flipkart product return | how to return product on flipkart in hindi

how to return product on flipkart in hindi

फ्लिप्कार्ट भारत का सबसे बड़ा E कॉमर्स प्लेटफोर्म है जन्हा से करोडो लोग रोज ऑनलाइन सामान खरीदते है पर अब भी कई लोग है जो ऑनलाइन सामान खरीद तो लेते है पर प्रोडक्ट को वापस कैसे करना है या बदलना कैसे है इस बारे में नहीं जानते इसीलिए आज अपनी ब्लॉग पोस्ट flipkart product return में इस टॉपिक पर डिटेल में जानकारी दी जाएगी

अगर आपको फ्लिप्कार्ट से सामान खरीदना नही आता है तो आसानी से सीखे

अगर आपने फ्लिपकार्ट से कोई प्रोडक्ट लिया और वह डैमेज है या सही नही है या कुछ और कारण के चलते वापस करना चाहते तो आप आप बड़ी ही आसानी से येसा कर पाएंगे फ्लिप्कार्ट पर प्रोडक्ट वापस करके रिफंड कैसे लेना है। इस बारे में डीटेल मे चर्चा करेंगे।

how to return product on flipkart

अगर आपने flipkart से ऑनलाइन सामान ख़रीदा है और उसको वापस करना है किसी भी वजह से तो यह बहुत ही आसान है

सम्भवताः flipkart से मंगाये हुये product को रिटर्न करने के पीछे दो कारण हो सकते है।

  • flipkart ने गलत सामान भेज दिया हो
  • या फिर मंगाया हुआ प्रोडक्ट डैमेज हो।

जब फ्लिकार्ट आपको गलत प्रोडक्ट भेज देता है तो ऐसे मे आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है।

आपका प्रोडक्ट आसानी से रिटर्न हो जावेगा। इसलिऐ ही ओनलाईन शोपिंग बेस्ट मानी जाती है।

दूसरे केस मे जब आपका प्रोडक्ट डैमेज हो तब भी आपका प्रोडक्ट आसानी से return हो जावेगा

पर कोशिश करे की जब भी किसी प्रोडक्ट को उनबोक्स करे तब उसका unboxing video बना ले

साधारणतः इस प्रकार के विडियो की आवश्यकता पड़ती नही है पर फिर भी बना लेनी चाहिए जिससे कभी कोई दिक्कत न आये

flipkart returnable product only be returned

company केवल उन्ही प्रोडक्ट को रिटर्न करती है जिन पर वह रिटर्न देती

p VVहै फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले सभी प्रोडक्ट वापस नही होते हैं।

online सामान खरीदने से पहले चेक कर लेना चाहिऐ कि product return होगा या नहीं।

जो प्रोडक्ट रिटर्न नहीं होते है उन्हे replace किया जा सकता है पर केवल रिप्लेस पीरियड के अन्दर ही।

flipkart पर ढेरो प्रोडक्ट मौजूद है जिन पर कम्पनी केवल रिप्लेस लेती है।

flipkart product को कब return किया जा सकता है।

जब आप online सामान मंगाते है तो order receive होने के बाद सैलर सामान को पैक करके dispatch कर देता है

dispatch होने के कुछ दिन बाद आपको डिलिवर्ड हो जाता है। order book करने के बाद और delivery से पहले तक आपके पास cancel का option रहता है। इस दौरान आप कभी प्रोडक्ट को कैंसल कर सकते है।

flipkart product return kaise kare यंहा आसान तरीके से बता रहा हूँ की फ्लिप्कार्ट पर प्रोडक्ट RETURN कैसे किया जाता है

flipkart product return policy in hindi

अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए फ्लिप्कार्ट पर अलग पालिसी है तो आपको अपने प्रोडक्ट के लिए पालिसी चेक करना पड़ेगी यंहा में कुछ फ्लिप्कार्ट पालिसी के बारे में बता रहा हु जिसके अनुसार अपने प्रोडक्ट की पालिसी देख सकते है

यह भी पढ़े – सस्ता और अच्छा सामान कैसे मंगाए

अमेज़न प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें

सबसे ज्यादा रिटर्न देने बाले स्टॉक

फ्लिप्कार्ट 10 days रिटर्न पालिसी

कुछ प्रोडक्ट को फ्लिप्कार्ट ने categories किया है जिन पर वह केवल 10 दिन तक वापिसी लेता है तो अगर आपका प्रोडक्ट इस 10 दिन बाली लिस्ट में है तो इसे रिटर्न केवल डिलीवरी के दिन से १० दिन तक किया जाता सकता है उसके बाद स्वतः ही flipkart application यह आप्शन गायब हो जायेगा

  • lifestyle product
  • sports fitness euipment
  • watch
  • home automative
  • books
  • returnable electronics item इत्यादि

फ्लिप्कार्ट 30 days रिटर्न पालिसी

येसे भी प्रोडक्ट है जिन पर फ्लिप्कार्ट 30 दिन तक रिटर्न लेता है तो यदि आपका प्रोडक्ट इस केटेगरी का है तो इसे आराम से 30 दिन तक वापस कर सकते है नीचे दी गई सूचि में कुछ प्रोडक्ट है जो की 30 दिन तक फ्लिप्कार्ट रिटर्न कर लेता है

  • CLOTH 9 INERWEAR SOCKS FREEBIES
  • FOOTWEAR
  • EYEWAER
  • FASHION ACCESORIES
  • JEWELLERY ITEM इत्यादि

रिटर्न पालिसी में यह भी शामिल है की जो भी प्रोडक्ट आप रेतुर्न कर रहे है आपने DEMAGE न कर दिया हो ओर्गिनल पैकिंग न हो पर वह बॉक्स होना चाहिए जिसमे आइटम आया था

NO RETURN POLICY

flipkart पर कई येसे प्रोडक्ट लिस्टेड है जिन्हें आप रिटर्न नही कर सकते इसमें मुख्यतः इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कंप्यूटर इंटरनल पार्ट्स, शामिल होते है फ्लिप्कार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी सूची आपको मिल जाएगी

how to return product on flipkart and get money back

अगर आपने फ्लिप्कार्ट से सामान मंगाया है और उसे वापस करना चाहते है तो उसके लिए दो तरीके है 1. मोबाइल से फ्लिप्कार्ट पर सामान वापिसी 2. कंप्यूटर से फ्लिप्कार्ट पर सामान वापिसी

mobile से फ्लिप्कार्ट पर प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फ्लिप्कार्ट एप्लीकेशन को लॉग इन कीजिये
  • मेनू बार में जो की लेफ्ट हैण्ड पर ऊपर की तरफ आता है उस पर क्लिक कीजिये
  • इसके बाद आर्डर (ORDER) पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आपके द्वारा बुक किये गए प्रोडक्ट की लिस्ट खुल जाएगी
  • उस प्रोडक्ट को चुने जिस को रिटर्न करना है
  • जब उस प्रोडक्ट पर TAP करेंगे तो उसमे RETURN का आप्शन दिखाई देखा
  • रिटर्न पर क्लिक करेंगे तो कुछ आप्शन दिखाई देंगे जिसमे वापसी की वजह पूछी जाएगी
  • जो भी उचित वजह हो उस को चुने और SUBMIT कर दे
  • अब आपकी प्रोडक्ट रिटर्न रिक्वेस्ट डल चुकी है

नीचे दो फोटो दिुखा रहा हूं जिससे कि फ्लिप्कार्ट प्रोडक्ट रिटर्न प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते है।

flipkart product return kaise kare
flipkart par saman vapas kaise kare

how to return product on flipkart using computer

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट खोले और उसमे लॉग इन करें
  • माय अकाउंट सेक्शन में जाये
  • आर्डर पर क्लिक करे
  • उस सामान को चुने जिसको वापस करना है
  • नीचे कुछ आप्शन दिखेंगे उसमे से उस आप्शन को चुने जिसकी वजह से सामान वापस करना है
  • अब नीचे दी गई सबमिट बटन पर क्लिक देंवे

सबमिट करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको नोटिफिकेशनआयेगा जिसमे लिखा होगा की PRODUCT RETURN REQUEST ACCEPTED

चूँकि आपने प्रोडक्ट वापसी की REQUEST डाली है इसलिए फ्लिप्कार्ट डिलीवरी बॉय एक दो दिन में आपसे वह प्रोडक्ट ले जायेगा जिसके कुछ दिन के बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में मिल जायेंगे अपने सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन ही पेमेंट किया है तो आपके उसी अकाउंट में पैसे रिटर्न आ जायेंगे

note – अगर सामान खरीदने के लिए कैश ओन डिलीवरी के द्वारा पेमेंट किया था तब आपको RETURN REQUEST डालते समय अपने अकाउंट की जानकारी भी देनी पड़ेगी जिसमे बैंक अकाउंट में जो नाम है वह नाम, अकाउंट नंबर , IFSC CODE की जानकारी देनी होती है

CAN WE RETURN FLIPKART PRODUCT

हाँ यदि आपके द्वारा मंगाया गया प्रोडक्ट RETURNABLE है एवं रिटर्न अवधि में है तब आपका प्रोडक्ट RETURN हो जायेगा

FLIPKART SE PRODUCT RETURN KAISE KAREN

FLIPKART APP में लॉग इन करें आर्डर सेक्शन में जाये प्रोडक्ट को चुने एवं RETURN REQUEST डाल देंवे

how can i return the product in flipkart

flipkart has very easy return policy just open my order section click on product and choose why you want to return and click on it after few day flipkart delivery boy bring back order and money will come in your account

मुझे लगता है की अब आप साझ गए होंगे की how to return product on flipkart अगर आब भी कोई परेशानी है तो आप हमसे पूछ सकते है इसके लिए कमेंट बॉक्स खाली है

फ्लिप्कार्ट क्रिएटर स्टूडियो , जिओ मार्ट पार्टनर

Akhilesh
Follow me

Leave a Comment