stocks for long term investment भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

शेयर बाजार लंबी अवधि में ऊपर जाता ही है तो अगर आप येसे स्टॉक्स में इनवेस्ट करेंगे जो की फंडामेंटली बहुत मजबूत है तथा कंपनी के पास लॉन्ग टर्म विजन है तो कंपनी रिटर्न बनाकर देगी ही। आज हम जानेंगे भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 के बारे। येसे स्टॉक्स जो फ्यूचर में अच्छी ग्रोथ दिखा सकते है।

परंतु इसके लिए हमे यह भी समझना होगा की अगले 8-10 सालो में निफ्टी 50 कहा पर होगी। सेंसेक्स इंडेक्स कहा पहुंच सकता है। इसके लिए हम स्टॉक्स मार्केट रेटिंग एजेंसी और ब्रोकरेज हाउस, firms की study क्या कहती है इसको समझते है।

साल 2022 की शुरुवात में ही मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के co-founder and CEO रामदेव अग्रवाल जी ने कहा था की अगले 10 साल में सेंसेक्स 200000 पॉइंट टच कर जायेगा।

इसका मतलब हुआ कि स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी 50 अभी जहा है वहा से 4 गुना हो जायेंगे। हालांकि यह प्रिडिक्शन है मगर ऐसा हुआ तो कई अच्छी कंपनिया है जिनके शेयर भविष्य में बहुत ग्रोथ दिखाएंगे।

भविष्य में किस सेक्टर में रहेगी मांग

रिटर्न हमेशा प्रोडक्ट की डिमांड के हिसाब से रेगुलेट होता है अगर किसी प्रोडक्ट की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है तो उस पर प्रॉफिट बनेगा तथा रिटर्न भी जेनरेट होगा। अगर प्रोडक्ट सेल ही न हो तो, न प्रॉफिट होगा न रिटर्न।

इसलिए हमे सबसे पहले उन इंडस्ट्री को चुनना है जिनमे फ्यूचर ग्रोथ देखने को मिल सकती है। या मिलेगी ही।

power सेक्टर की मांग तो हमेशा से ही रही है है परंतु आने बाली समय में रिन्यूअल एनर्जी को मांग आपको बहुत ज्यादा होने बाली है। इसके पीछे कई कारण है जैसे की govt. policies, low polution, electric vehicle, etc.

रिन्यूअल एनर्जी (पावर सेक्टर)

आप सभी लोग इतना तो जानते ही होंगे चारों ओर green energy, renewable energy का शोर है इंटरनेशनल लेवल पर इसको अपनाया जा रहा है हाल ही में 70 से ज्यादा देश जिसमे सबसे अधिक polution पैदा करने वाला देश चीन  भी शामिल है ने एक alliance बनाया है जिसमे 2050 तक net zero carbon emission का लक्ष्य रखा है देश इसी पर फोकस कर रहा है पूरी तरफ ग्रीन एनर्जी को अपना लिया जाए और इसका असर दिखने भी लगा है

ग्रीन एनर्जी समय की मांग है क्योंकि सभी पारंपरिक उर्जा स्रोत जिसमे मुख्यता कोयला, ऑइल पेट्रोल शामिल है समाप्ति की कगार पर है जिस वजह से बहुत महंगे हो चुके है साथ ही इनसे बहुत बड़ी मात्र में कार्बन का उत्सर्जन होता है जो की देश दुनिया के स्वास्थ्य लिए बहुत ही घातक है

इन्ही सब कारणों के चलते ग्रीन एनर्जी क्लीन एनर्जी को अपनाया जा रहा है न केवल भारत में बल्की संपूर्ण विश्व में बड़े इन्वेस्टर्स और businessman ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में paisa लगा रहा है उस पर काम कर रहे है व्हीकल कंपनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में लगी हुई है

आने बाले कुछ वर्षो में ग्रीन एनर्जी की डिमांड बहुत बढ़ने बलि है जिसके चलते इससे जुडी कंपनिया एवं शेयरों के दाम असमान ओ छू लेने बाले होने अभी से इस सेक्टर में इन्वेस्ट करना उचित होगा

Pharma Sector

21वीं सदी के दुसरे दशक में लोग बहुत ज्यादा हेल्थ conscious हो गए है us पर भी कोरोना जैसी बीमारी ने लोगो को सचेत कर दिया अब पहले दुनिया के दुसरे देशो में तो लोग हेल्थ के प्रति जागरूक थे परन्तु अब भारत में भी लोग जागरूक होने लगे है यही कारन है की छोटे शहरो में भी आपको 10 -15  घर में  से किसी एक घर में sugar, blood pressure, चेक करने बाली मशीन मिल जाएगी आने बाले कुछ सालो में यह मशीन हर घर में पहुच जाएगी और जरुरी भी है

इसका रिजल्ट यह होगा की फार्म equipment की मांग बढेगी, इनका प्रोडक्शन बढेगा लोग समय पर इलाज मेडिसिन लेने लगेंगे यह सेक्टर आपकी नजर में होना चाहिए

Insurance Sector

इंश्योरेंस भारत में बहुत ही ज्यादा under penitrate सेक्टर है अन्य विकसित देशों से तुलना करे तो इसमें 30-40 % growth होना बाकी है।

इंश्योरेंस के अंदर पर्टिकुलर हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस बहुत बहुत ही अंडर पेनिट्रेट है। लोग अब धीरे धीरे अवेयर हो रहे है इसका सीधा सा असर corona के बाद देखा गया है हेल्थ insurance को इंपोर्टेंस देने लगे है।

ऑर्गेनाइज्ड रीटेल सेक्टर

organised retail sector से आशय है येसे किराना और जनरल स्टोर जो की बड़े बिजनेस ग्रूप्स द्वारा चलाई जाती है जैसे की jio mart, डी-मार्ट, अमेजॉन, इत्यादि।

हाल ही में इस सेक्टर में कई प्लेयर आ चुके जो की un organised retail sector का मार्केट शेयर कम करके ऑर्गेनाइज्ड कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सेक्टर में 10 से 12 परसेंट की ग्रोथ होना बाकी है फिलहाल यह दबा हुआ है

IT Sector

फ्यूचर टेक्नोलॉजी का होगा यह तो सभी जानते ही है। technology इतनी तेज़ी से बदल रही है की लोग एक तकनीक को सीख nhi पाते तब तक दूसरी आ जाती है।

ARTIFICIAL INTELLIGENCE, ROBOTICS, CLOUD  STORAGE इससे जुड़ी हुई कंपनियों में ग्रोथ होना है, तथा कई न्यू कम्पनी भी पैदा होगी। जिनका अभी नाम भी नही हैं। इसलिए इस सेक्टर पर नजर बनाकर रखना है।

Construction

भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से मजबूत हो रही है इसमें काफी योगदान हाईवेज, बड़ी बड़ी इमारतें, बिल्डिंग्स, एयरपोर्ट, sea ports, yards, का है, भारत अपने पैर पसार रहा है बहुत जल्द इंडिया विकसित देशों की श्रेणी में आने लगेगा। कंस्ट्रक्शन का isme अहम रोल होने बाला है।

cement stocks, steel stocks, construction companies आपकी रडार पर होनी चाहिए।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

आने वाले 10 सालो में स्टॉक मार्केट 2 से 3 गुना तक बढ़ सकता एसे में अगर आप अच्छे स्टॉक्स में निवेश करते है तो रिटर्न भी अच्छा देखने को मिलेगा। कई स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स है जो की 5- 6 गुना  तक हो सकते है।

अगर आपका विजन लॉन्ग टर्म का है तो यह समय, इन्वेस्टिंग के उद्देश्य से बहुत अच्छा है क्योंकि मार्केट ने हाल ही एक बड़ा करेक्शन दिखाया है तो जल्द ही मार्केट ऊपर भागते हुए नजर आ सकता है। आप अगले 10 साल या उससे भी अधिक समय के लिए निवेश कर सकते है।

आइए जानते उन स्टॉक्स के बारे में जो अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते है।

भविष्य में किस सेक्टर की मांग ज्यादा रहने बाली है हमे यह भी समझना पड़ेगा। हर सेक्टर रिटर्न देगा ऐसा नही कहा जा सकता। पर कुछ एरिया है जिनमे पोटेंशियल बहुत है।

1. ASIAN PAINTS

PE- 90.7

PB – 22.47

ROE – 28.34

ROCE – 38.55%

asian paint एक बहुत ही शानदार स्टॉक है जो की always बड़े निवेशकों को watchlist में होता है पोर्टफोलियो में होता है।

इसके बड़ने के पीछे वजह है मार्केट शेयर, इनोवेशन, और construction industry. भारत में टियर 2 और टियर 3 सिटी में हाउस बिल्डिंग का काम बहुत जोरो शोरो पर है। हर व्यक्ति अपने सपनो का घर बनाने में लगा है और आपका पता ही होगा लगभग हर घर एशियन पेंट से ही पेंट होता है।

अगर प्रिवियस चार्ट को देखा जाए तो यह वो स्टॉक है जिसने कंसिस्टेंट रिटर्न बना कर दिया है।

यह एशियन पेंट का मंथली चार्ट है इसमें clearly देख सकते है की 2009 में स्टॉक price 700 रुपए थी 2013 तक यह 5000 का हो गया उसके बाद स्टॉक split हुआ जिसके बाद फिर से 4400 का हाई बना चुका है। यह शानदार रिटर्न की श्रेणी में आता है।

2. ULTRATECH CEMENT

open demat account

आदित्या बिरला ग्रुप की कंपनी ULTRATECH मेरा favorite stock. बेहतरीन फंडामेंटल बाला stock इस को अपने पोर्टफोलियो में जरुर रखे अवधि के निवेश

3. SBI LIFE

PE – 83.96

PB – 11.04

ROE – 15.26%

ROCE – 16.26%

आने वाले वर्षो में इन्सुरांस की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ने बाली है SBI के पास पहले से ही एक बहुत बड़ा कस्टमर बेस है जिसे वह इन्सुरांस सेल कर सकती है इसलिए यह कंपनी काम की है

4. HDFC AMC

PE- 33.11

PB – 7.81

ROE – 30.18 %

ROCE – 39.93%

5. BAJAJ FINSERV

Bajaj finserv stock के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे चलने के मामले में यह स्टॉक शानदार है बजाज ग्रुप के इस स्टॉक ने कभी भी निवेशकों को निराश नही किया है।

PE – 393.92

PB – 59.05

ROE – 4.87 %

ROCE – 6.68%

अगर लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश करते है तो यह 4 गुना तक रिटर्न देने की क्षमता रखता है कंपनी के फंडामेंटल शानदार है।

6. KOTAK BANK

PE- 41.22

PB – 5.01

CASA – 60.45

ROCE – 12.26%

Portfolio बनाते समय डायवर्सिफिकेशन का ध्यान हमेशा रखना चाहिए यही कारण है एक स्टॉक आपको बैंकिंग सेक्टर का चुनना चाहिए। ऐसा अनुमान है कि कोटक बैंक 10 साल में अपने कस्टमर की संख्या 3 गुना कर लेगा। अन्य पैमाने भी देखे तो बैंकिंग में सबसे ज्यादा NPA देखा जाता है। कोटक बैंक का NPA सबसे कम है साथ ही बैंक के एमडी ने भी कहा है की अगले वित्तीय वर्ष में एनपीए कम हो जाएगा

7. CDSL

PE 44.56

PB – 13.27

ROE – 25.56 %

ROCE – 32.96%

पिछले 20 साल में जितने डीमैट अकाउंट खुले थे। corona के बाद उससे अधिक नए डीमैट अकाउंट 2 साल में खुल चुके है। भारत में सिर्फ 2 ही डिपोजिटरी है जो डीमैट अकाउंट खोलती है NSDL तथा CDSL.

NSDL stock Market में रजिस्टर्ड नही है तो एसे में CDSL का स्टॉक बचता है इस कम्पनी का ROCE 32.96% है मतलब की सीडीएसएल को 32% एनुअल प्रॉफिट है।

फिलहाल भारत में 10 करोड़ डीमैट अकाउंट है आने वाले समय में इनकी संख्या 3x हो जाएगी यानी की कंपनी को मोटा मुनाफा हो सकता है तो एसे में शेयर का भागना लगभग तय है।

8. Devyani International

PE 93.45

PB – 23.51

ROE (-43.07 %)

ROCE – 11.17%

Devyani international एक new age तथा new generation company है पिछले साल 2021 में ही कंपनी का ipo आया था। IPO listing में तो कंपनी ने पैसा बना कर दिया ही था परंतु उसके बाद भी कंपनी का स्टॉक प्राइस लगभग 2 गुना हो चुका है। अगर आपको नहीं पता तो बता दू की यह कंपनी भारत में yum कंपनी की franchise लिए है तथा quick service restaurants चैन चलाती है जिसके अन्दर Pizza Hut, Coasta, Coffee and KFC जैसे ब्रांड्स आते है

9. TITAN

PE – 75.2

PB – 21.54

ROE – 12.20 %

ROCE – 13.72%

बहुत से नए निवेशकों को लगता है की titan का बिजनेस घड़ियां बेचने का है परंतु टाइटन घड़ियों तक सीमित नही है ज्वेलरी में इनका बहुत बड़ा मार्केट शेयर है। राकेश झुनझुनवाला titan ka stock तब से hold किए थे जब यह 2 रुपए का था यानी की यह सैकड़ो गुना का रिटर्न बना कर दे चुका है

titan के और भी कई सारे ब्रांड्स है जिनके जरिये वह paisa कमाती है जैसे की – Fastrack, Sonata, Zoop, OctaneXylys Helios, Titan Raga, Favre-Leuba, Nebula SF, Tanishq, Mia Zoya,  CaratLane,  Titan EyePlus

SKINN titan का नया बिज़नेस है जिसमे वह फ्रेगरेंस प्रोडक्ट पर काम करते है

10. KPR MILs

PE- 26.11

PB – 7.37

ROE – 25.36 %

ROCE – 28.78%

kpr mil textile सेक्टर की कोमप्न्य है जिसका की Yarn, Fabrics, Garments and White Crystal Sugar diversified बिज़नेस है कंपनी पिछले पिछले 3 साल में कंपनी ने 24% का प्रॉफिट ग्रोथ दिखाया है

इन सब के आलावा भी नीछे दिए गए स्टॉक्स पर नजर रख सकते है यह सब भी बेहतरीन स्टॉक्स है सही price पर accumulate करें

TATA MOTORS, Tata elexi, Mahindra & Mahindra, l and t, bharat forge, affle india, tata communications coromondaldal international, divis lab

यह वो स्टॉक है जो की सन 2030 भविष्य में बढ़ सकते है तो अगर आप भी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 की तलाश में थे तब इनमे से अपनी पसंद के स्टॉक चुन कर इन्वेस्ट कर सकते है इन्वेस्ट करने से पहले अपने FINANCIAL ADVISORE की सलाह जरुर लें.

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment