VI tele verification कैसे करें। vi tele verification number

सबसे पहले vi tele verification number के बारे में जानने से पहले थोड़ा सा vi के बारे में जान लेते है आईडिया सेलुलर नेटवर्क आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी और वोडाफोन को मिलकर vi हो चुकी है vi का भारत मे अच्छा खासा consumer बेस है और यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है

यदि अपने भी हाल ही में new vi sim ली है या jio sim अथवा airtel sim से vi में पोर्ट कराया है तो vi सिम का इस्तेमाल करने के लिए पहले tele verification करना पड़ेगा उसके बाद ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। तो आइए जानते है कि vi tele verification number क्या है vi tele verification online कैसे करना है।

vi tele verification kyo jaruri hai

नए टेलीकॉम एक्ट में sim verification को जरूरी कर दिया गया है। इसके पीछे वजह यह रही कि क्रिमिनल एक्टिविटी बहुत ज्यादा बढ़ने लगी थी लोग किसी भी नाम से सिम ले लेते थे और उसका गलत कार्य मे प्रयोग करते थे और जब पुलिस जांच करती थी तो कुछ जानकारी हाथ नही लगती थी इसके चलते ऐसा किया गया कि अब कोई भी नई सिम लेता है तो उसे अपनी जानकारी सही सही देना जरूरी हैं

जाने vi tele verification में क्या होता है

जब आप कोई नई सिम खरीदते है या फिर किसी दूसरी कंपनी से sim पोर्ट कराते है तो उस समय आपसे आपकी आईडी मांगी जाती है जो कि आधार कार्ड वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस कुछ भी आप दे सकते है

और जब आपकी सिम चालू हो जाती है उसमें नेटवर्क आ जाते है तब आपको vi tele verification number पर कॉल करके बताना होता है कि मैने xyz नाम से सिम ली थी मेरा आईडी नंबर 1234 है जब कंपनी में आपकी आईडी का मिलान हो जाता है तब आपकी सिम को चालू कर दिया जाता है ऐसा करने से सिम का गलत उपयोग नही हो पाता है

vi tele verification number क्या है

new vi sim activation के लिए 59059 vi tele verification number है इस vi verification number पर कॉल करके अपनी Vodaphone idea प्रीपेड sim को आसानी से चालू कर सकते है

vi tele verification number online प्रक्रिया कैसे करे

तो चलिए अब जानते है कि आखिर vi postpaid sim tele verification करना कैसे है इसके लिए आपको कही भी किसी आफिस या दफ्तर में जाने की जरूरत नही पड़ती vi sim activation online होता है

  1. जो नई सिम आपको मिली है उसको अपने मोबाइल में लगाना है
  2. नेटवर्क आने का इंतज़ार करना है
  3. जब नेटवर्क आ जाये तब 59059 पर कॉल करना है
  4. अपना नाम एड्रेस, जन्म तिथि उस आईडी के हिसाब से बताना है जो अपने सिम लेते वक्त दी थी।
  5. सही मिलान होने पर tele verification सफलता पूर्वक हो जाएगा
  6. आपकी सिम चालू हो जाएगी

क्या करे यदि vi activation number 59059 काम न करे तब

कई बार ऐसा होता है कि जब आप अपनी नई सिम से tele verification number 59059 पर कॉल करते है तो वह लगता नही है काल connect नही होती है इसकी वजह यह होती है कि आपने सिम को एक्टिवेट करने से पहले ही आपने कई बार अपने दोस्तों या रिस्तेदारो को काल लगाने की कोशिश की होगी

ऐसी स्थिति में जब आप यह गलती कर देते है तब आपको कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ेगा 1 से 2 घंटे का उसके बाद जब आप फिर से 59059 पर कॉल करेंगे तो यह लग जायेगी

sim port के दोरान वरते यह सावधानी

यदि आप अपनी सिम को पोर्ट करा रहा है तो आपको बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि आपकी जरा सी अनदेखी की वजह से आपकी सिम का गलत उपयोग हो सकता है अपकी बैंक से पैसे निकल सकते है

जब आप अपनी सिम port कराने जाए तब खयाल रखें कि रिटेलर ने जो sim आपके upc code के साथ लगाई है उसी सिम को लेना कई बार रिटेलर आपसे आपका upc code लेकर गलत सिम दे देते है और आपकी आईडी से सिम को एक्टिवेट करा लेते है और यदि आपका वही नंबर बैंक खाते में लिंक है तो इससे वह आपके साथ फ्रॉड कर देते है आपके पैसे निकाल लेते है

  1. याद रहे की हमेशा अधिकृत दुकान से ही सिम पोर्ट कराये और
  2. ध्यान दे की अपना upc कोड किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें सिर्फ अधिकृत दुकानदार को ही बताये
  3. उसी सिम का पैकेट ले हमेशा जो सिम आपके UPC कोड़ के साथ रजिस्टर्ड की जा रही है
  4. पैकेट के अन्दर सिम है या नही यह जरूर चेक कर लेवें
  5. किसी भी अंजान व्यक्ति को OTP न बताएं
https://viraltapri.com/free-me-paise-kaise-kamay/


vi tele verification number से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब (VI FAQs)


VI tele verification number

59059 vi टेली वैरीफिकेशन नंबर है इस नंबर पर कॉल करके सिम activate करे

vi कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करे

198, 121

vi सिम पोर्ट होने के बाद एक्टिवेट कैसे करे

59059 पर कॉल करे और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे अपनी भाषा चुने, आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज, करे जन्म का वर्ष दर्ज करे जानकारी सही होने पर सिम activate हो जाएगी

नया vi प्रीपेड सिम कैसे ले

यदि आप न्यू vi सिम लेना चाहते है तो आप नजदीक के किसी भी vi रिटेलर के पास जा सकते है और अपनी आईडी कार्ड से कनेक्शन ले सकते है

vi sim chalu karne ka number

59059 किसी भी नई vi sim का vi verification number है जब आपकी sim में नेटवर्क आ जाये तो इस नंबर पर कॉल करना है उसके बाद sim चालू हो जाएगी

how to activate vi sim

to activate your vi sim just cal 59059 and verify your identity after few minute your vi sim will be activate

vi tele verification number prepaid

Vodaphone idea की sim को activate करने के लिए 59059 vi tele verification number है इस नंबर पर कॉल करके आपकी sim चालू हो जाएगी

vi sim activation number

59059 vi sim activation number है छोटी सी tele verification प्रक्रिया के बाद आपकी sim चालू हो जाएगी

vi sim verification number

to verify your new vi sim 59059 is the vi sim verification number before make any call you need to call this number and only after successful verification you can use your sim

इसके आलावा यदि आप किसी और सिम से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए आप्शन मेसे चुने

जिओ के बारे में जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे jio sim tele verification कैसे करें

एयरटेल के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें airtel sim tele verification कैसे करें

vi सिम की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक here

यदि इससे सबंधित कोई और प्रश्न है तो कमेंट करके पूछ सकते है आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमें बताये

आधार कार्ड पर कितनी sim चालू है जाने आसान तरीके से

यह भी पढ़े – : लडकियों के नंबर कैसे मिलेगे

bsnl sim verification

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment