Share Market Book in Hindi Must Read

ज्यादातर लोग शेयर बाजार में निवेश करने से डरते है उन्हें एसा लगता है की स्टॉक मार्केट एक जुआ है जहाँ पैसा डूब जाता है परन्तु येसा नहीं है डर की असली वजह है जानकारी न होना या फिर आधी अधूरी जानकारी होना. वैसे भी आपने सुना ही होगा की अधूरा ज्ञान व्यक्ति को डूबा देता है इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग में भी यह 100 टका सच होती है क्योंकि बिना सोचे समझे कोई सा भी शेयर खरीद लेना इन्वेस्टिंग नहीं होती है. पूरी दुनिया में एक भी इन्वेस्टर येसा नहीं है जो की किताबे नहीं पढता है. इसलिए अगर आप सच में एक इन्वेस्टर बनना चाह रहे है और शेयर बाजार से पैसा कमाने छह रहे है तब आपको स्टॉक मार्केट को समझना होगा इन्वेस्टिंग को सीखना पड़ेगा. यह ब्लॉग पोस्ट आपको बताएगी बेहतरीन share market book in hindi जिन्हें पढ़कर आप आसानी से वैल्यू इन्वेस्टिंग सीख सकेंगे।

सीखने के 3 सिद्धांत होते है जिनमें से पढ़ कर सीखने का तरीका युवा अवस्था में सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है। क्योंकि सीखने के लिए चाहिए होता हैrket एकाग्र मन जो सबसे ज्यादा पढ़ते समय ही होता है जब हम सब कुछ भूल कर किताब में खो जाते है. वैसे तो स्टॉक मार्केट पर कई सारी किताबें हिंदी इंग्लिश और अन्य भाषाओ में लिखी गई है परंतु इनमे से कुछ बहुत ज्यादा popular हुई है जिन्हें बाद में एक से अधिक भाषाओ में भी ट्रांसलेट किया गया।

चलिए देखते है book for stock market in hindi जिनसे बहुत ही आसानी से शेयर बाजार को न केवल समझा और सीखा जा सकता है बल्कि इन्वेस्टिंग के जरिए अच्छा पैसा भी बनाना संभव हो जाएगा।

best share market book in hindi

books आपको कुछ भी सिखा सकती है तो अगर आप एक इंवेस्टर बनने की सोच रहे है तब उसके लिए femous stock market books आपके बहुत काम आयेगी और एक इन्वेस्टर बनने में आपकी सहायता करेंगी यहाँ जिन लेखको की किताब आपको बताने जा रहा हु उन्होंने येसे ही किताब नहीं लिख दी इन्हें स्टॉक मार्किट का सालो का तजुर्बा है।

कई लेखक तो शेयर बाजार से करोडो रूपए कमा भी चुके है और उन्होंने यह कैसे किया यह किताब उसकी झलक है यकीन मानिये अगर स्टॉक मार्केट बुक्स में से कोई सी भी तीन किताबे भी पढ़ लेते है तो आपका पूरा डर निकल जायेगा साथ ही आप एक सफल इन्वेस्टर बन जायेंगे. और शेयर बाजार में कभी भी बड़ा पैसा नहीं गवायेंगे.

books about stock market in hindi

यह भी पढ़ें – शेयर कैसे खरीदे

बेहतरीन share market book in hindi list

  • शेयर मार्केट गाइड
  • The QGLP Checklist 25 Questions Frameworks
  • RAAMDEO AGRAWAL Ne stock Market Se 0 se 1400 Crore Kaise Kamaye 
  • शेयर बाजार के महानतम कारोबारी वॉरेन बफे {Warren Buffett: Lessons for Investors and Managers}
  • बफ़े और ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना
  • the inteligent investor
  • शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने
  • इंवेस्टोनॉमी
  • धन-सम्पति का मनोविज्ञान
  • टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
  • ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए
  • swing trading with technical analysis

best book on stock market india

हर देश स्टॉक मार्केट अलग परफॉर्म करता है क्योंकि प्रत्येक देश कि परिस्थिति और पॉलिसी अलग-अलग होती है। इसीलिए भारतीय शेयर बाजार को समझने के लिए ग्लोबल बुक जो की पूरी दुनिया में पढ़ी जाती है वह तो पढ़ना ही चाहिए इसके साथ में ही इंडियन ऑथर्स की बुक और उनके स्टॉक मार्केट एक्सपीरियंस का भी फायदा उठाना चाहिए। तो चलिए देखते है बेस्ट स्टॉक मार्केट बुक इन हिंदी कौन सी है।

1. रामदेव अग्रवाल ने स्टॉक मार्केट से 0 से 1400 करोड़ कैसे कमाए।

भले ही आप स्टॉक मार्केट में नए हो परंतु आपने रामदेव अग्रवाल का नाम तो जरूर सुना होगा। अगर नहीं जानते तो में बता दूं की रामदेव अग्रवाल मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस कंपनी के सीईओ है। भारतीय शेयर बाजार में इन्हे 25 वर्षो से अधिक का अनुभव है

जीरो से शुरुवात करके रामदेव अग्रवाल ने 1400 करोड़ से अधिक पैसा कमाया है जिसके ऊपर उन्होंने किताब लिखी है और उसमे अपना पर्सनल एक्सपेरिंस शेयर किया है। भारतीय शेयर बाजार कैसे काम करता है स्टॉक्स को कैसे चुनें। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ही सही पैसे बनाने का तरीका है यह उन्होंने अपनी इस किताब में बताया है।

amazon पर यह share market book in hindi बुक आपको बड़ी आसानी से मिल जायेगी जिसकी कीमत लगभग 180 रुपए है। इसका किंडल वर्जन भी अमेजन पर मौजूद है चाहे तो उसको भी पढ़ सकते है।

2. WARREN BUFFETT KE MANAGEMENT SOOTRA

पूरी दुनिया में वॉरेन बफे को कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है स्टॉक मार्केट के प्रति उनकी थॉट प्रोसेस इतनी अलग है लोग इनपर रिसर्च करते है कई वर्षो तक वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल रहे Warren Buffett ने कई बुक लिखी है जिनमे investing के फॉर्मूला बताए है।

स्टॉक मार्केट बुक की चर्चा हो और वॉरेन बफे का जिक्र न हो ऐसा संभव ही नहीं है यह बुक का हिंदी वर्जन है जिसे इसमें बताया गया है की कैसे उन्होंने लगातार शेयर बाजार से पैसे बनाए और कंपाउंडिंग के जरिए लाखो करोड़ की वेल्थ क्रिएट की।

यह बुक भी अमेजेन इंडिया पर मौजूद है जहा इसकी प्राइस लगभग रुपए है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कही से भी इसको खरीद कर जरूर पढ़ना चाहिए। वारेन बफे हर साल अपनी कंपनी workshire hathway के कर्मचारियों के लिए एक latterलिखते है जिसे दुनिया की कई यूनिवर्सिटी में पढाया जाता है इस किताब उनके दिए गए कथन का संग्रह है

3. स्टॉक मार्केट गाइड

वैसे तो स्टॉक मार्किट को गाइड करनेके लिए हजारो किताबे बाजार में मोजूद है परन्तु यह किताब बहुत ही सरल सुर स्पष्ट है सुधा श्रीमाली ने इस पुस्तक के द्वारा वित्तीय क्षेत्र के कठिन पहलुओं को स्पष्‍ट एवं सीधी-सरल भाषा में समझाया है। इस पुस्तक को को एक बिगनर को जरुर पढना चाहिए इसमें स्टॉक मार्किट में उपयोग की जाने बाली शब्दावली, कमोडिटी मार्किट, म्यूच्यूअल फंड्स और स्टॉक मार्किट कैसे कम करता है बड़ी ही सहज भाषा में लिखा गया है

अच्छा ब्रोकर कैसे चुना है, वो कौन कौन से करक है जो शेयर बाजार को प्रभावित करते है, स्टॉक मार्किट की बड़ी घटनाओ का जिक्र, एतिहासिक गिरावट, असेट अलोकेशन एवं निवेश के लोकप्रिय तरीकों की चर्चा भी लेखिका के द्वारा की गई है येसा नहीं है क इयह केवल उन लोगो के लिए है जो स्टॉक मार्किट में सुरु कर रहे है, एडवांस स्टॉक मार्किट की भी चर्चा इस किताब में है जो की professional स्टॉक इन्वेस्टर्स के काम आ सकती है

अमेज़न पर इस पुस्तक के चार वर्जन मौजद है जिसमे kindle, ऑडियो बुक, हार्डकवर और पेपर बेक शामिल है हार्ड कवर बुक की कीमत लगभग 350 रुपार है जबकि पेपरबैक180 में उपलब्ध है

4. बफ़े और ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना

आर्यमन डालमिया द्वारा लिखित यह पुस्तक स्टॉक मार्किट इन्वेस्टमेंट के उन मूलभूत सिधांतो की चर्चा वास्तविक उधाहरण सहित की गई है जो एक इन्वेस्टर्स को मालूम होना चाहिए स्टॉक मार्किट में वैज्ञानिक पद्धति को लेन बाले बेंजामिन ग्राहम के सिधांतो का प्रतिपादन करती है. इस किताब में बताया गया है की कैसे बेंजामिन के सिधांतो पर चलकर वारेन बुफे ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने का रास्ता तय किया

स्वतंत्र सोच, विस्तृत विश्लेषण, और अनुशासन से कैसे लगातार लाभ लिया जा सकता है आर्यमन डालमिया ने इस स्टॉक मार्किट बुक में हिंदी में बताया है स्टॉक मार्केट में जो सबसे बड़ी समस्या आती है वह है इमोशन को कण्ट्रोल करने की भावनाओ में बह आकार अक्सर हम गलती कर बैठते है. यह पुस्तक बताती है की कैसे की भावनाए कण्ट्रोल करना है

5. investonomy (इंवेस्टोनॉमी)

Femous youtuber और वैल्यू इंवेस्टर प्रांजल कामरा द्वारा लिखित investonomy उन लोगो को ध्यान में रख कर लिखी गई पुस्तक है जिन्हे स्टॉक मार्केट से डर लगता है। इन्वेस्टिंग से जुड़ी हर बात को इस बुक में बखूबी बताया गया है।

ज्यादातर स्टॉक मार्केट की बुक old era के मार्केट को दर्शाती है। जो आज की कंपनियों पर लागू नहीं होती investonomy बुक आज के जमाने के मार्केट के हिसाब से लिखी गई पुस्तक है जहा वैल्यूएशन के मायने ही अलग है। यह किताब one of the best share market book in hindi है

6. शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने

Loss स्टॉक मार्केट कि पहली सीढ़ी है कोई अगर ऐसा बोले की उसे कभी लॉस हुआ ही नहीं है तो यह प्रैक्टिकल नही लगता। परंतु कुछ टिप्स और लर्निंग्स है जिनके द्वारा लॉस को कम किया जा सकता है

यह बुक बताती है की लॉस कैसे काम करना है और लॉस करना ही भी है क्योंकि loss से कैपिटल काम हो जाती है जिससे रिटर्न की वैल्यू कम हो जाती है। धनवान बनने का सबसे अच्छा तरीका है लॉस को कम से कम रखा जाए वह इस किताब में बखूबी बताया गया है

7. The QGLP Checklist 25 Questions Frameworks

Raamdeo agarwal जी को यह किताब उनका 25 वर्षो का अनुभव है जिसमे 25 चेकलिस्ट पॉइंट बताए गए है। वह कहते है की समय अच्छी कंपनियों का दोस्त होता है और बुरी कंपनियों का दुश्मन। समय के साथ अच्छी कम्पनी की सेल प्रॉफिट, मार्केट कैपिटल सब बढ़ता जाता है और बुरी कंपनिया बंद हो जाती है।

वह कहते है 1995 के बाद पता नही कितनी ही कंपनिया लिस्ट हो चुकी है और स्टॉक मार्केट का 60% मार्केट कैप कुछ ही कंपनियों के पास है। इसलिए इस बुक के राइटर mr ramdeo ने बताया है की किस प्रकार किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हमे उसमे QGLP देखना चाहिए जहा Q = QULAITY, G = GROWTH, L = LONGIVITY, P = PRICE, detail इनको समझाया गया है।

8. the inteligent investor

यह किताब हिंदी में बुद्धिमान निवेशक नाम से आती है इन्वेस्टिंग के लिए बिकने बाली सभी किताबो में यह सबसे ज्यादा बिकने बाली किताब है।

यह बुक बताती है की वो कौन से कारक है जो एक इंटेलिजेंट इंवेस्टर के अंदर होने होते है वह किस प्रकार से सोचता है। बेंजामिन ग्राहम की इस बुक के ऊपर सैकड़ो किताबे लिखी गई इसे पढ़ कर लाखो लोगो को फायदा हुआ है

9. One up on the wall street (Hindi)

अमेरिका के सबसे सफल money मैनेजर के रूप में जाने बाले पीटर लिंच ने इस किताब में बताया है की किस प्रकार एक आम आदमी केवल उन चीजो से जो की उसे आती है उनका इस्तेमाल स्टॉक मार्किट में करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकता है pyter lynch कहते है की इंवेस्टमेंट की apportunity घर जगह है मॉल, मार्किट, advertisement, ढेरो कंपनियों पर हमारी नजर दिन में पड़ती है हम किसी भी उस कम्पनी जो हमारे ज्ञान से रिलेट करती हो उसमे निवेश कर सकते है

बड़ी ही सरलता से लिंच ने इंवेस्टमेंट की इस पुस्तक में बताया है की इंवेस्टमेंट बहुत ही आसान है लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके किस प्रकार 10 गुना रिटर्न बनाया जाता है पीटर लिंच की बुक One up on the wall street हिंदी और इंग्लिश दोनों बहसों में अमेज़न पर मौजूद है बहुत ही चर्चित पुस्तक है पूरी दुनिया में पढ़ी जाती है आपको भी एक बार जरुर पढना चाहिए.

10. Bharat Ke Warren Buffett Rakesh Jhunjhunwala (Hindi Edition)

राकेश झुनझुनवाला से आप सभी परिचित होंगे। ₹5000 से स्टॉक मार्केट में शुरुआत करके 45 हजार करोड़ का सफर भारतीय शेयर बाजार में तय किया। इन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है। इस पुस्तक के जरिए लेखक ने बताया है कि कैसे राकेश झुनझुनवाला ने यह मुकाम हासिल किया।

राकेश जी अक्सर लोगो को उनकी रणनीति के बारे में बताते रहते थे मीडिया को दिए विभिन्न इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट को लेकर जो भी कुछ महत्वपूर्ण बताया है वह भी इस पुस्तक में बताया गया है। इसके साथ ही लेखक द्वारा राकेश जी द्वारा जो तरीके स्टॉक मार्केट में लंबे समय तक टिके रहने के लिए बताए गए है उनका जिक्र भी किया है।

दोस्तों यह है share market book in hindi जिन्हें एक बार जरुर पढना चाहिए इनकी मदद से आपकी स्टॉक मार्किट से पैसा बनाने की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी आपको हमारी यह बेस्ट स्टॉक मार्किट बुक पोस्ट कैसी लगी इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते है

अगर आपने अभी तक डीमैट अकाउंट नही खुलवाया है तो upstox पर चल रहा है शानदार ऑफर जहां फिलहाल फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते है।

यह भी पढ़े – शेयर बाजार से जुडी वेबसाइट फॉर every beginner

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment