब्रोकर है अगर आपने ज़ेरोधा पर अपना डिमैट अकाउंट खुलवाया है और आपको पता नहीं है कि जीरोधा पर शेयर कैसे खरीदे जाते हैं तो चलिए जानते हैं बहुत ही आसान है सबसे पहले अपनी ज़ेरोधा एप्लीकेशन में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है यह यूजर आईडी और पासवर्ड आपको आपकी ईमेल आईडी पर प्राप्त होती है
अब जब आप ज़ेरोधा एप्लीकेशन में लॉग इन कर लेंगे तो कुछ इस तरह का होम पेज दिखाई देगा इसके बाद SHEARCH में उस सर्च का नाम डालकर सर्च करना है जिसको खरीदना है जैसे कि आपको अडानी पावर के शेयर खरीदने हैं तो इंग्लिश में लिखना ADANI POWER जब वह आ जाए तो उस पर क्लिक करना है QUANTITY डालना है जितनी आप खरीदना चाहते है मार्केट रेट लगाना है buy बटन पर क्लिक कर देना है इतना करते ही शेयर खरीद जाता है फ़िलहाल यह ख़रीदा हुआ शेयर order सेक्शन में दिखेगा 1 दिन बाद आपके पोर्टफोलियो में दिखने लगेगा
share market ko kaise samjhe in hindi
दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी share kaise kharide कैसी लगी क्या अब भी आपको शेयर खरीदने में कोई समस्या आ रही है? अगर हा तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
यह भी पढ़ें- बिटकॉइन क्या है इसे कैसे खरीदें
- How age is Calculated Full Tutorial With Examples - September 9, 2023
- Zumba Caption Make Your Instagram photos & Reels Engage - August 1, 2023
- While We Watched Ravish Kumar Movie Watch Here - August 1, 2023