upstox kya hai तरीका 50 हजार तक हर महीने कमाने का

क्या आपने भी upstox के बारे में सुना है पर ज्यादा कुछ खास जानकारी नहीं है कि upstox kya hai तो चलिए क्यों न इस पोस्ट को पढ़ कर जान लिया जाये कि आखिर upstox kya hai और लोग कैसे इससे पैसे बनाते है

आज कल upstox का विज्ञापन चारो तरफ नजर आ रहा है पर कई विज्ञापन ऐसे होते है जो समझ के बाहर होते है upstox भी उन विज्ञापनो मे से एक है जो समझ नही आता है कि यह विज्ञापन किस चीज का है तो आज में अपनी इस ब्लॉग पोस्ट में upstox kya hai इस बारे में जानकारी दूंगा. साथ ही यह कुछ अन्य key-point भी बताऊंगा जिनसे आप पैसे कमा सके

question covered

  • upstox kya hai
  • हर महीने 50 हजार तक कैसे कमाये
  • upstox refer and earn programme
  • brokerage charges कितने लगते है
  • upstox free demat account कैसे खोलें
  • how to close upstox demat account
  • और भी बहुत कुछ

upstox kya hai

upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जंहा पर demat अकाउंट अकाउंट खोल स्टॉक मार्केट में रजिस्टर्ड कंपनियों के शेयरों की खरीदी और बिक्री कर सकते है ट्रेडिंग कर सकते है। upstox पर ट्रेडिंग एकाउंट खोलकर स्टॉक्स में इन्वेस्ट किया जा सकता है, म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे लगा सकते है, मंथली SIP कर सकते हैं। आशा करता हु की upstox kya hai अब आपको समझ आ रहा होगा।

शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए हमें ट्रेडिंग और demat अकाउंट की जरुरत पढ़ती है जो किसी सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर के पास खुलबाना पड़ता है upstox उन ब्रोकर्स मे से एक है जो इस प्रकार की सर्विस देते है परन्तु यह अन्य पुराने ब्रोकर की अपेक्षा लेटेस्ट फीचर और कम brokerage लेता है जिसके चलते मार्केट में इसके सबसे ग्राहक है

upstox pro kya hai

लोगो द्वारा upstox को बहुत पसंद किया गया और यूजर फीडबैक भी अच्छा मिला परन्तु इसको और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए upstox founders द्वारा लगातार रिसर्च करके upstox का updated version अलग से launch किया गया जिसे upstox pro नाम दिया गया

upstox pro अत्याधुनिक ट्रेडिंग और investing फीचर के साथ आता है जिसमे आपको सभी लेटेस्ट टूल मिल जाते है वो भी बेहतरीन यूजर इंटरफ़ेस के साथ

visit upstox pro वेबसाइट – www.upstoxpro.com

why upstox is so famous

अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी होगी या नही भी होगी तो भी आप सोचते होंगे कि upstox इतना फेमस क्यो है? और भी तो कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होंगे वो इतने चर्चित क्यो नही ?

कुछ सालों पहले तक सभी स्टॉक ब्रोकर demat और trading account खोलने के लिए एवं trading brokerage charge के रूप में एक अच्छा खासा अमाउंट चार्ज करते थे। ऐसे में मार्केट में एंट्री हुई upstox की। यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो की upstox free trading account खोलता है एवं यह शेयर की खरीदी तथा बिक्री पर नॉमिनल सा अमाउंट चार्ज करता है

यही वजह रही कि देखते ही देखते upstox लार्जेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर बन गया।

90 के दशक में शेयरों को खरीदना और बेचना एक बहुत जटिल प्रक्रिया थी शेयर के सेटलमेंट में 30 दिन लगते थे हर किसी की समझ नही आती थी यही वजह थी कि उस समय हर कोई शेयर बाजार से पैसे नही कमा पाता था पर अब यह सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से बहुत आसान हो गया है।

मोबाइल की एक क्लिक पर शेयर बाजार से जुड़ी हर प्रकार की knowledge आप ले सकते है तो फिर upstox se paise kaise kamaye इस बारे में क्यो नही जान लेते, क्योंकि अगर आप थोड़ी सी भी जानकारी कर लेते है तो आप भी शेयर बाजार से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है।

upstox kya hai एवं इसका मालिक कौन है

जैसा कि आप सभी जानते है upstox एक एडवांस ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसकी कहानी 2009 से सुरु हुई।

सन 2009 में rksv sequrities जिसका बिज़नेस नाम upstox है, की स्थापना हुई । ravi kumar upstox के मुख्य फाउंडर है upstox के co founder ravi kumar , kavita subramanian , shrini vishwanath है

upstox kya hai

is upstox reliable

upstox kya hai
companies invested in upstox

आपको में बता दूँ की अपस्टोक्स एक सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) रजिस्टर्ड ब्रोकर है जो कि sebi में rksv securities and pvt ltd नाम से रजिस्टर्ड है एवं इसका sebi registration क्रमांक INZ000185137 है।

इसके साथ ही upstox में देश के कुछ बड़े बिज़नेस ग्रुप्स ने पैसा इन्वेस्ट किया है उनकी इन्वेस्टिंग ही इसकी विश्वसनीयता का प्रूफ है जिनमे tata group, tiger global, kalaari capital जैसे नाम शामिल है।

दोस्तो रतन टाटा को upstox का business मॉडल इतना पसन्द आया कि उन्होंने इस कंपनी में कुछ हिस्सेदारी खरीद ली। जिस कंपनी पर रतन टाटा को भरोसा है वो कंपनी रिलाएबल ही होगी।

upstox charges

फिलहाल तक upstox आपसे एकाउंट खोलने के लिए एक भी रुपये नही लेता है यह पूरी तरह फ्री है। मतलब की आप फ्री में upstox demat account खोल सकते है

क्या upstox सच मे पूरी तरह फ्री है? नही, ऐसा नही upstox आपसे नॉमिनल सा एकाउंट मेंटिनेंस चार्जेज लेता है जो की approx. 30 रुपये पर मंथ लगता है यानी कि साल का 350 – 360 रुपये मात्र देखा जाए तो यह बहुत अधिक नही है इतना चार्ज तो हम जो एटीएम कार्ड उपयोग करते है उसका भी लग जाता है परन्तु यह चार्जेज इतने कम होते है कि हमारा इन पर कभी ध्यान नही जाता ।

brokerage charges in upstox

सभी ब्रोकर brokerage charge लेते है जिनसे उनकी कमाई होती है परन्तु जहाँ अन्य ब्रोकर बहुत ज्यादा कमीशन (brokerage charge) लेते है वही upstox के द्वारा बहुत कम चार्जेज लिए जाते है upstox की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी गई है नीचे तस्वीर के माध्यम से upstox brokerage charges की जानकारी साझा कर रहा हूँ।

% upstox kya hai

upstox kya hai isse paise kaise kamaye

अपस्टोक्स से पैसा कमाने के निम्न तरीके है

  • upstox refer and earn प्रोग्राम से
  • स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके
  • ट्रेडिंग के द्वारा
  • upstox पार्टनर बन कर

upstox पार्टनर क्या है

यह upstox का एफिलिएट प्रोग्राम है जिसे अगर आप ज्वाइन कर है तो इससे आप लाइफ टाइम बिना इनवेस्टिंग किये पैसे कम सकते है इसके लिए आपको अपनी रेफेरल लिंक से लोगो को demat account खुलवाना पड़ेगा जिसके बदले आपको तुरंत 200 से 1200 तक का अम्मौंत मिलेगा account इसके अलावा आपने जिस व्यक्ति का demat account खुलवाया है वह जब ट्रेड करेगा तो जितना भी कमीशन लगेगा उसका 40% आपको मिलेगा लाइफ टाइम

इतना ही नहीं आपने जिस व्यक्ति का demat account खुला है वह अगर किसी अन्य व्यक्ति को upstox refer करता है तब भी आपको brokerage चार्ज मिलेगा जो की 30% होगा

सोचिये अगर आपने upstox पार्टनर बन कर 50 demat account ही खुलवा दिए और वह रोज ट्रेड करे तो आपकी कितनी कमाई हो सकती है और कही इन 50 लोगो ने अन्य लोगो के account भी खुलवा दिए तब तो रोज paisa ही paisa आएगा हर महीने 50 हजार तो कही नहीं गए बिना कुछ किये

how much money require to invest in stock market ( शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कितने रुपये जरूरी है )

अभी भी यह myth बना हुआ है कि शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए लाखों रुपये की जरूरत होती होगी। पर ऐसा बिल्कुल भी नही है। दोस्तो में आपको बताना चाहूंगा कि stock market में 100 रुपये से भी इन्वेस्टमेंट सुरु कर सकते है

इसके लिए अपको कुछ नही करना बस upstox free demat account खोलिये और वॉलेट में 100 रुपए डालिये। इसके बाद कोई भी अच्छा शेयर जिसकी कीमत 100 रुपये से कम है खरीद लीजिये प्रारंभिक तौर पर ऐसा करने में कोई हर्ज नही है। जब आपको स्टॉक मार्केट की समझ हो जाये स्टॉक कब खरीदना है कब बेचना है स्टॉप लॉस लगाना सिख जाए तब जितना चाहे उतना इन्वेस्ट कर सकते है।

documents required to open demat account (upstox kya hai)

अब जब जान गए है की upstox kya hai तो फिर upstox में या किसी भी स्टॉक ब्रोकर पर डिमैट एकाउंट खोलने के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है यह भी जान लेते है। demat अकाउंट खोलने की लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी।

  • पैन कार्ड ( PAN CARD )
  • आधार कार्ड ( aadhar card )
  • हस्ताक्षर (signature)
  • लाइव फ़ोटो वैरिफिकेशन (live photo selfie)
  • बैंक पासबुक ( bank passbook )
  • address proof

upstox kya hai demat account kaise khole

चूंकि जब आप समझ गए है की upstox kya hai और कैसे काम करता है एवं कैसे इसके जरिए पैसा कमाना है तो अब आपको देर न करते हुए upstox demat account खोल लेना चाहिए।

usptox पर डिमैट एकाउंट खोलना बहुत आसान है कोई भी 2 मिनट में ऑनलाइन फॉर्म भर के अकाउंट खोल सकता है। तो चलिए अपस्टॉक अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया को समझ लेते है।

सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके upstox की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा

step 1 . जब आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे तो upstox की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे जहां आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए ऑप्शन दिखेगा mob. no. डाल कर next करना है इसके बाद otp आयेगी ओटीपी डाल कर नीचे लिखे continue पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल वेरिफाई हो जाएगा और एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे।

step 2 . अब ईमेल आईडी को डाले , ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा otp को दर्ज करें जिससे आपका ईमेल verify हो जाएगा।

step 3. email ID varify होते ही next पेज ओपन हो जाएगा जंहा पर आपको अपनी कुछ detail एंटर करनी है जैसे कि आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, उम्र महिला है अथवा पुरुष वैवाहिक स्तिथि इत्यादि जानकारी fill करनी है इतना करने के बाद नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए

step 4. अब यह आपसे आपके ट्रेडिंग एक्सपेरिएंस के बारे में पूछेगा यदि आपको कोई एक्सपेरिएंस नहीं है तो 0 साल कर दीजिए और अगर अनुभव है तो वह चुन लीजिये

step 5 . अब आपको बैंक डिटेल भरनी पड़ेगी जिसमे बैंक का नाम एकाउंट नंबर ifsc code की जानकारी पूछी जाएगी इसको डालने के बाद की बैंक पासबुक की कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी जिसकी स्कैन कॉपी अपलोड कर दीजिए या अपने मोबाइल से फ़ोटो खींच कर अपलोड कर दीजिए

step 6 . नेक्स्ट करेंगे तो आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करने के लिए पेज खुल जाएगा इसमे आधार कार्ड नंबर डालने के बाद upstox को आपका आधार कार्ड acess करने की परमिशन देनी है digi locker की permission देनी है जिससे आधार कार्ड access हो सके एवं डिजिटल सिग्नेचर करना है

step 7 . फ़ोटो वैरिफिकेशन की प्रकिया करनी है जिसमे आपको लाइव सेल्फी निकली है ध्यान रहे कि जब आप फ़ोटो ले तब आपका फेस कवर न हो

step 8 . लगभग account खुल ही चुका है बस एक दो जानकारी और डालनी है जैसे कि क्या क्या सर्विस चाहिए फुल सर्विस या बेसिक प्लान। तो फुल सर्विस प्लान चुन लें जिसमे equity, f&o, commodity शामिल है

step 9 . अब भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है उसको डाउनलोड कर लीजिये फॉर्म सबमिट हो चूका है

upstox backend team आपके फॉर्म की मैन्युअल वैरिफिकेशन (जांच) करेगी। सब कुछ सही होने पर आपका upstox डिमैट एकाउंट एक दो दिन में खुल जायेगा जिसकी जानकारी आपको आपके के द्वारा डाले गए ईमेल पर मेल में मिल जाएगी जहां login id और पासवर्ड दिया गया होगा।

upstox demat account रिजेक्ट होने के मुख्य कारण

कई बार आप new account खोलने के लिए आवेदन करते है ऑनलाइन तो यह रिजेक्ट हो जाता है संभवत आप की गलती से ही ऐसा होता है तो आइए जानते है वो गलतिया जिनकी वजह से application रिजेक्ट हो जाता है।

  • कई बार लोग जब upstox डिमैट एकाउंट के लिए सेल्फी लेते है तो उसमें उनका फेस सही ढंग से नही दिखता है जिस वजह से फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है
  • अगर आप कैप (टोपी) लगाकर या मुह को बांधकर या ढक्कर फ़ोटो लगायेंगे तो भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा
  • bank passbook की scanned कॉपी अगर धुंधली होगी तो upstox आपका फॉर्म रिजेक्ट कर देगा।

यदि आपका एकाउंट भी इनमें से किसी वजह से या किसी अन्य वजह से रिजेक्ट हो जाता है तो आपको कस्टमर केअर से कांटेक्ट करना है और सही वजह जाननी है एवं उसको सही करके जब आप दुबारा आवेदन करेंगे तो आपका डिमैट एकाउंट तुरंत खुल जायेगा

guide to buy or sell stocks at upstox

अपस्टोक्स पर शेयर को खरीदना और बेचना बहुत ही आसान है पर फिर भी जब कोई काम हम पहली बार करते है तो हमे यह बहुत ही कठिन लगता है तो चलिए जानते है कि फ्रेश buying कैसे करनी है फर्स्ट टाइम

सबसे पहले upstox app को ओपन कीजिये और अपनी ucc id और पासवर्ड डालकर लोगिन कर लीजिए अब आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देखा

% upstox kya hai
% upstox kya hai

प्लस के निशान पर क्लिक कर उस स्टॉक को सर्च कीजिये जिसको खरीदना चाहते है जैसे कि टाटा मोटर , इंफोसिस , हैवेल्स , pnb, कोई भी शेयर जो आपको पसंद हो अब वह शेयर आपके suggestion में नीचे आ जायेगा बस उसके इक्विटी बाले ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए और उसको watchlist में add कर लीजिए

watch list में add करने के बाद आपको उस शेयर की प्राइस को फॉलो करना और जब भी आपको लगे कि यह प्राइस बेस्ट है खरीदने के लिए तब उस पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे स्क्रीन पर 2 ऑप्शन नजर आएंगे buy और sell ( buy ग्रीन कलर से लिखा हुआ होगा और sell रेड कलर से )

buy पर क्लिक करने के बाद आपको उस शेयर की कितनी quantity खरीदनी है वह लिख दीजिए उसके बाद market rate पर लेना है (अगर मार्केट रेट पर लेते है तो मार्किट रेट उपर नीचे होता रहता है इसलिए हो सकता है आपकी buying प्राइस जितना अपने सोचा था उससे थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो जाए

इसलिए ज्यादातर लोग लिमिट लगा कर ही स्टॉक खरीदना पसंद करते है ) या किसी फिक्स रेट पर या ट्रिगर प्राइस भी डाल सकते है (जब भी बाजार भाव ट्रिगर प्राइस से नीचे जाएगा आपका आर्डर किसी भी रेट पर buy हो जाएगा) एक ऑप्शन आर्डर टाइप का होगा इसमे सिंपल लगा दीजिये तथा सम्मिट कर दीजिए बस अब जब भी बाजार भाव आपके द्वारा चुने गए भाव से मैच हो जाएगा आपका आर्डर कम्पलीट हो जायेगा

how to contact upstox customer care

यदि आपको demat account खोलने में कोई समस्या आ रही है या लेनदेन से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो upstox कस्टमर केअर से निःशुल्क संपर्क कर सकते है upstox से संपर्क करने के कई तरीके है

upstox tollfree number91 2261309999 upstox emai idnew.account@upstox.com (नया खाता खोलने से संबंधित ) and support@upstox.com ( for old user ) direct chat के जरिये भी upstox से संपर्क कर क्वेरी सॉल्व की जा सकती है upstox chat link

how to close upstox demat account (upstox अकॉउंट बंद कैसे करें)

upstox डिमैट एंड ट्रेडिंग एकाउंट को दो तरीकों से बंद किया जा सकता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जबकि मोस्ट ऑफ ब्रोकर ऑनलाइन अकॉउंट क्लोज की सर्विस नही देते है मुझे upstox की यह बात काफी अच्छी लगी।

steps to close upstox demat account offline

  • सबसे पहले अपनी सारी होल्डिंग्स को बेच दीजिये और अगर कोई due है तो उसे चुका दीजिये
  • visit upstox ऑफिसियल वेबसाइट www.upstox.com
  • download upstox demat account closure form
  • duly filled form
  • upstox के रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दीजिये
  • 1 हफ्ते में आपका upstox डिमैट एंड ट्रेडिंग एकाउंट बंद हो जाएगा

steps to close upstox demat account online

  • सेल आल योर होल्डिंग्स ( अपने सारे शेयर बेच दीजिये और डिमैट एकाउंट खाली कर दीजिए)
  • अपने लेनदेन का सेटलमेंट कर ले आपका पैसा पड़ा है तो उसे निकाल लेवे और यदि एकाउंट माइनस में है तो उसे चुका देवे
  • upstox की वेबसाइट या एप्पलीकेशन पर जाइये
  • raise a ticket to close your demat account
  • upstox की टीम आपको ईमेल भेजेगी
  • रिप्लाई them और कहिये की आपका upstox अकॉउंट क्लोज करें
  • अपस्टॉक्स की टीम एकाउंट क्लोजिंग फॉर्म भरा हुआ मेल पर भेजेंगे
  • फॉर्म को डिजिटली सिग्नेचर करके वापस भेज देना है
  • आपका डिमैट एंड ट्रेडिंग एकाउंट बंद हो जाएगा

हा तो दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट upstox kya hai कैसी लगी और upstox से संबंधित अगर कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो वो भी पूछ सकते हिट कमेंट बॉक्स और आपका कोई सुझाव होतो वो भी शेयर करें।

यह भी पढ़े -: demat account kaise banaye

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment