फ़ूड डिलीवरी कंपनी swiggy ने हाल ही में अपना पेआउट स्ट्रक्चर बदला है जिसके कारन उसके एम्प्लोयी हड़ताल पर चले गए है जाने क्या है मामला साथ ही अगर आप delivery boy job करना चाहते है तो यह भी बताएँगे की Swiggy delivery boy job कैसे मिलेगी.
भारत में covid-19 के दोरान जब lockdown की घोषणा की गई तब लोगो ने सोचा नही था की क्या होने बाला है पर जैसे-जैसे lockdown के दिन सुरु हुए लोग समझ गए की यह उनकी जीवन में तबाही लाने बाला है क्यंकि लोगो की नौकरिया जाने लगी थी और बेरोजगारी बढ़ने लगी थी
कुछ ही दिनो मे पूरा जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया लोगो की नौकरिया छुट गई लाखों लोग बेरोजगार हो गए जुलाई से अगस्त 2020 तिमाही में जब cmii (center for monitoring indian economy) ने आकडे जारी किये तो गवर्मेंट भी ही हेरान हो गई जुलाई से अगस्त 2020 में बेरोजगारी दर 15.8% थी जो की बहुत ज्यादा होती है। अगर आपके पास भी फ़िलहाल कोई job नहीं है Swiggy food delivery boy job करना छह रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है
स्विगी क्या है (swiggy)
अगर आपको पता नहीं है तो में बता दूँ की swiggy food delivery कंपनी है जो की लोगो को होटल restaurant से उनके घर पर food delivered करती है यह नए ज़माने का बिज़नस है जिसमे कंपनी का एक मोबाइल एप्केलीकेशन होता है जिसपर होटल restrarent बालो को तथा कस्टमर को एक साथ लाया जाता है जो भी सेलर अपना food बेचना चाहता है वह अपनी साडी dices को अप्प्लिकतिओन्पर लिस्ट कर देता है कस्टमर मोबाइल से ही यह चुनता है की किस restrarent से क्या मांगना है और आर्डर कर देता है
Swiggy delivery boy आर्डर को व्यक्ति की लोकेशन पर कुछ ही समय में होटल से उठाकर कर के डेलिवर्ड कर देते है. basically swiggy का commission बिज़नेस जो की होटल और restaurant बालो से उनका food सेल करबाने के बदलने मिलता है
Swiggy delivery boy job
यह बहुत सही समय है जब आप Swiggy delivery boy job के लिए सर्च कर रहे है क्योंकि स्विग्गी अब बहुत ही बड़ी कंपनी बन चुकी है तथा भारत के कई शहरो में अपनी सर्विस देती है. अगर वैल्यूएशन के हिसाब से बात करें तो स्विग्गी $10 बिलियन की कंपनी हो चुकी है
इसके बावजूद भी लगातार नए लोग स्विग्गी से जुड़ते जा रहे है जिसके लिए स्विग्गी के पास अभी भी पर्याप्त man power नही है जिसके की वह तुरंत स्विग्गी फ़ूड को डिलीवर कर सके
इसी बात को समझते हुए Swiggy लगातार food delivery करने के लिए jobs निकाल रही है और नए नए लडको की भर्ती कर रही है यदि आप भी स्विगी में delivery boy job करना चाहते है तो चलिए जानते है की उसके लिए क्या qualification की आवश्यकता होती है। स्विगी डिलीवरी बॉय सैलरी कितनी है
कई लोगो का सवाल होताहै की पेट्रोल कौन देता है तो swiggy में आपको पेट्रोल खुद से ही डलवानी पड़ती है कंपनी इसके पैसे नहीं देती आप चाहे तो ई-बाइक या ई-स्कूटर भी उपयोग कर सकते है इससे आपके पेट्रोल के पैसे बच पाएंगे
Swiggy delivery boy job qualification
अगर स्विगी डिलीवरी बॉय जॉब करना चाहते है तो उसके लिए निम्न लिखित योग्यता आपके पास होनी चाहिए
- भारत का निवाशी होना चाहिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिये
- 18 वर्ष से अधिक की आयु होनी चाहिए
- अंग्रेजी की बेसिक समझ होनी चाहिए
- क्षेत्रीय भाषा आनी चाहिए
- आपके पास bike होनी चाहिए जिसका insurance हो
- एवं आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए
जो भी व्यक्ति इन सभी योग्यताओ को पूरा करता है वह स्विग्गी डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकता है योग्यता तो जान ली पर अब आप सोच रहें होंगे की जॉब मिलेगी कैसे? चिंता मत कीजिये वह भी में आपको बताऊंगा पहले हम सैलरी को जान लेते है
स्विगी डिलीवरी बॉय सैलरी
जबकि संपूर्ण योग्यता जो कि swiggy में डिलीवरी बॉय की जॉब करने के लिए चाहिए वह आपके पास है और आप जॉब करना चाहते है तो आपको इस नोकरी में मिलने बाली सैलरी की भी जानकारी होनी चाहिए तो चलिए जानते है किस प्रकार से और कितनी सैलरी आपको मिलेगी।
नॉर्मली एक swiggy delivery boy टियर 2 और टियर 3 शहरो में महीने में 12000 हजार रूपए कमा लेते जबकि टियर 1 सिटी में यह कमी थोड़ी ज्यादा 15000 से 18000 तक हो जाती है जो की इस पर डिपेंड करता है की आपने कितने आर्डर डिलीवर किये है प्रत्येक आर्डर का base price रहता है जो की लगभग 20 रूपए आर्डर का होता है । इसके आलावा order ready time pay 1 रुपए/ मिनट मिलता है। जैसे की होटल बाला food तैयार करने में देरी कर रहा है और आप वेट कर रहे है तो उसका अलग से मिलता है
अलग-अलग फेस्टिवल पर कई प्रकार के ऑफर अपने डिलीवरी पार्टनर बॉय के लिए लेकर आती रहती है जोकि swiggy weekend offer नाम से आते हैं इसमें कई प्रकार के इंसेंटिव होते हैं
अगर आप पार्ट टाइम के लिए ज्वाइन करते हैं तो उसकी टाइमिंग शाम को 6:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक है वही फुल टाइम में यह 24 घंटे होती है जिसमें आपको प्रत्येक दिन कम से कम 8 घंटे लॉगइन रहना होता है हफ्ते में 60 घंटे app में लॉगिन रहना है ऑर्डर pick करने के लिए।
हाल ही में swiggy ने अपने delivery boy को पेमेंट करने का तरीका बदल दिया है जिससे की बंगलौर में उनके delivery boy हड़ताल पर चले गए है delivery boy का कहना है की नए पेमेंट स्ट्रक्चर से अब उन्हें ज्यादा टाइम लगभग 12 घंटे काम करना पड़ेगा तथा पहले जितनी कमाई भी नहीं हो पायेगी.
वही swiggy का कहना है की यह delivery boy करे हित में है इससे वह ज्यादा पैसा कमा पाएंगे बारह्हाल यह तो temporary है हो सकता है फिर से पुराना पैटर्न लागू हो जाये तो आइये जानते है की Swiggy delivery boy job कैसे मिलेगी
swiggy delivery boy job कैसे मिलेगी
ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आप स्विग्गी डेलिवरी बॉय के लिए आपली कर सकते है आपके शहरमे जो खली है अथवा नहीं इसके लिए गूगल पर सर्च कर सकते है यहाँ नीचे कुछ तरीके बता रहा हु जिन्हें आप try कर सकते है हो सकता है की इससे आपको job मिल जाए
apply online swiggy delivery boy job
जब आप स्विग्गी की वेबसाइट पर विजिट करेंगे तब उसमे एक swiggy carrier नाम से आप्शन मिलेगा स्विग्गी की वेबसाइट पर यह सबसे नीचे आखरी में होता है उस पर आपको क्लिक करना है
इसमें आपको स्विग्गी से जुडी सभी vacancy के बारे में जानकारी मिल जाएगी एवं स्विग्गी में जो व्यक्ति भर्ती करता है उसका ईमेल मिल जायेगा आप डायरेक्ट मेल करके भी जानकारी ले सकते है
स्विग्गी एरिया मैनेजर से करें संपर्क
लगभग हर एक एरिया में swiggy area manager बनाया है जो की उस एरिया से सम्बंधित सभी प्रकरण देखता है और swiggy delivery boy job भी उसी के अंडर में आती है यदि उस एरिया में लडको की आवश्यकता है food delivery के लिए तब वह जॉब्स निकालता है
इसलिए सबसे पहले आप अपने एरिया का स्विग्गी ऑफिस पता कीजिये एवं मेनेजर से संपर्क कीजिये स्विग्गी area incharge डायरेक्ट आपको डिलीवरी बॉय की जॉब दे सकता है
how to contact swiggy area manager
आपके शहर में स्विग्गी का ऑफिस कहा पर स्थित है यदि आपको यह जानकारी नही है तो कोई बात नही हम आपको बताएंगे कि जानकारी कैसे जुटानी है।
गूगल पर सर्च करें। जब आप गूगल पर टाइप करेंगे ” स्विग्गी मैनेजर प्लस शहर का नाम” तो संभवतः आपको नाम और नंबर मिल जाये
swiggy delivery boy से ले जानकारी
जब कोई swiggy delivery boy आपको नजर आए तो उससे इस बारे में जानकारी ले सकते है। क्यंकि सभी शहरो में थोड़े से नियम अलग होते है और सैलरी भी तो जब आप किसी लड़के को जो की swiggy में delivery boy है पूछेंगे की आपको जॉब कैसे मिली, मुझे भी swiggy delivery boy बनना है कहाँ पर कांटेक्ट करू। क्या तुम मुझे swiggy delivery boy की job दिला सकते है तो संभवता वह आपकी मदद कर सकता है।
स्विग्गी डिलीवरी बॉय जॉब की नोकरी जॉइन करने के लिए देने पड़ते है 500 से 1500 रुपये तक
कई शहरो में सुरवात में कुछ पैसे जमा करने पड़ते है जिसके बदले व आपको food delivery करने के लिए एक बॉक्स तथा 2 टी शर्ट्स देते है चूंकि अब आप पूरी प्रक्रिया समझ चुके है तो मुझे लगता है कि अब आपको देर नही करनी चाहिए। आज ही swiggy office पहुँचे और delivery boy की नोकरी जॉइन करें।
दोस्तों आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताये जिससे हम और अच्छी अच्छी जानकारी आपको पंहुचा सके
- 5Paisa Promo Code 2023 Get 600 in Your Wallet - April 15, 2023
- Most Handsome Man in The World! Updated List - February 23, 2023
- Best Captions for Traditional Look - February 12, 2023