tata penny stocks list. क्या आपको टाटा ग्रुप पैनी स्टॉक्स खरीदना चाहिए?

देश का सबसे विश्वसनीय और जाना माना टाटा ग्रुप में कई कंपनिया है जिनके स्टॉक्स LOW PRICE पर ट्रेड करते है इतना तो आप सभी जानते ही होंगे की येसे स्टॉक्स को पैनी स्टॉक्स कहा जाता है। आज हम इन्ही tata penny stocks list के बारे में चर्चा करेंगे।

tata group जिसमे टाटा की बड़ी-बड़ी कंपनिया शामिल है जैसे कि tata motors, tata power, tata consumer, tcs, tata steel, जैसे स्टॉक्स शामिल है लगभग हर इन्वेस्टर के पोर्टफोलियो में देखने को मिल जायेगा। क्योंकि इन्होंने साल दर साल इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न बना कर दिया है।

पर क्या आपको पता है की टाटा ग्रुप की कुछ अन्य कंपनिया भी है जो NSE एवं BSE में लिस्टेड है फिलहाल यह penny stocks है पर बहुत जल्द इनके शेयर प्राइस अच्छा रिटर्न दे सकते है अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो आपको इन स्टॉक्स के बारे में जानकारी होना जरूरी है चलिए जानते है tata group penny stocks के बारे में।

tata group penny stocks क्या है

पेनी स्टॉक्स वह स्टॉक्स होते है जिनका शेयर price बहुत कम होता है तथा इन्वेस्टर्स इन शेयर में ज्यादा रूचि नहीं दिखाते क्यंकि इन कंपनियों का मार्केट कैपिटल कम होता है जिसके कारन इनको MANIPULATED करना आसान होता है कम ट्रेड होने के चलते इनमे लिक्विडिटी भी कम होती है

एक अच्छे इन्वेस्टर्स को पैनी स्टॉक्स से बचना चाहिए और क्वालिटी स्टॉक्स में paisa लगाना चाहिए वहा पर समय जरुर लगता है पर कंपनी रिटर्न देगी इसके ज्यादा चांस होते है परन्तु जब tata group penny stocks की बात आती है तो इन्वेस्टर्स इनको अलग नजरिये से देखता है इसके पीछे टाटा का नाम और कंपनियों का मार्केट कैप है

TATA की बात करे तो यह अन्तराष्ट्रीय लेवल पर ख्याति प्राप्त ग्रुप है जिसकी कंपनियों का बिज़नेस देश विदेश में फैला हुआ है मोस्टली TATA GROUPS KE STOCKS HIGH PRICE पर ट्रेड करते है परन्तु कुछ कम्पनीज है जिनके स्टॉक्स आपको अभी भी कम price पर मिल जायेंगे

बड़े निवेशक जहां titan, tcs, tata chemical और tata motor, जैसे स्टॉक्स में निवेश करते है तो वही छोटे निवेशको के बीच में tata group penny stocks बहुत अधिक चर्चा में रहते है।

टाटा के स्वामित्त बाली कई कंपनिया है फिलहाल जिनके शेयर के दाम कम है जिसके चलते इन कंपनियों के शेयर penny stocks कि कैटेगरी में आते है परंतु यह पैनी स्टॉक्स निवेशकों को बड़ा रिटर्न देने का पोटेंशियल रखते है। तो चलिए देखते है कि tata penny stocks list में कौन कौन से स्टॉक्स शामिल है

tata penny stocks list

tata group की येसी कम्पनीज जिनके शेयर low price पर ट्रेड करते है और पैनी स्टॉक्स है नीचे सूचि में दिए गए है

  • TTML
  • ASAL (automotive stamping &assemblies ltd)
  • Artson Engineering Ltd
  • Tata Power
  • Tata coffee
  • Tayo Rolls

Read this also :- राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो

2021 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स

स्टॉक मार्केट बेसिक

tata penny stocks 2022

1. TTML (टीटीएमएल)

ttml जिसका पूरा नाम Tata teleservices Maharashtra limited है यह टाटा टेली सर्विसेज की subsidari कंपनी है तथा टाटा ग्रुप का हिसा है टाटा teleservice के बारे में तो सभी जानते है पहले यह cdma फिक्स्ड लाइन सर्विस पुरे भारत में देती थी बाद में जापानी कंपनी डोकोमो ने इसका अधिग्रहण कर लिया और

टीटीएमएल टेलिकॉम से जुडी कई प्रकार की सर्विस महाराष्ट्र और गोवा में देती है जिनमे fixed wireless phones (FWP), मोबाइल, पब्लिक टेलीफोन बूथ एवं wireline services शामिल है वही इसकी अन्य सर्विस जैसे broadband data network, leased lines, DSL, Wi-Fi, Ethernet, Managed Gateway services & Web Conferencing services में यह चौथे नंबर पर आती है

NSE पर यह TTML नाम से registered है जिसका शेयर price फ़िलहाल 110 रूपए के आसपास है

2. Automotive Stamping & Assemblies Ltd.

ASAL tata group की सब्सिडरीज है जो की हार्डवेयर पार्ट्स बनाती है। जिनमे seet metal stamping, welded assemblies, इसके साथ ही कमर्शियल एवं पैसेंजर व्हीकल के लिए मॉड्यूल बनाने का काम करती है।

साधारणता कंपनी सभी ऑटो मोबाइल कंपनियों के लिए काम करती है पर इसका मैन कस्टमर टाटा मोटर्स ही है। टाटा मोटर्स से कंपनी को 95% रेवेन्यू आता है।

अगर आप कंपनी की वेबसाइट पर जायेंगे तो इसके बार में और अधिक जानकारी जुटा सकते है।

Asal (tata group subsidiary) के अन्य प्रोडक्ट की बात करे तो उसमे body in white structure, skin panels, fuel tankes, rear twist beam, oil sumps suspension आते है।

दो मुख्य प्लांट जिसमे एक पुणे महाराष्ट्र में है तथा दूसरा पंतनगर उत्तराखंड में जहां से कंपनी असेंबली लाइन चलाती है। इसके अन्य कस्टमर में fiat, Piaggio, ashok Leyland शामिल है

3. Artson Engineering Ltd

artson engineering ltd. tata group की subsidiaries है जिसकी स्थापना 1978 में हुई थी हेदराबाद बेस्ड यह कंपनी Engineering, Manufacturing and Construction (EMC) के क्षेत्र में काम करती है कोमप्न्य की सर्विस और प्रोडक्ट की बात करे तो इसके बिज़नेस की विस्तृत रेंज है जिसमे Pressure Equipment Manufacturing, पेट्रोकेमिकल, पॉवर, Metallurgy Industry, Industrial Piping, शिप कंस्ट्रक्शन एवं maintenance, अलग अलग प्रकार के इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर का निर्माण करती है

2007 में कंपनी के 75% शेयर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा खरीद लिए गए और यह tata project limited की subsidiaries बन गई nse पर यह ARTSONENGG नाम से रजिस्टर है स्टॉक price की बात करें तो फ़िलहाल यह 100 रूपए के आस पास है

4. Tata Power

tata power से तो लगभग सभी स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स परचित है अभी हाल ही में इसके द्वारा 3 गुना रिटर्न दिया गया जनवरी 2021 में स्टॉक 80 रूपए के आस पास ट्रेड करता था और अप्रैल 2022 तक यह 290 तक पहुच पहुच गया. फ़िलहाल थोडा करेक्ट हुआ है पर जल्द ही यह एक न्यू हाई बनाता हुआ नजर आयेगा

इस स्टॉक की price तो कम है ही पर यह इसलिए और अहम् माना जा रहा है क्योंकि यह पॉवर सेक्टर से belong करता है और आने बाले समय में जब सब कुछ रेनेवल एनर्जी से चलने लगेगा तो कम्पनी की ग्रोथ होना स्वाभाविक है हो सकता है जैसे की खबरों में चल रहा है तो आने बाले समय में हर जगह टाटा पॉवर के ही चार्जिंग स्टेशन नजर आये. battery निर्माण में यह अग्रणी कंपनी हो सकती है.

5. Tata Coffee

आपको में बता दूँ की टाटा कॉफी दुनिया की सबसे बड़ी tea processing कंपनी है जिसके प्रोडक्ट भारत ही नही बल्की पूरी दुनिया में सेल होते है 1868 में जमशेदजी टाटा द्वारा सुरु की गई थी कंपनी मुख्यता ग्रीन बीन्स , paper, instant coffee में डील करती है BSE पर TATACOFFEE नाम से लिस्टेड टाटा ग्रुप की यह कंपनी profitable है जिसका स्टॉक price फ़िलहाल 220 रूपए के आस-पास है

6. Tayo Rolls

टाटा स्टील की SUBSIDARIE कंपनी TAYO ROLLS मुख्यता कास्ट रोल, रोल जाली, विशेष कास्टिंग और ढलवां लोहे में प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है भारत ही नही विदेशो में भी यह स्टील सप्लाई करती है जापान की योडोगावा स्टील तथा भारत की टाटा स्टील के बीच का सयुंक्त उधम हैइसके स्टॉक price की बात करे तो फ़िलहाल यह 100 रूपए से भी कम पर उपलब्ध है

तो दोस्तों यह थे TATA GROUP PENNY STOCKS अगर आपको पता नहीं है की इन्हें कैसे खरीदना है तो आइये जानते है डिटेल में

Tata Penny Stocks List के शेयर कैसे खरीदें

अगर आप बिगनर है और जानकारी नहीं है की पैनी स्टॉक्स कैसे खरीदना है तो उसके लिए में आपको बता दूँ की सबसे पहले आपको एक demat account खुलबाना पड़ेगा यह आप किसी भी best demat account ब्रोकर के पास खुलवा सकते है. nse तथा bse पर रजिस्टर्ड किसी भी कंपनी के स्टॉक्स खरीदने के लिए यह जरुरी है.

एक बार जब आपका DEMAT ACCOUNT खुल जायेगा तो आपने से रिसर्च करके low price stocks के बारे में जानकारी जुटा कर अच्छे शेयर चुन सकते है है और demat account app के द्वारा इसे खरीद सकते है आप यह भी पढ़ सकते है -: शेयर कैसे खरीदें जाते है

शेयर बाजार में हमेशा याद रखने बाली बातें

  • शेयर बाजार एक येसा मार्केट है जहा शेयर का price पहले gir जाता है वजह बाद में सामने आती है येसे में हमेशा अपनी सूझ बुझ के साथ ही किसी भी स्टॉक्स में पैसे इन्वेस्ट करने चाहिये
  • किसी भी व्यक्ति पर आँख बंद करके भरोषा न करे
  • टिप के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए टिप से कभी paisa नही बनता है
  • mony मैनेजमेंट बहुत आवश्यक है सारा paisa स्टॉक्स में नहीं लगाना है
  • लॉन्सग टर्म इन्वेस्टमेंट में भी समय-समय पर पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स की समीक्षा करते रहना चाहिए

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट tata penny stocks list कैसी लगी? क्या आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है इससे जुडी जानकारी या सुझाव के लिए संपर्क कर सकते है

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment