आज में बात करूंगा उन website stock market के बारे में जिनके बारे में सभी स्टॉक मार्केट बिगनर्स को जरूर पता होना यह वेबसाइट शेयर बाजार में निवेश करने में आपकी बहुत सहायता करेंगी
हैलो रीडर्स स्टॉक मार्केट लर्निंग क्लास में आपका स्वागत है हम पढ़ रहे है ऐसी कौन सी जरूरी वेबसाइट है जो एक नए निवेशक को मालूम होना चाहिए। जिससे की वह रिसर्च कर सके साथ ही हर न्यूज से अपडेट रहे।
Stock market में रिसर्च सबसे जरूरी फैक्टर है आपको हर रोज रिसर्च करके जानकारी जुटानी पड़ती है। तब ही आप एक सक्सेस फुल निवेशक और बन सकते है, ट्रेडिंग कर सकते है
एक नए निवेशक के को ध्यान में रखा जाय तो उसे सच में उन तमाम website stock market के बारे में जानकारी नही होता है जहां वह अपने निवेश के लिए जरूरी जानकारी जुटा पाए।
वर्तमान में ढेरो वेबसाइट्स है जो स्टॉक मार्केट से जुड़ा कंटेंट पब्लिश करती है। जिनमे कुछ स्टॉक रिसर्च के लिए बेस्ट है वही कुछ स्टॉक न्यूज के लिए।
कुछ वेबसाइट इतनी बड़ी है की सभी निवेशक (बड़े , छोटे नए, पुराने) इन को विजिट करते है, फॉलो करते है यही कारण है कि इन सभी वेबसाइट ने अपने अपने paid plan भी जारी किए है
चूंकि आप नए निवेशक है और हो सकता है की ज्यादा पूंजी न लगाना चाहते हो। तो एसे में आपको इन वेबसाइट्स का paid plan लेने की जरूरत नहीं है फ्री में ही इनके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है जिसको कंज्यूम कर के क्वालिटी इन्वेस्ट कर सकते है।
सबसे ज़्यादा उपयोगी website stock market
क्या आप स्टॉक मार्केट में नए है ? यदि हा तब don’t worry आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है प्रत्येक एक्सपर्ट कभी यहां नया ही था। सीखने से ही एक्सपर्ट बनते है।
यदि आप लगातार सीखते जायेंगे और प्रैक्टिस करते जायेंगे तब आप भी मार्केट के बादशाह बन सकते है। मार्केट को समय देना पड़ता है उसके बाद ही मार्केट रिटर्न बना कर देता है।
जानते है उन website stock market में जरुरी है । जो आपको रोज ही विजिट करनी पड़ेगी। इनमे से कुछ वेबसाइट है जो स्टॉक एनालिसिस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा कुछ देश विदेश की वह समस्त जानकारी कवर करती है जो शेयर बाजार पर इंपैक्ट डाल सकती है
1. moneycontrol (website stock market)

भारतीय शेयर बाजार में रुचि रखने वाले एवं frequently Investing या trading करने बाला हर व्यक्ति इस वेबसाइट को लगातार विजिट करता है इनका एक application भी है जिसे एंड्रॉयड या फिर ios पर इंस्टॉल कर के आसानी से जुड़ा जा सकता है।
moneycontrol एक organized platform है जहां पर स्टॉक मार्केट से जुड़े हर पहलू को कवर किया जाता है पर सबसे ज्यादा इसका उपयोग लोगो द्वारा स्टॉक मार्केट daily performance को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।
मनीकंट्रोल वेबसाइट के 2 वर्जन है हिंदी और इंग्लिश अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा में उपयोग कर सकते है साथ ही यह शेयर बाजार का live stock performance दिखाते।
प्रत्येक सेक्टर की indices Nifty 50, bank nifty, all, sector, mid cap ,small cap, day gainers, day looser, high volume, all time high, all time low, हर प्रकार के शेयरों की live फिल्टर सूची देख सकते है।
इसके अलावा मार्केट और इंडियन इकॉनमी से जुड़ी न्यूज, एक्सपर्ट की , इंडस्ट्री रिपोर्ट एवं है वो खबर जो स्टॉक मार्केट पर इंपैक्ट दल सकती है इनके द्वारा कवर की जाती है।
Website Link – www.moneycontrol.com
2. finology (website stock market)

finology वेबसाइट का निर्माण हाल ही के सालो में हुआ परंतु यह बहुत तेजी से ग्रो कर रही है। जिसकी वजह इसके यूनिक फीचर एवं डाटा को दिखाने का तरीका है।
फिनोलॉजी वेबसाइट पर NSE या BSE पर लिस्टेड किसी भी स्टॉक का डाटा जो की स्टॉक लेने से पहले देखना चाहिए एक क्लिक पर मौजूद है।
वो सभी पैरामीटर एवं ratio जो की फंडामेंटल रिसर्च के लिए लोग उपयोग करते है बड़े ही systametic ढंग से एक साथ देखने को मिल जाते है
इसके अलावा कंपनी की एनुअल रिपोर्ट, प्रमोटर होल्डिंग कंपनी के ace investors एवं उसके बिजनेस की जानकारी भी यहां मिल जाती है
यह सब कुछ आपको फ्री में ही मिल जाता है परंतु इसके अलावा एक paid plan भी निकाला है जिसमे स्टॉक वैल्यूएशन , स्टॉक रेसिपी, और रिसर्च रिपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर मिलते है
यह paid plan select finology नाम से आता है जिसके लिए मंथली 499 रुपए subscription charge है।
Websites Link – www.finology.in
3. NSE

national stock exchange की ऑफिसियल वेबसाइट है nse पर जीतनी भी कंपनिया लिस्टेड है उन सभी का फाइनेंसियल डाटा जैसे की quarterly result, एनुअल रिजल्ट आपको यहाँ आसानी से मिल जायेगा दूसरी वेबसाइट भी इसी से डाटा उठाते है जिसको फिल्टर करके दिखाते है।
bulk deal, block deal, ipo, स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कम्पनी से जुड़ी समस्त जानकारी जो की उसके स्टॉक प्राइस पर इफेक्ट डाल सकती है एनएसई को प्रोवाइड करवाती है जिसे nse अपनी वेबसाइट पर इन्वेस्टर्स के लिए उपलब्ध कर देती है
ट्रेडिंग के लिए भी NSE की वेबसाइट देख सकते है जहां call put ratio, option chain, कितने डिलीवरी उठाई गई है सारी जानकारी देखी जा सकती है। NSE पर जीतनी भी कंपनिया लिस्टेड है सभी का जेन्युइन एवं ऑथेंटिक फाइनेंसियल डाटा कुछ क्लिक में निकाल सकते है
AVAILABLE DATA – quarterly reports, annual reports, bulk deal, block deals, ipo, stock price, share holding patterns, index data, public offering, dividend etc.
एनएसई ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.nseindia.com/
4. BSE

BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की वेबसाइट है देखा जाये तो यह nse की वेबसाइट से बहुत अधिक सिमिलर है परन्तु BSE पर अधिक कंपनिया लिस्टेड होने की वजह से यहाँ अधिक डाटा देखने को मिला जाता है यहाँ पर वह समस्त डाटा मिल जाता है जो की लिस्टेड कम्पनी का पब्लिक डेटा होता है जो भी कंपनी बीएसई में लिस्टेड होती है वह अपनी जानकारी bse को देती है जिसे bse वेबसाइट पर अपलोड करती है
AVAILABLE DATA – QUATERLY REPORTS, annual reports, bulk deal, block deals, ipo, stock price, share holding patterns, index data, public offering, dividend, FDI, etc.
Websites Link – www.bse.com
5. ET Market
economics times group कि यह वेबसाइट देश विदेश की न्यूज और ग्लोबल मार्केट पर नजर रखने के लिए बहुत उपयोगी है इसकी सहायता से एशियन मार्केट, europian market, dow Jones, एवं वह सभी मार्केट जिनका इंडियन स्टॉक मार्केट पर असर पड़ता है et market द्वारा cover किया जाता है।
ET market का एंड्रॉयड एवं iOS के लिए application download कर सकते है जो रोज आपको मार्केट का अपडेट बताता रहेगा
ET MARKET paid service भी देते है अगर इनका subscription लेते है industry analysis, stocks research report, एवं अन्य कई सुविधाए मिल जाती है।
Website Link – ETmarket
6. Tickertap
indian stock market मे काम करने वाले इन्वेस्टर्स इस वेबसाइट पर अक्सर विजिट करते है।
tickertap ने एक मीटर डिजाइन किया है जो की मार्केट के मूड माहोल को दिखाता है यहां पर एक मीटर द्वारा बताया जाता है की मार्केट में fear है या greed.
अगर मार्केट में बहुत ज्यादा पैनिक है लोग डरे हुए है अपने स्टॉक बेच कर जा रहे है तब आपको buying करनी है। वही जब इनके मीटर में greed दिखा रहा है इसका मतलब मार्केट बहुत ज्यादा bullish है सब लोग खरीद ने में लगे है आप बेच कर निकल जाओ।
एक अच्छे इन्वेस्टर की पहचान भी यही है कि मार्केट में fear होने पर खरीददारी करे तथा greed होने पर शेयर को बेचे।
इसके अलावा ढेरो एक्सपर्ट द्वारा स्टॉक का फ्यूचर प्रिडिक्शन बताया जाता है एवं इसके साथ ही buy aur sell rating भी दी जाती है।
official website – www.tickertap.in
7. Livemint
livemint हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप की वेबसाइट है जो की स्पेशियली स्टॉक मार्केट, फाइनेंस, इंडस्ट्री स्पेसीफिक, न्यूज को कवर करती है जो की स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए बहुत उपयोगी है
इनके द्वारा हर खबर को डिटेल में एक्सप्लेन किया जाता है। तथा शेयर बाजार पर उसका क्या असर होगा यह भी बताया जाता है
चूंकि बहुत बड़ा मीडिया हाउस है इसलिए resoruces अधिक होने की वजह से हर खबर को यह कवर कर लेते है।
8. INVESTING
INVESTINC.COM ट्रेडर्स द्वारा सबसे उपयोग की जाने बलि वेबसाइट है वैसे तो इनके द्वारा हर प्रकार की स्टॉक मार्केट न्यूज़ कवर की जाती है परन्तु चार्ट देखने के लिए इसका उपयोगी है
हर एक टूल जो की चार्ट एनालिसिस में प्रयोग किया जाता है वह इस प्लेटफ़ॉर्म पर मौजद है इसका paid version भी आता है जिसमे एक साथ एक ही स्क्रीन पर 4 चार्ट देख सकते है
विजिट इन्वेस्टिंग – https://www.investing.com/
bonus website for stock market learnings
इन 8 website stock market के आलावा भी ढेरो वेबसाइट है जो की अच्चा कंटेंट इन्वेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाती आप को इन सबके बारे में भी जनकारी होनी चाहिए
research websites
website stock market post को और बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव दें
यह भी पढ़े – demat अकाउंट क्या होता है
- 5Paisa Promo Code 2023 Get 600 in Your Wallet - April 15, 2023
- Most Handsome Man in The World! Updated List - February 23, 2023
- Best Captions for Traditional Look - February 12, 2023